Wednesday, June 30, 2021

पिछले 30 दिनों में इन 9 धांसू कारों की भारत में हुई एंट्री, तस्वीरों में चुनें अपनी पसंद June 30, 2021 at 07:52PM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए। दरअसल, आज हम आपको उन 9 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन कारों में मिड बजट सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... '' को कंपनी ने 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही सीटिंग ऑप्शन्स में उतारा है। यह 12 वैरिएंट्स में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है।
'' दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है।
2021 2021 में 2.0-लीटर का TSI (टर्बो) इंजन दिया गया है, जो 4180 से 6000 आरपीएम पर 188 bhp की पावर और 1500 से 3990 आरपीएम पर 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार 6.9 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.99 लाख रुपये तक जाती है।
2021 BMW 5 Series Facelift 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज फेसलिफ्ट में पावर के लिए 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।
  • भारतीय बाजार में इसकी शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 71.90 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Jaguar F-Pace जगुआर F-Pace फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 244 bhp की पावर और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 198 bhp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मॉडलों में ZF-सोर्स वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।
  • 2021 Jaguar F-Pace की एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है।
2021 Range Rover Velar जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी नई 'रेंज रोवर वेलार' एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में उतारा है। यह एक 5-सीटर कार है। इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 247 bhp की पावर और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 177 bhp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक टार्क कनवर्टर से लैस हैं।
  • इसके पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की कीमत 79.87 लाख रुपये है।
2021 Mercedes-Benz S-Class मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई जेनरेशन वाली S-Class को दो वर्जन में उतारा है। इनमें 400d और 450 4Matic शामिल हैं। S-Class 400d में पावर के लिए 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। बात करें, 450 4Matic की तो इसमें 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
  • 2021 Mercedes-Benz S-Class 400d की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। वहीं, S-Class 450 4Matic की कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।
Mercedes-Maybach GLS 600 'मर्सिडीज मेबैक GLS 600' में 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है, जो इसका इंजन 542 bhp की पावर और 730 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम से लैस है, जो इसमें अतिरिक्त 250 Nm का टॉर्क और 21 bhp की पावर जेनरेट करता है।
  • भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.43 करोड़ है।
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder 'लैंबॉर्गिनी हुराकन इवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर' में 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसका इंजन 602 bhp की पावर और 560 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।

पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुईं ये बाइक्स और कारें, 2 मिनट में देखें 12 तस्वीरें, चुनें अपनी पसंद June 30, 2021 at 08:12AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी कार या बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। लेकिन, इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि इन सभी कार और बाइक्स की हमने लॉन्च स्टोरी की है, जिन्हें आप हमारे ऑटो सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर।

आज हम आपको उन कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में बताएंगे।


पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुईं ये बाइक्स और कारें, 2 मिनट में देखें 12 तस्वीरें, चुनें अपनी पसंद

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी कार या बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। लेकिन, इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि इन सभी कार और बाइक्स की हमने लॉन्च स्टोरी की है, जिन्हें आप हमारे ऑटो सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर।



Yamaha FZ-X
Yamaha FZ-X

'यामाहा एफजेड-एक्स' में 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन्स में आती है।

Yamaha FZ-X की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।



2021 Mercedes-Benz S-Class
2021 Mercedes-Benz S-Class

नई जेनरेशन वाली 'मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास' दो वर्जन में आती है। इनमें 400d और 450 4Matic शामिल हैं। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है। बात करें, 450 4Matic की, तो इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।

2021 Mercedes-Benz S-Class 400d की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। वहीं, 450 4Matic की कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।



2021 Skoda Octavia
2021 Skoda Octavia

'स्कोडा ऑक्टाविया' में पावर के लिए 2.0-लीटर का TSI (टर्बो) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार महज 6.9 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.99 लाख रुपये तक जाती है।



Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

'स्कोडा कुशक' में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं। यह पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है।



​​​​​Hyundai Alcazar
​​​​​Hyundai Alcazar

'ह्यूंदै अल्काजार' में ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों का विकल्प मिलता है। यह 12 वैरिएंट्स में आती है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन चुनने का विकल्प मिलता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है।



2021 BMW S 1000 R
2021 BMW S 1000 R

यह बाइक महज 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 999 सीसी, इनलाइन 4-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

'बीएमडब्ल्यू एस100 आर' की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 22.50 लाख रुपये तक जाती है।



BS6 Ducati Diavel 1260
BS6 Ducati Diavel 1260

डुकाटी डेविल दो वैरिएंट्स में आती है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,262 सीसी का L-ट्विन Testastretta DCT इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21.49 लाख रुपये तक जाती है।



2021 BMW 5 Series Facelift
2021 BMW 5 Series Facelift

'2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज फेसलिफ्ट' में 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।

इसकी शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 71.90 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Range Rover Velar
2021 Range Rover Velar

'रेंज रोवर वेलार' में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। यह एक 5-सीटर कार है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक टार्क कनवर्टर से लैस हैं।

इसके पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है।



2021 Jaguar F-Pace
2021 Jaguar F-Pace

भारतीय बाजार में 'जगुआर एफ-पेस' फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। दोनों ही मॉडलों में ZF-सोर्स वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है।



Mercedes-Maybach GLS 600
Mercedes-Maybach GLS 600

'मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600' में 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम से लैस है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.43 करोड़ रुपये है।



Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder

'लैंबॉर्गिनी हुराकन इवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर' में 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।




जून महीने में लॉन्च हुईं ये 6 प्रीमियम कारें, लुक और परफॉर्मेंस से बना देंगी दीवाना June 30, 2021 at 04:38AM

नई दिल्ली। अगर आप प्रीमियम कारों के दीवाने हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए। दरअसल आज हम आपको उन 6 प्रीमियम कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस जून महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में , , , , और शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... 2021 BMW 5 Series Facelift (2021 फेसलिफ्ट) कंपनी ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन को रिवाइज्ड किया है। इसके अलावा नई 5 Series फेसलिफ्ट में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावर के लिए 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें सुरक्षा के लिए एडेप्टिव सस्पेंशन, 6-एयरबैग्स, BA के साथ ABS, DTC और कई सेफ्टी टेक फीचर्स दिए गए हैं। इसका बेस वेरिएंट 530i M Sport हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 530d M Sport है।
  • 2021 BMW 5 Series Facelift की भारतीय बाजार में शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 71.90 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Jaguar F-Pace (जगुआर एफ-पेस) भारतीय बाजार में Jaguar F-Pace फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 244 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 198 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मॉडलों में ZF-सोर्स वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।
  • 2021 Jaguar F-Pace की एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है।
2021 Range Rover Velar (रेंज रोवर वेलार) जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने अपनी नई 2021 Range Rover Velar एसयूवी को भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में उतारा है। यह एक 5-सीटर कार है। इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 247 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 177 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक टार्क कनवर्टर से लैस हैं।
  • 2021 Range Rover Velar के पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है।
2021 Mercedes-Benz S-Class () मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी नई जेनरेशन वाली S-Class को दो वर्जन में उतारा है। इनमें 400d और 450 4Matic शामिल हैं। S-Class 400d में पावर के लिए 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है। बात करें, 450 4Matic की, तो इसमें पावर के लिए 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।
  • 2021 Mercedes-Benz S-Class 400d की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। वहीं, 2021 Mercedes-Benz S-Class 450 4Matic की एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।
Mercedes-Maybach GLS 600 (मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600) Mercedes-Maybach GLS 600 में पावर के लिए 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है। इसका इंजन 542 bhp की मैक्सिमम पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम से लैस है, जो इसमें अतिरिक्त 250 Nm का पीक टॉर्क और 21 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
  • मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में 2.43 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder (लैंबॉर्गिनी हुराकन इवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर) Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder में पावर के लिए 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 602 bhp की मैक्सिमम पावर और 560 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है, जो RWD कूपे वर्जन से 0.2 सेकंड धीमी है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।

इस महीने लॉन्च हुईं ये 3 धांसूु बाइक्स, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन June 29, 2021 at 10:59PM

नई दिल्ली। इस जून महीने भारतीय बाजार में तीन पावरफुल बाइक्स की एंट्री हुई है। इनमें (), () और () शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालतें हैं एक नजर जून महीने की इन तीन स्टाइलिश मोटरसाइकिलों पर... Yamaha FZ-X (यामाहा एफजेड-एक्स)
  • इंजन: इसमें पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कलर: Yamaha FZ-X तीन कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं।
  • कीमत: Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
2021 BMW S 1000 R (बीएमडब्ल्यू एस100 आर)
  • वैरिएंट: कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Standard, Pro और Pro M Sport शामिल हैं।
  • कीमत: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 22.50 लाख रुपये तक जाती है।
  • इंजन: नई जेनरेशन वाली BMW S 1000 R में पावर के लिए 999 सीसी, इनलाइन 4-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका इंजन 11,000 आरपीएम पर 162 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • माइलेज: इस बाइक में इंजन की स्पीड को 8 फीसदी घटाया गया है। वहीं, पहले के मुकाबले इसमें 8 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा।
  • रफ्तार: इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। यह बाइक महज 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
BS6 Ducati Diavel 1260 (डुकाटी डेविल)
  • वैरिएंट: कंपनी ने अपनी नई 'डुकाटी डेविल' को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Diavel 1260 और Diavel 1260 S शामिल है।
  • इंजन: इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,262 सीसी का L-ट्विन Testastretta DCT इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 160 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 129 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • फीचर्स: ग्राहकों को इसके Diavel 1260 S वेरिएंट में Thrilling Black के साथ अब नया Ducati Red कलर ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसके बेस वेरिएंट में ग्राहकों को केवल Total Black कलर ही मिलेगा।
  • कीमत: भारत में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21.49 लाख रुपये तक जाती है।

Tuesday, June 29, 2021

इन जून महीने Ford की कारों पर करें बंपर बचत, कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट June 29, 2021 at 08:14PM

नई दिल्ली। अगर आप Ford की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जून महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इस महीने फोर्ड इंडिया (Ford India) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इनमें लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक शामिल है। कंपनी अपनी जिन कारों पर ये ऑफर्स दे रही है उनमें , Aspire, Ecosport, Freestyle और Endeavour शामिल हैं। आज हम इन सभी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Figo
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
नोट- फोर्ड की तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर्स 30 जून तक के लिए हैंं। इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में इन कारों को खरीदने से पहले कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर सभी ऑफर्स की पूरी जानकारी हासिल कर लें।

इन 3 धांसू कारों की वजह से याद रहेगा जून महीना, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती? June 29, 2021 at 06:48PM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इस महीने कई कारें लॉन्च हुईं। इनमें मिड बजट से लेकर प्रीमियम कारें भी शामिल हैं। लेकिन, आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इन कारों में () से लेकर () और () तक शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही कारों के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालतें हैं एक नजर जून महीने की इन तीन लोकप्रिय कारों पर... Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार)
  • कितने लोग बैठ सकते हैं: 'ह्यूंदै अल्काजार' में 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग ऑप्शन्स मिलते हैं।
  • वैरिएंट्स: भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar कुल 12 वैरिएंट्स में आती है।
  • इंजन: Hyundai Alcazar में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन का विकल्प मिलता है।
  • परफॉर्मेंस: 'ह्यूंदै अल्काजार' का 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की मैक्सिमम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
  • कीमत: 'ह्यूंदै अल्काजार' एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है।
Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक)
  • इंजन: Skoda Kushaq एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं।
  • परफॉर्मेंस: इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: 'स्कोडा कुशक' के दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।
  • कलर और डायमेंशन: Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलता है।
  • कीमत: 'स्कोडा कुशक' की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Skoda Octavia (स्कोडा ऑक्टाविया)
  • इंजन: 2021 Skoda Octavia में पावर के लिए 2.0-लीटर का TSI (टर्बो) इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: 'स्कोडा ऑक्टाविया' का इंजन 4180 से 6000 आरपीएम पर 188 bhp की मैक्सिमम पावर और 1500 से 3990 आरपीएम पर 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • रफ्तार: नई Skoda Octavia महज 6.9 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
  • माइलेज: इसमें 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
  • कीमत: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.99 लाख रुपये तक जाती है।

Monday, June 28, 2021

​Yamaha FZ-X या Hero Xtreme 160R: आपके बजट में कौन है सबसे किफायती बाइक? पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन June 28, 2021 at 05:55PM

नई दिल्ली। Yamaha FZ-X () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह एक नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक है, जिसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप मिलता है। भारतीय बाजार में Yamaha FZ-X का सीधा और कड़ा मुकाबला Hero Xtreme 160R () से है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yamaha FZ-X में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • Hero Xtreme 160R में पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Yamaha FZ-X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero Xtreme 160R का इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Yamaha FZ-X का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Hero Xtreme 160R में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।
वजन
  • नई Yamaha FZ-X का कर्ब वजन 139 किलोग्राम है।
  • Hero Xtreme 160R के सिंगल डिस्क वेरिएंट का वजन 138.5 किलोग्राम और डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 139.5 किलोग्राम है।
फ्यूल टैंक
  • Yamaha FZ-X में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Hero Xtreme 160R में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
2021 Yamaha FZ-X: कलर
  • Yamaha FZ-X तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं।
  • Hero Xtreme 160R भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं।
डायमेंशन
  • Yamaha FZ-X की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,330 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है।
  • Hero Xtreme 160R की लंबाई 2029 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1327 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Yamaha FZ-X के फ्रंट में 282 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
  • Hero Xtreme 160R के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का पीटर डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रेम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
सस्पेंशन
  • Yamaha FZ-Xके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्पीड एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
  • Hero Xtreme 160R के सिंगल डिस्ट वेरिएंट का कर्ब वजन 138.5 किलोग्राम और डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 139.5 किलोग्राम है।
कीमत
  • 2021 Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
  • Hero Xtreme 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,490 रुपये है, जो स्पेशल एडिशन पर 1,12,340 रुपये तक जाती है।

Photo Gallery: आपके बजट में कितनी पैसा वसूल कार है Skoda Kushaq? 2 मिनट में खुद करें फैसला June 28, 2021 at 06:49AM

नई दिल्ली।Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है। इस कार की एक खास बात यह है कि इसमें Kushaq (कुशक) नाम संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है।इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी स्पेसिफिकेशन्स (Skoda Kushaq Specifications) और कीमतों (Skoda Kushaq Price) के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में Skoda Kushaq एसयूवी कितनी फिट है।

Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार मेंउतारा है। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी स्पेसिफिकेशन्स (Skoda Kushaq Specifications) और कीमतों (Skoda Kushaq Price) के बारे में बताने जा रहे हैं।


Photo Gallery: आपके बजट में कितनी पैसा वसूल कार है Skoda Kushaq? 2 मिनट में खुद करें फैसला

नई दिल्ली।

Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है। इस कार की एक खास बात यह है कि इसमें Kushaq (कुशक) नाम संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है।इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी स्पेसिफिकेशन्स (Skoda Kushaq Specifications) और कीमतों (Skoda Kushaq Price) के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में Skoda Kushaq एसयूवी कितनी फिट है।



Skoda Kushaq: परफॉर्मेंस
Skoda Kushaq: परफॉर्मेंस

इंजन

Skoda Kushaq एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है।

पावर आउटपुट

इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।



Skoda Kushaq: लुक
Skoda Kushaq: लुक

'स्कोडा कुशक' का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड बटरफ्लाई ग्रिल दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, और ट्रैपेजॉडियल LED फॉगलैंप्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके एंट्री लेवल और मिड वेरिएंट में 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स ही मिलेंगे।



Skoda Kushaq: डायमेंशन
Skoda Kushaq: डायमेंशन

Skoda Kushaq अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है।



Skoda Kushaq: कलर ऑप्शन्स
Skoda Kushaq: कलर ऑप्शन्स

Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं।



Skoda Kushaq: कीमत
Skoda Kushaq: कीमत

Skoda Kushaq के वैरिएंट्स कीमतें

Active 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन- 10.50 लाख रुपये

Ambition 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन- 12.80 लाख रुपये

Ambition 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन- 14.20 लाख रुपये

Style 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 14.60- लाख रुपये

Style 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन- 15.80 लाख रुपये

Style 1.5 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन- 16.20 लाख रुपये

Style 1.5 TSI DSG- 17.60 लाख रुपये



Skoda Kushaq: मुकाबला
Skoda Kushaq: मुकाबला

Skoda Kushaq का भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।



Skoda Kushaq: फीचर्स
Skoda Kushaq: फीचर्स

इसकी कैबिन में डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है। इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस MirrorLink, रियर में एसी वेंट्स, MID इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, एंबीयंट लाइटिंग, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउेंटेड कंट्रोल्स, ऑटो-डीमिनिंग IRVMs, वायरलेस चार्जर और My Skoda Connect जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



Skoda Kushaq: सेफ्टी फीचर्स
Skoda Kushaq: सेफ्टी फीचर्स

'स्कोडा कुशक' एसयूवी में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।




Tata Tiago का नया वैरिएंट 5.48 लाख रुपये में लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास June 28, 2021 at 05:43AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () ने बड़ी खामोशी से अपनी () हैचबैक का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए XT(O) वेरिएंट को भारतीय बाजार में 5.48 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। यह XT ट्रिम पर बेस्ड है। नया वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही मिलेगा। यह नया वैरिएंट बेस XE और XT ट्रिम्स के बीच में आता है। XE ट्रिम के मुकाबले नया XT(O) वैरिएंट 47,900 रुपये महंगा है। इसमें बॉडी कलर्ड डोर ORVMs के साथ LED टर्न इनडीकेटर्स दिए दिए हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, 14-इंच के स्टील रिम्स, स्टीयरिंग व्हील पर प्रीमियम पियानो ब्लैक फिनिश, इंटीरियर लैंप्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम के पास पियानो ब्लैक फिनिश, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, डे एंड नाइट IRVM, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, 4-स्पीकर्स, कीलेस एंट्री, फ्रंट एंड रियर पावर विंडोज और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। XT ट्रिम के मुकाबले नया वेरिएंट 15,000 रुपये सस्ता है। हालांकि, इसमें हरमन का कनेक्ट नेक्स्ट इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, AM/FM, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। इस नए वैरिएंट में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Tata Tiago XT(O) के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस है। Tata Tiago XTA वेरिएंट इससे पहले इस साल मार्च महीने में टाटा मोटर्स ने अपनी Tiago हैचबैक का नया XTA वेरिएंट भारत में लॉन्च किया था। इस नए ट्रिम के लॉन्च के बाद Tiago लाइन-अप में ग्राहकों को चार AMT वेरिएंट्स मिलने लगे। Tiago का नया XTA वेरिएंट XT ट्रिम पर बेस्ड है। यही वजह है कि इसमें XT ट्रिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैचबैक में Harman का 7-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है। इसमें कंपनी की तरफ से 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मोदी सरकार ने इस महीने लिए दो बड़े फैसले, जानें आपकी जिंदगी पर कितना पड़ेगा असर? June 28, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली। और को लेकर इस महीने केंद्र सरकार की तरफ से दो बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों के बाद अब देश में लोकल हेलमेट (Local Helmet) बेचना गैरकानूनी हो गया है। वहीं, इलक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में ऐतिहासित गिरावट आई है। दरअसल देश में अब केवल ब्रांडेड हेलमेट (Branded Helmet) की बिक्री होगी। वहीं, FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) में बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी (Subsidy on Electric Vehicle) मिलने लगी है। ऐसे में मोदी सरकार () के इन दोनों ही फैसलों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनका आपकी जिंदगी पर बड़ा असर पड़ने वाला है। तो डालते हैं एक नजर बदलाव 1- केवल ब्रांडेड हेलमेट की होगी भारत में बिक्री सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने देश में 1 जून 2021 से मजबूत, हल्के और अच्छी गुणवत्ता वाले ब्रांडेड हेलमेट (ISI Mark Helmet) की बिक्री के लिए नया कानून लागू कर दिया है। इसके बाद अब देश में उन सभी हेलमेट्स की बिक्री बंद हो गई है, जिनमें भारतीय मानक ब्यूरो या ISI चिह्न नहीं हैं। इसे अगर आसान भाषा में समझें तो खराब क्वालिटी वाले हेलमेट की बिक्री भारत में बंद हो गई है। नियम तोड़ने पर होगी सजा
  • 1 जून 2021 के बाद से अब देश में बिना-ISI हेलमेट को बनाने, बिक्री, स्टोरेज (भंडारण) या आयात करने पर 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। वहीं, नियम तोड़ने वाले को 1 साल तक की जेल हो सकती है।
बदलाव 2- बढ़ी सब्सिडी, सस्ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन पीएम (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली Modi 2.0 लगातार देस में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने दो साल पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी (GST on Electric Vehicle) की दरों को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया था। इस फैसले के कारण अचानक से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में केंद सरकार ने इस महीने एक और बड़ा कदम उठाया। सरकार का बड़ा फैसला
  • केंद्र सरकार ने इस महीने FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) किया। इसके कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर जो सब्सिडी 10,000 रुपये प्रति kWh मिलती थी, वो अब बढ़ कर 15,000 रुपये प्रति kWh तक हो गई है।
FAME II नीति में संशोधन से क्या अंतर आया?
  • FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Amendment) के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों () पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी (Fame Subsidy on Electric Vehicle) मिलने लगी है। ज्यादा सब्सिडी () की वजह से देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तेजी से सस्ते होने लगे हैं।
सस्ते हुए इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन
  • FAME II नीति में संशोधन के बाद से लगातार इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को घटाती जा रही हैं। इसी कड़ी में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), रेवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors), ओकिनावा (Okinawa), हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) और एथर (Ather) शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक कंपनियां कितने सस्ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन
Revolt 28,200 रुपये तक
Okinawa 17,900 रुपये तक
Ather 14,500 रुपये तक
TVS 11,250 रुपये तक
Hero Electric 8,040 रुपये तक

2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS की शुरू हुई प्रीबुकिंग, जानें कब होंगी भारत में लॉन्च June 28, 2021 at 01:05AM

नई दिल्ली। (BMW Motorrad) भारत में अपनी 2021 और BMW R 1250 GS एडवेंचर मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन मोटरसाइकिलों को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इन एडवेंचर बाइक्स को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने हाल ही में अपनी 2021 BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS एडवेंचर मोटरसाइकिलों का टीजर जारी किया था। कंपनी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन बाइक्स को टीज किया था। इन बाइक्स में बीएस6 इंजन के साथ कई अपडेटेड फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इन बाइक्स में नया कलर स्कीम भी देखने को मिल सकता है। यहां जानना जरूरी है कि इन अपडेटेड मॉडलों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री हो रही है। इसके अलावा भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS आइकॉनिक बाइक R 1200 GS की जगह लेगी। इन बाइक्स में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,254 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन मिलेगा। BMW इसमें वैरिएबल वाल्व टाइमिंग सिस्टम जिसे कंपनी Shiftcam Technology कहती है वह मिलेगा। इसका इंजन 7750 आरपीएम पर 136 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इन बाइक्स में नया Eco राइडिंग मोड मिलेगा। यहां जानना जरूरी है कि BMW R 1200 GS दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर बाइक्स में से एक है। माना जा रहा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले 2021 BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS एडवेंचर मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS रेंज का सीधा और कड़ा मुकाबला Honda CRF1100L Africa Twin से है।

लॉकडाउन के बाद इन 10 दोपहिया वाहनों की भारत में खूब हुई बिक्री, पढ़ें टॉप-10 लिस्ट June 27, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मई महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया। हालांकि, इन सभी दोपहिया वाहनों की अप्रैल महीने के मुकाबले मई महीने में बिक्री घटी है। दरअसल, मई के शुरूआती दिनों में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा रहा, जिसके कारण देश में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आज हम आपको मई महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर..
रैंक टॉप-10 स्कूटरों के नाम मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 1,00,435 यूनिट्स 1,93,508 यूनिट्स 48.10 फीसदी बिक्री घटी
2 Hero HF Deluxe 42,118 यूनिट्स 71,294 यूनिट्स 40.92 फीसदी बिक्री घटी
3 Bajaj Pulsar 39,625 यूनिट्स 66,586 यूनिट्स 40.49 फीसदी बिक्री घटी
4 TVS Apache 19,885 यूनिट्स 29,458 यूनिट्स 32.50 फीसदी बिक्री घटी
5 Honda Activa 17,006 यूनिट्स 1,09,678 यूनिट्स 84.49 फीसदी बिक्री घटी
6 Honda CB Shine 14,666 यूनिट्स 79,416 यूनिट्स 81.53 फीसदी बिक्री घटी
7 Bajaj Platina 11,164 यूनिट्स 35,467 यूनिट्स 68.52 फीसदी बिक्री घटी
8 Suzuki Access 9,706 यूनिट्स 53,285 यूनिट्स 81.78 फीसदी बिक्री घटी
9 Royal Enfield Classic 350 9,239 यूनिट्स 23,298 यूनिट्स 60.34 फीसदी बिक्री घटी
10 Bajaj CT100 7,678 यूनिट्स 15,619 यूनिट्स 50.84 फीसदी बिक्री घटी

Skoda Kushaq का कौन सा वैरिएंट है सबसे किफायती, 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट June 27, 2021 at 11:49PM

नई दिल्ली। एसयूवी भारत में लॉन्च (Skoda Kushaq Launch) हो गई है। इस एसयूवी का नाम Kushaq (कुशक) संस्कृत से लिया गया है। भारतीय बाजार में '' की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी वरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...
Skoda Kushaq के वैरिएंट्स कीमतें
Active 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 10.50 लाख रुपये
Ambition 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 12.80 लाख रुपये
Ambition 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 14.20 लाख रुपये
Style 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 14.60 लाख रुपये
Style 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.80 लाख रुपये
Style 1.5 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 16.20 लाख रुपये
Style 1.5 TSI DSG 17.60 लाख रुपये
भारतीय बाजार में Skoda Kushaq का अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Skoda Kushaq भारतीय बाजार में दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। Skoda Kushaq की लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है।

खत्म हुई इंतजार! Skoda Kushaq भारत में लॉन्च, Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी धांसू कारों से होगा मुकाबला June 27, 2021 at 09:41PM

नई दिल्ली। () एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत () 10.50 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। वहीं, इसका नाम Kushaq (कुशक) संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। लॉन्च (Skoda Kushaq Launch) के बाद भारतीय बाजार में इसका अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Skoda Kushaq का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड बटरफ्लाई ग्रिल दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, और ट्रैपेजॉडियल LED फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके रियर में LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके एंट्री लेवल और मिड वेरिएंट में 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स ही मिलेंगे। इसमें LED टेललाइट्स दी गई हैं। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। Skoda Kushaq की लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है।

Sunday, June 27, 2021

​Yamaha FZ-X या TVS Apache RTR 160 में किसे खरीदना है समझदारी का फैसला? पढ़ें कम्पेरिजन June 27, 2021 at 05:30AM

नई दिल्ली। (यामाहा एफजेड-एक्स) हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यामाहा की यह नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलाव इसमें कई नए फीचर्स दिए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप भी शामिल है। Yamaha FZ-X का भारतीय बाजार में () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन दोनों ही बाइक्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yamaha FZ-X में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • TVS Apache RTR 160 में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, SI, एयर-कूल्ड इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • Yamaha FZ-X का इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS Apache RTR 160 का इंजन 8,400 आरपीएम पर 15.53 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Yamaha FZ-X का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • TVS Apache RTR 160 में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
वजन
  • नई Yamaha FZ-X का कर्ब वजन 139 किलोग्राम है।
  • TVS Apache RTR 160 के डिस्क वेरिएंट का वजन 140 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 139 किलोग्राम है।
फ्यूल टैंक
  • Yamaha FZ-X में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
डायमेंशन
  • Yamaha FZ-X की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,330 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है।
  • TVS Apache RTR 160 की लंबाई 2085 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। जबकि, इसका व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाइट 790 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Yamaha FZ-X के फ्रंट में 282 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Yamaha FZ-Xके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्पीड एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में हाइड्रॉलिक डैंम्पर्स के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स के साथ स्प्रिंग एड दिया है।
कीमत
  • 2021 Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
  • 2021 RTR 160 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,365 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,06,365 रुपये है।

अब से कुछ घंटे बाद भारत में लॉन्च होगी Skoda Kushaq, जानें क्या है इसका संस्कृत से रिश्ता? June 27, 2021 at 05:03AM

नई दिल्ली। एसयूवी भारतयी बाजार में लॉन्च के लिए तैयार हो गई है। कंपनी इसे कुछ घंटे के अंदर भारत में लॉन्च () कर देगी। Volkswagen के चकन प्लांट में '' का प्रोडक्शन (Skoda Kushaq Production) पहले ही शुरू चुका है। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे किफायती प्राइस टैग के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड मैनेजर जैक हॉलिस ने एक ट्वीट करके जानकारी दी थी कि Skoda Kushaq भारतीय बाजार में 28 जून 2021 को लॉन्च होगी। Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) का नाम Kushaq (कुशक) संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। बता दें कि यह कंपनी की पहली कार है, जो नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। स्कोडा ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च होगी होगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल होगा। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा। Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। बता दें कि इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड केवल Kushaq में ही मिलेंगे। Skoda Kushaq के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है। वहींस इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq का Hyundai Creta, Kia Seltos, और MG Hector जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

Bajaj Pulsar के दीवानों के लिए खास, जानें किस मॉडल को सबसे ज्यादा खरीद रहे ग्राहक? June 27, 2021 at 04:38AM

नई दिल्ली। अगर आप भी () सीरीज के दीवाने हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए। दरअसल, आज हम आपको बजाज पल्सर के सभी मॉडलों की मई महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि भारत से बाहर इन मॉडलों को कितना खरीदा गया। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि पल्सर का जो मॉडल आपको सबसे ज्यादा पसंद है, उसे देश में और भारत के बाहर कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... भारत में Bajaj Pulsar के किन मॉडलों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई?
Bajaj Pulsar के मॉडल मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया बिक्री में कितना अंतर आया
Bajaj Pulsar 125 28,636 यूनिट्स 35,891 यूनिट्स 7,255 यूनिट्स कम बिके 20.21 फीसदी घटी बिक्री
Bajaj Pulsar 150 8,638 यूनिट्स 21,100 यूनिट्स 12,462 यूनिट्स कम बिके 59.06 फीसदी कम बिक्री हुई
Bajaj Pulsar 160, 180, 200 1,325 यूनिट्स 5,681 यूनिट्स 4,356 यूनिट्स कम बिके 76.68 फीसदी कम बिक्री हुई
Bajaj Pulsar 220 F 1,026 यूनिट्स 3,914 यूनिट्स 2,888 यूनिट्स कम बिके 73.79 फीसदी कम बिक्री हुई
कुल बिक्री 39,625 यूनिट्स 66,586 यूनिट्स 26,961 यूनिट्स कम बिके 40.49 फीसदी घटी बिक्री
भारत से बाहर Bajaj Pulsar के किन मॉडलों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री?
Bajaj Pulsar के मॉडल मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया निर्यात में कितना अंतर आया
Bajaj Pulsar 125 4,496 यूनिट्स 4,212 यूनिट्स 284 बढ़ानिर्यात 6.74 फीसदी बढ़ा निर्यात
Bajaj Pulsar 150 10,968 यूनिट्स 14,190 यूनिट्स 3,222 घटा निर्यात 22.71 फीसदी घटा निर्यात
Bajaj Pulsar 160, 180, 200 14,361 यूनिट्स 21,703 यूनिट्स 7,342घटा निर्यात 33.83 फीसदी घटा निर्यात
Bajaj Pulsar 220 F 360 यूनिट्स 2,432 यूनिट्स 2,072 घटा निर्यात 85.20 फीसदी घटा निर्यात
कुल बिक्री 30,185 यूनिट्स 42,537 यूनिट्स 12,352 घटा निर्यात 29.04 फीसदी घटा निर्यात

बुरी खबर! महंगी हो गईं Benelli की मोटरसाइकिलें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें June 27, 2021 at 04:04AM

नई दिल्ली। बेनेली इंडिया (Benelli India) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी 500 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने TRK 502 और Leoncino 500 की कीमतों को 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। बता दें कि BS6 कंपनी की एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसकी अब एक्स-शोरूम कीमत 4.86 लाख रुपये हो गई है। वहीं, TRK 502X की कीमत 5.26 लाख रुपये हो गई है। जबकि, BS6 की कीमत 4.70 लाख रुपये हो गई है।
Benelli के मॉडल पुरानी कीमतें नई कीमतें कितनी कीमत बढ़ी
Leoncino 4.60 लाख रुपये 4.70 लाख रुपये 10,000 रुपये
TRK 502 4.81 लाख रुपये 4.86 लाख रुपये 5,000 रुपये
TRK 502X 5.21 लाख रुपये 5.26 लाख रुपये 5,000 रुपये
Benelli ने अपनी TRK 502X BS6 बाइक को इस साल मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया था। TRK 502 के मुकाबले इसमें ज्यादा ऑफरोडिंग फीचर्स को फोकस किया गया है। इसकी पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। BS6 Benelli TRK 502 BS6 Benelli TRK 502 एडवेंचर बाइक इस साल जनवरी महीने में भारत में लॉन्च हुई थी। इसमें 500 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह बाइक अब बीएस6 मानकों को पूरा करती है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2021 Benelli Leoncino 500 Leoncino 500 का 2021 मॉडल इस साल फरवरी महीने में लॉन्च हुआ था। इसमें पावर के लिए DOHC, ट्विन-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम 46 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

5.45 लाख रुपये ये शुरू होने वाली इन 4 कारों में कौन है आपकी पसंद, 2 मिनट में करें फैसला, देखें तस्वीरें June 27, 2021 at 12:50AM

नई दिल्ली। अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए। दरअसल, आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन कारों में Renault Kiger (रेनो किगर), 2021 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर 2021 Kia Seltos (2021 किया सेल्टॉस) और 2021 Kia Sonet (किया सोनेट) शामिल हैं।

आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन कारों में Renault Kiger (रेनो किगर), 2021 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर 2021 Kia Seltos (2021 किया सेल्टॉस) और 2021 Kia Sonet (किया सोनेट) शामिल हैं।


5.45 लाख रुपये ये शुरू होने वाली इन 4 कारों में कौन है आपकी पसंद, 2 मिनट में करें फैसला, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली।

अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए। दरअसल, आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन कारों में Renault Kiger (रेनो किगर), 2021 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर 2021 Kia Seltos (2021 किया सेल्टॉस) और 2021 Kia Sonet (किया सोनेट) शामिल हैं।



Renault Kiger
Renault Kiger

रेनो किगर भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।इसमें बेहतर राइडिंग के लिए Eco, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT और X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। यह कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जिस पर पहले से Renault Triber काम करती आ रही है।

भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 10.08 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Maruti Suzuki Swift
2021 Maruti Suzuki Swift

2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नए जेनरेशन का 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मारुति की प्रीमियम हैचबैक Baleno में मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 88 bhp की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नए इंजन में आइडियल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक दी गई है, जिससे कारण इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलता है। इसके मैनुअल वेरिएंट में ARAI सर्टिफाइड 23.20 kmpl का माइलेज और AMT वर्जन में 23.76 kmpl का माइलेज मिलता है।

2021 Maruti Suzuki Swift Facelift की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है।



2021 Kia Seltos ​
2021 Kia Seltos ​

2021 किया सेल्टॉस भारतीय बाजार में कुल 16 वेरिएंट्स में आती है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो और 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें अब ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी मिलेगा।ग्राहकों को इसमें 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। नई Seltos मेंअब iMT तकनीक को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट भी शामिल किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलता है।

2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।



2021 Kia Sonet
2021 Kia Sonet

2021 किया सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो और 17 नए अपडेट्स दिए गए है।अब ग्राहकों को इसमें HTX ट्रिम भी मिलेगा। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।

2021 Kia Sonet की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।




2021 Audi e-tron इस दिन होगी भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलोमीटर June 26, 2021 at 10:16PM

नई दिल्ली। 2021 Audi e-tron भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इस के नए वर्जन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में नई की 22 जुलाई 2021 से बिक्री शुरू हो जाएगी। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी हो गई। भारतीय बाजार में इसका Mercedes-Benz EQC और Jaguar I-Pace जैसी इलेक्ट्रिक कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। अपनी नई Audi e-tron को भारतीय बाजार में दो बॉडी स्टाइल में लॉन्च करेगी। इनमें एसयूवी और स्पोर्टबैक शामिल होंगे। नई Audi e-tron में स्पोर्टी लुक मिलेगा। इसमें बड़ा सिंगल-फ्रेम ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स के साथ LED DRLs, और कनवेंशनल रूफलाइन मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार के रियर हिस्से की बात करें, तो इसमें एंड-टू-एंड कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी जाएंगी। इसके बंपर में डुअल-टोन ट्रिटमेंट मिलेगा। इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें और भी कई नए हाइटेक फीचर्स शामिल कर सकती है। 2021 Audi e-Tron एसयूवी में पावर के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए जाएंगे, जो 355 bhp की मैक्सिमम पावर और 561 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेंगे। बूस्ट मोड पर यह इलेक्ट्रिक कार 408 bhp की मैक्सिमम पावर और 664 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। रफ्तार के मामले में भी यह कार बेमिसाल होगी। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार महज 6.6 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। इसके 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसमें 452 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर बिना रुके 452 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। इसमें 95 kWh का पैटरी पैक दिया जाएगा। रेगुलर चार्जर की मदद से यह इलेक्ट्रिक कार 8 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।