Tuesday, November 30, 2021

सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, कैप्टन सीट्स, नई स्कॉर्पियो में धांसू फीचर्स की भरमार November 29, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली स्वदेशी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो की इंतजार कार बायर्स को लंबे समय से है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई स्कॉर्पियो () के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब इस नई स्कॉर्पियो () के बारे में काफी एक्साइटिंग जानकारी सामने आई है। कैप्टन सीट्स से लैस होगी नई स्कॉर्पियो Cardekho की एक रिपोर्ट के मुताबिक नई स्कॉर्पियो में कैप्टन सीट्स होंगी। ऑफरोडिंग के लिए डेडिकेटेड मोड्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी इस धांसू एसयूवी में दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे बेहद आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बंपर, हेडलैंप, टेललैंप समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स देखने में जबरदस्त लगेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग, 12V सॉकेट, रियर एसी वेंट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर बैग्स के साथ ही टॉप वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment