Tuesday, August 10, 2021

Tata, Hyundai की सस्ती SUV को टक्कर देने आ रही Citroen C3, देखें लॉन्च डेट, लुक और फीचर्स August 10, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली। India Launch Price Features: फ्रांस की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen भारत में Citroen C5 Aircross SUV के बाद एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 पेश करने वाली है। जी हां, Citroen C3 से आगामी 16 सितंबर को पर्दा उठेगा और उसी दिन इसे अमेरिकी और यूरोपीय मार्कट के लिए भी अनवील किया जाएगा। माना जा रहा है कि सिट्रोएन सी3 भारत में 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकती है और इसकी टक्कर Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Brezza और Hyundai Venue जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगी। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन इस साल शुरू होगाCitroen ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने की घोषणा करते हुए इनवाइट भेजा है, जिसमें लिखा है कि 16 सितंबर को Citroen C3 Compact SUV से पर्दा उठेगा। इस एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में ही होगा और अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में इसे भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। फिलहाल भारत में सिट्रोएन की धांसू एसयूवी Citroen C5 Aircross की बिक्री हो रही है और इसकी कीमत ज्यादा है। इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सिट्रोएन ने हर महीने भारत में 2,750 यूनिट Citroen C3 के प्रोडक्शन का प्लान बनाया है और हर साल 33,000 यूनिट बनाई जाएगी। इस साल दिसंबर से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और डिजाइन वाली कारआपको बता दूं कि Citroen C3 compact SUV की स्केल मॉडल इमेज पहले ही सामने आ गई है, जिसमें पता चलता है कि यह कार देखने में काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश हो सकती है। इसमें Citroen C3 Aircross और Citroen C5 Aircross जैसी धांसू कारों की झलक दिख सकती है। सिट्रोएन सी3 की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें सिग्नेचर वाइड ग्रिल, डुअल लेयर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड, फ्लैट रूफ के साथ ही बंपर और रूफ पर ऑरेंज लेयर और डुअल टोन डायमंड कट अलॉय देखने को मिलेंगे। कंपनी इस को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है और इसमें यूजर्स के कंफर्ट का भी खास खयाल रखा गया है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित खूबियांCitroen C3 compact SUV में 8 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स के साथ ही 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 130bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह भारत में पहली ऐसी कार होगी, जो कि Flex-Fuel system से लैस हो सकती है। ये भी पढ़ें-

New Royal Enfield Classic 350 तो कमाल दिखती है, लॉन्च से पहले देखें लीक इमेज-फीचर्स August 10, 2021 at 06:53PM

नई दिल्ली। Features: भारत में 350cc और उससे ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में देसी कंपनी Royal Enfield का दबदबा है और यह कंपनी समय-समय पर धांसू बाइक लॉन्च कर लोगों के सामने एक-से-बढ़कर एक विकल्प रख रही है। अच्छी खबर ये आ रही है कि इस महीने या अगले महीने की शुरुआत में कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल New Royal Enfield Classic 350 लॉन्च करने वाली है, जिसकी तस्वीर लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। ये भी पढ़ें- वीडियो में दिखीं नई जानकारियांNew Classic 350 को हाल ही में Matte Black Finish कलर ऑप्शन के साथ सड़कों पर देखा गया है और यकीन मानिए कि यह दिखने में काफी जबरदस्त है। हाल ही में राजस्थान स्थित जैसलमेर में एक टीवीसी शूट के दौरान न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 की झलक दिखी है। मैट ब्लैक फिनिशन कलर और रेड कॉन्ट्रास्ट स्ट्राइप्स के साथ नई बाइक बेहद खास लग रही है। इसके साथ ही इसमें मल्टी स्पोक डुअल टोन अलॉय व्हील्ज भी देखने को मिले हैं। इन सबसे माना जा रहा है कि नई क्लासिक 350 में मौजूदा क्लासिक 350 की अपेक्षा कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- वीडियो क्रेडिट-एमआरडी व्लॉग्स बहुत कुछ नया दिखेगाNew Royal Enfield Classic 350 की लीक तस्वीर में जो कुछ बातें देखने को मिली हैं, वो मैं बताता हूं। इसमें रेट्रो स्टाइल राउंड टेललैंप के साथ राउंड टर्न इंडिकेटर, रेट्रो स्टाइल राउंड हैलोजन हेडलैंप के साथ ही छोटा सा सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। माना जा रहा है कि इसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जो कि सिंगल सीटर, ट्वीन सीटर क्लासिक 350 और क्लासिक 350 सिंगल एडिशन के रूप में है। जहां सिंगल एडिशन में अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे, वहीं रेगुलर मॉडल में स्पोक व्हील्ज होंगे। इसमें स्टार्ट बटन मीटियॉर 350 जैसा होगा। ये भी पढ़ें- मीटियॉर जैसा इंजनNew Royal Enfield Classic 350 में Meteor 350 जैसा इंजन देखने को मिलेगा। यह कंपनी के नए ‘J’ मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बेस्ड बाइक है। नई क्लासिक 350 की बहुत सी खूबियां मीटियॉर 350 जैसी होंगी और आप चाहें तो इसे सिंगल सीट के साथ खरीद सकते हैं या चाहें तो इसमें पीलियन सीट भी लगवा सकते हैं। इस बाइक का 349ccकी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 20.2bhp की मैक्सिमम पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

क्या लॉकडाउन से पहले के हालात में पहुंच गया है भारतीय ऑटो सेक्टर? सामने आई रिपोर्ट August 10, 2021 at 04:14AM

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने जुलाई महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2021 में कुल 15,56,777 वाहनों की भारत में बिक्री (रजिस्ट्रेशन) हुई। जबकि, जुलाई 2020 में 11,60,721 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। यानी, जुलाई 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में 34.1 फीसदी वाहनों की बिक्री बढ़ी है। वहीं, इस साल के जून महीने के मुकाबले भी जुलाई 2021 में वाहनों की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जून 2021 में कुल 12,17,151 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। कोरोना काल से पहले के मुकाबले क्या है हालात? अगर कोरोना काल से पहले की बात करें, तो अभी भी गिरावट जारी है। कोरोना से पहले (जुलाई 2019) में भारत में कुल 17,98,882 वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी कि जुलाई 2019 के मुकाबले इस साल जुलाई महीने में 13.2 फीसदी का भारी नुकसान हुआ है। 1. पैसेंजर वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,61,744 यूनिट्स 1,60,681 यूनिट्स 62.9 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,61,744 यूनिट्स 2,10,626 यूनिट्स 24.3 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
2,61,744 यूनिट्स 1,84,134 यूनिट्स
2. दोपहिया वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
11,32,611 यूनिट्स 8,87,937 यूनिट्स 27.6 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
11,32,611 यूनिट्स 13,99,409 यूनिट्स 19.1 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
11,32,611 यूनिट्स 9,30,324 यूनिट्स
3. तीनपहिया वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
27,904 यूनिट्स 15,244 यूनिट्स 83 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
27,904 यूनिट्स 58,943 यूनिट्स 52.7 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
27,904 यूनिट्स 14,732 यूनिट्स
4. कॉमर्शियल वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
52,130 यूनिट्स 19,602 यूनिट्स 166 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
52,130 यूनिट्स 69,361 यूनिट्स 24.8 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
52,130 यूनिट्स 35,700 यूनिट्स
5. ट्रैक्टर एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
82,388 यूनिट्स 77,257 यूनिट्स 6.6 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
82,388 यूनिट्स 55,543 यूनिट्स 48.3 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
82,388 यूनिट्स 52,261 यूनिट्स

शानदार फीचर्स के साथ Tata Safari XTA+ और Tata Harrier XTA+ वेरिएंट लॉन्च, देखें कीमत August 10, 2021 at 03:57AM

नई दिल्ली।Tata Safari XTA+ And Tata Harrier XTA+ Launch Price: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने अपनी धांसू SUV Tata Harrier और Tata Safari का XTA+ वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। टाटा की इन कारों के एक्सटीए प्लस वेरिएंट लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा था और आज इनकी कीमतों का खुलासा हो गया है। टाटा सफारी और टाटा हैरियर कंपनी का लग्जरी एसयूवी है और भारत में इनकी अच्छी बिक्री हो रही है। अब टाटा ने लोगों के सामने इसने बेहतर वेरिएंट पेश किए हैं, जो कि 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैनारोमिक सनरूफ समेत कई अन्य खास फीचर्स से लैस हैं। ये भी पढ़ें- कीमत देख लेंटाटा की पॉपुलर एसयूवी के XTA+ वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Tata Safari XTA+ की कीमत 20.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Tata Harrier XTA+ की कीमत 19.34 लाख रुपये है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर और टाटा सफारी का एक साथ मिलाकर सबसे ज्यादा 41.2 फीसदी शेयर है। अब इनदोनों एसयूवी के एक्सटीए प्लस वेरिएंट लॉन्च कर टाटा मोटर्स ग्राहकों को बेहतर विकल्प दे रही है। बीते दिनों टाटा ने इन दोनों कारों का डार्क एडिशन भी लॉन्च किया था, जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारTata Safari XTA+ और Tata Harrier XTA+ की खासियतों की बात करें तो इनमें 17 इंच का अलॉय व्हील्ज, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फंक्शन एलईडी डीआरएल, 8 स्पीकर, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स के साथ ही ग्लोबल क्लोज एंटी पिंच और रेन सेंसिंग पैनारोमिक सनरूफ जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। इन एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स भी हैं। टाटा हैरियर और टाटा सफारी दोनों एसयूवी के एक्सटीए प्लस वेरिएंट्स में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है, जो कि 170bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें-

Mercedes Benz की सबसे सस्ती इन 5 लग्जरी कारों पर आ जाएगा दिल, देखें प्राइस-फीचर्स August 10, 2021 at 02:01AM

नई दिल्ली।Mercedes Benz Cars Under 50 Lakhs Rs In India: भारत में हैचबैक, सिडैन, मिड साइज एसयूवी, एसयूवी और एमपीवी कारों की बंपर डिमांड और बिक्री के बीच यहां लग्जरी कारों को लेकर भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। लग्जरी कारों की जब बात होती है तो यहां Mercedes, BMW, Volvo, Audi, Jaguar Land Rover, Porsche, Lexus, Lamborghini, Ford, Rolls-Royce, Maserati और Bugatti समेत कई और कंपनियों के नाम सामने आते हैं। इन कंपनियों की कारें लुक और फीचर्स भी जितनी अच्छी होती हैं, इनकी कीमतें भी उतनी ही ज्यादा होती हैं। ये भी पढ़ें- आपके लिए किफायती लग्जरी कार के विकल्पभारत में जो लोग लग्जरी एसयूवी खरीदने की बजाय थोड़े और पैसे लगाकर मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी कंपनी की कारें खरीदने का मन बनाने लगते हैं। ऐसे में आप भी अगर कम दाम में लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको आज 50 लाख रुपये से कम में मर्सिडीज कंपनी के कई धांसू मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानकर आपके लिए 50 लाख रुपये तक की लग्जरी कार खरीदने में आसानी होगी। मर्सिडीज की ये कारें Mercedes Benz GLA और Mercedes Benz A-Class Limousine के डीजल और पेट्रोल वेरिएंट हैं। ये भी पढ़ें- कम दाम में शानदार लुक और फीचर्स वाली कारआप अगर 50 लाख रुपये तक में मर्सिडीज की लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो Mercedes Benz GLA 200 मॉडल आपको 43.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिल जाएगा। खासियत की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1332cc का इंजन लगा है। 5 सीटर इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है। Mercedes Benz GLA 200d मॉडल आपको 45.2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिल जाएगा। इसके डीजल वेरिएंट में 1950cc का इंजन लगा है। 5 सीटर इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है। Mercedes Benz GLA 220d 4MATIC मॉडल की कीमत 47.7 लाख रुपये है। इस कार में 1950cc का डीजल इंजन लगा है। ये भी पढ़ें- ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है50 लाख रुपये से कम में Mercedes Benz A-Class Limousine के 2 मॉडल मिल जाएंगे। आपको Mercedes Benz A-Class Limousine 200 मॉडल 41.2 लाख रुपये में मिल जाएगा। 1332 cc के पेट्रोल इंजन वाली इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है और इसकी माइलेज 15-17 kmpl तक की है। वहीं, Mercedes Benz A-Class Limousine 200d मॉडल की कीमत 43.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 1950 cc के डीजल इंजन वाली इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन है और इसकी माइलेज 19-21 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

बुरी खबर! 10000 रुपये तक महंगी हो गईं BMW की ये धांसू बाइक्स, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट August 10, 2021 at 12:07AM

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ( India) ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी और G 310 GS मोटरसाइकिलों महंगा कर दिया है। कंपनी ने इन बाइक्स की कीमतों को 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब BMW G 310 R की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.60 लाख रुपये हो गई है। वहीं, BMW G 310 GS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में इन मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब से अब तक में यह दूसरी बार है, जब इन मोटरसाइकिलों की कीमतों को कंपनी ने बढ़ाया है। BMW G 310 R: परफॉर्मेंस BMW G 310 R में 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। BMW G 310 GS: परफॉर्मेंस BMW G 310 GS के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रफ्तार BMW G 310 R और G 310 GS मोटरसाइकिलें रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल हैं। ये बाइक्स महज 2.5 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती हैं। इनमें 143 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वजन BMW G 310 R का कर्ब वजन 158.5 किलोग्राम है। वहीं, G 310 GS का कर्ब वजन 169.5 किलोग्राम है। जनवरी महीने में बढ़ी थी कीमतें बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में अपनी G 310 R और G 310 GS बाइक्स की कीमतों को 5,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। बढ़ी कीमतों के बाद BMW G 310 R की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये हो गई थी।जबकि, BMW G 310 GS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.90 लाख रुपये हो गई थी।

पाकिस्तान के सबसे बड़े 'दुश्मन' का क्या है भारत की 'स्वदेशी' कारों से कनेक्शन? August 09, 2021 at 10:56PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उस इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके नाम लेने भर से पाकिस्तान में खलबली मच जाती है। यह वो आदमी है, जिसकी सलाह खुद () लेते हैं। आप सोच रहे होंगे कि यह आदमी कौन है? तो सारे सस्पेंशन को खत्म करते है। यह इंसान कोई और नहीं बल्कि, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) () हैं। जी हां! वही, डोभाल, जिनका नाम सुनते ही पाकिस्तान और आतंकवादी दोनों थर-थर कांपने लगते हैं। आज हम आपको देश के संकटमोचक और पीएम मोदी (PM Modi) के सबसे भरोसेमंद सलाहकार के बारे में एक खास बात बताने जा रहे हैं। दरअसल, अजीत डोभाल (Ajit Doval) अक्सर केवल दो गाड़ियों में नजर आते हैं। खास बात यह है कि ये दोनों ही गाड़ियां देश की सबसे बड़ी कार कंपनी (Maruti Suzuki) की हैं। तो डालते हैं इन दो स्वदेशी कारों और इनके परफॉर्मेंस पर एक नजर, NSA Ajit Doval: Maruti Suzuki Ciaz NSA अजीत डोभाल को ज्यादा तर मौकों पर Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज) में चलते हुए देखा गया है। यह कार भारतीय बाजार में तीन इंजन में हैं। इनमें 1.2 लीटर VVT पेट्रोल, 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड, डुअल VVT पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड शामिल हैं। हालांकि, अजीत डोभाल इन तीन वैरिएंट्स में से किसमें सफर करते हैं इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें कौन से फीचर्स शामिल किए गए हैं, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी यह कार बुलेट प्रुफ है और सुरक्षा को देखते हुए इसमें कई कस्टमाइज फीचर्स शामिल किए गए हैं। कस्टमाइज कार होने के कारण इसकी कीमत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। NSA Ajit Doval: Maruti Suzuki SX4 Maruti Suzuki Ciaz के अलावा एनएसए अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) को Maruti Suzuki SX4 (मारुति सुजुकी एसएक्स4) में भी कई बार देखा गया है। हालांकि, कंपनी ने इस कार बिक्री अब भारतीय बाजार में बिक्री बंद कर दी है। लेकिन, मौजूदा समय में भी भारत में इसके पुराने मॉडल सड़कों पर चल रहे हैं। यह कार भारत में दो इंजन के साथ आती थी। इसका 1248 सीसी का डीजल इंजन 88.5 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क जनरेट करता था। वहीं, 1576 सीसी का पेट्रोल इंजन 103 bhp की पावर और 145 NM का टार्क जनरेट करता था।

लॉन्च से पहले Simple One electric scooter की कीमत-खासियत देखें, माइलेज 240 KM August 09, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली।Simple One Electric Scooter Launch Price Features: इस महीने भारत में दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है, जिसमें एक Simple One Electric Scooter है और दूसरा Ola Electric Scooter है। इन दोनों ही स्कूटर की कीमत का खुलासा 15 अगस्त को कर दिया जाएगा और ये मार्केट में उतार दिए जाएंगे। आपको हमने ओला इलक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पहले बताया है, आज हम आपको बेंगलुरु बेस्ड EV कंपनी Simple Energy के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One की टॉप स्पीड, बैटरी रेंज, लुक और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत के बारे में भी बताएंगे। ये भी पढ़ें- Ather 450X से ज्यादा स्टोरेजSimple One Electric Scooter के लुक से पर्दा बीते दिनों उठा था और यह स्कूटर देखने में काफी जबरदस्त है। इसका मुकाबला Ather 450X जैसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। अब एक-एक कर इसकी खासियत की बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें स्टोरेज स्पेस Ather 450X से भी ज्यादा होगा। फिलहाल Ather 450X का स्टोरेज स्पेस 22 लीटर का है, लेकिन सिंपल वन में 30 लीटर का स्टोरेज स्पेस होगा, जिसमें आप हैलमेट के साथ ही कई और छोटे-मोटे सामान रख सकेंगे। ये भी पढ़ें- स्पीड, माइलेज और बैटरी रेंज जबरदस्तSimple One Electric Scooter में 4.8kWh lithium-ion बैटरी पैक देखने को मिलेगा और दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 100kmph की होगी और इसे महज 3.6 सेकेंड में 50kmph पर चला सकते हैं। यहां बताना जरूरी है कि Ather 450X की मैक्सिमम स्पीड 80kmph है और इसे सिंगल चार्ज में 116kms तक चला सकते हैं। ऐसे में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर से सिंपल वन का परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद है। सिंपल एनर्जी का कहना है कि देशभर में 300 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाएंगे, जहां यूजर आसानी से जल्दी अपना स्कूटर चार्ज कर पाएंगे। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और प्राइसSimple One electric scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन डिजिटल स्पीडोमीटर लगा होगा, जिसमें नैविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्लैक ग्रैब रेल, हैंडलबार माउंटेड टर्न इंडिकेटर और डीआरएल हेडलैंप के साथ ही त्रिकोणीय एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। संभावित कीमत की बात करें तो इसे 1.1 लाख रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है और आप इसपर सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- इन राज्यों में बिकेंगेफिलहाल सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे 11 राज्यों में पहले लॉन्च किया जाएगा और आने वाले समय में बाकी राज्यों में भी इसे उतारा जा सकता है। ये भी पढ़ें-

खुश हो जाइए! नया Hero Electric Scooter आ रहा है, लीक इमेज में देखें लुक-फीचर्स August 09, 2021 at 08:56PM

नई दिल्ली।Hero MotoCorp New Electric Scooter Launch Soon: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाजार का मार्केट समय के साथ काफी तेज गति से विस्तार कर रहा है और बड़ी-बड़ी कंपनियों इलेक्ट्रिक सेगमेंट के प्रोडक्ट मार्केट में पेश कर रही है। इसी कड़ी में भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero भी अपना नया Electric Scooter जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसकी प्रोडक्शन रेडी यूनिट की इमेज लीक हो गई है। माना जा रहा है कि इस साल हीरो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ जाएगा। लीक इमेज में अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल दिख रहे हैं। ये भी पढ़ें- डुअल कलर टोन के साथहाल ही में जयपुर स्थित Hero Motocorp के R&D फैसिलिटी सेंटर के बाहर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन रेडी यूनिट की झलक दिखी, जिसमें पता चला है कि इसे डुअल टोन यानी ब्लैक एंड वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर साइज में भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से बड़ा दिखता है। आपको बता दूं कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान के इलेक्ट्रिक वीइकल मेकर कंपनी Gogoro से स्टैंटजिक पार्टनरशिप की है, जिसके तरह दोनों भारतीय बाजार के अनुरूप इलेक्ट्रिक वीइकल्स बनाएंगे। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा खासGogoro की खास बात यह है कि यह Battery Swapping Technology बनाने के मामले में एक्सपर्ट है और हीरो से साझेदारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि बेहतर बैटरी रेंज वाले हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले समय में भारतीय बाजार में सड़कों पर दौड़ते दिख सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में हीरो शानदार लुक, अपडेटेड फीचर्स के साथ ही बेहतर बैटरी रेंज वाले स्कूटर मार्केट में पेश करेगी, जिसकी धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak और TVS iQube समेत अन्य कंपनी के सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- 15 को आ रहा है Ola Electric Scooterफिलहाल भारत में लाखों लोग Ola Electric Scooter का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चल सकता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। आने वाले समय में कई बड़ी कंपनियों एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें-