Wednesday, December 15, 2021

मारुति की सस्ती 7 सीटर कार Ertiga के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की कीमत-माइलेज देखें December 15, 2021 at 08:35PM

नई दिल्ली। Mileage: भारत में मारुति सुजुकी ने हर सेगमेंट में सस्ती कारें पेश की हैं। जहां हैचबैक सेगमेंट में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) का जलवा है, वहीं सिडैन सेगमेंट में मारुति डियाजर (Maruti Dzire) का। एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) खूब बिकती है। ऐसे में कंपनी ने 7 सीटर एमपीवी (7 Seater MPV) सेगमेंट में मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) पेश की है, जो कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एमपीवी (Best Selling MPV) है और यह एमपीवी सीएनजी (Ertiga CNG) ऑप्शन में भी है। ये भी पढ़ें- मारुति अर्टिगा अच्छी माइलेज वाली 7 सीटर कारआप भी इन दिनों अपनी फैमिली के लिए मारुति अर्टिगा खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके बेस मॉडल से लेकर सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत के साथ ही इसकी माइलेज और खासियत भी देख लें, ताकि आपको अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुनने में आसानी हो। सबसे पहले ये बता दें कि मारुति अर्टिगा को भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। मारुति अर्टिगा एमपीवी में 1462 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 103 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश यह एमपीवी मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। ये भी पढ़ें- कीमत 7.96 लाख रुपये से शुरूमारुति अर्टिगा एमपीवी के वेरिएंट्स और उनकी कीमत की बात करें तो बेस मॉडल Maruti Ertiga LXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी माइलेज 19.01 kmpl तक की है। Maruti Ertiga VXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज 19.01 kmpl तक की है। Maruti Ertiga ZXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और माइलेज 19.01 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- मारुति अर्टिगा सीएनजी जबरदस्त Maruti Ertiga CNG VXI Manual वेरिएंट की कीमत 9.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज 26.08 km/kg तक की है। Maruti Ertiga VXI AT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज 17.99 kmpl तक है। Maruti Ertiga ZXI Plus Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.98 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 19.01 kmpl तक की है। Maruti Ertiga ZXI AT वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 17.99 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार! Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई डिलीवरी, जानें कीमत और खासियतें December 15, 2021 at 02:59AM

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भारत में डिलीवरी (ola electric begins deliveries of s1 electric scooter) शुरू कर दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि चेन्नई और बेंगलुरू में एक स्पेशल इवेंट का आयोजन किया गया है, जहां Ola S1 और Ola S1 Pro के शुरुआती 100 ग्राहकों को इसकी डिलीवरी की जाएगी। बता दें कि पिछले महीने कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए इसकी टेस्ट राइड कराई गई थी। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी अक्तूबर महीने में शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें लगातार देरी होती चली गई। यहां जानकारी के लिए बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो Ola S1 वैरिएंट फुल सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक चलता है। पिकअप के मामले में ये दोनों ही स्कूटर काफी बेहतर हैं। यही कारण है कि S1 वैरिएंट महज 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो Ola S1 वैरिएंट में 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी दोनों स्कूटर दमदाम है। इसका S1 Pro वैरिएंट 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। तो वहीं, इसका S1 वैरिएंट 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

6 लाख से सस्ती Maruti की इस 'फैमिली कार' का सिर चढ़कर बोला जादू, Alto से Baleno तक सब हुईं फेल December 15, 2021 at 01:37AM

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है। () पिछले महीने मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसने Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), (), Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा), Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Maruti Eeco (मारुति इको) और Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार (best selling car) का खिताब अपने नाम किया।
नंबर मारुति की कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Wagon R 16,853 यूनिट्स 16,256 यूनिट्स 3.67 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Maruti Suzuki Swift 14,568 यूनिट्स 18,498 यूनिट्स 21.25 फीसदी घटी बिक्री
3 Maruti Suzuki Alto 13,812 यूनिट्स 15,321 यूनिट्स 9.85 फीसदी घटी बिक्री
4 Maruti Suzuki Vitara Brezza 10,760 यूनिट्स 7,838 यूनिट्स 37.28 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Maruti Suzuki Baleno 9,931 यूनिट्स 17,872 यूनिट्स 44.43 फीसदी घटी बिक्री
6 Maruti Suzuki Eeco 9,571 यूनिट्स 11,183 यूनिट्स 14.41 फीसदी घटी बिक्री
7 Maruti Suzuki Ertiga 8,752 यूनिट्स 9,557 यूनिट्स 8.42 फीसदी घटी बिक्री
8 Maruti Suzuki Dzire 8,196 यूनिट्स 13,536 यूनिट्स 39.45 फीसदी घटी बिक्री
9 Maruti Suzuki Celerio 5,968 यूनिट्स 6,533 यूनिट्स 8.65 फीसदी घटी बिक्री
10 Maruti Suzuki S-Presso 3,661 यूनिट्स 7,018 यूनिट्स 47.83 फीसदी घटी बिक्री
11 Maruti Suzuki XL6 3,280 यूनिट्स 3,388 यूनिट्स 3.19 फीसदी घटी बिक्री
12 Maruti Suzuki S-Cross 1,782 यूनिट्स 2,877 38.06 फीसदी घटी बिक्री
13 Maruti Suzuki Ignis 1,499 यूनिट्स 3,935 यूनिट्स 61.91 फीसदी घटी
14 Maruti Suzuki Ciaz 1,089 यूनिट्स 1,870 यूनिट्स 41.76 फीसदी बिक्री घटी

साल के आखिरी महीने में स्टॉक खाली कर रही हैं कार कंपनियां, भर-भर के दे रही हैं डिस्काउंट, खरीदने के लिए मची लूट December 14, 2021 at 11:05PM

नई दिल्ली। साल 2021 खत्म होने को है और ऐसे में कार कंपनियों ने अपने स्टॉक को खाली करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि सभी कार कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को भारी डिस्काउंट () दिया जा रहा है। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी (), टाटा मोटर्स (), ह्यूंदै (), महिंद्रा () और टोयोटा (toyota car offers) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कंपनियों की गाड़ियों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि कौन सा ऑफर आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Car Discount Offers: मारुति सुजुकी की कारों पर क्या है ऑफर?
  • इस महीने मारुति अपनी 7 कारों पर कुल 48,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है।
मारुति की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) 30,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 48,000 रुपये तक
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) 15,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiWagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) 20,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiCelerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) 5,000 रुपये 10,000 रुपये 25,000 रुपये तक
Maruti SuzukiSwift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) 20,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiDzire (मारुति सुजुकी डिजायर) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 2,500 रुपये 22,500 रुपये तक
Maruti SuzukiEeco (मारुति सुजुकी इको) 20,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
Tata Motors Car Discount Offers: टाटा की कारों पर क्या है ऑफर?
  • टाटा मोटर्स अपनी कारों पर इस महीने कुल 45,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से जिन दिया जा रहा है उनमें,
टाटा की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Tata Tiago (टाटा टियागो) 10,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 28,000 रुपये तक
Tata Tigor (टाटा टिगोर) 10,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 28,000 रुपये तक
Tata Harrier (टाटा हैरियर) 20,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
Tata Safari (टाटा सफारी) 40,000 रुपये 5,000 रुपये 45,000 रुपये तक
Tata Nexon (टाटा नेक्सन) 15,000 रुपये 5,000 रुपये 20,000 रुपये तक
Hyundai Car Discount Offers:ह्यूंदै की कारों पर क्या है ऑफर?
  • ह्यूंदै इस महीने अपनी 4 कारों पर कुल 50,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है।
ह्यूंदै की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) 35,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
Hyundai Grand i10 Nios (ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 35,000 रुपये तक
Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) 25,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) 25,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
Mahindra Car Discount Offers: महिंद्रा की कारों पर क्या है ऑफर?
  • महिंद्रा इस महीने अपनी 8 कारों पर कुल 3.02 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है।
महिंद्रा की कारों के नाम कैश डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Mahindra Alturas G4 (महिंद्रा अल्तूरस) 2,20,000 रुपये 20,000 रुपये 50,000 रुपये 11,500 रुपये 3,01,500 रुपये तक
Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) - 15,000 रुपये 15,000 रुपये 4,000 रुपये 34,000 रुपये तक
Mahindra XUV500 (महिंद्रा एक्सयूवी500) 1,79,800 रुपये 20,000 रुपये 50,000 रुपये 6,500 रुपये रुपये तक
Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) 15,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये 4,000 रुपये 49,000 रुपये तक
Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो ) 10,000 रुपये 3,000 रुपये 13,000 रुपये तक
Mahindra Bolero NEO (महिंद्रा बोलेरो नियो) 15,000 रुपये 4,000 रुपये 19,000 रुपये तक
Mahindra KUV100 (महिंद्रा केयूवी100) 38,000 रुपये 20,000 रुपये 3,000 रुपये 61,000 रुपये तक
Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) 20,000 रुपये 15,000 रुपये 5,200 रुपये 42,00 रुपये तक
Toyota Car Discount: टोयोटा की कारों पर क्या है ऑफर?
  • टोयोटा इस महीने अपनी Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) और Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) पर कुल 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
टाटा की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 2,000 रुपये 22,000 रुपये तक
Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) - 15,000 रुपये - 28,000 रुपये तक
नोट- यहां केवल गाड़ियों पर दिए जा रहे कुल ऑफर्स के बारे में बताया गया है। यानी इन गाड़ियों के अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं।

Baleno से i20 तक, इन कारों पर दिसंबर में डिस्काउंट की बौछार December 14, 2021 at 09:58PM

नई दिल्ली नया साल आने से पहले हर दिसंबर में कार कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट और डील्स ऑफर करती हैं। इस साल भी ऐसा ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसी प्रीमियम हैचबैक कारों के बारे में बताएंगे जो इस महीने डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती हैं। फॉक्सवैगन पोलो इस कार पर 43,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा आप इस महीने उठा सकते हैं। यानी इस महीने इस धांसू कार को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कार में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। ह्यूंदै i20 इस कार के टर्बो-पेट्रोल iMT वेरियंट पर आप 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। इतना ही नहीं 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी आप इस कार के साथ पा सकते हैं। मारुति बलेनो इस कार पर दिसंबर 2020 में 20,000 रुपये डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का फायदा भी आप उठा सकते हैं। होंडा जैज इस कार पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कैश डिस्काउंट के अलावा आप 12,147 रुपये तक के एक्सेसरी को भी ऑप्शन के तौर पर चुन सकते हैं। इसके अलावा 9,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलता है।

Kia की 7 सीटर एसयूवी से कल उठेगा पर्दा, MPV में है धांसू फीचर्स की भरमार December 14, 2021 at 07:29PM

नई दिल्ली किआ अपनी बहुप्रतीक्षित MPV कल भारत में पेश करेगी। ग्राहकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि कल से पर्दा उठने वाला है। यह कार अग्रेसिव बॉडीवर्क, बोल्ड डिजाइन, क्रॉसओवर लुक के साथ आने वाली है। यह मॉडल कई वेरियंट्स में उपलब्ध होगा। इसे L, LX, EX, EX+, TX और TX+ वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा। किआ मोटर्स की अपकमिं कार किआ कैरेन्स का बीते दिनों स्केच जारी किया गया था, जिसमें पता चला था कि यह 6 या 7 सीटर कार होगी, जो कि एमपीवी सेगमेंट की होगी और सीटों की 3 कतारों के साथ आएगी। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि Kia Carens में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल सकती हैं। माना जा रहा है कि टॉप वेरिएंट्स में ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, ये खबर भी आ रही है कि अपकमिंग किआ कैरेन्स के कम दाम वाले वेरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और टॉप वेरिएंट्स में 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकते हैं। किआ मोटर्स की भारत में चौथी कार Kia Carens में सेगमेंट फर्स्ट इलेक्ट्रोनिक अडजस्टेबल थर्ड रो सीट बटन देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो स्टीरियो सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोलसमेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके इंजन और पावर की बात करें कि किआ की अपकमिंग एमपीवी में 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 140bhp और 115bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। किआ कैरेन्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।