नई दिल्ली।Volkswagen Taigun SUV Price Variants Features: जर्मन कंपनी Volkswagen ने भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun लॉन्च कर दी है, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। फॉक्सवैगन टाइगुन को Dynamic Line और Performance Line जैसे दो ट्रिप ऑप्शन में लॉन्च किया है। फॉक्सवैगन टाइगुन डायनैमिक लाइन को Comfortline, Highline और Topline जैसे 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, वहीं टाइगुन Performance Line को GT मैनुअल ट्रांसमिशन और GT Plus AT वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। चलिए, अब फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत और खासियत के साथ ही लुक और डिजाइन के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- वेरिएंट और प्राइस देखेंमिड साइज एसयूवी सेगमेंट की Volkswagen Taigun को भारत में 10.50 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। टाइगुन लाइनअप में Volkswagen Taigun Comfortline Manual वेरिएंट को 10.50 लाख रुपये, Volkswagen Taigun Highline Manual वेरिएंट को 12.80 लाख रुपये, Volkswagen Taigun Highline Automatic वेरिएंट को 14.10 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigun Topline Manual वेरिएंट की कीमत 14.57 लाख रुपये, Volkswagen Taigun Topline Automatic वेरिएंट की कीमत 15.91 लाख रुपये है। वहीं Volkswagen Taigun Performance GT Manual वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये और Volkswagen Taigun Performance GT Plus Automatic वेरिएंट की कीमत 17.50 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरमिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun के इंजन और पावर की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसका 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की पावर और 178Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फॉक्सवैगन टाइगुन 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन से लैस है। टाइगुन को MQB A0 IN platform पर डिवेलप किया गया है और दावा किया गया है कि इसे खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigun के लुक और फीचर्सVolkswagen Taigun को कंपनी ने Candy White, Curcuma Yellow, Carbon Steel Grey, Wild Cherry Red और Reflex Silver जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस मिड साइज एसयूवी को कंपनी ने T-Cross, T-ROC और Tiguan जैसी एसयूवी के लुक और डिजाइन के साथ ही पेश किया गया है। इसमें 3D क्रोम फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप, DRL, LED टेललैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच की मनीला अलॉय व्हील्ज लगे हैं। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigun के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल कलर इंटीरियर, रेड एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वॉयस कमांड, अडजस्टेबल डुअल रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस ईबीडी, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- बुकिंग और सेलVolkswagen का दावा है कि लॉन्च से पहले ही Taigun की 12 हजार से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। भारत में फॉक्सवैगन की इस एसयूवी की Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Skoda Kushaq, Nissan Kicks, Renault Duster के साथ ही अपकमिंग MG Astor जैसी कारों से मुकाबला होगा। जल्द ही फॉक्सवैगन की इस धांसू एसयूवी की भारत में बिक्री शुरू होगी। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, September 23, 2021
10.50 लाख रुपये में कितनी पैसा वसूल कार है नई Volkswagen Taigun? दो मिनट में खुद करें फैसला September 23, 2021 at 05:36AM
नई दिल्ली। (फॉक्सवैगन टाइगुन) भारत में लॉन्च हो गई है। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने इसकी प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसके लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। ग्राहक इसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बुक () कर सकते हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (2021 Volkswagen Taigun specifications), फीचर्स (2021 Volkswagen Taigun features) और कीमतों (2021 Volkswagen Taigun price) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Volkswagen Taigun: परफॉर्मेंस
2021 Volkswagen Taigun: डायमेंशन इसकी लंबाई 4221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। 2021 Volkswagen Taigun: फ्यूल क्षमता इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। 2021 Volkswagen Taigun: ब्रेक इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 2021 Volkswagen Taigun: वजन इसका ग्रॉस वजन 1650-1700 किलोग्राम है। वजन अलग-अलग वैरिएंट पर अलग है। 2021 Volkswagen Taigun: सस्पेंशन इसके फ्रंट में McPherson के साथ स्टेबलाइडर बार दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम एक्से दिया गया है। 2021 Volkswagen Taigun: कीमत भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है।
Dynamic Line (1.0 लीटर TSI) | Performance Line (1.5 लीटर TSI EVO) | |
इंजन टाइप | 1.0 लीटर TSI | 1.5 लीटर TSI EVO के साथ ACT |
डिस्प्लेसमेंट | 999 | 1498 |
मैक्सिमम पावर | 5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर | 5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर |
पीक टॉर्क | 1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क | 1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG |
Yamaha Aerox 155 या Aprilia SXR 160 में कौन है सबसे धांसू स्कूटर, पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन September 23, 2021 at 02:39AM
नई दिल्ली। () हाल ही में लॉन्च हुआ है। भारतीय बाजार में 155 सीसी सेगमेंट में आने वाले Aerox 155 स्कूटर का Aprilia SXR 160 मैक्सी स्कूटर से सीधा और कड़ा मुकाबला है।आज हम इन दोनों मैक्सी स्कूटर का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) और प्राइस (Yamaha Aerox 155 Vs comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इस सेगमेंट में कौन सा स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
- Yamaha Aerox 155 में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है।
- Aprilia SXR 160 में 160 सीसी, 4-स्ट्रोक, 3 वाल्व, एयर कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है।
- Yamaha Aerox 155 का इंजन 8000 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Aprilia SXR 160 का इंजन 7100 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Yamaha Aerox 155 का इंजन V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
- Aprilia SXR 160 का इंजन CVT से लैस है।
- Yamaha Aerox 155 की लंबाई 1,980 मिलीमीटर, चौड़ाई 700 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,150 मिलीमीटर है।
- Aprilia SXR 160 की लंबाई 1,960 मिलीमीटर, चौड़ाई 803 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,205 मिलीमीटर है।
- Yamaha Aerox 155 का कर्ब वजन 126 किलोग्राम है।
- Aprilia SXR 160 का कर्ब वजन 129 किलोग्राम है।
- Yamaha Aerox 155 में 5.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
- Aprilia SXR 160 में 7 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
- Yamaha Aerox 155 के फ्रंट में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
- Aprilia SXR 160 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
- Yamaha Aerox 155 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया गया है।
- Aprilia SXR 160 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
- भारतीय बाजार में Yamaha Aerox 155 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,500 रुपये है।
- Aprilia SXR 16 की एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है।
155 सीसी सेगमेंट में कितना पैसा वसूल स्कूटर है Yamaha Aerox 155? दो मिनट में खुद करें फैसला September 23, 2021 at 12:15AM
नई दिल्ली। () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने इसे 155 सीसी सेगमेंट में उतारा है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों ( ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... Yamaha Aerox 155: इंजन यामाहा एरोक्स में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। Yamaha Aerox 155: परफॉर्मेंस यामाहा एरोक्स 155 का इंजन 8000 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha Aerox 155: ट्रांसमिशन इसका इंजन V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Yamaha Aerox: कलर ऑप्शन्स यामाहा एरोक्स 155 भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें,
- Racing Blue
- Grey Vermillion
- Monster Energy Yamaha MotoGP Edition
मारुति सुजुकी की नेक्स्ट जेनरेशन Celerio, Vitara Brezza और XL6 जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स September 22, 2021 at 09:19PM
नई दिल्ली। India: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही अपनी कई पॉपुलर कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। मारुति सुजुकी आने वाले समय में Next Generation Maruti Suzuki Celerio के साथ ही New Maruti Suzuki Vitara Brezza और Maruti Suzuki XL6 का अपग्रेडेड यानी फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। चलिए, आपको मारुति सुजुकी की अपकमिंग कारों की संभावित कीमत और खासियत बताते हैं। ये भी पढ़ें- Next Gen Maruti Suzuki Celerioमारुति सुजुकी जल्द ही भारत में अपनी अफॉर्डेबल हैचबैक कार मारुति सेलेरियो का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जो कि मौजूदा मॉडल की अपेक्षा देखने में भी बेहतर होगी और इसके फीचर्स भी पहले के मुकाबले ज्यादा और लेटेस्ट होंगे। अपकमिंग सेलेरियो में कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक वैगनआर जैसा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 83bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। नई सेलेरियो को 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फीचर्स की बात करें तो न्यू जेनरेशन सिलेरियो हैचबैक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी स्टीयरिंग व्हील समेत अन्य फीचर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki XL6 Faceliftमारुति सुजुकी जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Maruti XL6 का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। माना जा रहा है कि इसे अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह मौजूदा मॉडल का 7 सीटर वेरिएंट होगा। इसमें आपको एक्सएल6 की अपेक्षा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में इसकी डिटेल्स सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें- New Generation Maruti Suzuki Vitara Brezzaमारुति सुजुकी जल्द ही भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Maruti Suzuki Vitara Brezza का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसे सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में डिजाइन और फीचर्स में काफी बदलाव दिख सकते हैं। अपकमिंग विटारा ब्रेजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जल्द ही नई विटारा ब्रेजा की डिटेल्स सामने आ जाएंगी, जिसके बाद हम आपको अपकमिंग ब्रेजा की खूबियाों के बारे में बताएंगे। ये भी पढ़ें-
इस फेस्टिवल सीजन भारत में लॉन्च होंगी ये 10 धांसू कारें, Punch-Astor-XUV700 पर टिकीं नजरें September 22, 2021 at 07:50PM
नई दिल्ली।Upcoming Car Launch India Punch Astor XUV700: अगले महीने यानी अक्टूबर से भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो जाएगा और यह फेस्टिवल सीजन ऑटोमोबाइल और टेक्नॉलजी कंपनियों के लिए जैकपॉट की तरह होती हैं, जहां वे नए मोबाइल और नई कारें लॉन्च करते हैं। साथ ही मौजूदा कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए उसपर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स की भी घोषणा की की जाती है। इस फेस्टिवल सीजन भारत में 10 से ज्यादा कारें और एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जो कि Tata Motors, MG Motors, Mahindra, Maruti Suzuki, Force Motors, Jeep, Skoda जैसी पॉपलुर कंपनियां लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- टाटा और मारुति बहुत कुछ नया लाएगीसाल 2021 के फेस्टिवल सीजन में टाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch के साथ ही अपनी कई पॉपुलर कारों के सीएनजी मॉडल भारत में पेश करने वाली हैं, जिनमें Tata Nexon CNG, Tata Altroz CNG, Tata Tiago CNG, Tata Tigor CNG जैसी हैचबैक, सिडैन और मिड साइज एसयूवी कारें हैं। भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी आने वाले दिनों में Next Generation Maruti Celerio CNG लॉन्च करने वाली है, जिसमें बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स दिखेंगे। इसी के साथ मारुति सुजुकी भी Maruti Suzuki Swift, Maruti Dzire और Maruti Vitara Brezza का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- इन कारों का सबसे ज्यादा इंतजारइस फेस्टिवल सीजन लोगों को जिन कारों का बेसब्री से इंतजार है, उनके टाटा पंच के साथ ही Mahindra XUV700 और MG Astor जैसी एसयूवी कारें हैं। ऐस्टर और एक्सयूवी700 को भारत में अक्टूबर में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये दोनों एसयूवी शानदार लुक के साथ ही लेटेस्ट और पावरफुल फीचर्स से लैस हैं। अगले महीने भारत में New Force Gurkha लॉन्च होने वाली है, जो कि बेहतर फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ 2021 Jeep Compass Trailhawk और Mahindra Marazzo AMT जैसी एसयूवी भी लॉन्च होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस फेस्टिवल सीजन लोगों को हर सेगमेंट में बेहतर कारों के दर्शन होंगे और उन्हें वे अपनी अगली कार की लिस्ट में रख सकते हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)