
नई दिल्ली ने अपने सबसे पॉप्युलर 2 वीलर की सेल के मामले में एक नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इस स्कूटर के 2.5 करोड़ यूनिट्स सेल करने का रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने यह माइलस्टोन 20 साल में हासिल किया। 1 करोड़ यूनिट्स सेल करने में लगे 15 साल कंपनी ने इस स्कूटर की पहली 1 करोड़ यूनिट्स सेल करने में 15 साल का वक्त लिया। बाकी अगली 1.5 करोड़ यूनिट्स सेल करने के लिए कंपनी ने सिर्फ 5 साल का ही समय लिया। यह स्कूटर में भारत में सबसे पहले BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आया था। हाल ही में पूरे हुए 20 साल कंपनी ने बीत साल नवंबर में इस स्कूटर का 20th एनीवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था। लुक के मामले में रेगुलर एक्टिवा से ज्यादा आकर्षक है। इसे सिंगल Matte Mature Brown कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटी के साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज है, वहीं फ्रंट पर वाइट और येलो कलर के स्ट्राइप्स बेहद आकर्षक लगते हैं। एक्टिवा के इस खास एडिशन में ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर लगा है। होंडा एक्टिवा के इंजन और फीचर्स की बात करें तो Activa 6G में BS6 कंप्लायंट 109.5cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस धांसू स्कूटी में LED हेडलाइट, 12 इंच की फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन समेत अन्य फीचर्स हैं।