Tuesday, April 13, 2021

2021 Skoda Kodiaq Facelift से हटा पर्दा, 4 सालों में पहली बार डिजाइन में हुआ बदलाव April 13, 2021 at 08:37PM

नई दिल्ली। 2021 ग्लोबली पेश हो गई है। बता दें कि Skoda Kodiaq कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, जिसे Skoda ने साल 2016 में भारत में लॉन्च किया था। तब से अब तक में दुनियाभर में इसके 6 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं। कंपनी ने इसमें कई नए वेरिएंट्स शामिल किए, जिनमें छोटे बड़े अपडेट्स दिए, लेकिन इसके डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया। अब 4 साल बाद कंपनी ने इसमें मिड-लाइफ अपडेट दिया है और इसके लुक में बदलाव किया है। Kodiaq फेसलिफ्ट में अपडेटेड फ्रंट-एंड डिजाइन के साथ नैरो हेडलैंप्स, बड़ी ग्रिल और बोल्ड फ्रंट बंपर डिजाइन दिया गया है। इसके साइड पोर्शन की बात करें, तो इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके रियर स्पोर्ट्स अपडेटेड LED टेललाइट्स, नया बंपर और ब्लैक्ड-आउट रूफ माउंटेड स्पॉइलर के साथ फिनलिट्स दिए गए हैं। कार के अंदर की बात करें, तो इसमें कंट्रास्ट स्टिचिंग, अपडेटेड एंबीयंट लाइट्स और टॉप स्पेसिफिकेशन L&K वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ मसाज फंक्शन दिया गया है। इस एसयूवी में नए 10 स्पीकर के साथ 575 वाट Canton ऑडियो सिस्टम दिया गया है। हालांकि, इसमें पहले जैसा ही 10.25-इंच का ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 9.2-इंच का का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, 2021 Skoda Kodiaq दो पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 2.0-लीटर डीजल इंजन यूनिट का भी विकल्प मिलेगा। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल को लॉन्च कर सकती है, जो 190 hp की पावर जेनरेट करेगा। इसमें ग्राहकों को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलेगा। अब देखना है कि कंपनी इसका नया मॉडल भारत में कब लॉन्च करती है। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत क्या होगा।

बुरी खबर! 13000 रुपये तक महंगी हो गईं Royal Enfield की मोटरसाइकिलें, जानें किस बाइक्स की कितनी बढ़ी कीमत April 13, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एक बार फिर से अपनी मोटरसाइकिलों कों महंगा कर दिया है। इस बार रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की कीमतों को बढ़ाया है, जिसके बाद ये मोटरसाइकिलें 10,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। बता दें कि कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को 3,000 रुपये तक बढ़ाया था। तब कंपनी ने बढ़ी कीमतों के पीछे कोरोना के कारण कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी का हवाला दिया था। यहां एक और बात का ध्यान देना जरूरी है कि ने अपनी Himalayan और 650 सीसी ट्विन्स का 2021 वर्जन हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ऐसे में इन मोटरसाइकिलों की कीमतें पहले ही बढ़ाई जा चुकी हैं। महंगी हो गईं ये बाइक्स
मॉडल नई कीमतें
Royal Enfield Bullet 350 1,61,385 रुपये
Royal Enfield Bullet 350 ES 1,77,342 रुपये
Royal Enfield Classic 350 (डुअल- चैनल ABS) 2,05,004 रुपये
Royal Enfield Meteor 350 (Fireball) 2,08,751 रुपये
Royal Enfield Meteor 350 (Stellar) 2,15,023 रुपये
Royal Enfield Meteor 350 (Supernova) 2,25,478 रुपये
सभी ऑन रोड दिल्ली कीमतें हैं। Royal Enfield के Bullet 350 रेंज में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। ये बाइक 7,000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि, बढ़ी कीमतें वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हैं। वहीं, Classic 350 रेंज के डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Royal Enfield की Meteor 350 रेंज में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि Royal Enfield ने अपनी Interceptor 650 और Continental GT 650 को नए कलर के साथ इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। इन बाइक्स की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें 275,467 और 313,367 हैं। पहले के मुकाबले इन बाइक्स की कीमतें 6000 रुपये ज्यादा हैं। कंपनी ने इसी साल फरवरी महीने में अपनी 2021 Himalayan को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये है।

देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने मचाया तहलका, 2 साल के अंदर 75000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदी गाड़ी April 13, 2021 at 02:29AM

नई दिल्ली। ने एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार ने 75000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि Renault Triber देश की सबसे सस्ती MPV (मल्टी परपज व्हीकल) है, जिसे कंपनी ने साल 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस गाड़ी की बंपर मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Triber का मार्केट शेयर वित्तवर्ष 21 में 4.79 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 4.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इस सेगमेंट में यह सबसे सस्ती कार है, जिसका सीधा असर इसकी बिक्री पर पड़ा। वित्तवर्ष 2020 ( अगस्त 2019 से मार्च 2020 के दौरान) में Triber की 33,860 गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि, वित्तवर्ष 2021 (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) में में Triber की 40,956 गाड़ियों को ग्राहकों ने खरीदा। मार्च महीने में लॉन्च हुआ नया अवतार Renault India ने पिछले महीने (मार्च 2021) भारत में अपनी Triber का 2021 वर्जन लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने Triber के 2021 मॉडल को नए कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए। में डुअल हॉर्न बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, जो इसके सारे वेरिएंट्स में मिलता है। इसके अलावा RXE और RXL ट्रिम में कोई भी नया फीचर शामिल नहीं किया गया है। वहीं, RXT वेरिएंट के ORVMs में नए LED टर्न इंडीकेटर्स, नया स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स दिए गए हैं। जबकि, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले RXZ ट्रिम में नई हाईट (ऊंचाई) वाली अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑप्शनल डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ और ORVMs दिए गए हैं। Renault ने अपनी 2021 Triber लाइअप में नया सीडर ब्राउन पेंट स्कीम शामिल किया है। बता दें कि नया डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन केवल 2021 Renault Triber के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में मिलेगा।

कोरोना काल के दौरान भारत में बने 2 करोड़ से ज्यादा वाहन, फिर भी क्यों फैली है मायूसी? April 13, 2021 at 01:55AM

नई दिल्ली। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स () ने वित्तवर्ष 2020-21 की प्रोडक्शन रिपोर्ट पेश कर दी है। सियाम की तरफ से बताया गया कि वित्तवर्ष 2021 ( अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान) में भारत में 2,26,52,108 वाहनों का प्रोडक्शन (निर्माण) हुआ। जबकि, वित्तवर्ष 2020 ( अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के दौरान) के दौरान भारत में 2,63,53,293 वाहनों का प्रोडक्शन हुआ था। यानी, वित्तवर्ष-20 के मुकाबले वित्तवर्ष-21 में वाहनों के प्रोडक्शन में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वाहनों की इस सूची में पैसेंजर वाहनों, कॉमर्शियल वाहनों, तीन पहिया वाहनों, दोपहिया वाहनों और क्वाड्रिसाइकिल को शामिल किया गया है। किस बात का सता रहा है डर? प्रोडक्शन में आई गिरावट इसलिए चिंता जनक है, क्योंकि इसका सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। कम वाहनों का प्रोडक्शन का सीधा मतलब है कि लोग वाहनों की कम खरीदारी कर रहे हैं। प्रोडक्शन में आई कमी से क्या चुनौतियां पैदा हो सकती हैं, इसे कुछ ऐसे समझा जा सकता है जैसे, अगर देश में कम वाहनों को बनाया जाता है तो इसका सीधा मतलब यह है कि कारखानों में कम मजदूरों की जरूरत होगी। ऐसे में लोगों की छटनी शुरु होती है। जिन लोगों की नौकरियां जाएंगी वे सभी लोग बाजार में कम खरीदारी करेंगे। इससे बाजार में पैसे का जो फ्लो है वह घट जाता है। ऐसे ही अगर हर सेक्टर में प्रोडक्शन घटने लगेगा, तो बेरोजगारों की संख्या बढ़ने लगेगी, जिससे मंदी का खतरा पैदा हो सकता है। प्रोडक्शन में आई कमी का क्या कारण है? वित्तवर्ष 2021 ( अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान) में वाहनों के कम प्रोडक्शन का सबसे बड़ा कारण कोरोना महामारी रही। इसके कारण प्रोडक्शन और बिक्री दोनों पर बुरा असर पड़ा। 1. पैसेंजर वाहन
मार्च 2021 कितने तीनपहिया पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन हुआ मार्च 2020 में कितने पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन हुआ था प्रोडक्शन में कितना अंतर आया
27,11,457 यूनिट्स 27,73,519 यूनिट्स 2.24 फीसदी घटा प्रोडक्शन
2. दोपहिया वाहन
मार्च 2021 में कितने दोपहिया वाहन बने मार्च 2020 में कितने दोपहिया वाहन बने थे प्रोडक्शन में कितना अंतर आया
1,51,19,387 यूनिट्स 1,74,16,432 यूनिट्स 13.19 फीसदी घटा प्रोडक्शन
3. तीनपहिया वाहन
मार्च 2021 में कितने तीनपहिया वाहनों का प्रोडक्शन हुआ मार्च 2020 में कितने तीनपहियावाहनों का प्रोडक्शन हुआ प्रोडक्शन में कितना अंतर आया
2,16,197 यूनिट्स 6,37,065 यूनिट्स 66.06 फीसदी घटा प्रोडक्शन
4. कॉमर्शियल वाहन
मार्च 2021 में कितने कॉमशियल वाहनों का प्रोडक्शन हुआ मार्च 2020 में कितने कॉमशियल वाहनोंका प्रोडक्शन हुआ था प्रोडक्शन में कितना अंतर आया
5,68,559 यूनिट्स 7,17,593 यूनिट्स 20.77फीसदी घटा प्रोडक्शन

बुरी खबर! महंगी हो गई TVS Apache RTR 200 4V, जानें कितनी बढ़ी कीमत April 13, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए Apache RTR 200 4V को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत को 1,295 रुपये बढ़ा दिया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब के सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,29,315 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,34,365 रुपये है। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने अपनी 2021 200 4V का नया सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट भारत में लॉन्च किया। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने इसका बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी बाइक है, जिसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। में फ्यूल इंजेक्शन, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी +), एलईडी हेडलैंप, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ इनेबल्ड स्मार्टकनेक्ट सिस्टम और रियर रेडियल टायर दिए गए हैं। इसके बीएस6 मॉडल में कंपनी ने एक नया मैट ब्लू पेंट स्कीम भी शामिल किया है। TVS Apache RTR 200 4V के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 198 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 20.54 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस स्पोर्ट्स बाइक के स्पोर्ट मोड में 9,000 आरपीएम पर 20.54 bhp की पावर और 7,250 आरपीएम पर 17.25 Nm का टॉर्क मिलता है। इस मोड में 127 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, इसके रेन और अर्बन मोड में इसका इंजन 7800 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 5750 आरपीएम पर 16.51 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रेन और अर्बन मोड में 105 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

Mahindra XUV700 के लॉन्च के बाद बंद हो जाएगी XUV500, 10 साल पहले भारत में मचा दी थी खलबली April 12, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारत में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी की आने वाली यह एसयूवी नए W601 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। पहले माना जा रहा था कि यह XUV500 की नई जेनरेशन कार होगी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यह भारतीय बाजार में XUV500 की जगह लेगी। दरअसल, महिंद्रा के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि XUV700 के लॉन्च के बाद कंपनी XUV500 का प्रोडक्शन भारत में बंद कर देगी। बता दें कि कंपनी अपनी XUV700 एसयूवी को इस साल भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, यह कब लॉन्च होगी इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसे महिंद्रा ने साल 2011 में भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने इसे 15 लाख रुपये से कम के सेगमेंट में पेश किया था। तब इस सेगमेंट में यह एक लोकप्रिय एसयूवी थी, लेकिन Hyundai Creta, Kia Seltos, और Jeep Compass जैसी एसयूवी के आने के बाद इसकी बिक्री में काफी गिरवट दर्ज की गई। इस नई एसयूवी को मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें सबसे लेटेस्ट वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतार सकती है। इसमें ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) भी दिया जा सकता है। सोशल मीडिया और ऑनलाइन इंटरनेट पर इसके स्पाई फोटोज पहले से ही वायरल हो रहे हैं। कंपनी इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दे सकती है। इसके अलावा बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। खुफिया तस्वीरों को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें फुल LED हेडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, नया बड़ा ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई हॉरिजॉन्टली माउंटेड LED टेललाइट्स देखने को मिल सकती हैं इसके कैबिन की बात करें, तो नई Mahindra XUV700 में Mercedes-Benz की स्टाइल वाली बड़ी सिंगल यूनिट स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें स्प्लिट इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कलस्ट मिलेगा। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को स्पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।