Tuesday, February 8, 2022

HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने जयपुर में होप मेगाप्लेक्स लॉन्च किया, हर दिन 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार February 08, 2022 at 02:52AM

नई दिल्ली। पारंपरिक मोबिलिटी स्पेस में क्रांति लाने की कोशिश में लगी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने जयपुर में एक HOP मेगाप्लेक्स लॉन्च किया है। अपनी आत्मनिर्भर भारत प्रतिबद्धताओं पर बल देते हुए होप ब्रैंड ने अल्ट्रा-मॉडर्न और वोगिश 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स विकसित करने के लिए अपनी विनिर्माण क्षमताओं को 1.80 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ा दिया है। HOP मेगाप्लेक्स फिलहाल पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर HOP LEO और HOP LYF का निर्माण कर रहा है। जल्द ही लॉन्च होने वाली HOP OXO, एक स्वदेशी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और LYF (आंतरिक रूप से LYF2.0 नाम दिया गया) का HOP जेनरेशन अपग्रेड भी इस सुविधा के माध्यम से तैयार किया जाएगा। ये भी पढ़ें- 55 जगह डिस्ट्रिब्यूशन100 से ज्यादा योग्य और कुशल कार्यबल के साथ HOP मेगाप्लेक्स वर्तमान में हर दिन 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कर रहा है, जो 55 जगहों पर डिस्ट्रिब्यूट करता है। यह अत्याधुनिक असेंबली लाइन, एंड ऑफ लाइन परीक्षण सुविधा, लिथियम बैटरी, सेल परीक्षण क्षमता और एक पेंट बूथ के साथ स्थापित है। यह नवीनतम जोड़ पारंपरिक परिवहन उद्योग को बाधित करने के लिए HOP के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। ये भी पढ़ें- ग्राहकों पर फोकसHOP Electric Mobility के सीईओ और को-फाउंडर केतन मेहता का कहना है कि केंद्रीय बजट 2022 भारत में ईवी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए चार्जिंग/स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए नीतियां लाया है। इलेक्ट्रिक वीइकल के कंस्यूमर बढ़ रहे हैं, ऐसे में हम उपभोक्ताओं को नवीन और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारा नया लॉन्च किया गया एचओपी मेगाप्लेक्स इस संदर्भ में नवीनतम पहल है। हमें यकीन है कि हमारी पहल ईवी क्षेत्र को अपनी वास्तविक क्षमता तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी और उपभोक्ताओं को उच्च शक्ति, स्टाइलिश और टिकाऊ उत्पादों का लाभ उठाने में मदद करें। ये भी पढ़ें- आ रही है हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइकआपको बता दें कि होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फिलहाल दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर HOP LEO और HOP LYF हैं। ये उत्पाद अविश्वसनीय रूप से किफायती हैं, जिनका प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट महज 20 पैसे है। होप आने वाले समय में दो नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है, जिनमें एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO है और दूसरा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी इन आगामी उत्पादों से पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेगी। HOP Electric ने जयपुर में अपना क्षेत्रीय परिचालन शुरू कर दिया है और इसका उद्घाटन राजस्थान के सड़क और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया है। ये भी पढ़ें-

लॉन्च से पहले नई मारुति अर्टिगा के फ्रंट लुक और फीचर्स की दिखी झलक, देखें क्या कुछ खास February 08, 2022 at 02:05AM

नई दिल्ली।New Maruti Ertiga Look Design Features: भारत में अगले कुछ महीनों के दौरान मारुति सुजुकी कंपनी की कई धांसू कारें आने वाली है, जिनमें नई बलेनो और ब्रेजा के साथ ही मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट भी है। बीते लंबे समय से अर्टिगा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान ली गई स्पाई इमेज सामने आ रही थी, लेकिन ढके होने की वजह से उसके फ्रंट लुक और फीचर्स का सही अंदाजा नहीं हो रहा था, लेकिन अब 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट की स्पष्ट इमेज सामने आई है, जिसमें उसके फ्रंट लुक के बारे में साफ पता चल रहा है। जैसा कि फेसलिफ्ट मॉडल की खासियत होती है, मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट में भी मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल की अपेक्षा कारे सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ये भी पढ़ें- अब ज्यादा पावरफुल लुकमारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट का लुक मौजूदा मॉडल की अपेक्षा बेहतर होगा, जिसमें नए डिजाइन की ग्रिल देखने को मिलेगी। बाद बाकी इसके फ्रंट और रियर बंपर में भी कुछ हद तक बदलाव देखने को मिलेंगे। नई अर्टिगा फेसलिफ्ट की हालिया इमेज देखकर पता चलता है कि फ्रंट और रियर लुक में काफी सारे बदलाव नहीं होंगे। बाद बाकी इंटीरियर में बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें नए डैशबोर्ड के साथ ही अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अपहॉल्स्ट्री, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही रियर पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड फंक्शन, एबीएस, ईबीडी और सेंट्रल लॉकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी अर्टिगा फेसलिफ्ट को और जबरदस्त एमपीवी बनाने के लिए काफी हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावर2022 नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट में मैकेनिकल बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। फेसलिफ्ट मॉडल में भी मौजूदा मौजूदा एर्टिगा की तरह ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 105bhp की पावर 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। अपकमिंग अर्टिगा एमपीवी को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जा सकता है। बाद बाकी इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा। इसे सीएनजी ऑप्शन में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है और संभावित कीमत की बात करें तो नई अर्टिगा फेसलिफ्ट को 8 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

₹4 से 9 लाख रुपये के बीच आती हैं ये 7-सीटर गाड़ियां, 19 kmpl का देती हैं धांसू माइलेज February 08, 2022 at 02:03AM

नई दिल्ली। आज हम आपको 10 लाख रुपये से कम बजट में आने वाली 7-सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें , से लेकर और शामिल हैं। बड़े परिवार को ध्यान में रख कर बनाई गई इन गाड़ियों में शानदार माइलेज मिलता है। आज हम आपको इन सभी 7-सीटर गाड़ियों के माइलेज और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी फैमिली के लिए बेस्ट कार चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Eeco यह मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। मारुति सुजुकी ईको का पेट्रोल मॉडल 16.11 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, इसकी सीएनजी कार 20.88 km/kg का माइलेज देती है। इसमें 1196 सीसी का G12B इंजन मिलता है, जो 46 kw का पावर और 85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,82,170 रुपये है। Renault Triber रेनो ट्राइबर 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुई थी, लेकिन कीमतों में बढ़ोती के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.69 लाख रुपये है, जो 8.25 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 999 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 19 kmpl तक का माइलेज मिलता है। Datsun Go Plus यह देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है। यह 0.8-लीटर और 1-लीटर जैसे दो इंजन में आती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसके मैनुअल में 19.02 kmpl और CVT मॉडल में 18.57 kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,25,926 रुपये है, जो 6,99,976 रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki Ertiga यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों में से एक है। इसमें 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 77 KW का पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके पेट्रोल मॉडल में 19.01 kmpl का माइलेज मिलता है। वहीं, इसके सीएनजी मॉडल 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। की शुरुआती कीमत 8.13 लाख रुपये है, जो 10.86 लाख रुपये तक जाती है।

भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार पर मिल रही बंपर छूट, कीमत ₹6 लाख से भी कम February 08, 2022 at 01:18AM

नई दिल्ली। देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसका नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप इस फैमिली कार को इस होली खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकता है। दरअसल, इस महीने मारुति सुजुकी अपनी नई सेलेरियो पर भारी डिस्काउंट () दे रही है। आज हम आपको पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि सभी वैरिएंट्स में आपको कितना माइलेज मिलेगा। मारुति सुजुकी सेलेरियो पर क्या है ऑफर? मारुति सुजुकी सेलेरियो पर इस महीने 23,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ग्राहकों को इस पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक कॉर्पोरेट बोनस के तहत 3,000 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार इसमें 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। माइलेज () की बात करें तो इसके अलग-अलग वैरिएंट्स में अलग-अलग माइलेज मिलता है।
LXi MT, VXi MT, ZXi MT 25.24 kmpl
ZXi+ MT 24.97 kmpl
VXi AGS 26.68 kmpl
ZXi, ZXi+ AGS 26 kmpl
मारुति सुजुकी सेलेरियो में 998 सीसी का K10C इंजन मिलता है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प भी मिलता है। क्या है कीमत? मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.94 लाख रुपये तक जाती है। वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली यह फैमिली कार भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें LXi, VXi, ZXi+ और ZXi+ शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक इसे स्पीडी ब्लू, ग्लिसटरिंग ग्रे, ऑर्टिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और कैफिन ब्राउन जैसे 6 कलर में खरीद सकते हैं।

न पेट्रोल का झंझट, न डीजल की टेंशन ! सिंगल चार्ज पर 180KM तक दौड़ती हैं ये 3 इलेक्ट्रिक बाइक्स February 08, 2022 at 01:14AM

नई दिल्ली मौजूदा समय में पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जिस हिसाब से बढ़ रही हैं वो बेशक आम आदमी के लिए परेशानी का सबब है। ऐसे में उन लोगों के लिए यह समस्या और बड़ी है जो रोजाना अपनी टू वीलर से आना जाना करते हैं। इसी वजह से ऐसे ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। यहां हम आपको ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बताएंगे जो 150 किमी से ज्यादा की रेंज सिंगल चार्ज में देती हैं। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) ने कुछ वक्त पहले ही kratos इलेक्ट्रिक बाइक रेंज लॉन्च की है और इसमें Tork Kratos और दो इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है. बात करें कीमत की तो इनकी शुरुआती कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह प्राइस सब्सिडी जोड़ने के बाद है। यह 180km की रेंज बढिया रेंज सिंगल चार्ज पर दे सकती है। कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है। इस बाइक में 4kW का बैटरी पैक दिया गया है और इसे एक बार फुल चार्ज पर 180 किमी से ज्यादा की दूरी आप तय कर सकते हैं। आपके डेली कम्यूट के साथ ही लंबी दूरी के लिए भी यह बाइक काफी हैंडी साबित हो सकती है। Revolt RV 300 Revolt RV 300 भी रेंज के मामले में एक शानदार बाइक है। इसे एक बार चार्ज करके आप 180 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकते हैं। इस बाइक को सिंगल वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये एक्स शोरूम है।

मारुति की नई विटारा ब्रेजा एसयूवी जल्द होगी लॉन्च, बेहतर फीचर्स से नेक्सॉन को टक्कर देने की तैयारी February 08, 2022 at 12:33AM

नई दिल्ली।2022 Maruti Vitara Brezza India Launch: मारुति सुजुकी इस साल भारतीय कार बाजार में एक से बढ़कर एक कारें पेश करने वाली है, जिसमें कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी हैं। पिछले महीने नई सिलेरियो सीएनजी लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी इस महीने नई बलेनो फेसलिफ्ट ला रही है। आने वाले समय में कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ला रही है, जो कि मौजूदा विटारा ब्रेजा से लुक और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होगी। चलिए, आपको डिटेल में बताते हैं कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में क्या-क्या खास फीचर्स दिख सकते हैं? ये भी पढ़ें- बेहतर इंजन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलेगा, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगा। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा। 2022 ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। मौजूदा ब्रेजा के मुकाबले नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में बेहतर इंजन देखने को मिल सकता है। फिलहाल आपको बता दें कि नई मारुति ब्रेजा की संभावित कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा से शुरू हो सकती है। फिलहाल मारुति ब्रेजा की कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स से दिल जीतने की कोशिश2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को Heartect प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसमें बेहतर सेफ्टी और स्टैबिलिटी के साथ ही पावरफुल बॉडी पैनल पर कंपनी का जोर रहेगा। अपकमिंग मारुति ब्रेजा में नए डिजाइन की ग्रिल, हेडलैंप और डीआरएल देखने को मिलेंगे। हालांकि, मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें बहुत से बदलाव दिखने की संभावना ज्यादा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं। आने वाले समय में अपकमिंग ब्रेजा की और भी संभावित खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-

Hero और Mahindra ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹55,580 से शुरू, रेंज भी शानदार February 07, 2022 at 11:58PM

नई दिल्ली हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) और महिंद्रा समूह (Mahindra Group) ने अपनी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को ऑप्टिमा (Optima) नाम से लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर मध्य प्रदेश के पीथमपुर स्थित प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है दोनों कंपनियों ने हाल ही में अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की थी। यह पार्टनरशिप 5 सालों के लिए है जिसमें करीब 150 करोड़ रूपये का निवेश किया गया है। महिंद्रा समूह के साथ हुई इस पार्टनरशिप की मदद से हीरो इलेक्ट्रिक हर साल करीब 10 लाख इलेक्ट्रिक वीकल्ज के प्रॉडक्शन का टारगेट सेट किया है। पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक टू वीलर्स के लिए सप्लाई चेन भी डिवेलप करेंगी। Optima के फीचर्स हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑल-न्यू ऑप्टिमा स्कूटर को पिछले साल दिसंबर में पेश किया था और इसके बाद से ही ऑप्टिमा के लॉन्च की कयास लगाए जा रहे थे। इस स्कूटर में कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रूज कंट्रोल फीचर से लैस है और यह फीचर स्कूटर ड्राइव कर रहे व्यक्ति को एक समान स्पीड देता है। इस फीचर की खूबी है कि राइडर अपनी सुविधा के मुताबिक स्पीड सेट सकता है. स्कूटर में इस क्रूज फंक्शन को एक्टिव करने के लिए क्रूज कंट्रोल बटन भी दिया गया है जिसे एक्टिव करने के बाद, स्पीडोमीटर में क्रूज का सिंबल दिखाई देता है और इसे ब्रेकिंग या थ्रॉटल के जरिए अपनी सुविधानुसार कभी भी एक्टिवेट किया जा सकता है। रेंज और कीमत प्राइस रेंज के हिसाब से यह स्कूटर बढ़िया रेंज ऑफऱ करता है। सिंगल चार्ज पर आपको यह स्कूटर 82 किमी तक की रेंज दे सकता है। इसमें BLDC मोटर के जरिए 550 W का पावर मिलता है और इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। बात करें ब्रेकिंग की तो इसमें फ्रंट ब्रेक ड्रम, रियर ब्रेक ड्रम आपको मिलता है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX (Hero Optima HX) एक्स-शोरूम कीमत 55,580 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस स्कूटर को आप 4 कलर्स वेरियंट्स में खरीद सकते हैं जिसमें ब्लू, ग्रे, रेड और वाइट कलर ऑप्शन शामिल हैं।