Saturday, January 22, 2022

एक लाख रुपये डाउन पेमेंट कर निसान मैग्नाइट खरीदने पर कितनी मासिक किस्त और ब्याज, देखें सारी जानकारी January 22, 2022 at 07:14PM

नई दिल्ली।Nissan Magnite XE And Magnite XL Variant Car Loan EMI Down Payment: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने वालों के लिए कई अच्छे ऑप्शंस हैं, जिनमें सबसे सस्ते ऑप्शन के रूप में निसान मैग्नाइट मौजूद है। अपने बोल्ड लुक और धांसू फीचर्स की वजह से यह एसयूवी लवर्स को काफी आकर्षित करती है और इसकी वजह से निसान मैग्नाइट की खूब बिक्री भी होती है। आप भी इन दिनों निसान मैग्नाइट खरीदने की योजना बना रहे हैं और एक साथ पूरे पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप सबसे सस्ता मॉडल Nissan Magnite XE या Magnite XL महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर ला सकते हैं। इसके बाद निसान मैग्नाइट पर कितना कार लोन कराना होगा, ईएमआई कितनी रहेगी और कितनी ब्याज दर, ये सारी डिटेल्स आज हम आपको बताने वाले हैं। ये भी पढ़ें- सबसे सस्ती एसयूवी, कीमत महज 5.76 लाख से शुरूनिसान मैग्नाइट कार लोन, ईएमआई और डाउन पेमेंट डिटेल्स बताने से पहले आप जरा इस एसयूवी के बारे में जान लें कि इसे XE, XL, XV Executive, XV, XV Premium और XV Premium (O) जैसे 6 ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.76 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। काफी सारी खूबियों से लैस इस 5 सीटर एसयूवी की माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। चलिए, अब निसान मैग्नाइट फाइनैंस से जुड़ीं जानकारियां देते हैं। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट एक्सई वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्सनए साल में आप अगर निसान मैग्नाइट एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो इसके बेस मॉडल की कीमत 5.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसे फाइनैंस कराना बेहद आसान हैं, जिससे कि आप एकमुश्त पैसे देने से बच जाएंगे। आप बस एक लाख रुपये डाउन पेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर निसान मैग्नाइट को घर ले जा सकते हैं। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद आपको मैग्नाइट एक्सई वेरिएंट पर 5,41,265 रुपये लोन मिलेगा और अगर 5 साल के लिए आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से लोन मिलता है तो अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 11,447 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल मिलाकर आपको निसान मैग्नाइट एक्सई वेरिएंट फाइनैंस कराने पर ऊपरी शर्तो के मुताबिक 1,45,555 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट एक्सएल वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्सनिसान मैग्नाइट के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल निसान मैग्नाइट एक्सई पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.52 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर निसान मैग्नाइट के इस वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो यह बेहद आसान हैं, जहां एक लाख रुपये डाउन पेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई) के बाद आप इसे घर ले जा सकते हैं। इसके बाद कार देखो ईएमआई कैलकुटेलर के मुताबिक आपको 5 साल तक के लिए 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 6,41,905 रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 13,576 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल मिलाकर निसान मैग्नाइट एक्सएल एसयूवी लोन लेकर खरीदने पर आपको 1,72,655 रुपये ब्याज के रूप में लग जाएंगे। Disclaimer- निसान मैग्नाइट एसयूवी के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी निसान मोटर्स डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, वहां आपको कुछ अंतर लग सकता है। ये भी पढ़ें-

सेमी कंडक्टर चिप शॉर्टेज: Skoda Kushaq से कंपनी ने रिमूव किए ऑटो-फोल्डिंग ORVMs January 22, 2022 at 06:51PM

नई दिल्ली दुनिया भर में सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज के चलते स्कोडा ने अपनी एसयूवी से ऑटो-फोल्डिंग ORVMs हटा दिए है। यह कार एक्टिव, एंबिशन और स्टाइल वेरियंट में उपलब्ध है। Skoda Kushaq एसयूवी के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह दो पेट्रोल इंजन में आती है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलता है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है।

Tata Safari Petrol: लॉन्च से पहले जानें बड़ी बातें January 22, 2022 at 06:32PM

नई दिल्ली टाटा सफारी भारतीय बाजार में की चुनिंदा आइकॉनिक कारों में शामिल है। इसे कंपनी ने हाल ही में डार्क एडिशन के रूप में लॉन्च किया है। यह कार भारतीय बाजार में डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। कंपनी इसे पेट्रोल ऑप्शन के साथ भी लॉन्च करेगी। इस कार के मौजूदा मॉडल में 2.0L, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ आता है जो 170bhp पावर और 350Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। टाटा सफारी डार्क एडिशन को कंपनी ने 19.05 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। सफारी डार्क एडिशन XT+, XTA+, XZ+ और XZA+ ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। मकैनिलक तौर पर कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार का भारतीय बाजार में मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 (), एमजी हेक्टर प्लस (), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 () समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है।

2022 Maruti Suzuki Baleno: आ रही नई मारुति सुजुकी बलेनो, फरवरी में लॉन्च January 22, 2022 at 06:17PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल फरवरी में नई मारुति सुजुकी () लॉन्च करेगी। कार के नए मॉडल में वर्तमान मॉडल की अपेक्षा कई नए अपग्रेड देखने को मिलेंगे। बदलेगा फ्रंट लुक इस कार के कंपनी नए फ्रंट लुक के साथ लॉन्च करेगी। इसके अलावा इस कार में 7 एयबैग्स भी सेफ्टी के लिए दिए जाएंगे। कार में पहले से मजबूत स्टील बॉडी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा यह कार वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से भी लैस होगी। साल 2015 में मारुति बलेनो की इंडियन मार्केट में एंट्री हुई थी और उसके बाद एक बार इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया था। अब फिर से मारुति की इस बेस्ट सेलिंग कार को अपडेट किया जा रहा है, जिसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं और मौजूदा समय के लिए जरूरी फीचर्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को 2022 मारुति बलेनो में नई और चौड़ी ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही नया फ्रंट बंपर, एलईडी सिग्नेचर के साथ नए स्प्लिट टेललाइट्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज और बेहतर रियर बंपर भी इस प्रीमियम हैचबैक की शोभा बढ़ाएंगे। अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी कुछ नया दिखेगा, जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इंजन और पावर की बात करें इसमें कुछ खास मैकेनिकट बदलाव देखने को कम ही मिल सकते हैं और इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फिर से पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में इसकी सभी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और बलेनो फेसलिफ्ट को अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

अब मोटरसाइकल में भी सीट को अडजस्ट कर सकेंगे, BMW ला रही खास खूबियों वाली बाइक, देखें डिटेल January 22, 2022 at 04:51AM

नई दिल्ली।Adjustable Seat Feature For Motorcycles: ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए दिन इनोवेशन होते रहते हैं और बात जब राइडर्स के कंफर्ट की हो तो आए दिन कार और टू-व्हीलर बनाने वालीं कंपनियां अपनी कार या मोटरसाइकल में नए-नए फीचर्स ला रही है। इसी कोशिश में लग्जरी कार और स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसमें राइडर अपनी बाइक की सीट की चौड़ाई को अडजस्ट कर सकेंगे, यानी वे अपनी जरूरत और कंफर्ट के अनुसार सीट की चौड़ाई को घटा या बढ़ा सकेंगे। चलिए, अब इसकी डिटेल में जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- 3 अलग-अलग फोम पैड्सऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो बीएमडब्ल्यू की बाइक्स में जो अडजस्टेबल सीट्स होंगे, उनमें 3 अगल-अलग तरह के फोम पैड्स होंगे। इन फोम पैड्स में एक फ्रंट की तरह फिक्स होगा और बाकी दो फोम पैड्स, जो दाएं या बाएं होंगे, उन्हें आप अपनी सुविधानुसार घटा या बढ़ा सकेंगे। अच्छी बात ये भी है कि इन फोम पैड्स के अलग-अलग सीट कवर होंगे। जो लोग बाइक से लंबी दूरी तय करते हैं, या जो सिटी राइट पसंद करते हैं, उनकी सुविधा के लिए बीएमडब्ल्यू ऐसी विशेष सीट ला रही है और इस बारे में जल्द ही सारी जानकारी सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें- मैनुअल या रिमोट कंट्रोल्ड!आने वाले समय में पता चलेगा कि बीएमडब्ल्यू जिस अडजस्टेबल सीट फीचर पर काम कर रही है, उसे मैनुअल रखा जाएगा या उसे किसी बटन से कंट्रोल किया जा सकेगा। आपको बता दें कि दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों में हाइट के साथ ही अन्य कंफर्ट के लिए अडस्टेबल सीट फीचर ला रही है, जिससे कि ड्राइवर या राइडर को आराम मिल सके। आने वाले समय में इसे टू-व्हीलर में भी देखा जा सकेगा, जो कि वाकई काबिलेतारीफ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल BMW R 1250 GS जैसी बाइक को विड्थ अडजस्टेबल फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Steelbird के एमडी ने हेलमेट पर जीएसटी रेट घटाने की मांग की, सड़क सुरक्षा से समझौता करार दिया January 22, 2022 at 03:51AM

नई दिल्ली।Steelbirds Helmets In India: हेलमेट इंडस्ट्री के साथ-साथ भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट का तेजी से हो रहा उदय अपने आप में डिवेलपमेंट की एक अलग ही कहानी है। शहरी और अर्ध-शहरी, दोनों तरह के बाजारों में खरीद क्षमता में वृद्धि और इसके अलावा दोपहिया वाहनों के ऑनरशिप की कम लागत इन सेगमेंट के विकास की प्रमुख वजहें रही हैं। टू-व्हीलर वाहनों को भी आय उत्पादक के तौर पर भी देखा जाता है। दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में भारत में मध्यम और निम्न वर्ग सेगमेंट शामिल हैं। ये भी पढ़ें- भारत में परिवहन अभी भी एक चुनौती है, इसलिए इन क्षेत्रों में बहुत से लोग दोपहिया वाहनों की ओर रुख करते हैं। इस इंडस्ट्री में मोटरबाइक, स्कूटर और मोपेड जैस वाहन शामिल हैं, जो सस्ती से लेकर उत्तम दर्जे की बाइक तक अलग-अलग रेंज में आते हैं। इसके साथ ही कोविड-19 और सोशल डिस्टेंस के न्यू नॉर्मल होने के साथ ही लोग वर्तमान माहौल में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की बजाय अपने निजी परिवहन के साधन के उपयोग के दौर में वापस चले गए हैं। इसलिए टू-व्हीलर वाहन के यातायात के सबसे सुविधाजनक तरीका होने के कारण हेलमेट की बिक्री और मांग में भी वृद्धि हुई है। ये भी पढ़ें- टियर 1, 2 और 3 शहरों में भारतीय सड़कों पर इतने सारे टू-व्हीलर वाहनों के चलने के साथ यह राइडर्स के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों और सावधानियों की ओर भी इशारा करता है। भारत में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल औसतन 5,00,000 मौतें होती हैं और इनमें 30 फीसदी से ज्यादा टू-व्हीलर राइडर्स शामिल होते हैं। इतनी खतरनाक संख्या में बढ़ते हुए सड़क हादसों को देखते हुए सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट बेहद जरूरी है। वे जीवन रक्षक उपकरण और टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए एक बेहद जरूरी उत्पाद हैं, चाहे सवारी कर रहे हों या पीछे बैठे हों। ये भी पढ़ें- रोड सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी साधन के रूप में हेलमेट की वजह से भारत में कई राज्य सरकारों में हेलमेट से जुड़े कानून बनाने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन सरकार को उनलोगों के बारे में भी सोचना चाहिए, जिन्हें सवारी करने और सुरक्षित रहने के लिए उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण हेलमेट की जरूरत है। जब तक हेलमेट को टैक्स फ्री नहीं किया जाता है, तब तक हेलमेट की कीमतें महंगी ही रहेंगी और गुणवत्ता वाले हेलमेट को अपनाने को बढ़ावा देने में मदद करने की सरकार की इच्छा और प्रयास बेकार हो जाएंगे। इसके अलावा एक मूल्य संवेदनशील देश में, जहां लोग हेलमेट को एक वित्तीय बोझ मानते हैं, 18 फीसदी की बजाय 12 फीसदी जीएसटी लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट की ओर आकर्षित करने में मदद करेगा। चूंकि हेलमेट सीधे तौर पर सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इस मामले को जल्द से जल्द महत्व दिया जाना बेहद जरूरी है। जीएसटी की अधिक दरों के कारण हेलमेट की कीमतें महंगी हुई हैं और इसके चलते इससे लोगों की खरीद क्षमता पर असर पड़ा है। यह न केवल हेलमेट इंडस्ट्री को डूबने से बचाने के बारे में है, बल्कि लोगों की जेब पर भार डाले बिना उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में भी है। इसके अलावा हेलमेट पर जीएसटी में कमी से गुणवत्ता वाले हेलमेट की बिक्री का ग्राफ नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। इससे असंगठित बाजार को खत्म करने में मदद मिलेगी, क्योंकि नकली हेलमेट का निर्माण पहले ही अपराध बना दिया गया है। इस समय इस संबंध में बनाए गए कानूनों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। इसलिए देश में हेलमेट पर लागू जीएसटी दर को 18 फीसदी के बजाय 12 फीसदी पर लाया जाना चाहिए। आलेख- राजीव कपूर, प्रबंध निदेशक, स्टीलबर्ड हेल्मेट्स ये भी पढ़ें-

पेट्रोल खर्च बचाएंगे ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल, रिवॉल्ट आरवी400 की सबसे ज्यादा बिक्री, देखें बेस्ट ऑप्शन January 22, 2022 at 12:43AM

नई दिल्ली।Best Mileage Electric Bikes In India: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है और लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की डिमांड काफी ज्यादा है। रिवॉल्ट आरवी400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक की खूब बिक्री हो रही है और अगले हफ्ते Tork Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च हो रही है। फिलहाल आप अगर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदने की सोच रहे हैं तो हम मार्केट में मौजूद कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके लिए पेट्रोल खर्च बचाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना आसान हो जाएगा। ये इलेक्ट्रिक बाइक्स शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही माइलेज और स्पीड में भी जबरदस्त हैं। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक्सआपके लिए रिवॉल्ट (Revolt RV400) बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह सिंगल चार्ज पर 150 km तक चल सकती है। वहीं, रिवॉल्ट आरवी300 (Revolt RV300) की कीमत 94,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी बैटरी रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 180 km तक की (कंपनी के वादे के मुताबिक) है। आपके पास ओडिसी इलेक्ट्रिक इवोकिस (Odysse Electric Evoqis) भी स्टाइलिश ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 1.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और बैटरी रेंज 140 km तक की है। ये भी पढ़ें- अच्छी स्पीड और माइलेज वाली ई-बाइक्सइलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदने वालों के लिए जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर (Joy e-bike Monster) बाइक भी है, जिसकी कीमत 1.56 लाख रुपये है। इसकी बैटरी रेंज 75 km तक की है, लेकिन इसकी टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की ही है। आपके लिए कबीरा मोबिलिटी केएम 3000 (Kabira Mobility KM 3000) बाइक स्पोर्टी लुक के साथ है, जिसकी कीमत महज 1.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और बैटरी रेंज 120 km तक की है। इसकी टॉप स्पीड भी 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। Kabira Mobility KM 4000 भी अच्छा विकल्प है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है। Komaki MX3 बाइक की कीमत 95,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-

350cc सेगमेंट इस बाइक ने मचाया तहलका, सबको पीछे छोड़ बनी नंबर 1 January 21, 2022 at 11:43PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड () भारत में बेहद पॉप्युलर बाइक निर्माता ब्रैंड है। खासतौर पर 350cc सेगमेंट में इस बाइक निर्माता कंपनी का राज है। कंपनी की अपने सेगमेंट की सबसे पॉप्युलर बाइक है। आइए नजर डालते हैं पिछले महीन सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc सेगमेंट वाली बाइक्स पर। 1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 - 34,723 यूनिट्स 2.रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 - 10,977 यूनिट्स 3.रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 - 8,061 यूनिट्स 4.रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 - 4,521 यूनिट्स 5. होंडा CB350 - 1,364 यूनिट्स रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपनी पॉपुलर बाइक हिमालयन (RE Himalayan) का एक किफायती मॉडल () लॉन्च कर सकती है, जो कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 () नाम से आएगी। अब खबर आ रही है कि Scram 411 को अगले साल फरवरी में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरह से इस बाइक लॉन्च की डेट के बारे में नहीं बताया गया है। बीते दिनों कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें संभावित लुक और फीचर्स के बारे में भी पता चला है। देखने में स्क्रैम 411 हिमालयन से काफी मिलती-जुलती है। स्क्रैंबलर डिजाइन की इस बाइक में विंड स्क्रीन के साथ ही साइड स्कैलटन और लजेग रेक की कमी देखने को मिल सकती है।