Thursday, March 26, 2020

जीप कंपस की टक्कर में आ रही दमदार SUV March 26, 2020 at 08:22PM

नई दिल्लीSkoda भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी को अप्रैल में लॉन्च करेगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की डीलरशिप या स्कोडा ऑटो इंडिया की वेबसाइट से 50 हजार रुपये में को बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 6 मई से शुरू होने वाली है। स्कोडा की यह 5-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में जीप कंपस और ह्यूंदै टूसॉन जैसी गाड़ियों के मुकाबले उतारी जा रही है। कैरक एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो फोक्सवैगन T-ROC में दिया गया है। 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 148bhp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सुरक्षित एसयूवी कैरक की लंबाई 4,382mm, चौड़ाई 1,814mm और ऊंचाई 1,605mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,638mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। इसमें 521-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे पीछे वाली सीट्स को पूरी तरह फोल्ड करके 1,810-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। अपनी कैटिगरी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। यूरो एनसीएपी से इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। पढ़ें: फीचर्स स्कोडा की यह प्रीमियम एसयूवी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक के साथ 9.2-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ टेलिफोनी, नेविगेशन, रिवर्स कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 9-एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर हैं। पढ़ें:

कोरोना का खौफ, ह्यूंदै की नई कारों का इंतजार लंबा March 26, 2020 at 04:33AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस का खौफ दुनिया भर में है। इस वायरस की वजह से नई कारों की लॉन्चिंग भी टल रही है। कोरोना के चलते की दो नई कारों का इंतजार लंबा हो गया है। इनमें वरना और टूसॉन के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। वरना फेसलिफ्ट 26 मार्च को, जबकि अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली थी। देश भर में लॉकडाउन की वजह से इनकी लॉन्चिंग टल गई है। हयूंदै वरना फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन का पावर आउटपुट 113bhp है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, टूसॉन फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। इसमें तीन ड्राइविंग मोड- इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट मिलेंगे। ह्यूंदै की यह एसयूवी तीन वेरियंट्स- GL 2WD, GLS 2WD और GLS 4WD में उपलब्ध होगी। कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी इन दोनों फेसलिफ्ट कारों में ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी। इसमें वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन बेस्ड सर्विस, सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, अलर्ट सर्विस, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और रिमोट ऐक्सेस के तहत कई फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: दोनों मॉडल्स में कॉस्मेटिक बदलाव और टूसॉन फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक देने के लिए इनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही इन दोनों कारों के इंटीरियर में बदलाव के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं। पढ़ें:

Coronavirus: M&M to make ventilators for just Rs 7,500 March 26, 2020 at 01:07AM

Mahindra & Mahindra on Thursday said it expects to come up with a sophisticated ventilator at just Rs 7,500, which otherwise costs up to Rs 10 lakh, as it seeks to assist the government in combating coronavirus. The company said it hopes to have a prototype of an automated version of bag valve mask ventilator, commonly known as Ambu bag, in 3 days for approval.