Saturday, May 2, 2020

Bored of lockdown? Create scale car model at home May 02, 2020 at 07:59PM

Infiniti, the luxury vehicle division of Japanese automaker Nissan, however, has something interesting in store for you. Earlier in the week, Infiniti introduced a "Carigami" activity series, through which interested people can assemble 1:27 scale model of Q50S sedan.

'Online car sales may gain traction post Covid-19' May 02, 2020 at 08:25PM

With the fear of infection and lack of hygiene likely to move people's preference back to personal mobility, which in turn is likely to reverse the trend of declining car sales, EY said automotive retail needs to become virtual, lean and flexible to align to the sudden accelerated change in consumer behaviour.

क्रेटा की टक्कर में दमदार SUV, जानें कितना मिलेगा माइलेज May 02, 2020 at 07:51PM

नई दिल्लीNissan ने हाल में कन्फर्म किया है कि वह जल्द लॉन्च करने वाली है। इसमें नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इस सगमेंट की एसयूवी में सबसे पावरफुल इंजन होगा। इसका मतलब इस नए इंजन के साथ आने वाली BS6 इस सेगमेंट की पॉप्युलर एसयूवी और से भी ज्यादा पावरफुल होगी। अब बीएस6 किक्स के माइलेज और वेरियंट के डीटेल लीक हो गए हैं। बीएस6 कम्प्लायंट निसान किक्स दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 106hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 156hp पावर वाला नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। किक्स के बीएस6 मॉडल में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं होगा। 1.5-लीटर इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और अडवांस्ड 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। माइलेजलीक रिपोर्ट के अनुसार, बीएस6 कम्प्लायंट निसान किक्स के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 14.1 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन के माइलेज की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बीएस6 किक्स के माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं। वेरियंट बीएस6 कम्प्लायंट किक्स एसयूवी चार वेरियंट में उपलब्ध होगी, जिनमें XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) शामिल हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन एसयूवी के शुरुआती दो वेरियंट XL और XV में मिलेगा। XV और XV Premium वेरियंट में मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। वहीं, टॉप वेरियंट XV Premium (O) में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। कितनी हो सकती है कीमत?बीएस6 निसान किक्स की कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा के पेट्रोल मॉडल्स से होगी। सेल्टॉस की कीमत 9.89-17.34 लाख और क्रेटा की 9.99-17.20 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा निसान की इस एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर पेट्रोल से भी होगा, जिसकी कीमत 12.74-17.44 लाख रुपये के बीच है।

France boosts cycling as lockdown set to ease May 02, 2020 at 07:08PM

The French government was encouraging people to cycle to keep pollution levels low once the COVID-19 lockdown restrictions end, a media report said on Thursday.

Electric carmaker Tesla applies to become UK electricity provider May 02, 2020 at 04:32PM

US electric carmaker Tesla Inc has applied for a licence to supply electricity in the United Kingdom, The Telegraph reported on Saturday. Having built a significant battery business in recent years, the carmaker is now preparing to enter the British market with its technology, the paper said, citing industry sources.

Toyota reveals Yaris Cross, global launch in mid-2021 May 02, 2020 at 03:30AM

Toyota has recently announced that its new compact SUV, Yaris Cross, originally planned to be revealed at the 2020 Geneva Motor Show, made its world debut.

FCA India commences bookings for Jeep through digital platform May 02, 2020 at 02:50AM

Fiat Chrysler Automobiles (FCA) India on Saturday launched of its online 'touch-free' Jeep retail experience in response to continued movement restrictions and social distancing due to the coronavirus pandemic.

अप्रैल में नहीं बिकी एक भी Hyundai कार, फिर भी मारुति को दिया पछाड़ May 01, 2020 at 11:28PM

नई दिल्ली। पिछला महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अप्रैल 2020 में हुई बिक्री के आधिकारिक आंकड़े जारी किए है। इसके मुताबिक, पिछले महीने भारत में कंपनी की एक भी यूनिट नहीं बिकी। हालांकि फिर भी बिक्री के मामले में Motor ने देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी () को पीछे छोड़ दिया। इस तरह अप्रैल में नंबर वन रही Hyundai दरअसल COVID-19 महामारी के चलते भारत में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रॉडक्शन और रिटेल बंद है। ऐसे में इन दोनों ही कंपनियों की घरेलू बाजार में तो एक भी कार नहीं बिकी। लेकिन उन्होंने कारों को दूसरे बाजार में निर्यात जरूर किया है। अप्रैल में ह्यूंदै मोटर्स ने 1,341 यूनिट्स एक्सपोर्ट की, जबकि मारुति सुजुकी ने पिछले महीने सिर्फ 632 यूनिट्स की निर्यात की हैं। मारुति से ज्यादा निर्यात महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने किया है। कंपनी ने पिछले महीने 733 गाड़ियों को निर्यात किया। यह भी पढ़े: पिछले साल के मुकाबले, अप्रैल 2020 में ह्यूंदै के निर्यात में भी 92 फीसदी की गिरावट हुई है। अप्रैल 2019 में कंपनी ने 16,800 गाड़ियां निर्यात की थीं। कंपनी ने बताया कि पूरा निर्यात सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार किया गया है और पर्याप्त सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। ह्यूंदै मोटर इंडिया के बीएस6 पोर्टफोलियो में फिलहाल सैंट्रो, ग्रैंड i10, ग्रैंड i10 Nios, एलीट i20, ऑरा, वरना, एलांट्रा, वेन्यू और क्रेटा जैसी कार शामिल हैं। क्रेटा को मिली 20 हजार बुकिंग कंपनी की सेंकेंड जेनरेशन क्रेटा को लोग लॉकडाउन में भी बुक कर रहे हैं। मार्च में हुई लॉन्चिंग से पहले ही कार को 14 हजार प्री-बुकिंग मिल गई थी और अब यह आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है। कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन में जो टोटल बुकिंग मिली है इसमें से 75 फीसदी सिर्फ क्रेटा को मिली है।

स्कोडा की सभी गाड़ियां खरीद पाएंगे ऑनलाइन, शुरू हुई बुकिंग May 02, 2020 at 12:32AM

नई दिल्ली कार मेकर कंपनी स्कोडा की ओर से लॉकडाउन के दौरान कार बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है। कंपनी के बुकिंग प्लैटफॉर्म्स पर जाकर सभी कार मॉडल्स की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट और करॉक की बुकिंग 50 हजार रुपये देकर की जा सकती है। वहीं, कंपनी की रैपिड 1.0-TSI की बुकिंग करवाने के लिए बायर्स को 25 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। स्कोडा ऑटो इंडिया की ओर से इसके सेंट्रलाइज्ड बुकिंग प्लैटफॉर्म में बदलाव किया गया है और अब इसपर ब्रैंड के सभी मॉडल्स की बुकिंग की जा सकेगी। कंपनी का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल की मदद से बुकिंग कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए शुरू की गई है। स्कोडा की मानें तो वेबसाइट पर कार बुक करने वाले सभी कस्टमर्स को ट्रांसपैरेंट और आसान यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा। जुड़े हैं 80 से ज्यादा डीलर्स नए प्लैटफॉर्म की मदद से अपने मनपसंद कार मॉडल को लॉकडाउन के दौरान भी बुक करवाया जा सकेगा और इसकी डिलिवरी लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू की जाएगी। कंपनी की ऑनलाइन कार बुकिंग सर्विस से देशभर के 80 से ज्यादा डीलरशिप इससे जुड़े हैं। सभी कार कंपनियों को लॉकडाउन के चलते बड़ा नुकसान हो रहा है और ऐसे में स्कोडा बुकिंग जारी रखने की कोशिश कर रहा है। बढ़ी की मांग स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर जैक होलिस ने कहा, 'हमारे लिए ऑनलाइन सर्विस से अच्छे रिजल्ट आए हैं और इसकी मदद से ही बहुत कम समय में ऑक्टाविया RS 245 के 200 यूनिट्स की सेल हुई। ऑनलाइन सर्विस की बढ़ती जरूरत और डिमांड को देखते हुए इसे अपग्रेड किया गया है और अब सभी मॉडल्स की बुकिंग इसकी मदद से की जा सकती है।' लॉकडाउन खुलने के साथ ही कस्टमर्स को उनकी कार की डिलिवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

2021 Hyundai Elantra N line sedan revealed May 01, 2020 at 11:21PM

Hyundai Motor Company has revealed the first images and a sneak preview video of the all-new 2021 Elantra/Avante N Line sedan. The upcoming Elantra N Line adds N brand specific design elements, chassis upgrades and a turbocharged engine to the recently revealed 2021 Elantra.

April 2020 a month to forget for auto industry: FADA May 01, 2020 at 10:54PM

Automobile dealers body FADA on Friday said it was looking towards opening of the lockdown and resuming business again at the earliest without compromising citizen safety after witnessing zero sales in April.

Audi India to disinfect cars of Covid-19 healthcare workers free of cost May 01, 2020 at 10:26PM

Audi on Friday announced its ‘salute to Covid-19 warriors’ initiative under which customers who are leading the battle against the novel coronavirus from the frontline, can avail of a complimentary disinfection or cleaning of interiors, exterior cleaning and general check-up of their Audi cars, along with a courtesy car pick-up and drop.

Essential tips to keep electric vehicles safe during lockdown May 01, 2020 at 10:02PM

इस कंपनी ने COVID-19 मरीजों के लिए डोनेट की कार May 01, 2020 at 09:10PM

नई दिल्ली भारत में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के अलावा बाकी संगठन भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कार मेकर MG मोटर्स की ओर से भी मदद का हाथ बढ़ाया गया है। एमजी मोटर इंडिया की ओर से पहले ही कई रिलीफ प्लान अनाउंस किए गए हैं और अब कंपनी ने अपनी डेडिकेटेड Hactor भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डोनेट की है। एमजी मोटर्स इंडिया की ओर से गुजरात सरकार को Hactor ऐंबुलेंस डोनेट की गई है, जिसकी मदद से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ले जाया जाएगा। ऐंबुलेंस कंपनी की ओर से गुजरात सरकार में मिनिस्टर जयद्रथसिंह परमार को सौंपी गई। इस कस्टम मेड हेक्टर ऐंबुलेंस में कई लाइफ सेविंग फीचर्स दिए गए हैं और मेडिकल उपकरण दिए गए हैं। ऐंबुलेंस के लिए खास फीचर्स कंपनी ने खास तौर पर हेक्टर को ऐंबुलेंस की शक्ल में तैयार किया है और इसमें ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर, सिलिंडर के साथ ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, पांच पैरमीटर मॉनीटर्स के साथ मेडिकल कैबिनेट जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं। ऐंबुलेंस में एक्सटीरियर लाइट बार, सायरन और ऐम्पिफायर से लेकर इनवर्टर-बैट्री और अडिशनल लाइटिंग के लिए सॉकेट्स दिए गए हैं। 100 हेक्टर किए हैंडओवर कार में पीछे मरीज के अटेंडेंट के लिए जंप सीट भी दी गई है, जो ओरिजन हेक्टर रियर सीट की आधी है। इस तरह कॉस्ट कम किया गया है। कार कंपनी की ओर से इस ऐंबुलेंस के अलावा देशभर में करीब 100 हेक्टर SUVs जरूरी सामान लाने-ले जाने के लिए सरकार को हैंड-ओवर की गईं हैं। साथ ही वेंटिलेटर कंपनी MAX के साथ मिलकर एमजी मोटर्स वेंटिलेटर बनाने पर भी काम कर रहा है।