Friday, July 24, 2020

शाओमी लाया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹40,000 से कम July 24, 2020 at 08:38PM

नई दिल्ली ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने सबसे पहले अपने घरेलू बाजार चीन में उतारा है। कंपनी अपने इस स्कूटर के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी दावेदारी पेश करेगी। Ninebot C30 इस सेगमेंट के सबसे सस्ते प्रॉडक्ट में से एक होगा। इसकी कीमत 3,599 युआन यानी करीब 38,000 रुपये है। कंपनी इस स्कूटर के जरिए यूथ को टारगेट कर रही है। अपनी कम कीमत के चलते यह स्कूटर इस सेगमेंट के अन्य प्रॉडक्ट्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। मोटर, पावर और स्पीड शाओमी के इस स्कूटर में 400W का मोटर दिया गया है जो 40Nm टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25KM है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप इससे 35 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। चीन में इस स्कूटर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। स्कूटर में सिंगल डिस्क ब्रेक फ्रंट के लिए और ड्रम ब्रेक रियर के लिए दिए गए हैं। रिमूवेबल बैटरी शाओमी का यह बजट स्कूटर रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। यानी आप इसे कहीं भी कैरी कर सकते हैं या चार्जिंग के लिए एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक आसानी से कैरी कर सकते हैं। इस सीरीज में शाओमी के तीन और स्कूटर C40, C60 और C80 भी उपलब्ध हैं। ये सभी मॉडल C30 का अपग्रेडेड वर्जन हैं। येसभी मॉडल्स आपको C30 से ज्यादा रेंज देते हैं। भारत में लॉन्चिंग कब ? शाओमी ने फिलहाल से स्कूटर चीन में ही लॉन्च किया है। कंपनी अन्य मार्केट में इन्हें लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। भारत के स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी का काफी बड़ा मार्केट शेयर है। इसलिए संभावना है कि कंपनी शायद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन के अलावा कंपनी भारत में मोबाइल ऐप्स, लैपटॉप, इयरफोन, फिटनेस बैंड्स, एयर प्यूरिफायर जैसे प्रॉडक्ट्स भी ऑफर करती है।

किआ की इन दो धांसू कारों का फैन्स का बेसब्री से इंतजार, भारत में लॉन्चिंग जल्द July 24, 2020 at 12:43AM

नई दिल्ली ने भारत में एसयूवी के साथ भारत में एंट्री की थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया। इसके बाद कंपनी ने भारत में लॉन्च की। इस प्रीमियम MPV को भारत में काफी पसंद किया गया। इन दोनों कारों को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद कंपनी भारत में कई नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इनमें से दो कारों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। और ये दोनों कारें जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं। किआ सॉनेट किआ सॉनेट इस साल भारतीय बाजार में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। कंपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को 7 अगस्त को पेश करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में Sonet एसयूवी को नए प्रोमो में टीज किया है। इसके बाद एक और टीजर में कार का फ्रंट भी नजर आया है। किआ सॉनेट के कमर्शल मॉडल में फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, स्पोर्टी बंपर, एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगी। कई धांसू फीचर्स से लैस होगी सॉनेट किआ मोटर्स ने कहा है कि सॉनेट में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) मिलेंगे। अभी कंपनी ने ऑफिशल फीचर लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम Bose साउंड सिस्टम, सनरूफ और किआ की UVO कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलेंगे की उम्मीद है। किआ कॉम्पैक्ट SUV किआ भारत में MPV सेगमेंट में भी अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती है। इसलिए कंपनी भारत में किआ कॉन्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करेगी। यह भारत में कंपनी की दूसरी MPV होगी। इससे पहली किआ कार्निवाल भारत मे लॉन्च हो चुकी है। किआ कॉम्पैक्ट की भारत में मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगी। यह कार सेल्टॉस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह कंपनी की 7 सीटर कार होगी। इसकी ऑफिशल लॉन्चिंग डेट अभी सामने नहीं आई है पर अभी तक आई रिपोर्ट्स की मानें तो किआ कॉम्पैक्ट अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च की जा सकती है।

पेट्रोल इंजन के साथ आ रही नई Maruti S-cross, बुकिंग शुरू July 23, 2020 at 11:18PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर कार पेट्रोल की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। आप यह कार नेक्सा डीलरशिप या वेबसाइट से इस कार को बुक कर सकते हैं। कार बुक करने के लिए कस्टमर को 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। मारुति ने अपनी डीजल लाइन अप को BS6 में अपग्रेड नहीं किया था। इसलिए एस-क्रॉस का सिर्फ पेट्रोल वेरियंट ही अब खरीद के लिए उपलब्ध है। नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। 5 अगस्त को होगी लॉन्च पेट्रोल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। तब से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है। पहले इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन COVID-19 आउटब्रेक की वजह से कंपनी को इस कार की लॉन्चिंग टालनी पड़ी। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि नई S-Cross से 5 अगस्त को पर्दा उठेगा। अपडेटेड S-Cross में क्या नया ? अपडेटेड एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मारुति ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। मारुति की अन्य कारों की तरह अब एस-क्रॉस में भी डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसका मतलब, पहले जहां एस-क्रॉस सिर्फ डीजल मॉडल थी, वहीं अब यह सिर्फ पेट्रोल मॉडल होगी। 4 वेरियंट में होगी लॉन्च मारुति की नई एस-क्रॉस पेट्रोल चार वेरियंट- Sigma, Delta, Zeta और Alpha में लॉन्च की जाएगी। हालांकि, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स टॉप तीन वेरियंट्स में मिलेगा, यानी Sigma वेरियंट में ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं होगा। बीएस4 मॉडल में एस-क्रॉस की पूरी रेंज सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आती थी। वहीं, अब पेट्रोल मॉडल में सिर्फ ऑटोमैटिक वर्जन में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। नई मारुति एस-क्रॉस की संभावित कीमत डीजल इंजन वाली एस-क्रॉस की कीमत 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थी। पेट्रोल मॉडल की कीमत इससे कुछ कम रखी जा सकती है। अपडेटेड एस-क्रॉस के दाम 8.5-11.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी।

Maruti Suzuki Ignis को मिला नया अपडेट, जानें क्या बदला July 23, 2020 at 09:55PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर कार का फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। नए मॉडल में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक से जु़ड़े बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी का कहना है कि 16 मई 2020 तक कंपनी ने इस कार के लिए 50 हजार से ज्यादा बुकिंग रिसीव की थी। सेल को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने इसे Zeta वर्जन में भी अपडेट किया है। 8500 रुयये महंगी हुई मारुति की इस कार में अब आपको स्मार्टप्ले इंफोटेंनमेंट सिस्टम मिलता है। इग्निस का जीटा वेरियंट दो वेरियंट MT और AMT में लिया जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 5.98 लाख और 6.45 लाख रुपये है। 7 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ कंपैटिबल है। इससे पहले यह कार सिर्फ अल्फा वेरियंट्स में आती थी। ऑटो एक्सपो में आई थी नजर कंपनी ने नई इग्निस को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। नई सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही नई इग्निस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। डिजाइन में हुए बदलाव की बात करें, तो नई इग्निस का ओवरऑल प्रोफाइल पुराने मॉडल की तरह ही है। हालांकि, कार को फ्रेश लुक देने के लिए फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल और फॉक्स स्कफ प्लेट्स के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इंजन और पावर मारुति इग्निस फेसलिफ्ट में स्विफ्ट और बलेनो में मिलने वाला बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। सेफ्टी के लिए मारुति इग्निस में ड्यूल-एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Hero MotoCorp raises stake in Ather Energy, now owns 34.58% July 23, 2020 at 10:32PM