Saturday, June 5, 2021

Triumph की ये धांसू बाइक भारत में लॉन्च के लिए तैयार, कंपनी की वेबसाइट पर हुई लिस्ट June 05, 2021 at 05:48AM

नई दिल्ली। () ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर 2021 को लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के साथ Price Coming Soon लिखा है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि यह फ्लैगशिप अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले ही पेश हो चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा यह बाइक तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें रेड हॉपर, मैट स्टॉर्म ग्रे और रेड हॉपर शामिल हैं। के इंजन को हल्का ट्यून दिया गया है। इसके अलावा सस्पेंशन फीचर को अपडेट किया गया है। वहीं, इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,250 आरपीएम पर 112 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 14.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इससे पहले ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने पिछले महीने अपनी 2021 Triumph Bonneville Bobber को भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में 11,75,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत में उतारा। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, जो Euro 5 इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करता है। इसमें पुरानी जेनरेशन Bobber Black जैसा नया ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। कंपनी की दावा है कि पहले के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। नई Bonneville Bobber में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,200 सीसी का हाई टॉर्क, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4,000 आरपीएम पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, यह बाइक 6,100 आरपीएम पर 77 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसका इंजन वेट मल्टी-प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच कितने भारतीय ग्राहकों ने दोपहिया वाहन खरीदे? June 05, 2021 at 04:34AM

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कारण , , , , और जैसी दोपहिया वाहन कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचा है। दरअसल, मई महीने में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए देश के ज्यादा तर राज्यों में लॉकडाउन लगा रहा। इसके कारण सभी दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट आई। आज हम आपको इन सभी दोपहिया वाहन कंपनियों की मई महीने में भारतीय बाजार में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के मई महीने और इस साल के अप्रैल महीने के मुकाबले इन दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में कितना अंतर आया है। तो डालते हैं एक नजर... रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,073 यूनिट्स 18,429 यूनिट्स यूनिट्स 8.92 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स 58.86 फीसदी घटी बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,59,561 यूनिट्स 1,08,848 यूनिट्स 46.59 फीसदी बिक्री बढ़ी
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,59,561 यूनिट्स 3,42,614 यूनिट्स 53.43 फीसदी बिक्री घटी
बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
60,342 यूनिट्स 39,286 यूनिट्स 54 फीसदी बढ़ी बिक्री
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,54,416 यूनिट्स 56,218 यूनिट्स -
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,54,416 यूनिट्स 2,26,193 यूनिट्स -
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI)
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी
38,763 यूनिट्स 2,40,100 यूनिट्स 3,95,037 यूनिट्स

कोरोना इम्पैक्ट: Isuzu की गाड़ियों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा 31 जुलाई तक बढ़ी June 05, 2021 at 03:29AM

नई दिल्ली। () ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में वारंटी और फ्री सर्विस की सीमा को 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन ग्राहकों को होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा 1 मार्च, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। के ग्राहक 31 जुलाई के तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री सर्विस और वांरटी का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन अभी भी ज्यादातर राज्यों लागू हैं। ऐसे में ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है। इसुजु मोटर्स इंडिया ( India) के अलावा फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India), निसान इंडिया (Nissan India), टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै (Hyundai), एमजी मोटर (MG Motor) और होंडा कार्स (Honda Cars) जैसी कई कार कंपनियों ने अपनी कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी की अवधि को बढ़ाया है।

Honda Grazia के Sports Edition पर 3500 रुपये का मिल रहा है कैशबैक, जानें कैसे उठाएं ऑफर का फायदा? June 05, 2021 at 02:49AM

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने इस साल जनवरी महीने में अपने आधुनिक अरबन 125 सीसी स्कूटर के नए अवतार Sports Edition को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने Grazia के नए स्पोर्ट्स एडीशन को भारतीय बाजार में दो रंगों में लॉन्च किया है। इनमें पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं। अब कंपनी इस पर 3,500 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रही है। Honda Grazia Sports Edition पर क्या है ऑफर? Honda Grazia के Sports Edition को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर 30 जून 2021 तक के लिए है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि कैशबैक का फायदा उन्हीं SBI के ग्राहकों को होगा, जो 40000 रुपये का ट्रांजेक्शन करेंगे। यानी इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको SBI क्रेडिट कार्ड से 40,000 रुपये का पेमेंट करना होगा। इसके बाद ही आपको कैशबैक का फायदा मिलेगा। Honda Grazia Sports Edition की क्या है कीमत? भारतीय बाजार में इसकी गुरूग्राम एक्स-शोरूम कीमत 82,564 रुपये है। Honda Grazia Sports Edition: फीचर्स इसके स्पेशल वेरिएंट में दिया गया स्पोर्टी कलर और ग्राफिक्स इसे पहले के मुकाबले और भी अग्रेसिव बनाता है। इसका ऐजी हैडलैम्प और पोजिशन लैंप स्कूटर के फ्रंट को आकर्षक बनाता है। वहीं, इसमें नए रेसिंग स्ट्राइप्स और रैड-ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन इसे शानदार लुक देते हैं। Grazia के स्पेशल वेरिएंट में नया लोगो दिया गया है। Honda Grazia Sports Edition: परफॉर्मेंस इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 6.07 Kw की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक (V-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है। Honda Grazia Sports Edition: ब्रेक इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

लॉकडाउन के बावजूद इस कार ने मार्केट में मचाया तहलका, Swift को पीछे छोड़ बनी नंबर 1 June 05, 2021 at 12:51AM

नई दिल्ली को कंपनी ने साल 2015 में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस कार ने अपने सेगमेंट पर राज किया है। इतने साल बीतने के बाद भी यह कार मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बेस्टसेलर है। बीते महीने भी कुछ ऐसा ही आलम रहा। मई 2021 में भई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मगर इस बार ये आंकड़े बेहद खास हैं। मई में देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति रही। इसके बावजूद इस कार ने अपने सभी प्रतिद्विदियों को पीछे छोड़ते हुए बेस्टसेलिंग कार बन गई। स्विफ्ट को पीछे छोड़ा सेल के मामले में इस कार मारुति की पॉप्युलर कार स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया। मई 2021 की 7005 यूनिट सेल हुई। वहीं क्रेटा ने 7,527 यूनिट के साथ स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में तीसरे नंबर किआ सॉनेट रही जिसकी 6,627 यूनिट सेल हुई। Tata Nexon कार 6439 यूनिट्स के साथ चौथे और ह्यूंदै की वेन्यू 5वें नंबर पर रही। वेन्यू की 4,840 यूनिट्स बिकीं। अपडेट होने वाली है क्रेटा Hyundai अपनी पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) के इंडियन वेरियंट्स को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 Hyundai Creta SUV में कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। क्रेटा में क्या नए फीचर्स जुड़ेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी कार के फीचर्स मार्केट ट्रेंड्स और कस्टमर फीडबैक के आधार पर अपडेट करेगी जिससे कार की सेल बूस्ट की जा सके। दमदार परफॉर्मेंस ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं।

कोरोना का प्रभाव: लॉकडाउन में घटी ट्रैक्टरों की मांग, Sonalika की मई महीने में घटी बिक्री June 05, 2021 at 12:29AM

नई दिल्ली। Sonalika ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूची में कंपनी ने बताया कि अप्रैल 2021 में उसके कुल 8,876 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। कोरोना की दूसरी लहर का कंपनी की बिक्री पर असर पड़ा है, जहां अप्रैल महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 2.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अप्रैल 2021 में कंपनी के कुल 9130 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। दरअसल, कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए देशभर के ज्यादा तर राज्यों में मई महीने में लॉकडाउन लगा रहा, जिसके कारण सोनालीका की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले सोनालीका ने अप्रैल 2021 में 9130 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो 2021 की तुलना में 30.26 फीसदी कम था। बता दें कि मार्च 2021 में कंपनी के कुल 13,093 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। पिछले साल कोरोना महामारी के बावजूद कंपनी के ट्रैक्टरों की बंपर बिक्री हुई थी। पिछले साल जहां ऑटोसेक्टर में सभी सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, एकमात्र ऐसा सेगमेंट था, जहां बिक्री में लगातार बढ़त दर्ज की गई। लेकिन, कोरोनो की दूसरी लहर में ट्रैक्टरों की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। सोनालीका के ट्रैक्टरों की बिक्री लगातार मार्च महीने के बाद से घटती जा रही है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अब जब देश में कोरोना का पीक गुजर चुका है और हर दिन मामलों में कमी आ रही है। ऐसे में इसका असर कंपनी की बिक्री पर भी देखने को मिलेगा। फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी फरवरी 2021 में सोनालीका ने कुल 11,821 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी के कुल 9,650 ट्रैक्टर बिके थे। फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी जनवरी 2021 में सोनालीका के कुल 10,158 यूनिट्स बिके थे, जो जनवरी 2020 के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा थे। वहीं, घरेलू बाजार में कंपनी ने जनवरी 2021 में 8,154 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 की के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा थी।

कोरोना इफेक्ट: इन महीने सस्ती मिल रही Honda की कारें, शानदार डिस्काउंट June 04, 2021 at 11:37PM

नई दिल्ली (HCIL) ने जून 2021 के लिए कुछ आकर्षक डील्स की घोषणा की है। बीते महीने यानी मई 2021 में कंपनी की सेल में जबरदस्त गिरावट देखी गई। अब सेल बूस्ट करने के लिए कंपनी नए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है लिहाजा कंपनी अपने कई पॉप्युलर मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। होंडा अमेज पर आप जून 2021 में 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके अलावा 4,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा भी आप उठा सकते हैं। Honda Amaze V MT Petrol, VX MT Petrol इन दोनों मॉडल्स पर आप 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। कैश डिस्काउंट के अलावा आप 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी आप पा सकते हैं। होंडा जैज पर 10,000 रुपये का कैश बोनस मिल रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ आप 4,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का भी आप फायदा उठा सकते हैं। Honda WR- V अगर आप जून 2021 में यह कार खरीदना चाहते हैं तो 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट आप हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी आपको इस कार की खरीद पर मिलेगा। Honda City 5th Gen यह कंपनी की बेदह पॉप्युलर सिडैन है। अगर आप यह कार इस महीने खरीदते हैं तो 8,000 रुपये का कैश डिस्काउंट आपको मिलेगा। इस कार की खरीद पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

हर महीने कितनी बिकती है Mahindra Thar? जानें कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड June 04, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च होने के बाद से ही को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। नई जेनरेशन वाली इस एसयूवी ने भारत में 55,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इस ऑफरोडिंग एसयूवी की जबरदस्त मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि, यह अलग-अलग वेरिएंट और शहर पर तय करता है कि ग्राहकों को डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना होगा। बता दें कि कंपनी ने Mahindra Thar को पिछले साल 2 अक्तूबर को भारत में लॉन्च किया था। इस साल जनवरी महीने Mahindra Thar के 3,152 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, फरवरी महीने में इसे 2,842 ग्राहकों ने खरीदा। मार्च महीने में इसके 1,912 यूनिट्स बाजार में बिके। इस साल Mahindra Thar की सबसे ज्यादा बिक्री अप्रैल महीने में हुई, जहां इसे 3,405 ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर का इसकी बिक्री पर भारी असर पड़ा, जहां मई महीने में Mahindra Thar की सबसे कम बिक्री हुई। मई महीने में Mahindra Thar के केवल 1911 यूनिट्स ही बिके, जो इस साल Thar की सबसे कम बिक्री है। दरअसल, कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए देश के ज्यादा तर राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया, जिसके कारण इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। कलर वेरिएंट Mahindra Thar भारत में मिस्टिक कॉपर, एक्वामरीन, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज जैसे छह रंगों में उपलब्ध है। पावर परफॉर्मेंस Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत Mahindra Thar के AX OPTIONAL वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं, इसके LX वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है।

दुनिया की पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बाइक, गजब का लुक, 300Km की रेंज June 04, 2021 at 09:37PM

नई दिल्ली 'इलेक्ट्रिक पावर सोर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर का भविष्य हैं।' यह स्टेटमेंट आपने कई बार सुना होगा। बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वीकल की डिमांड और प्रॉडक्शन दोनों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुरुआती दौर में इलेक्ट्रिक वीकल्स लेड एसीटेट बैटरी पर काम करते थे बाद लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाने लगा। अब एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आई है। दुनिया की पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल नावा टेक्नॉलजीज ने जनवरी में पेश किया था। इस कॉन्सेप्ट बाइक अपनी तरह के पहले हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया था। अब इस कॉन्सेप्ट को जल्द वर्किंग प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को मौजूदा समय में फ्रेंच बैटरी कंपनी YSY Group के साथ मिलकर डिवेलप किया जा रहा है। डिजाइन बात करें इस बाइक के स्टाइलिंग की तो बाइक में 1960 के दौर की कैफे रेसर स्टाइलिंग का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में रेट्रो लुक वाली LED हेडलैम्प का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ बाइक में इंटिग्रेटेड सर्कुलर LED DRL, ब्लैक अलॉय वील्ज और स्मूद प्लोइंग लाइन्स का इस्तेमाल किया गया है। कितनी है बाइक की रेंज ? इस बाइक का वजन अन्य इलेक्ट्रिक बाइक्स की तुलना में काफी कम है। बाइक का वजन 150 किग्रा के आस पास रखा गया है जिससे इसे आसानी से हैंडल किया जा सकता है। बाइक की टॉप स्पीड 160 किमी है। बात करें इस बाइक की रेंज की तो कंपनी के मुताबिक यह बाइक 300 किमी की लंबी रेंज के साथ आती है। 60 मिनट में हो जाएगी चार्ज इस बाइक में सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है। सिर्फ 60 मिनट में इस बाइक को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 100 पर्सेंट चार्ज होने में कितना समय लगेगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।