Thursday, August 6, 2020

आज भारत में लॉन्च होगी किआ सॉनेट, जानें सारी डीटेल August 06, 2020 at 07:37PM

नई दिल्ली की बहुप्रतीक्षित कार Kia Sonet आज भारत में लॉन्च होगी। किआ की यह भारत में लेटेस्ट कार होगी। कंपनी इसे सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) SUV स्पेस के तहत लॉन्च करेगी। किआ भारत में अब तक दो कार लॉन्च कर चुकी है। किआ सेल्टॉस और किआ कार्निवाल के बाद किआ सॉनेट भारतीय बाजार में कंपनी तीसरी मॉडल होगा। इस कार के बारे में बीते काफी समय से चर्चा हो रही है। भारत में सब 4 मीटर SUV सेगमेंट बीते कुछ समय में काफी पॉप्युलर हुआ है। इस सेगमेंट में अन्य ब्रैंड्स को यह कार कड़ी टक्कर दे सकती है। आज से शुरू हो सकती हैं बुकिंग किआ सॉनेट SUV अगले महीने से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इस कार के लिए बुकिंग कंपनी आज ही शुरू कर सकती है। इस कार का प्री-प्रॉडक्शन मॉडल कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। इसके बाद से ही इस कार की लॉन्चिंग की चर्चा लगातार की जा रही है। इन कारों से होगी किआ सॉनेट की टक्कर 4-मीटर से छोटी सॉनेट एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। किआ सॉनेट को ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। 16-इंच अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज और बोल्ड वील आर्च इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। पीछे की तरफ बड़े टेललैम्प दिए गए हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं। सेल्टॉस और कार्निवाल भारत में पॉप्युलर सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे। किआ सेल्टॉस और कार्निवाल दोनों ही कारों को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी को उम्मीद है कि सॉनेट भी भारतीय मार्केट में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहेगी।

Partially automated driving systems don't always work August 06, 2020 at 05:47PM

​Researchers with AAA recently tested systems from five manufacturers over a distance of 4,000 miles (6,400 kms), and said they encountered problems every eight miles (13 kms).

In Pics: BMW Motorrad's all-new custom-made R18 Dragster August 06, 2020 at 04:19AM

BMW Motorrad unveils custom-made R18 Dragster August 06, 2020 at 02:41AM

TVS अपाचे हुई महंगी, जानें इसकी नई कीमत August 06, 2020 at 02:08AM

नई दिल्ली मोटर कंपनी की पॉप्युलर बाइक महंगी हो गई है। कंपनी ने एक बार फिर इसकी कीमत बढ़ा दी है। इस बार इसके दाम में 1,050 रुपये का इजाफा हुआ है। यह बाइक दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क में आती है। कीमत में इजाफे के बाद ड्रम वेरियंट का दाम अब 1.04 लाख और डिस्क वेरियंट का 107,050 रुपये हो गया है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद ने Apache RTR 160 4V की कीमत में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की है। इससे पहले मई में इस बाइक का दाम 2 हजार रुपये बढ़ाया गया था। तब इसके ड्रम वेरियंट की कीमत 102,950 रुपये और डिस्क वेरियंट की 1.06 लाख रुपये हो गई थी। पावर अपाचे RTR 160 4V बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 159.7 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 8250 rpm पर 16.02 PS की पावर और 7250 rpm पर 14.12 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 8,000 rpm पर 16.6 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। सस्पेंशन और ब्रेकिंग सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। इसके फ्रंट में 270mm डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड है। रियर में डिस्क वेरियंट में 130mm डिस्क ब्रेक और ड्रम वेरियंट में 130mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक सिंगल-चैनल एबीएस से लैस है। टीवीएस की यह बाइक तीन कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड, मेटैलिक ब्लू और नाइट ब्लैक में आती है।

टोयोटा लाया नई फॉर्च्यूनर, जानें कीमत और खूबियां August 06, 2020 at 12:55AM

नई दिल्लीToyota ने भारतीय बाजार में अपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner का स्पेशल एडिशन (Toyota ) लॉन्च किया है। Toyota Fortuner TRD को सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत 34.98 लाख और 36.88 लाख रुपये है। कंपनी की डीलरशिप पर इस स्पेशल Toyota Fortuner की बुकिंग शुरू कर दी गई है। फॉर्च्यूनर TRD एडिशन को टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट (TRD) ने डिजाइन किया है। फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले TRD एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं। स्पेशल एडिशन मॉडल पर TRD बैजिंग और रग्ड चारकोल ब्लैक R18 अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ड्यूल-टोन रूफ और पर्ल वाइट ड्यूल-टोन कलर स्कीम इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं। इसके अलावा फॉर्च्यूनर TRD में LED DRL के साथ बाय-बीम LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED फॉग लैम्प्स, रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स और विंडो बेल्टलाइन दी गई है। फीचर्स फॉर्च्यूनर के रेग्युलर मॉडल के मुकाबले Fortuner TRD में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑटो फोल्ड ORVM, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट और 360 पैनोरमिक व्यू मॉनिटर मिलते हैं। इसके अलावा एसयूवी में नेविगेशन टर्न डिस्प्ले के साथ बड़ा TFT मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, 8-वे ड्राइवर ऐंड पैसेंजर पावर सीट, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, जो Toyota Fortuner TRD एडिशन में 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, दूसरी लाइन में Isofix और टीथर ऐंकर, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल और इमर्जेंसी अनलॉक के साथ स्पीड ऑटो लॉक जैसे फीचर दिए गए हैं। पावर फॉर्च्यूनर TRD एडिशन में 2.8-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन है, जो 177PS की पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी 2-वील ड्राइव और 4-वील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है।

यामाहा की धांसू बाइक हुई महंगी, जानें नया दाम August 05, 2020 at 10:11PM

नई दिल्ली की पॉप्युलर Yamaha महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 2100 रुपये बढ़ा दी है। दाम में इजाफे के बाद अब इस बाइक की कीमत 1.47 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच हो गई है। यामाहा ने वेबसाइट पर मोटरसाइकल की नई कीमत अपडेट कर दी हैं। यामाहा YZF-R15 V3.0 तीन कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें थंडर ग्रे, रेसिंग ब्लू और डार्क नाइट कलर शामिल हैं। अब इनकी नई कीमत क्रमश: 1,47,900 रुपये, 1.49 लाख और 1.50 लाख रुपये हो गई है। यामाहा ने दिसंबर 2019 में YZF-R15 V3.0 बाइक का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत 1.45 लाख से 1.47 लाख रुपये के बीच थी। बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद बाइक की कीमत में यह दूसरी बार इजाफा हुआ है। इससे पहले यामाहा ने मई में इस मोटरसाइकल के दाम 1 हजार रुपये तक बढ़ाए थे। इंजनकीमत में इजाफे के अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यामाहा YZF-R15 V3.0 मोटरसाइकल में 155cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम वाला यह इंजन 10,000 rpm पर 18.3hp की पावर और 8500 rpm पर 14.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्सयामाहा YZF-R15 V3.0 के प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जर और स्लिपर क्लच जैसे फीचर मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 282 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है।

Toyota Fortuner TRD limited-edition launched, starts at Rs 34.98 lakh August 05, 2020 at 09:51PM

Audi RS Q8 Sportback bookings commence at Rs 15 lakh August 05, 2020 at 10:31PM

RS Q8 Sportback is the most powerful SUV coupe from the Audi family. The numerous RS design details enhance the independent character of the new top model of the RS family.

Jaguar Land Rover develops anti-motion sickness software for autonomous vehicles August 05, 2020 at 10:05PM

Tata Nexon EV now available for monthly subscription, starting at Rs 41,900 August 05, 2020 at 09:12PM

What’s new in Maruti Suzuki S-Cross BS6 August 05, 2020 at 08:51PM

Maruti Suzuki introduced the BS6-ready S-Cross on Wednesday, making the entire product portfolio BS6 compliant. S-Cross, which has been accepted by 1.25 lakh customers in less than five years.

Tata Nexon EV now available for monthly subscription, starting at Rs 41,900 August 05, 2020 at 09:12PM