Saturday, January 25, 2020

मारुति सुजुकी ने बंद की पावरफुल बलेनो? January 25, 2020 at 07:30PM

नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक Baleno का पावरफुल वर्जन बंद कर सकती है। कंपनी ने Nexa डीलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट से इस कार को हटा दिया है। इससे माना जा रहा है कि अब यह कार भारतीय बाजार में नहीं उपलब्ध होगी। में स्टैंडर्ड बलेनो से पावरफुल इंजन मिलता है और यह कार भी मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाती रही है। में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5,500 rpm पर 101 bhp का पावर और 1,700-4,500 rpm पर 150 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को आने वाले बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किए जाने की संभावना नहीं थी। बता दें कि अप्रैल से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स अनिवार्य हो जाएंगे। कम डिमांड के चलते बंद हुई बलेनो आरएस? ने साल 2015 में बलेनो को लॉन्च करने के दो साल बाद, यानी 2017 में इसका ज्यादा पावरफुल वर्जन बलेनो आरएस लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि कम डिमांड के चलते कंपनी ने इस कार को बंद करने का फैसला लिया है। देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर अभी भी कुछ बलेनो आरएस बची हुई हैं। स्टॉक खत्म करने के लिए मारुति इन्हें कम कीमत पर बेच सकती है। पिछले साल कीमत में हुई थी कटौतीबलेनो आरएस को 8.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। पिछले साल कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 8.76 लाख रुपये थी। हालांकि, कम डिमांड को देखते हुए बाद में मारुति ने दाम में कटौती करके इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये कर दी। पढ़ें: रेग्युलर बलेनो से अलग लुक लुक की बात करें, तो रेग्युलर बलेनो के मुकाबले बलेनो आरएस का फ्रंट लुक थोड़ा अलग है। बलेनो आरएस की ग्रिल, फ्रंट बंपर और फॉग लैम्प क्लस्टर रेग्युलर बलेनो से अलग हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। रेग्युलर बलेनो से अलग बलेनो आरएस का इंटीरियर ब्लैक कलर में है। इनके अलावा दोनों कारें लगभग एक जैसी दिखती हैं। पढ़ें:

TVS iQube electric scooter unveiled, booking starts at Rs 5,000 January 25, 2020 at 05:03AM

TVS Motor Company on Saturday announced its entry into electric mobility with the launch of the iQube Electric. TVS iQube Electric is available in Bengaluru from January 27, 2020.

Maruti Suzuki Ciaz gets BSVI upgrade, sports variant January 25, 2020 at 05:21AM

Maruti Suzuki on Saturday launched of sports variant of mid-size sedan Ciaz at Rs 10.80 lakh (ex-showroom, Delhi). Available in three colour schemes - Silver, Red and White - the range-topping Ciaz S is based on alpha variant. Ciaz also gets the updated BSVI-compliant engine, being the 11th offering from Maruti Suzuki in line with new emission norms.

बजाज चेतक की टक्कर में TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर January 25, 2020 at 02:48AM

नई दिल्ली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपना स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। बजाज के बाद TVS भारत की दूसरी कंपनी बन गई है जिसने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इससे पहले बजाज ने लॉन्च किया था। TVS iQube पर कंपनी साल 2018 से काम कर रही थी। कंपनी ने 2 साल पहले ऑटो एक्सपो 2018 में इस स्कूटर का प्रोटोटाइप लॉन्च किया था। अब इस स्कूटर का प्रॉडक्शन वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। कीमत और उपलब्धता भारत में यह स्कूटर 1.15 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह बेंगलुरू में इस स्कूटर का ऑनरोड प्राइस है। शुरुआती दौर में यह स्कूटर सिर्फ बेंगलुरू में ही उपलब्ध होगा। इस स्कूटर को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसके अलावा डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं। टीवीएस iQube की खूबियां TVS iQube में 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जिसकी टॉप स्पीड 78km/h है। यह स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी/ घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 75 किमी है। मिलेंगे दो राइडिंग मोड्स इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स इकॉनमी और पावर मोड मिलते हैं। इससे यूजर पावर आउटपुट को अजस्ट कर सकता है। साथ ही राइडर रेंज ऑप्टिमाइज कर सकता है। 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से टक्कर भारत में इस स्कूटर की टक्कर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से होगी। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक दो वेरियंट (अर्बन और प्रीमियम) में उपलब्ध है। अर्बन वेरियंट की कीमत 1 लाख और प्रीमियम की 1.15 लाख रुपये है। बजाज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआत में पुणे और बेंगलुरु में मिलेगा। 2020 के अंत तक यह देश के दूसरे शहरों में उपलब्ध होगा। इस स्कूटर पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी।

Maruti की छोटी एसयूवी S-Presso का जलवा, छोटे शहरों में भारी डिमांड January 25, 2020 at 01:51AM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी कार एस-प्रेसो (Maruti ) ने हाल ही में लॉन्च की थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा। इस कार भारत के बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में यह कार कंपनी ने सितंबर 2019 में लॉन्च की थी। अब तक इस कार की 31,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। भारत में इस कार की टक्कर रेनॉ क्विड और डैटसन गो जैसी कारों के साथ है। छोटे शहरों में भारी डिमांड कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इस कार 48 प्रतिशत डिमांड टायर 2 और टायर 3 शहरों से है। इस कार में SUV की तरह डिजाइन दी गई है जिसे छोटे शहरों में काफी पसंद किया जा रहा है। कीमत भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 3.80 लाख से 4.91 लाख रुपये है। इस कार की कम कीमत भी छोटे शहरों के ग्राहकों को खूब भा रही है। इस वजह से छोटे शहरों में इसकी काफी सेल हो रही है। यह छोटी कार चार वेरियंट लेवल- Standard, LXI, VXI, और VXI+ में उपलब्ध है। इसका फ्रंट लुक काफी बोल्ड है। मारुति की यह छोटी एसयूवी 6 कलर्स में आती है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। सेफ्टी के लिए कार में हैं ये फीचर्स एस-प्रेसो में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स हैं। वहीं, अन्य वेरियंट्स में दूसरा एयरबैग ऑप्शनल दिया गया है। इंजन मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। VXI, और VXI+ में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है।

नई टियागो, सैंट्रो, सिलेरियो... जानें, किसका माइलेज ज्यादा? January 25, 2020 at 12:42AM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स ने हाल में का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। नई स्टाइलिंग के साथ आई अपडेटेड टियागो में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। बीएस6 इंजन वाली नई टियागो के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स का माइलेज बीएस4 वर्जन के मुकाबले 4 किलोमीटर कम है। ARAI (ऑटोमोटिव रिचर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार, के मैन्युअल गियरबॉक्स वेरियंट का माइलेज 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। मार्केट में नई टियागो का मुकाबला मारुति वैगनआर, मारुति सिलेरियो और ह्यूंदै सैंट्रो से है। ये चारों कारें बीएस6 इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन चारों कारों में सबसे ज्यादा माइलेज किसका है। यहां दिए गए आंकड़े पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के आधार पर हैं। नई टियागो, सैंट्रो, वैगनआर और सिलेरियो का माइलेज और कीमत
कार माइलेज कीमत
टाटा टियागो फेसलिफ्ट 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर 4.60-6.10 लाख
ह्यूंदै सैंट्रो 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर 4.57-5.78 लाख
मारुति वैगनआर 20.52/21.79 4.42-5.44 लाख
मारुति सिलेरियो 21.63 4.41-5.46 लाख
बता दें कि यहां दिए गए माइलेज के आंकड़े ARAI के अनुसार और कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। मारुति वैगनआर दो पेट्रोल इंजन (1-लीटर और 1.2-लीटर) में आती है। 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज छोटे इंजन और 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज बड़े यानी 1.2-लीटर वाले इंजन का है। इन चारों कारों की बात करें, तो सबसे ज्यादा माइलेज 1-लीटर इंजन वाली मारुति वैगनआर का है, जबकि नई टियागो का माइलेज सबसे कम है। नई टियागो का पावर नई में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन 84hp का पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के अलावा 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। पढ़ें:

Rolls Royce की Cullinan Black Badge कार भारत में लॉन्च, करोड़ों में है कीमत January 25, 2020 at 12:39AM

नई दिल्ली लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने अपनी कार भारत में लॉन्च कर दी। भारत में इस कार की कीमत 8.2 करोड़ रुपये है। यह इस कार का एक्स-शोरूम प्राइस है। कार का फाइनल प्राइस बायर्स के कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन पर निभर करता है। ब्लैक बैज ने साल 2016 में रैथ (Wraith) और घोस्ट (Ghost) के साथ किया था। इसके बाद साल 2017 में कंपनी ने डॉन (Dawn) लॉन्च की थी। इन्हीं मॉडल्स की तरह इस मॉडल में भी ब्लैक पेंट शेड का इस्तेमाल किया गया है। 44,000 पेंट शेड के विकल्प इस लग्जरी कार के लिए ग्राहक 44,000 पेंट स्कीम का ऑप्शन मिलता है। कार के एक्सटीरियर में ग्लॉस ब्लैक क्रोम हाईलाइटेड फिनिश दी गई है जैसा की फ्रंट ग्रिल सराउंड, साइड फ्रेम फिनिशर्स, बूट हैंडल, बूट ट्रिम, लोअर एयर इनलेट फिनिशर और एग्जॉस्ट पाइप पर देखा जा सकता है। ये धांसू फीचर्स भी मौजूद इस लग्जरी कार में 22 इंच अलॉय वीइल्ज दिए गए हैं। ये वीइल खासतौर पर ब्लैक बैज कुलिनन में इस्तेमाल किए गए हैं। ब्रेक कैलिपर्स पर हाई ग्लॉस रेड पेंट का इस्तेमाल किया गया है। शानदार इंटीरियर्स कार का इंटीरियर बेहद शानदार है। कार के इंटीरियर में अपहोल्सट्री कलर, फैब्रिक मटेरियल काफी हाई क्वालिटी का है। कार मैजिक रूफ थीम दी गई है। ये सभी फीचर्स बायर्स अपने हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं। रियर पैसेंजर्स के लिए हाई डेफिनेशन 12 इंच की टचस्क्रीन्स फ्रंट सीट्स के बैक पर दिए गए हैं। ब्लू रे प्लेयर और डिजिटल टेलिविजन के साथ 18 स्पीकर इस कार में ब्लू रे प्लेयर और डिजिटल टेलिविजन के साथ 18 स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में नाइट विजन फंक्शन, पडेस्ट्रियन और वाइल्डलाइफ अलर्ट, अलर्टनेस असिस्टेंट, पैरानॉमिक व्यू के साथ 4 कैमरा, ऐक्टिव क्रूज कंट्रोल, वाई-फाई हॉटस्पॉट, और हेड अप डिसप्ले जैसे धांसू फीचर्स इस कार में है। इंजन इस कार में 6.75 लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 मोटर दिया गया है। यह इंजन 592bhp पावर और 900Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 8.2 करोड़ की इस कार की कीमत कस्टमाइजेशन और पर्नलाइजेशन पर निर्भर करती है।

नए अवतार में आई Maruti Suzuki Ciaz, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 24, 2020 at 10:15PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी पॉप्युलर कार को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कार का BS6 वर्जन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आता है। यह कंपनी की 11वीं कार है जो BS6 लाइन अप में शामिल हुई है। BS6 इंजन के साथ आने वाली Ciaz की कीमत 8.31 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इस कार का Ciaz S यानी स्पोर्ट्स वेरियंट भी लॉन्च किया है। कार का स्पोर्ट्स वेरियंट संगीरा रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो वाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है। पावर कार के BS6 अवतार को 105hp, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है। यह इंजन स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। इस इंजन का इस्तेमाल Maruti Suzuki Ertiga और XL6 में भी किया जाता है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल फेसलिफ्ट में भी किया जाएगा। कितनी बढ़ी कीमत BS6 Ciaz के सभी वेरियंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कार का सिग्मा MT वेरियंट अब 8.31 लाख में खरीदा जा सकता है जो पहले 8.19 लाख रुपये में आता था। डेल्टा MT वेरियंट 8.93 लाख रुपये में आता है। जीटा MT वेरियंट अब 9.70 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। अल्फा MT और डेल्टा AT वेरियंट 9.97 रुपये में मिलेगा। जीटा AT की कीमत 22 हजार रुपये बढ़ गई है जिसके बाद इसे 10.80 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। अल्फा AT वेरियंट 11.09 लाख रुपये में मिलेगा। कार कार स्पोर्ट्स MT वेरियंट 10.08 लाख रुपये में मिलेगा। इन इंजन को नहीं मिलेगा BS6 अपग्रेड कंपनी अपना फायट 1.3 लीटर इंजन और 1.5 लीटर इंजन को BS6 में अपग्रेड नहीं करेगी। मौजूदा समय में कुछ डीलर्स के पास सियाज 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। स्टॉक खत्म होने तक इनकी सेल की जाएगी। इन कारों को टक्कर देगी सियाज भारत में सियाज की टक्कर ह्यूंदै वर्ना, होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वेंटो और रैपिड, टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगी। इनमें स कुछ कार BS6 के साथ लॉन्च की जा चुकी हैं और कुछ को जल्द ही अपडेट मिलने वाला है।

Hyundai की नई सिडैन Aura, जानें 5 बड़ी बातें January 24, 2020 at 09:19PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने हाल ही में भारत में अपनी नई कार ह्यूंदै ऑरा () लॉन्च की थी। भारत में इस कार की शुरुआी कीमत 5.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह कार कंपनी की एक्सेंट कार का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल है। ऑरा जहां प्राइवेट बायर्स को लिए उपलब्ध है। वहीं एक्सेंट केवल कमर्शल बायर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले इस कार के बारे में 5 बड़ी बाते जान लें। Grand i10 Nios प्लेटफॉर्म पर आधारित ह्यूंदै की ऑरा कंपनी की हैचबैक के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ऑरा के कई फीचर्स इस हैचबैक कार से मिलते हैं। ऑरा में डैशबौर्ड, स्विचगियर, कंट्रोल लेआउट और सीट Grand i10 Nios से मिलती हैं। सबसे छोटा BS6 इंजन यह कार 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार का 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर डीजल इंजन अभी तक का सबसे छोटा BS6 इंजन है। यह इंजन 75hp पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करता है। स्पोर्टी टर्बो पेट्रोल इंजन यह कार दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें से एक 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV में किया गया था। दोनों पेट्रोल इंजन के साथ इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। 1.2 लीटर इंजन के साथ AMT ट्रांसमिशन भी मिलता है। 5 वेरियंट्स में उपलब्ध यह कार E, S, SX, SX+ और SX(O) में उपलब्ध है। सारे वेरियंट्स ड्यूल एयरबैग के साथ आते हैं। इसके अलावा सभी वेरियंट में Isofix माउंटिंग पॉइंट्स, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर मौजूद हैं। अग्रेसिव प्राइसिंग भारत में ऑरा की कीमत 5.80 लाख रुपये से 9.24 लाख रुपये तक है। भारत में इस कार की टक्कर , , जैसी कारों से होगी। इस प्राइस रेंज में BS6 इंजन के साथ आने वाली यह कार इस प्राइस रेंज में एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।