Monday, April 27, 2020

स्कॉर्पियो का नया अवतार, जानें कितनी कीमत April 27, 2020 at 07:35PM

नई दिल्लीMahindra की कीमत से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने अपडेटेड की कीमत ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट कर दी है। अब 12.40 लाख से 16 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। इसे चार वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। अपडेटेड Mahindra Scorpio में बीएस4 मॉडल के कुछ वेरियंट और इंजन बंद कर दिए गए हैं। बीएस6 स्कॉर्पियो में कंपनी ने S3 वेरियंट को बंद कर दिया, जो बीएस4 मॉडल का बेस वेरियंट था। इसके अलावा अपडेटेड मॉडल में 2.5-लीटर डीजल इंजन और 120hp पावर वाले 2.2-लीटर mHawk इंजन को भी बंद कर दिया गया है। साथ ही बीएस4 मॉडल के टॉप वेरियंट के साथ उपलब्ध ऑप्शनल ऑल-वील-ड्राइव वेरियंट को भी बीएस6 मॉडल में नहीं दिया है। हालांकि, अपडेटेड स्कॉर्पियो के एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पावरअपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर mHawk इंजन दिया गया है, जो 140hp का पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 स्कॉर्पियो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है। बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो के सभी वेरियंट की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
वेरियंट कीमत
S5 12.40 लाख
S7 14.21 लाख
S9 14.84 लाख
S11 16 लाख
फीचर्स बीएस6 स्कॉर्पियो में बीएस4 मॉडल वाले सभी फीचर्स हैं। इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, एसी और महिंद्रा की माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये सभी फीचर स्कॉर्पियो के बेस वेरियंट S5 से ही स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरियंट S11 में नेविगेशन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फॉक्स लेदर अपहोस्ट्री और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

ऑल्टो-क्विड की टक्कर में जल्द आ रही नई कार April 27, 2020 at 04:25AM

नई दिल्लीDatsun अपनी छोटी कार Redi-Go को नए अवतार में ला रही है। इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फेसलिफ्ट की टीजर तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार के लुक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई की टक्कर मारुति ऑल्टो और रेनॉ क्विड जैसी एंट्री लेवल कारों से होगी। दैटसन ने कहा है कि बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आएगी। टीजर तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार का फ्रंट लुक बिल्कुल नया होगा। अपडेटेड रेडी-गो की ग्रिल मौजूदा मॉडल से बड़ी है, जिससे इसका फ्रंट लुक बोल्ड लग रहा है। ग्रिल के दोनों तरफ L-शेप में लंबी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। रेडी-गो फेसलिफ्ट का फ्रंट बंपर और हेडलैम्प क्लस्टर भी नया है। नई रेडी-गो की दूसरी टीजर तस्वीर में कार की प्रोफाइल दिख रही है। अपडेटेड कार की टेललाइट्स नई हैं। पीछे की तरफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है, जो इसकी डिजाइन में स्पोर्टीनेस जोड़ता है। साइड में फ्रेंडर्स पर 'दैटसन' की बैजिंग दी गई है। दैटसन ने कार के फीचर्स, इंजन और वेरियंट के डीटेल शेयर नहीं किए हैं। उम्मीद है कि इंजन और फीचर लिस्ट मौजूदा मॉडल की तरह ही होंगे। हालांकि, अपडेटेड कार में कुछ नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। पावर दैटसन रेडी-गो दो इंजन ऑप्शन- 800cc पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में आती है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.0-लीटर इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। कीमत अभी दैटसन रेडी-गो 5 वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 2.80 लाख से 4.37 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। नए मॉडल की कीमत इससे कुछ ज्यादा रखी जा सकती है।

नई ह्यूंदै ग्रैंड i10 देगी कितना माइलेज? जानें यहां April 26, 2020 at 10:44PM

नई दिल्लीHyundai अपने सेगमेंट की उन चुनिंदा कारों में से एक है, जो बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ बीएस6 डीजल इंजन में भी उपलब्ध हैं। बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन वाली नियोस के माइलेज की जानकारी पहले सामने आ चुकी है। अब बीएस6 डीजल इंजन वाली ग्रैंड आई10 नियोस के माइलेज डीटेल सामने आए हैं। के डीजल मॉडल में 1.2-लीटर का इंजन है। बीएस6 वर्जन में इसका माइलेज 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह माइलेज 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ है। ह्यूंदै ने पिछले साल इस कार को बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और बीएस4 डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था। डीजल इंजन को हाल में बीएस6 में अपग्रेड किया गया है। अपग्रेड होने के बाद मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ कार का माइलेज 1.1 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है। इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं ग्रैंड आई10 नियोस के अपग्रेडेड डीजल इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1.2-लीटर का यह डीजल इंजन 75hp का पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैन्युअल के अलावा इसके साथ एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है। अब फॉर्ड फिगो डीजल से ग्रैंड आई10 नियोस डीजल की सीधी टक्कर डीजल इंजन वाली मारुति स्विफ्ट बंद होने के बाद अब ग्रैंड आई10 नियोस के डीजल मॉडल की सीधी टक्कर फॉर्ड फिगो डीजल से होगी। फिगो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 100hp का पावर और 215Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ग्रैंड आई10 नियोस के मुकाबले फिगो में 25hp ज्यादा और 25Nm ज्यादा टॉर्क मिलता है। ग्रैंड आई10 नियोस और फिगो में किसका माइलेज ज्यादा?बीएस6 फिगो डीजल का माइलेज 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो नियोस के मुकाबले 0.7 किलोमीटर प्रति लीटर कम है। बीएस4 की तुलना में बीएस6 फिगो डीजल का माइलेज 0.9 किलोमीटर प्रति लीटर कम हुआ है। बीएस4 फिगो डीजल का माइलेज 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर था। कीमतह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस के डीजल मॉडल की कीमत 6.75 लाख से 8.04 लाख रुपये के बीच है। वहीं, फिगो डीजल 6.86 लाख से 7.85 लाख रुपये के बीच है।

आ रही किआ की 4-सीट वाली शानदार कार April 26, 2020 at 08:55PM

नई दिल्लीKia Motors ने फरवरी में भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एमपीवी Carnival लॉन्च की थी। वहीं, दूसरी ओर कंपनी के न्यू-जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। नई कार्निवल मौजूदा मॉडल से हर मामले में बेहतर होगी। सबसे खास बात यह है कि न्यू-जेनरेशन मॉडल 4-सीटर ऑप्शन में भी आएगा। के 4-सीटर वर्जन में ड्राइवर सीट के पीछे एक लाइन में दो कैप्टन सीट्स होंगी। इन दोनों सीट्स का अरेंजमेंट लग्जूरिअस Mercedes-Maybach S-class की तरह होगा। 4-सीटर कार्निवल की ऑफिशल तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि इसकी सीट्स काफी आरामदायक होंगी और इन्हें वर्क स्पेस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, क्योंकि 4-सीटर एमपीवी सीईओ और कॉर्पोरेट एग्जिक्युटिव्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। 4-सीटर वेरियंट के अलावा नई कार्निवल मौजूदा मॉडल की तरह 7-सीटर, 8-सीटर, 9-सीटर और 11-सीटर वेरियंट में भी उपलब्ध रहेगी। न्यू-जेनरेशन कार्निवल के लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल में नई अग्रेसिव और एसयूवी स्टाइल की फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प और एलईडी टेललैम्प मिलेंगे। कैबिन नई कार्निवल के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर की कुछ डिजाइन और फीचर्स कंपनी की नई सोरेंटो एसयूवी से लिए जाने की उम्मीद है। एमपीवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, नए एयर-कॉन वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और नई सीट्स मिलेंगी। पावरकुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेक्स्ट-जेनरेशन कार्निवल में ऑल-वील-ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 198bhp का पावर और 440Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बजाय नई कार्निवल में 8-स्पीड वेट-प्लेट DCT गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कब होगी लॉन्च? नई किआ कार्निवल इस साल की दूसरी छमाही में कोरियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी। भारतीय बाजार में इसे साल 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।