Tuesday, June 15, 2021

पूरी हुई मांग! Ambulance पर 16% घटी GST, सोशल मीडिया ने दी सलामी, जानें और क्या-क्या हुआ सस्ता? June 15, 2021 at 07:47PM

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एम्बुलेंस पर GST की दरों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। अब एम्बुलेंस पर केवल 12 फीसदी की जीएसटी () लगेगी। इससे पहले एम्बुलेंस की खरीद पर 28 फीसदी की जीएसटी देनी होती थी। दरअसल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हुई 44 वीं जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक में कोविड -19 से जुड़ी राहत और प्रबंधन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी जरूरी सामानों पर जीएसटी की दरों को घटाने का फैसला किया गया। इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इन जरूरी चीजों पर घटी GST की दरें
  • कई दवाएं
  • कोविड टेस्टिंग किट
  • मेडिकल ऑक्सीजन,
  • ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर
  • वेंटिलेटर
  • बाई-पैप मशीनें
  • एम्बुलेंस और अन्य
एम्बुलेंस पर घटी GST की दरें अब तक एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम में शामिल किया जाता था। यही कारण था कि नई एम्बुलेंस की खरीद पर 28 फीसदी की जीएसटी देना होता था। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के कारण एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम की सूची से हटा दिया गया है। अब नई एम्बुलेंस की खरीद पर 28 की जगह केवल 12 फीसदी का जीएसटी देना होगा। काउंसिल ने फैसला किया है कि 30 सितंबर 2021 तक 12 फीसदी ही रहेंगी। कोरोना काल में एम्बुलेंस की हुई थी कमी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब कोविड-19 के तेजी से मामले बढ़ने लगे तो दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में एम्बुलेंस की कमी दर्ज की गई। ऐसे में काउंसिल का फैसला इसी समस्या को देखते हुए लिया गया है। जीएसटी घटाने की हो रही थी मांग कई राज्यों और स्वास्थ्य क्षेत्र के अलग-अलग हितधारकों की लंबे समय से इन जरूरी चीजों पर जीएसटी की दरों को घटाने की मांग की जा रही थी। ऐसे में 44 वीं जीएसटी परिषद की बैठक में इन सभी जरूरी सामानों पर जीएसटी की दरों को घटाने का फैसला किया गया। फैसले की तारीफ, लेकिन उठे ये सवाल

ऑफर! Honda X-Blade पर 3500 रुपये तक की बचत करने का शानदार मौका, जानें कैसे उठाएं फायदा June 15, 2021 at 06:33PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) इस जून अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर कैशबैक ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इस बाइक पर 3,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इस बाइक पर मिल रहे कैशबैक ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। इसके साथ जानेंगे कि भारतीय बाजार में इसकी क्या कीमत है। तो डालते हैं एक नजर... Honda X-Blade पर क्या है ऑफर? इस महीने होंडा अपनी Honda X-Blade पर कुल 3,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। हालांकि, इस ऑफर का फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को होगा, जो SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए इसकी खरीदारी करेंगे। इसके अलावा बाइक पर कैशबैक केवल तभी मिलेगा, जब ग्राहक SBI के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 40000 रुपये का ट्रांजेक्शन करेंगे। Honda X-Blade: कीमत भारतीय बाजार में Honda X-Blade की शुरुआती (डिस्क वेरिएंट) कीमत 1,09,264 रुपये है, जो इसके डबल डिस्क वेरिएंट पर 1,13,654 रुपये तक जाती है। Honda X-Blade: परफॉर्मेंस Honda X-Blade में BS6 कम्प्लायंट वाला 162.71 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 hp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda X-Blade: डायमेंशन Honda X-Blade की लंबाई 2013 मिलीमीटर, चौड़ाई 786 मिलीमीटर, ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1347 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। Honda X-Blade: फ्यूल टैंक Honda X-Blade में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है Honda X-Blade: ब्रेक Honda X-Blade के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक या 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। Honda X-Blade: सस्पेंशन Honda X-Blade के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में हाईड्रॉलिक, मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च के लिए तैयार, डीलरशिप पर दिखी पहली झलक June 15, 2021 at 07:06AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को भारतीय बाजार में 18 जून को लॉन्च () करेगी। कंपनी के डीलरशिप्स पर इसके यूनिट्स पहुंचने लगे हैं। इस एसयूवी के पोलर व्हाइट शेड मॉडल की डीलरशिप्स पर पहुंचते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Hyundai Alcazar को 6 वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इनमें Prestige, Prestige (O) AT, Platinum, Platinum (O) AT, Signature MT, और Signature (O) AT शामिल होंगे। बता दें कि Hyundai ने हाल ही में इसकी प्रीबुकिंग (Hyundai Alcazar pre-booking) भारत में शुरू की है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इस नई एसयूवी को बुक () कर सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'Click to Buy' पर जाकर इसे बुक (Hyundai Alcazar online booking) करना होगा। ह्यूंदै अपनी Alcazar एसयूवी को इस साल 29 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Hyundai Alcazar तीन इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। वहीं, इसमें ग्राहकों को 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में नई Hyundai Alcazar करीब 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च हो सकती है। यह दो सीटिंग ऑप्शन्स में आएगी। इनमें 6-सीटर और 7-सीटर शामिल हैं। यह Creta की तुलना में 30 मिलीमीटर लंबी होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। कार के कैबिन की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को तीसरा रो भी मिलेगा।

खुशखबरी! 75 km का रेंज देने वाली TVS iQube हुई सस्ती, कंपनी ने 11,250 रुपये घटाई कीमत June 15, 2021 at 06:13AM

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में FAME II नीति में संशोधन किया गया। इस संशोधन के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी मिलने लगी है। पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, अब 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। इसका असर भी दिखने लगा है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में भारी कटौती देखी जा रही है। इसी कड़ी में अब टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भी शामिल हो गई है। TVS ने अपने TVS iQube को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 11,250 रुपये की कटौती की है।
TVS iQube पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
दिल्ली 112,027 रुपये 100,777 रुपये 11,250 रुपये
बेगलुरू 121,756 रुपये 110,506 रुपये 11,250 रुपये
TVS iQube का भारतीय बाजार में Ather 450X और Bajaj Chetak.जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। में पावर के लिए 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका मोटर 6 bhp की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसमें दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें इकॉनमी और पावर मोड शामिल हैं। इससे यूजर पावर आउटपुट को अजस्ट कर सकता है। इसके साथ ही राइडर स्कूटर की रेंज ऑप्टिमाइज कर सकता है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है। TVS iQube को ग्राहक ऑनलाइन या कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप्स पर बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 5,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।

भूल जाएं पेट्रोल-डीजल ! आ रही Hydrogen से चलने वाली कार, शुरू होगी टेस्टिंग June 15, 2021 at 03:27AM

नई दिल्ली भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। बाइक या कार खरीदने के बाद उसकी फ्यूलिंग में भी काफी खर्च होता है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर चलने वाले ऑटोमोबाइल पर्यावरण के लिए भी काफी नुकसानदायक हैं। इसीलिए अब ऑटोमोबाइल कंपनियां पेट्रोल और डीजल का सब्स्टीट्यूट ढूढ़ रही हैं। इस क्षेत्र लगतार नए रिसर्च किए जा रहे हैं। पावरफुल ऑफरोडर कार को हाइड्रोजन इंजन से पावर देने के लिए कंपनी टेस्टिंग शुरू करने वाली है। कब शुरू होगी हाइड्रोजन इंजन के लिए टेस्टिंग अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी साल के अंत तक टेस्टिंग शुरू कर देगी। के तहत साल 2036 तक टेलपाइप से 0 एमिशन का लक्ष्य पाना चाहती है। भारत में लैंड रोवर डिफेंडर कंपनी ने पिछले साल भारत में इस कार को लॉन्च किया था। ऑफ-रोडर एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर D7X platform पर बनी है, जो कि ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है। वहीं इंजन की बात करें तो इसे एक ही इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें BS6 कंप्लायंट 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5,500 rpm पर 292 hp की पावर और 1,500-4,000 rpm पर 400 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली एसयवी है। आधुनिक फीचर्स से लैस कार लैंड रोवर डिफेंडर 2020 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसके 90 वेरियंट में फोल्डिंग फैब्रिक रूफ, हेडअप डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री कैमरा असिस्ट, 10 इंच का इन्फोटेनमेंट, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, 12.3 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 10 स्पीकर वाला 380 वॉट मेरीडियन साउंड सिस्टम, नेटवर्क मेसेजेज ईसीयू, 3डी सराउंड कैमरा, 6 एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट समेत ढेरों खूबियां हैं।

Hyundai Creta का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च के लिए तैयार, इन मॉडलों से 80000 रुपये होगा सस्ता June 14, 2021 at 10:46PM

नई दिल्ली। ह्यूदैं मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अपनी () के नए मिड-लेवल वेरिएंट SX Executive को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह नया वेरिएंट S और SX वेरिएंट्स से नीचे आएगा। इसके अलावा यह 1.5-लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन वाले मॉडल में मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक नया वेरिएंट Creta SX वेरिएंट्स के मुकाबले 80,000 रुपये सस्ता होगा। दरअसल, इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने के पीछा का मकसद S और SX वेरिएंट्स के बीच में कीमतों की दूरी को कम करना है।