Monday, November 30, 2020

Tata Motors की इन कारों का जलवा, नवंबर में कारों की बिक्री और मार्केट शेयर बढ़े November 30, 2020 at 09:21PM

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स (Tata Motors) का भारत में खूब जलवा दिख रहा है और कंपनी Tata Altroz, Tata Nexon, Tata Tiago समेत कई अन्य धांसू हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बंपर बिक्री कर रही है। इसी का असर है कि बीते नवंबर महीने में टाटा मोटर्स की कारों की सेल में 108 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और साथ ही इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर्स के शेयर 7.5 फीसदी हो गए हैं। आइए, डीटेल में जानते हैं कि बीते नवंबर फेस्टिवल सीजन में टाटा की किन कारों का खूब जलवा दिखा और कंपनी ने कितनी कारें बेचीं। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने बीते साल के मुकाबले इस साल नवंबर में अपनी कारों की सेल डबल कर ली है, वो भी कोरोना संकट काल में भी। वहीं ओवरऑल टाटा मोटर्स मारुति सुजुकी और ह्युंदै के बाद तीसरे स्थान पर है, यानी मारुति सुजुकी और ह्युंदै के बाद टाटा की ही कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। ये भी पढ़ें- कितनी कारें बिकींबीते नवंबर में टाटा मोटर्स ने अपनी अलग-अलग कारों की कुल मिलाकर 21,600 यूनिट्स बेचीं, जो कि नवंबर 2019 के मुकाबले दोगुनी है। हालांकि, मंथली सेल की बात करें तो नवंबर 2020 में टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2020 के मुकाबले 8 फीसदी कम कारें बेचीं। अक्टूबर 2020 में टाटा मोटर्स ने 23,600 कारें बेची थीं। वहीं पिछले साल नवंबर में टाटा मोटर्स ने महज 10,400 कारें बेची थीं। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों के मार्केट शेयर देखेंइंडियन कार बाजार में टाटा मोटर्स के मार्केट शेयर की बात करें तो कंपनी फिलहाल 7.5 पर्सेंट शेयर के साथ थर्ड पोजिशन पर है। वहीं Maruti Suzuki का भारतीय कार बाजार पर पूरी तरह कब्जा है और मारुति का मार्केट शेयर 47.4 फीसदी है। उसके बाद Hyundai का नंबर आता है, जिसका मार्केट शेयर 17 फीसदी है। बीते नवंबर में मारुति सुजुकी ने 1,35,700 कारें बेचीं। वहीं ह्युंदै ने बीते नवंबर में 48,800 कारें बेचीं। इसके बाद Tata Motors का नंबर आता है। इसके बाद Kia, Mahindra, Renault, Honda, Toyota, MG, Ford, Volkswagen, Skoda, Nissan और Fiat का नंबर आता है। ये भी पढ़ें- टाटा की इन कारों का जलवाआपको बता दूं कि टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz के साथ ही मिड साइज एसयूवी Tata Nexon, एसयूवी Tata Harries, हैचबैक Tata Tiago और सिडैन Tata Tigor समेत अन्य कारों की भारत में बंपर बिक्री हो रही है। टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में कई धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसका ग्राहकों को भी बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

नए और आकर्षक अंदाज में आ रही MG Hector Facelift, फीचर्स होंगे धांसू November 30, 2020 at 08:28PM

नई दिल्ली।भारत में बिक रहीं कुछ बेहद पॉप्युलर एसयूवी में से एक MG Hector जल्द ही बिल्कुल नए और आकर्षक अंदाज में आपके सामने आ रही है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ होगी। मॉरिस गैराजेज आने वाले दिनों यानी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है और इस धांसू एसयूवी के लुक और फीचर्स से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं। ये भी पढ़ें- एमजी हेक्टर ह्युंदै क्रेटा, ह्युंदै वेन्यू, किआ सेल्टॉस समेत अन्य धांसू मिड साइज एसयूवी के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। आप भी जानें कि पुरानी एमजी की अपेक्षा एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में क्या कुछ नया होगा और कंपनी इसे किस तरह के बदलाव के साथ भारतीय बाजार में पेश करने वाली है? ये भी पढ़ें- फ्रंट लुक में बदलावएमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा, जैसा कि इस कार की लीक तस्वीरों से पता चलता है। कंपनी की मानें को एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में जिस तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, वो ज्यादातर फ्रंट लुक में ही होंगे। नई एमजी हेक्टर में हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ ही ग्लॉसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलेगा। वहीं फ्रंट बंपर पर ब्लैक प्लास्टिक स्ट्रिप देखने को नहीं मिलेगा। इस कार में नए डिजाइन की 5 स्प्लिट स्पोक के साथ ही डुअल टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी, जो कि 18 इंच चौड़ी होगी। इस कार में रियर लुक में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेहतर इंटीरियरनई MG Hector 2021 यानी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर को बेहतर बनाने की कंपनी ने पूरी कोशिश की गई है। इस कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 10.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इसके साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमता और कीमत का इंजन पुरानी एमजी हेक्टर जैसा ही होगा, जो कि 2.0 लीटर डीजल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। इस कार की संभावित कीमत 13 लाख से 20 रुपये तक हो सकती है। फिलहाल इस कार की कीमत 12.83 लाख रुपये से शुरू होकर 18.08 लाख रुपये तक जाती है। ये भी पढ़ें-

Toyota Fortuner Facelift को टक्कर देने आ गई धांसू SUV Nissan X-Terra 2021 November 30, 2020 at 07:09PM

नई दिल्ली।जापान की पॉप्युलर कार मेकर कंपनी निसान (Nissan) ने टोयोटा की धांसू एसयूवी Toyota Fortuner Facelift को टक्कर देने के लिए Nissan X-Terra 2021 से पर्दा उठा दिया है, जो कंपनी की मौजूदा एसयूवी निसान एक्स टेरा का फेसलिफ्ट वर्जन है। यह कार लुक, डिजाइन के साथ ही इंजन और स्पीड में भी काफी पावरफुल है और नई टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिलहाल इस कार को मिडल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारने की संभावना है। ये भी पढ़ें- लुक पावरफुलनई Nissan X-Terra 2021 में लुक और डिजाइन के लिहाज से काफी बदलाव किया गया है, जिससे यह और ज्यादा पावरफुल दिखती है। Nnew Nissan X-Terra को Navara Pick Up Truck को डिलेवप करने वाले प्लैटफॉर्म पर ही डिलेवप किया गया है। इस धांसू एसयूवी के फ्रंट लुक में V Motion ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही नई हेडलैंप्स के साथ ही C शेप की LED DRL लगी है। निसान एक्स टेरा के फ्रंट और रियर लुक में काफी कुछ नया है। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमताNissan X-Terra 2021 में 2.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6,000 rpm पर 165 hp की पावर और 4,000 rpm पर 241 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह धांसू एसयूवी 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, इंटेलिजेंट ड्राइवर अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग, इंटेलिजेंट फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग के साथ ही डिजिटल रियर व्यू मिरर समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- क्या-क्या हैं खूबियांनई निसान एक्स टेरा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस धांसू एसयूवी के डैशबोर्ड का डिजाइन बेहतरीन है और इसमें सॉफ्ट टच मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। ये भी पढ़ें- इस कार में बोस का साउंड सिस्टम लगा है। साथ ही मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग के साथ ही रियर पैसेंजर के लिए 11 इंच की फ्लिप डाउन स्क्रीन भी लगी है। इस कार के इंडिया लॉन्च के बारे में फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है और कंपनी निसान मैग्नाइट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें-

Tata Altroz और Hyundai i20 समेत इन 5 प्रीमियम हैचबैक कारों का भारत में जलवा November 30, 2020 at 03:26AM

नई दिल्ली।भारत में जब भी हैचबैक कारों का जिक्र होता है तो इनमें टाटा और मारुति की कारें जरूर होती हैं। इन दिनों तो टाटा मोटर्स के प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का काफी जलवा दिख रहा है। वहीं Maruti Baleno, Honda Jazz, Hyundai i20 और Volkswagen Polo जैसी प्रीमियम हैचबैक कारें भी भारतीय बाजार और लोगों के दिलों में छाई हुई हैं। आइए, आज हम आपको इन पांचों प्रीमियम हैचबैक कारों की खूबियों और कीमत के साथ ही इनसे जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं। ये भी पढ़ें- Tata Altroz की तो बल्ले-बल्लेटाटा ने इस साल हैचबैक सेगमेंट में काफी जबरदस्त कार टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5.44 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये के बीच है। टाटा के इस प्रीमियम हैचबैक को XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ (O) जैसे 6 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इस कार में 1497cc तक का इंजन लगा है, जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ है। इस कार में 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही स्टीयिरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Baleno की खूब होती है बिक्रीमारुति सुजुकी स्विफ्ट के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप सेगमेंट की कीमत 8.96 लाख रुपये है। Baleno BS6 को Sigma, Delta, Zeta और Alpha जैसे वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। बलेनो को BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर Dual jet पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच के इन्फोटेनमेंट के साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर व्यू कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Hyundai i20 की बढ़ी डिमांडह्युंदै की पॉप्युलर हैचबैक कार थर्ड जेनरेशन Hyundai i20 2020 को भारत में 6.79 लाख रुपये में लॉन्च किया है। वहीं इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 11.32 लाख रुपये है। ह्युंदै ने इस कार को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया था। ह्युंदै आई20 में 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। यह कार 5 स्पीड, 6 स्पीड और 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ और ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, सनरुफ, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Honda Jazz का लुक धांसू और इंजन पावरफुल होंडा के प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज की भारत में शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है। वहीं इस कार के टॉप सेगमेंट की कीमत 9.73 लाख रुपये है। यह कार V, VX और ZX जैसे तीन वेरियंट में है। होंडा जैज को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। इस कार में 7 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही एलईडी हेडलैंप्स, सनरूफ, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Volkswagen Polo का भारत में जलवाजर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन की प्रीमियम हैचबैक की भारत में शुरुआती कीमत 5.87 लाख रुपये है। इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 9.67 लाख रुपये है। 999 सीसी इंजन क्षमता वाली इस कार को Trendline, Comfortline Plus, Highline Plus और GT जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। फॉक्सवैगन पोलो को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ ही 1.0 लीटर एमपीआई इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल टीएसआई इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह कार 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6.5 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स समेत अन्य हैं। ये भी पढ़ें-

आने वाली हैं Mahindra की New XUV500 समेत कई धांसू SUV, देखें डीटेल November 30, 2020 at 12:50AM

नई दिल्ली।महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही भारत में एक के बाद एक धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें New XUV500, New Scorpio, XUV300 electric, KUV 100 Electric के साथ ही TUV300 और TUV300 Plus जैसी कारें हैं। बीते दिनों सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार 2020 लॉन्च करने के बाद अब कंपनी एसयूवी सेगमेंट में और जोरदार एंट्री मारने की कोशिश में हैं, जहां बजट एसयूवी के साथ ही मिड रेंज और हायर रेंज बजट की धांसू एसयूवी के नए और अपग्रेडेड अवतार से दुनिया रूबरू होने वाली है। ये भी पढ़ें- इन अपकमिंग एसयूवी में 2 इलेक्ट्रिक कारें हैं। इसके साथ ही 2 पॉप्युलर एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन है, जो कि अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। आइए, जानते हैं महिंद्रा की आने वालीं इन धांसू एसयूवी की खूबियां और कीमत समेत पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- New Mahindra XUV500महिंद्रा एंड महिंद्रा की बेहद पॉप्युलर एसयूवी Mahindra XUV500 आने वाले दिनों में नए अवतार में आपके सामने आने वाली है, जो कि new front-wheel-drive monocoque प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस मिड साइज एसयूवी को 6 सीट और 7 सीट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। new-gen XUV500 सेगमेंट फर्स्ट ADAS (अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे धांसू फीचर्स से लैस होगी। इस कार को 2.0L turbocharged पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई महिंद्रा एक्सयूवी 500 को 12 से 18 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी टक्कर टाटा ग्रैविटास और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होगी। ये भी पढ़ें- New Scorpioमहिंद्रा आने वाले समय में अपनी सबसे पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन अवतार लोगों के सामने पेश करने वाली है, जो कि ZEN3 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसी प्लैटफॉर्म पर महिंद्रा थार को भी डिवेलप किया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो नए डिजाइन, ज्यादा स्पेस, पूरी तरह बदले इंटीरियर और ज्यादा लंबे व्हीलबेस के साथ लॉन्च होगी, जो कि थ्री रो ऑप्शन के साथ होगी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 10 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार की टक्कर टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगी। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV300 Electricमहिंद्रा अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का इलेक्ट्रिक वेरियंट जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसे इस साल ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया गया था। बेहतरीन लुक वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का भारत में लंबे समय से इंतजार हो रहा है। Mahindra XUV300 electric SUV को 40kWh (स्टैंडर्ड) और 60kWh (लॉन्ग रेंज) बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 370 से लेकर 450 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस कार की संभावित कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार की टक्कर टाटा नेक्सॉन ईवी से होगी। ये भी पढ़ें- Mahindra EKUV100महिंद्रा अगले साल फरवरी-मार्च से अपनी पॉप्युलर इलेक्ट्रिक कार EKUV100 की डिलिवरी शुरू कर देगी। महिंद्रा ने इस कार को 8.25 लाख रुपये में लॉन्च किया था और यह भारत की सबसे कम दाम की इलेक्ट्रिक कार है। इस मिनी एसयूवी में 40kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही 15.9kWh लिथियम आयन बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर चल सकती है। इस कार को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। ये भी पढ़ें- TUV300 और TUV300 PLUS Faceliftमहिंद्रा अगले साल की शुरुआत में TUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। साथ ही TUV300 Plus भी लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा टीयूवी 300 फेसलिफ्ट में बीएस6 कंप्लायंट 1.5 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो कि 100bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें-

New Volkswagen Tiguan R से पर्दा उठा, स्पीड धांसू, देखें प्राइस और फीचर्स November 29, 2020 at 10:49PM

नई दिल्ली।जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी धांसू एसयूवी टिगुआन के सबसे पावरफुल वेरियंट 2021 Volkswagen Tiguan R से पर्दा उठा दिया है, जिसमें 315bhp की पावर वाला इंजन लगा है और यह महज 4.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इस पावरफुल स्पोर्ट्स कार की मैक्सिमम स्पीड 250kmph है। फॉक्सवैगन का दावा है कि Tiguan R परफॉर्मेंस के मामले में स्पोर्ट्स कार और पावर के मामले में एसयूवी का मिश्रण है, जिससे यह लुक और पावर के साथ ही स्पीड के मामले में भी काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- कीमत देखें2021 Volkswagen Tiguan R की जर्मनी में कीमत 56,703 यूरो यानी भारतीय करंसी में करीब 50.05 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल भारत में Volkswagen Tiguan की बिक्री हो रही है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से ज्यादा है। माना जा रहा है कि अगले साल Volkswagen Tiguan R को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। इस धांसू और प्रीमियम एसयूवी की टक्कर मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और आउडी समेत अन्य प्रीमियर कंपनियों की कारों से होगी, जो 50 लाख रुपये के रेंज की हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरVolkswagen Tiguan R के इंजन की बात करें तो यह एसयूवी में EA888 evo4 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, जो 315bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फॉक्सवैगन की इस कार में पहली बार मल्टीपल क्लचेज का ऑप्शन दिया गया है। इस कार में बंपर का आर शेप डिजाइन बेहद आकर्षक लगता है, जिसमें हाई-ग्लॉस ब्लैक एक्रोडायनैमिक एलिमेंट्स लगे हैं। साथ ही मैट क्रॉम से लैस ओआरवीएम हैं। फॉक्सवैगन टिगुआन आर में 21 इंच की Estoril alloy wheels लगी है। वहीं इसका ब्रेक सिस्टम 18 इंच का है, जिसमें ब्लू ब्रेक क्लिपर्स लगे हैं। ये भी पढ़ें- डिजाइन और फीचर्सVolkswagen Tiguan R के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एक्सटीरियर ब्लैक स्टाइल डिजाइन पैकेज में लैस है। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो काफी लेटेस्ट है। वहीं इसके टॉप वेरियंट में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन, वॉयस कंट्रोल, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-