Thursday, January 9, 2020

महिंद्रा ला रहा सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जानें डीटेल January 09, 2020 at 08:49PM

नई दिल्लीदेश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ऐंड महिंद्रा अपनी बहुप्रतीक्षित eKUV100 लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही, यानी अप्रैल से जून 2020 के बीच में लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा है कि इसकी कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी। इसका मतलब लॉन्चिंग के समय देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज पर 130-150 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। महिंद्रा फरवरी में होले वाले ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक SUV e-KUV को पहली बार लोगों के सामने लाएगी। इसके बाद कंपनी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसे लॉन्च करेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने बताया, 'हम e-KUV को अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लॉन्च करेंगे। इसके जरिए हम शेयर्ड मोबिलिटी सेगमेंट पर जोर देंगे। इसकी कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी।' बता दें कि के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। अगले साल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा देने के लिए कंपनी अगले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकिल (सामान्य 4-वीलर से छोटी और हल्की 4-वीलर) 'एटम' लॉन्च करेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV XUV300 को साल 2021 में मार्केट में उतारने की योजना है। महिंद्रा अगले दो साल में रिसर्च और डिवेलपमेंट (R&D), डोमेस्टिक प्रॉडक्शन कैपेसिटी और इलेक्ट्रिक वीइकल्स का प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए 1,250 करोड़ रुपये निवेश करने वाला है। इसमें से 500 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक वीइकल कम्पोनेंट्स को चाकन (पुणे, महाराष्ट्र) में बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे। बेंगलुरु में आरऐंडडी सेंटर लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। बची हुई रकम बेंगलुरु फैसिलिटी में इलेक्ट्रिक वीइकल का उत्पादन बढ़ाने के लिए खर्च की जाएगी। कमर्शल ट्रांसपोर्टेशन मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या पर कंपनी की नजर गोयनका ने बताया, '2030 तक ड्राइव के जरिए कवर की जाने वाली कुल दूरी में 35 पर्सेंट हिस्सेदारी शेयर्ड मोबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर्स की होगी। हमारा अनुमान है कि इनमें से आधी इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी।' महिंद्रा पहले ही पार्टनरशिप के जरिए इलेक्ट्रिक फ्लीट ऑपरेटर लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज को 1000 इलेक्ट्रिक वीइकल सप्लाई कर चुका है। कंपनी कमर्शल ट्रांसपोर्टेशन मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहती है। महिंद्रा ने कैब सुविधा देने वाली कंपनी मेरु में भी स्टेक खरीदा है। इलेक्ट्रिक वीइकल की कॉस्ट घटाने की कोशिश गोयनका ने बताया कि फ्लीट ऑपरेटर्स को इलेक्ट्रिक वीइकल की लागत की भरपाई करने के लिए प्रति दिन 200-220 किलोमीटर ड्राइव करना होता है। उन्होंने बताया, 'हम इलेक्ट्रिक वीइकल की कॉस्ट 8-10 पर्सेंट घटाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर पावर स्लैब्स घटाने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक वीइकल के फाइनैंस को आसान बनाने पर काम किया जाए, तो एग्रीगेटर्स इन्हें प्राथमिकता जरूर देंगे।' पढ़ें: सरकार से राहत पर घट सकती है लागत महिंद्रा का अनुमान है कि इन कदमों के जरिए शेयर्ड मोबिलिटी कंपनियों के प्रति दिन किलोमीटर को घटाकर 150 किलोमीटर पर लाया जा सकता है। कंपनी का यह भी कहना है कि अगर सरकार इंपोर्टेड सेल्स पर लगने वाली पांच पर्सेंट ड्यूटी हटा दे, तो ईवी की लागत घटाने में मदद मिलेगी। गोयनका ने कहा, 'इससे वीइकल कॉस्ट 20 हजार रुपये तक बढ़ जाती है।' पढ़ें:

Facelift Range Rover Evoque set for January 30 India launch January 09, 2020 at 08:01PM

Two years after the global debut, the second-generation Range Rover Evoque is set to be unveiled in India on January 30, 2020. The new Evoque is likely to be priced around Rs 50 lakh (ex-showroom) and would compete against Audi Q5, Volvo XC60 and Mercedes-Benz GLC on launch.

Maruti down payment may dip to 10% January 09, 2020 at 02:51PM

With vehicles getting expensive over the past few years and banks insisting on higher financing from customers, Maruti is teaming up with banks to lower the cash outgo that you pay for buying a new car. The company has worked out a special scheme wherein a customer stands eligible for lower down payments.

Mercedes-Benz poised to clinch premium sales crown for 2019 January 09, 2020 at 06:31PM

Daimler sold 2.34 million Mercedes-Benz passenger cars in 2019 for a ninth consecutive year of record sales, it said on Thursday, putting it in pole position to retain the title of the biggest-selling premium car brand. Daimler claimed it had retained the said title. However, rival BMW Mini and Rolls-Royce are yet to give a breakdown of its global sales.

Way clear for Tesla to buy Berlin factory site January 09, 2020 at 04:31PM

German regional lawmakers gave the green light on Thursday for electric carmaker Tesla to buy land just outside Berlin for its first European factory. "The Gigafactory investment project has taken a big step forward" with the positive vote from the Brandenburg parliament's finance committee, regional finance minister Katrin Lange said.

Volkswagen plans to launch four SUVs in India over next 2 years January 09, 2020 at 04:21AM

German automaker Volkswagen said it would showcase its SUV range, including electric vehicle based on the MEB platform along with the world premiere of the A0 SUV from Brand Volkswagen under India 2.0 project, at the Auto Expo next month.

Ampere Vehicles to power Bigbasket’s delivery fleet January 09, 2020 at 04:01AM

Ampere Vehicles on Wednesday announced the signing of a pact to provide Bigbasket, India’s largest online supermarket, with custom-fit electric scooters for its delivery fleet in five cites across India.

Tata Motors begins BSVI rollout, plans mega portfolio display at Auto Expo January 09, 2020 at 02:44AM

Tata Motors on Wednesday announced that it will commence the introduction of its BSVI range of products with passenger vehicles, starting from January 2020. This will be demonstrated by four global unveils, 14 commercial and 12 passenger vehicle displays at the upcoming Auto Expo 2020.

First look: Audi autonomous car at CES Las Vegas January 09, 2020 at 01:34AM

BMW Motorrad reports 10% sales growth for 2019 in a year of launches January 09, 2020 at 01:35AM

BMW Motorrad registered 10% sales growth in 2019, delivering 2,403 motorcycles to customers against 2,187 units in 2018, the luxury motorcycle manufacturers said on Thursday. The momentum was primarily driven by the hugely popular BMW G 310 R and the BMW G 310 GS motorcycles which commanded a share of over 85% in the yearly sales.

EV dream not very far, need priority financing, cut in import duties of some parts: M&M January 09, 2020 at 02:19AM

Automobile major Mahindra & Mahindra (M&M) on Thursday said India's electric vehicles dream is not far from realisation but it needs steps like priority financing and duty reduction on certain parts to push e-mobility in the country.

आ गई पानी पर चलने वाली बाइक, देखें तस्वीरें January 09, 2020 at 02:18AM

सोचिए, अगर पानी के ऊपर बाइक चलाया जाए, तो कितना मजा आएगा। न्यू जीलैंड की कंपनी ने एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जो पानी के ऊपर चलती है। इसे अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च किया है।

Hyundai Aura launch on Jan 21; to compete with Dzire, Amaze January 09, 2020 at 12:53AM

Hyundai Motor India is set to launch its upcoming compact sedan Aura here on January 21, the Korean auto major said. Aura will compete with the likes of Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze and Ford Aspire, and is likely to be priced between Rs 5.6-9.2 lakh (ex-showroom, Delhi). The carmarkers opened of bookings for Aura last week.

Uber to roll out PIN verification, RideCheck for enhanced user safety January 09, 2020 at 01:03AM

Ride hailing platform Uber on Thursday said it will roll out new safety features, including a PIN verification for starting trips and RideCheck for long, unexpected stops, for users in India.

ऑडियो रिकॉर्डिंग, पिन... जानें ऊबर के नए फीचर January 09, 2020 at 12:28AM

नई दिल्ली ने राइडर्स और ड्राइवर्स के लिए नए सेफ्टी फीचर्स की घोषणा की है। इनमें राइड चेक, ऑडियो रिकॉर्डिंग और पिन वेरिफिकेशन जैसे फीचर शामिल हैं। कंपनी ने इन नए फीचर्स को सेफ्टी की अपनी प्राथमिकता और सेफ्टी स्टैंडर्ड को ज्यादा मजबूत करने के उद्देश्य से पेश किया है। आइए आपको के इन नए फीचर्स के बारे में बताते हैं। राइड चेक: यह नया ऊबर को ट्रिप के दौरान अनियमितताओं की पहचान करने में सक्षम बनाएगा। इनमें लंबे और अप्रत्याशित स्टॉप या मिडवे ड्रॉप्स जैसी अनियमितताएं शामिल हैं, जो सेफ्टी रिस्क बढ़ाते हैं, वह भी खासकर महिलाओं के मामले में। ऐसी स्थिति होने पर ऊबर राइडर और ड्राइवर तक पहुंचकर जरूरी मदद मुहैया कराएगा। ऑडियो रिकॉर्डिंग: ऊबर इस साल भारत में ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर शुरू करेगा। इस फीचर के आने के बाद राइडर या ड्राइवर के पास ट्रिप के दौरान अपने फोन से ऑडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प होगा। ट्रिप खत्म होने के बाद यूजर के पास सेफ्टी से जुड़ी घटना की रिपोर्ट करने और ऑडियो रिकॉर्डिंग जमा करने का विकल्प होगा। ऑडियो फाइल को एन्क्रिप्ट किया जाएगा, जिससे यूजर अपने डिवाइस पर इस रिकॉर्डिंग नहीं सुन सकता है। मगर इसे ऊबर कस्टमर सपॉर्ट एजेंट को भेज सकता है, जो किसी घटना को बेहतर ढंग से समझने और उचित कार्रवाई करने के लिए ऑडियो का उपयोग करेंगे। यूजर द्वारा सबमिट करने के बाद केवल ऊबर के पास ही उस ऑडियो का ऐक्सेस रहेगा। पढ़ें: पिन वेरिफिकेशन: यह ट्रिप वेरिफिकेशन फीचर है। ऐप से कैब बुक करने पर राइडर को 4 डिजिट का एक पिन मिलेगा, जिसे वह ट्रिप स्टार्ट करने से पहले ड्राइवर को बताएगा। ऐप में सही पिन डालने के बाद ही ड्राइवर ट्रिप शुरू कर पाएगा। पढ़ें:

बजाज का इलेक्ट्रिक चेतक कब होगा लॉन्च? जानें January 08, 2020 at 11:01PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक इस साल लॉन्च होने वाले बहुप्रतीक्षित स्कूटर्स में से एक है। इसकी लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा हो गया है। चेतक इलेक्ट्रिक 14 जनवरी को लॉन्च होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था। सबसे पहले यह स्कूटर पुणे में बेचा जाएगा। इसके बाद बेंगलुरु और फिर अन्य मेट्रो शहरों में उपलब्ध होगा। इलेक्ट्रिक की कीमत 1.20 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। शुरुआत में कंपनी इसे केटीएम शोरूम से बेचेगी। हालांकि, धीरे-धीरे बजाज इस स्कूटर की बिक्री के लिए नए डीलरशिप बनाएगा। मार्केट में बजाज चेतक स्कूटर ओकिनावा आई-प्रेज और अथर 450 जैसे स्कूटर को टक्कर देगा। चेतक को बजाज ने इलेक्ट्रिक ब्रैंड Urbanite के तहत पेश किया है। स्कूटर का ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है। रेट्रो लुक वाले इस स्कूटर में कर्वी बॉडीवर्क, मल्टी-स्पोक अलॉय वील्ज, शानदार स्विचगियर, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल कंसोल हैं। मिरर्स, साइड स्टैंड और फुट पेग्स जैसी जगहों पर हाई क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है और स्कूटर की सीट पर कंट्रास्ट स्टिचिंग है। रेंज बजाज चेतक में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी इसे स्कूटर से निकाला नहीं जा सकता। स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) हैं। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक चलेगा। पढ़ें: कीमत अट्रैक्टिव होगी, लेकिन अग्रेसिव नहींलॉन्चिंग के समय चेतक की कीमत की घोषणा होगी, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर पहले इशारा जरूर कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत अट्रैक्टिव होगी, लेकिन अग्रेसिव नहीं होगी। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी। पढ़ें:

Mahindra e-KUV to be priced under Rs 9 lakh, launch in Q1 FY21: Pawan Goenka January 08, 2020 at 10:30PM

Mahindra Electric is set to roll out the e-KUV in the first quarter of financial year 2020-21 (FY21), and will make its public appearance at the Auto Expo 2020.