Monday, November 29, 2021

नई सुजुकी ऑल्टो से उठ गया पर्दा, जबरदस्त लुक के साथ धांसू फीचर्स November 29, 2021 at 08:16PM

नई दिल्ली जापान की दिग्गज कंपनी सुजुकी ने अपने होम मार्केट यानी जापान में सुजुकी ऑल्टो () का 9th जेनेरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यह कार लंबे समय में मार्केट में उपलब्ध है और कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। इस कार को 660cc, माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा कार में एक्टिव ड्राइवर्स असिस्ट भी दिया गया है। इंडिया की ऑल्टो से अलग है जापान की ऑल्टो आपको बता दें जापान में पेश की गई भारत में उपलब्ध मारुति सुजुकी ऑल्टो से अलग है। दोनों कारों में कोई समानता है नहीं सिवाए नाम के, इसलिए आप नाम के चलते कन्फ्यूज न हों। जापान में कंपनी ने 7 साल बाद इस कार का न्यू जेनेरेशन मॉडल पेश किया है। कार का 8th जेनेरेशन मॉडल साल 2014 में पेश किया गया था। इंडिया को नई ऑल्टो का इंतजार इंडिया में ऑल्टो बजट कार के रूप में काफी पॉप्युलर है और लोग काफी समय से इस कार का नेक्स्ट जेन मॉडल का वेट कर रहे हैं। नई ऑल्टो कई बदलाव के साथ बाजार में आएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नया मॉडल HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल वैगन आर और एस-प्रेसो में किया जाता है। कार 660cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 49bhp पावर जेनेरेट करता है। ऑल्टो के अलावा ग्राहकों को नई सिलैरियो का भी इंतजार था जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च कर दिया। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा और बेहतर है। कंपनी ने इसे इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लॉन्च किया है।

No comments:

Post a Comment