Wednesday, September 30, 2020

फोर्ड ला रही 3 दमदार एसयूवी, इनसे होगा मुकाबला September 30, 2020 at 07:59PM

नई दिल्ली अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर्स ( Motor Company) भारत में जल्द ही 3 एसयूवी लॉन्च करने वाली है और इसके लिए उसने भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) से पार्टनरशिप की है। इन तीनों एसयूवी के नाम फोर्ड सी-एसयूवी (), फोर्ड बीएक्स775 () और नेक्स्ट जेनरेशन इकोस्पोर्ट (Next Generation Ecosport) हो सकते हैं। ये तीनों एसयूवी महिंद्रा के मालिकाना हक वाली इटैलियन कंपनी Pininfarina की मदद से डिजाइन की जाएंगी। टोयोटा और मारुति सुजुकी की पार्टनशिप के बाद अब फोर्ड और महिंद्रा ने भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत भारतीय एसयूवी मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे, जो बाकी कार कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके और एसयूवी सेगमेंट में बाकी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती दे। इस पार्टनरशिप के तहत जहां महिंद्रा भारत में फोर्ड की कारों के डेवलपिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और सेलिंग का ध्यान रखेगी, वहीं फोर्ड महिंद्रा को ग्लोबल मार्केट में पकड़ मजबूत करने में मदद करेगी। यह भी पढ़ें- Ford C-SUV पर टिकी निगाहें फोर्ड और महिंद्रा पार्टनरशिप के तहत पहली कार अगले साल लॉन्च हो सकती है, जिसका नाम है C-SUV। यह एसयूवी फोर्ड इंडिया की डीलरशिप में बेची जाएगी। इस एसयूवी को महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी XUV500 की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है और यह न्यू फ्रंट वील ड्राइव प्लैटफॉर्म पर डेवलप होगी।फोर्ड की इस नई एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसे 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। फोर्ड सी-एसयूवी का 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन 180 ब्रेक हॉर्सपावर जेनरेट कर सकता है। फोर्ड C-SUV की टक्कर जीप कंपस और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होने वाली है। यह भी पढ़ें- फोर्ड की बाकी दोनों एसयूवी में क्या है खास महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप के तरह लॉन्च होने वाली फोर्ड की दूसरी कार का नाम Ford BX745 है। यह मिड साइज एसयूवी है, जिसकी ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और निसान किक्स जैसी कार से टक्कर होने वाली है। इस एसयूवी को फोर्ड इकोस्पोर्ट और फिगो की तरह ही Ford B-platform पर डेवलप करने की तैयारी है। आने वाले समय में इसी प्लैटफॉर्म पर महिंद्रा अपनी मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV400 डेवलप कर सकती है। महिंद्रा की एसयूवी की तरह ही फोर्ड बीएक्स745 के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की संभावना है। फोर्ड की तीसरी एसयूवी है, जो कि मौजूदा मिड साइज एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट का अपग्रेडेड वर्जन है। यह एसयूवी काफी सारे बदलाव और नए फीचर्स के साथ साल 2020 में लॉन्च होगी। इसे मौजूदा Fiesta B-platform पर डेवलप किए जाने की संभावना है। नेक्स्ट जेनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट महिंद्रा के 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी।

रॉयल एनफील्ड की टक्कर में होंडा की हाइनेस, दोनों में कौन सी बाइक खरीदें September 30, 2020 at 02:32AM

रॉयल एनफील्ड की टक्कर में होंडा की हाइनेस, दोनों में कौन सी बाइक खरीदें

नई दिल्ली

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी क्लासिक बाइक Honda Hness CB350 लॉन्च कर दी है। जो भारत में सीधे Royal Enfield Classic 350 से होगी। इसके जावा की क्लासिक बाइक्स से भी इस बाइक की टक्कर होगी, तो आइए जानते हैं दोनों बाइक्स में से कौन सी बेहतर है।



​होंडा हाईनेस Vs क्लासिक 350: कीमत
​होंडा हाईनेस Vs क्लासिक 350: कीमत

होंडा ने अपनी इस बाइक 1.90 लाख की कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं रॉयल एनफील्ड 350 की शुरुआती कीमत 1.61 लाख रुपये है। वहीं टॉप एंड मॉडल 1.86 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।



​होंडा हाईनेस Vs क्लासिक 350: इंजन
​होंडा हाईनेस Vs क्लासिक 350: इंजन

होंडा हाईनेस में 348.36cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो 20.8hp पावर और 30Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं रॉयल एनफील्ड 346cc इंजन दिया गया है जो 19.1bhp पावर और 28Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​आधुनिक फीचर्स
​आधुनिक फीचर्स

होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है।




बजाज की दमदार बाइक पल्सर हुई महंगी, जानें नई कीमत September 30, 2020 at 12:37AM

नई दिल्ली बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी सबसे पॉप्युलर बाइक पल्सर (Bajaj Pulsar) के दो सेगमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 125 सीसी और पल्सर 150 सीसी में हुई है। बीते जुलाई में करीब 1000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने अब पल्सर के इन दोनों सेगमेंट के प्राइस में 128 रुपये और जोड़ दिए हैं। कंपनी का कहना है कि हालिया बढ़त बेहद मामूली है और इससे ग्राहकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। बजाज पल्सर के इन दो सेगमेंट के दाम बढ़े जरूर हैं, लेकिन इसके विजुअल्स या मैकेनिकल पार्ट्स में किसी तरह का अपग्रेड देखने को नहीं मिल रहा है। बजाज पल्सर 125 सीसी और 150 सीसी की नई कीमत बजाज ऑटो लिमिटेड के पल्सर के 2 सेगमेंट की कीमतों में 128 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब बजाज पल्सर 125 नियॉन (Bajaj Pulsar 125 Neon) की कीमत 71,123 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 70,995 रुपये थी। वहीं, बजाज पल्सर 125 नियॉन के डिस्क वैरिएंट की कीमत 75,923 रुपये हो गई है, जो कि पहले 75,795 रुपये थी। बजाज पल्सर 125 सीसी के स्प्लिट सीट ट्रिम ऑप्शन की कीमत अब 79,219 रुपये हो गई है, जो कि पहले 79,091 रुपये थी। ये सभी दिल्ली स्थित एक्स शो रुम के प्राइस हैं। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Pulsar 150 Neon की कीमत अब 91,130 रुपये बजाज पल्सर 150 सीसी की नई कीमतों की बात करें तो इसके नियॉन वैरिएंट (Bajaj Pulsar 150 Neon) की कीमत अब 91,130 रुपये हो गई है, जो कि पहले 91,002 रुपये थी। वहीं बजाज पल्सर 150 सीसी स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 98,086 रुपये हो गई है, जो कि पहले 97,958 रुपये थी। बजाज पल्सर 150 सीसी के ट्वीन डिस्क ट्रिम ऑप्शन की कीमत अब 1,01,965 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,01,837 रुपये थी। यानी बजाज पल्सर के दो सेगमेंट के इन वैरिएंट्स की कीमतों में 128 रुपये की मामूली बढ़त हुई है, जिसपर आपका ध्यान ज्यादा नहीं अटकेगा। हाल के महीनों में लॉकडाउन के दौरान कई ऑटोमोबाइल और टू वीलर कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है, जिसके पीछे कम प्रोडक्शन समेत अन्य कारणों का हवाला दिया गया है।

Royal Enfield को टक्कर देने आई Honda की नई क्लासिक बाइक, जानें पूरी डीटेल September 29, 2020 at 10:53PM

Royal Enfield को टक्कर देने आई Honda की नई क्लासिक बाइक, जानें पूरी डीटेल

नई दिल्ली

Honda Motorcycle and Scooter India (HSMI) ने भारत में अपनी नई क्सासिक बाइक पेश की है। Honda H'Ness CB 350 को कंपनी ने मिड साइज टू वीलर सेगमेंट में लॉन्च किया है। भारत में इस बाइक की सीधी टक्कर Royal Enfield से होगी। इस मिड साइज क्लासिक बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड देश के सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक है।



​आधुनिक फीचर्स से लैस है बाइक
​आधुनिक फीचर्स से लैस है बाइक

होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है।



​कितनी होगी कीमत
​कितनी होगी कीमत

लॉन्च इवेंट में कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि इस बाइक की कीमत 1.90 लाख रुपये के आस पास होगी। यह बाइक अगले महीने से उपलब्ध होगी। भारत में इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का काफी दबदबा है। आधुनिक फीचर्स से लैस यह बाइक रॉयल एनफील्ड को भारत में तगड़ा कॉम्पटिशन दे सकती है।



​मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन
​मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन

होंडा की यह क्लासिक बाइक 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। वहीं DLX Pro वेरियंट ड्यूल टोन ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा। इस बाइक को कंपनी बिगविंग डीलरशिप के जरिए सेल करेगी। यह प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी।




1.1 करोड़ रुपये में बिकेगी नई महिंद्रा थार, जानें वजह September 29, 2020 at 10:13PM

नई दिल्ली () की वापसी हो रही है और दिल्ली के आकाश मिंडा ने इस ऑफ-रोड एसयूवी की पहली यूनिट को 1 करोड़ 11 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 19 सितंबर को खास मकसद से सेकेंड जेनरेशन थार की पहली यूनिट के लिए 1.10 करोड़ की बोली लगाई थी और पहले ही दिन यह 80 लाख रुपये तक चली गई। बीते 29 सितंबर को आकाश मिंडा ने 1.11 करोड़ की बोली लगाकर महिंद्रा थार 2020 की पहली यूनिट पर कब्जा जमा लिया। 5500 लोगों ने बिड में हिस्सा लेने के लिए कराया था रजिस्ट्रेशनअब महिंद्रा इतनी ही कीमत अपने तरफ से दान करेगी और कुल 2.22 करोड़ रुपये कोविड-19 से लड़ाई में नांदी फाउंडेशन, स्वदेश फाउंडेशन और पीएम केयर्स फंड में से किसी एक को सौंपा जाएगा। करीब 5500 लोगों ने इस बिड में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यह भी पढ़ें- बेहद स्पेशल है महिंद्रा थार 2020 की पहली यूनिट महिंद्रा थार की पहली यूनिट पर #1 नाम का स्पेशल बैज होगा। साथ ही लेदर शीट और डैशबोर्ड पर भी थार #1 लिखा होगा। ऑल न्यू महिंद्रा थार 2020 आगामी 2 अक्टूबर को लॉन्च हो रही है। महिंद्रा की इस ऑफ-रोड एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था। लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी और संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के आखिर तक महिंद्रा थार 2020 की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि महिंद्रा थार को 10 से 15 लाख के बीच लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला फोर्स गुरखा से होगा। यह भी पढ़ें- महिंद्रा थार 2020 में क्या है खास महिंद्रा की नई थार को 2 इंजन ऑप्शन, 5 वैरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की तैयारी है। ऑल न्यू महिंद्रा थार में AX और LX दो ट्रिम ऑप्शंस हैं। नई थार में इंटीरियर पर खास जोर दिया गया है और इसकी सीट के साथ ही डैशबोर्ड को भी बेहतर बनाया गया है। नई थार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंजन की बात करें तो इसका 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी पावर जेनरेट करता है और 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी पावर जेनरेट करता है, जो कि ऑफ रोडिंग के लिए अच्छा है। ऑल न्यू महिंद्रा थार में एडजस्टेबल सीट, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा समेत अन्य फीचर्स हैं। जल्द ही मार्केट में नई महिंद्रा थार का 5 फोर ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।

आ रही नई मारुति सुजुकी ऑल्टो, पहले से ज्यादा लंबी और दमदार September 29, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली अपने की मॉडल्स को नए अवतार में लाने की तैयारी कर ही है। बीते काफी समय से यह खबर चल रही है कि कंपनी ऑल्टो, वैगनआर और विटारा ब्रेजा को नए अवतार में पेश करने वाली है। नई ऑल्टो दिसंबर 2020 में डेब्यू करेगी। वहीं भारत में यह कार अगले साल लॉन्च हो सकती है। ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। मौजूदा समय के मॉडल की तुलना में नई ऑल्टो ज्यादा लंबी हो सकती है। इसके अलावा कार में नए वील्ज, अपडेटेड बंपर और रिवाइज्ड टेल लैम्प भी दी जा सकती है। कार के नए डिजाइन से आपको ज्यादा सेफ राइड और बेहतर हैंडलिंग मिलती है। नई ऑल्टो में 796cc इंजन दिया जा सकता है। यह कार मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगी। यह मोटर 48bhp की पीक पावर और 69Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। यह हैचबैक CNG किट के साथ भी आएगी। CNG मॉडल 31.59Km/kg और पेट्रोल मॉडल 22.05kmpl का माइलेज देती है। ऑल्टो जापान में कंपनी की सबसे पुरानी कारों में से एक है। जापान में यह कार 1979 में लॉन्च हुई थी। कंपनी इस मॉडल को अभी तक 7 जेनेरेशन में अपडेट कर चुकी है। सुजुकी विटारा का 5th जेनेरेशन मॉडल जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकता है। इस कार में नया हाईब्रिड पावरट्रेन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट्स भी दी जी सकती है। नेक्स्ट जेनेरेश वैगनआर भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च हो सकती है। मौजूदा समय में यह कार अपने 6th जेनेरेशन मॉडल में है। कंपनी अगले साल के अंत तक इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल पेश कर सकती है।

Tuesday, September 29, 2020

Maruti Suzuki Jimny के इस वेरिएंट के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार September 28, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी जिम्नी () का भारत में ऑफ-रोड एसयूवी लवर्स को बेसब्री से इंतजार है और उनका इंतजार लंबा खिंचने वाला है, क्योंकि कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वैरिएंट को पूरी तरह मेड इन इंडिया बनाने की योजना पर काम कर रही है। मारुति सुजुकी की बेहद पॉप्युलर ऑफ-रोड कार जिप्सी का उत्पादन बंद होने के बाद जब कंपनी ने जिम्नी बनाने की घोषणा की, तब से इस एसयूवी के प्रति लोगों की दिलचस्पी देखने लायक है। 5 और 3 डोर ऑप्शन में आएगी मारुति जिम्नी सबसे बड़ी बात है कि मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर ऑप्शन के साथ ही 5 डोर ऑप्शन भी भारत में लाने वाली है, लेकिन इसके लिए आपको फिलहाल लंबा इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वाले वैरिएंट को साल 2022-23 में लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, मारुति सुजुकी जिम्नी 3 डोर वैरिएंट को अगले साल यानी मार्च-अप्रैल 2021 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। मारुति सुजुकी जिम्नी की झलक इस साल ऑटो एक्स्पो में आप देख ही चुके हैं और हम समय-समय इस धांसू एसयूवी के फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी देते रहते हैं। हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वाले वैरिएंट को भारतीय सड़कों के लिए खासतौर पर तैयार करने की कोशिशें जारी हैं और ये भी हो सकता है कि इस ऑफ-रोड एसयूवी के 3-डोर वैरिएंट्स को एक्सपोर्ट किया जाए। फिलहाल कंपनी इस कोशिश में है कि मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वैरिएंट्स का प्रोडक्शन भारत में ही हो और इसके लिए जरूरी कुछ पार्ट्स बाहर से मंगाकर इसे गुरुग्राम स्थित प्लांट में असैंबल किया जाए। कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर वैरिएंट के लिए सीकेडी किट्स (CKD kits) जापान से मंगाएगी। गुजरात प्लांट में बनेगी मेड इन इंडिया Jimny मारुति सुजुकी की मानें तो भारत में जिम्नी 5 डोर वैरिएंट्स की बिक्री ज्यादा होगी, क्योंकि यहां लोगों में एसयूवी का जबरदस्त क्रेज है। मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपनी सुजुकी इस कोशिश में है कि जिम्नी के 5 डोर वाले वैरिएंट का प्रोडक्शन पूरी तरह भारत में ही हो। आने वाले समय में मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में जिम्नी के 3 डोर और 5 डोर वाले वैरिएंट का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और आने वाले वर्षों में आपके पास पूरी तरह मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी होगी। जानें Maruti Suzuki Jimny में क्या है खास मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में 7-10 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इस ऑफ रोड एसयूवी के 5 डोर वैरिएंट की कीमत ज्यादा हो सकती है। मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि 102PS पावर के साथ ही 130Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके साथ ही 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन समेत एलईडी लैंप्स, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 2-6 एयरबैग, हाई बीम असिस्ट समेत अन्य फीचर्स हैं। मारुति सुजुकी जिम्नी की टक्कर फोर्स गोरखा और महिंद्रा थार समेत अन्य ऑफ रोडर एसयूवी से होने वाली है।

MG भारत में लॉन्च करेगी नई SUV, MG Hector से कम होगी कीमत September 28, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली MG Motor India भारत में अपनी नई प्रीमियम एसयूवी कार MG Gloster लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में यह कार भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है यह कार उन ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन होगी जो 30 से 50 लाख रुपये की कीमत में कार खरीदना चाहते हैं। फिलहाल कंपनी अगले साल तक भारत में नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी लॉन्च कर सकती है पेट्रोल एमजी की तरफ से नई कार के नाम और फीचर्स के बारे में कोई डीटेल अभी नहीं दी गई है पर माना जा रहा है यह कार MG ZS का पेट्रोल वर्जन हो सकता है। कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में इस कार इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था। हेक्टर से सस्ती होगी MG की नई कार MG की नई कार पिछले साल लॉन्च हुई से सस्ती होगी। एमजी हेक्टर की मौजूदा समय में कीमत 12.83 लाख रुपये है। कंपनी आने वाले समय में इस कार फीचर और कीमत की घोषणा कर सकती है। लॉन्च हो चुका MG ZS का इलेक्ट्रिक वर्जन कंपनी भारत में इस कार इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर चुकी है। जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी।

Monday, September 28, 2020

Aura से Elantra, ₹60,000 तक सस्ती मिल रहीं Hyundai की कारें September 27, 2020 at 11:33PM

Aura से Elantra, ₹60,000 तक सस्ती मिल रहीं Hyundai की कारें

नई दिल्ली

फेस्टिवल सीजन से पहले Hyundai Motor India अपने कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप के लिए ह्यूंदै कार खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। इस महीने ह्यूंदै की कारों पर 60,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको बताएंगी कंपनी अपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।



​Hyundai Elantra - ₹60,000 तक छूट
​Hyundai Elantra - ₹60,000 तक छूट

ह्यूंदै एलांट्रा के पेट्रोल वेरियंट पर कंपनी 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये आप बचा सकते हैं। इंटरनैशनल मार्केट मेंएलांट्रा में 1.6-लीटर, 4-सिलिंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 137 bhp का पावर और 264 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है।



​Hyundai Aura- ₹ 20,000 तक बेनेफिट्स
​Hyundai Aura- ₹ 20,000 तक बेनेफिट्स

ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है। कार पर इस महीने 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस आपको मिलता है।



​Hyundai i20 - ₹60,000 तक छूट
​Hyundai i20 - ₹60,000 तक छूट

यह भारत में कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। अगर आप इस महीने यह कार खरीदते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इस कार पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफऱ किया जा रहा है।



​Hyundai Santro - ₹45,000 का डिस्काउंट
​Hyundai Santro - ₹45,000 का डिस्काउंट

इस कार पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार की खरीद पर आप कुल 45,000 रुपये तक की बचत इस महीने कर सकते हैं।




मौका: Benelli Imperiale 400 पर धांसू ऑफर, ₹5000 से कम EMI में ले जाएं घर September 27, 2020 at 10:41PM

मौका: Benelli Imperiale 400 पर धांसू ऑफर, ₹5000 से कम EMI में ले जाएं घर

नई दिल्ली

भारत में जैसे जैसे फेस्टिवल सीजन करीब आ रहा है, ऑटोमोबाइल कंपनियां प्रॉडक्ट्स पर लगातार नए ऑफर ला रही हैं। अब बाइक निर्माता कंपनी Benelli अपनी पॉप्युलर बाइक Benelli Imperiale 400 के लिए नया ऑफर लाई है। यह ऑफर इस बाइक के BS6 मॉडल पर उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत आप काफी लो EMI पर यह बाइक खरीद सकते हैं।



​क्या है ऑफर ?
​क्या है ऑफर ?

बेनेली इंपीरियल 400 बाइक अब बेहद कम EMI पर मिल रही है। BS6 इंजन वाली यह बाइक आप सिर्फ ₹4,999 की EMI के साथ घर ले जा सकते हैं। इस बाइक 85 प्रतिशत तक फाइनेंस मिल रहा है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है। इस बाइक को ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक करने के लिए 6000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी। यह भारत में कंपनी की पहली BS6 इंजन वाली बाइक है जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था।



​मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस
​मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस

बेनेली इम्पीरियल 400 बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 374cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह अपडेटेड इंजन 6,000rpm पर 21hp की पावर और 3,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 इंजन के बराबर ही है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 5,500rpm पर 21hp की पावर और 4,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता था।



​पिछले साल हुई थी लॉन्च
​पिछले साल हुई थी लॉन्च

इम्पीरियल 400 को भारतीय बाजार में पहली बार अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था। तब इसकी कीमत 1.69 लाख रुपये थी। कंपनी ने इसे मॉडर्न-क्लासिक बाइक कहा था। बेनेली ने इसे रॉयल एनफील्ड की पॉप्युलर बाइक क्लासिक 350 की टक्कर में इंडियन मार्केट में उतारा था।




₹2.50 लाख से कम कीमत में मिलने वाली भारत की स्टाइलिश बाइक्स September 27, 2020 at 10:13PM

नई दिल्ली अगर आप लाइट वेट और मिड वेट बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 2.5 लाख से ज्यादा नहीं है तो भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो आपको पसंद आ सकती है। यहां हम आपको ऐसे ही दमदार और स्टाइलिश बाइक्स के बारे में बताएंगे जो आपको 2.5 लाख रुपये से कम कीमत में पावरफुल परफर्मेंस देती हैं।

आपका बजट 2.5 लाख से ज्यादा नहीं है तो भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो आपको पसंद आ सकती है। ये सभी बाइक्स मॉडर्न डिजाइ से लैस हैं।


₹2.50 लाख से कम कीमत में मिलने वाली भारत की स्टाइलिश बाइक्स

नई दिल्ली

अगर आप लाइट वेट और मिड वेट बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 2.5 लाख से ज्यादा नहीं है तो भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो आपको पसंद आ सकती है। यहां हम आपको ऐसे ही दमदार और स्टाइलिश बाइक्स के बारे में बताएंगे जो आपको 2.5 लाख रुपये से कम कीमत में पावरफुल परफर्मेंस देती हैं।



​Husqvarna Svartpilen 250- ₹1.84 लाख
​Husqvarna Svartpilen 250- ₹1.84 लाख

यह बाइक स्ट्रीट स्क्रैंबलर लुक के साथ आती है। बाइक ऑल LED लाइटिंग सेटअप और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। बाइक में 248.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 30hp पावर और 24Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​रॉयल एनफील्ड हिमालयन- ₹1.91 लाख
​रॉयल एनफील्ड हिमालयन- ₹1.91 लाख

यह बाइक हाफ डूप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम के साथ आती है। बाइक में डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक में 411cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 24.3hp पावर और 32Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​बजाज डोमिनर 400- ₹1.96 लाख
​बजाज डोमिनर 400- ₹1.96 लाख

इस बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। बाइक में ऑल LED लाइटनिंग सेटअप दिया गया है। बाइक के अलॉय वील्ज इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 373cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है।



​टीवीएस अपाचे RR310- ₹2.45 लाख
​टीवीएस अपाचे RR310- ₹2.45 लाख

यह बाइक फुली फेयर्ड स्पोर्टी लुक के साथ आती है। बाइक में 312cc इंजन दिया गया है जो 34hp पावर और 27.3Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।




शुरू होने वाली है Mahindra Thar की बुकिंग, जानें कब से कर सकेंगे बुक September 27, 2020 at 09:20PM

नई दिल्ली महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित न्यू जेनेरेशन Mahindra का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कार को कंपनी 2 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। इस तारीख को को कंपनी अपना 75वां फाउंडर्स डे भी सेलेब्रेट करने वाली है। नई महिंद्रा थार के लिए बुकिंग्स भी 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी। धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस ऑफरोडर इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार की कीमत की घोषणा अभी नहीं की है। 2 अक्टूबर को इस कार की कीमत से कंपनी पर्दा उठाएगी। डिजाइन है दमदार नई थार में पुराने मॉडल के ओवरऑल डिजाइन को कंपनी ने रिटेन किया है। यह ऑफरोड एसयूवी सेवेन स्लैट ग्रिल के साथ आती है। नई थार में पहले के मुकाबले ज्यादा कॉम्पैक्ट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। कार में नए अलॉय वील्ज, रिडिजाइन टेल लाइट्स और नया रियर बंपर दिया गया है। अब कार के रियर में फ्रंट फेसिंग सीट्स दी गई है। पिछले मॉडल में रियर साइड फेसिंग सीट दी गई थी। इसके अलावा नई थार में रिमूवेबल टॉप, ऑल टेरेन टायर दिए गए हैं। नई थार AX और LX वेरियंट में लॉन्च की गई है। इंजर और पावर नई थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Sunday, September 27, 2020

Royal Enfield से Jawa तक,मॉडर्न क्लासिक लुक वाली 5 सबसे सस्ती बाइक September 27, 2020 at 02:58AM

​जावा स्टैंडर्ड
​जावा स्टैंडर्ड

जावा की यह बाइक क्लासिक ओल्ड स्कूल डिजाइन से लैस है। जावा स्टैडर्ड का डिजाइन जावा 250 टाइप A से मिलती है जिसे 1960 के दशक में कंपनी ने लॉन्च किया था। मौजूदा समय में बाइक की शुरुआती कीमत 1,75,729 रुपये है।



​रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
​रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

यह भारत की सबसे पॉप्युलर क्लासिक बाइक्स में से एक है। यह कंपनी लबें समय से कंपनी की बेस्टसेलिंग बाइक है। बाइक में 346cc एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। बाइक का डिजाइन वर्ल्ड वॉर 2 के समय की बाइक से इंस्पॉयर्ड है। मौजूदा समय में बाइक की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये है।



​रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
​रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

यह कंपनी विंटेज लुक वाली बाइक है। इस बाइक का इंजन इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट है। बाइक में 648cc इंजन दिया गया है जो 47bhp पावर और 52Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस बाइक की कीमत 2.5 लाख से 2.8 लाख के बीच है।



​बेनेली इम्पीरियल 400
​बेनेली इम्पीरियल 400

इस बाइक कंपनी ने जुलाई 2020 में BS6 इंजन के साथ पेश किया था जिसके बाद बाइक की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ गई थी। बाइक के BS6 वर्जन की कीमत मौजूदा समय में 1.99 लाख रुपये है।



​बजाज अवेंजर क्रूज 220
​बजाज अवेंजर क्रूज 220

बजाज की यह बाइक भारत की सबसे सस्ती मॉडर्न क्लासिक बाइक मे से एक है। मौजूदा समय में इस बाइक के BS6 वर्जन की कीमत 1,19,750 रुपये है। बजाज की यह बाइक रेट्रो 'स्ट्रीट' अवतार में भी उपलब्ध है। बाइक में 220cc का पावरफुल इंजन मिलता है।




भारत की सबस धांसू कॉम्पैक्ट SUV कारें, कीमत ₹9 लाख से कम September 27, 2020 at 12:08AM

नई दिल्ली

भारत में बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड काफी बढ़ी है। यह सेगमेंट तेजी से पॉप्युलर हो रहा है। ऐसे में कई बड़े ब्रैंड्स इस सेगमेंट में नए प्रॉडक्ट्स ला रहे हैं। फेस्टिवल सीजन अब दूर नहीं है, ऐसे में अगर आप नई कॉम्पैक्ट SUV लेने का मन बना रहे हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी कार खरीदी जाए तो यहां हम आपको BS6 इंजन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बारे में बता रहे हैं।



​टोयोटा अर्बन क्रूजर- ₹8.40 लाख
​टोयोटा अर्बन क्रूजर- ₹8.40 लाख

यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का ही दूसरा रूप है, जो टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप के तहत लॉन्च की गई दूसरी कार है। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Venue जैसे कारों से होगा।



​ह्यूंदै वेन्यू - ₹6.70 लाख
​ह्यूंदै वेन्यू - ₹6.70 लाख

इस कार की शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये है। यह कार स्पोर्टी लुक के साथ आती है। कार में 5 सीटर ले आउट ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री के साथ मिलता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग फंक्शन और 8 इंच इंफोटेंटमेंट पैनल भी इस कार में मिलता है।



​टाटा नेक्सॉन- ₹6.95 लाख
​टाटा नेक्सॉन- ₹6.95 लाख

टाटा की यह कॉर मॉडर्न डिजाइन से लैस है। कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जो क्रमश: 110hp पावर/170Nm टॉर्क और 110hp पावर /170Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​किआ सॉनेट- ₹6.71 लाख
​किआ सॉनेट- ₹6.71 लाख

किआ की यह कार 6.71 लाख रुपये के शुरुआती कीमत के साथ आती है। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। भारत में कार की बुकिंग अब 25 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। कंपनी का दावा है कि इस कार की रोजाना 1,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो रही हैं। मौजूदा समय में इस कार के लिए 6 महीने का वेटिंग पीरियड है।




Saturday, September 26, 2020

विटारा ब्रेजा, ऑल्टो और वैगनआर को नए अवतार में लॉन्च करेगी सुजुकी, जानें डीटेल September 26, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motor) अपने 3 पॉप्युलर मॉडल्स का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसमें कंपनी की 3 पॉप्युलर कार सुजुकी विटारा ब्रेजा, सुजुकी ऑल्टो और सुजुकी वैगनआर हैचबैक शामिल है। यह खबर पहले भी सामने आ चुकी है पर अब इन कारों के ग्लोबल लॉन्च की टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। जनवरी 2021 में आ रही नई विटारा कंपनी अपनी पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा का नया अवतार जनवरी 2021 में लॉन्च कर सकती है। नई विटारा में कंपनी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। इस प्लेटफॉर्म को विटारा के इंडियन वर्जन में किया जा चुका है। जापान में इस कार को 1.4 लीटर इनलाइन 4 बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह इंजन 130hp पावर और 253Nm टॉर्क जेनेरेट करेगा। यह इस कार का 5th जेनेरेशन मॉडल होगा। ऑल्टो का 9th जेनेरेशन मॉडल ऑल्टो का नया मॉडल इसका 9th जेनेरेशन मॉडल मॉडल होगा। भारत में यह कंपनी की सबसे पुरानी कार है। कंपनी इस कार के नए जेनेरेशन मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर दिसंबर 2020 में कर सकती है। खबर है कि कंपनी अगले साल कार का ज्यादा स्पोर्टी लुक वाला मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों कारों के इंडिया लॉन्च के बारे में कोई डीटेल अभी तक सामने नहीं आई है। नई वैगनआर का भी इंतजार कंपनी ऑल्टो और विटारा के अलावा नई वैगनआर भी ला रही है। नई वैगनआर के बारे में ज्यादा डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। हाल ही में भारत में वैगनआर के 7 सीटर वर्जन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। WagonR के 7-सीटर मॉडल के कॉन्सेप्ट को साल 2013 में इंडोनेशिया में हुए एक मोटर शो में पेश किया गया था। इसके बाद से इस यूनीक मॉडल को लेकर कोई खबर नहीं आई। हाल में गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि मारुति 7-सीट वाली वैगनआर पर काम कर रही है।

Tata Harrier का ₹80,000 तक डिस्काउंट, जानें पूरी डीटेल September 26, 2020 at 02:49AM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिव सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। टाटा मोटर्स मौजूदा समय में लगभग अपने सभी प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कंपनी की पॉप्युलर SUV कार पर भी डिस्काउंट मिलेगा। टाटा हैरियर कंपनी की सबसे चर्चित कारों में से एक है। अगर आप टाटा की इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। ₹80,000 तक डिस्काउंट टाटा हैरियर पर सितंबर महीने में 80 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कन्ज्यूमर डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 40,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है। इसके अलावा 15,000 रुपये का बोनस भी मिलता है। इस तरह कुल 80,000 रुपये का डिस्काउंट आप इस कार पर सितंबर महीने में पा सकते हैं। टाटा ने यह कार जनवरी में भारत में लॉन्च की थी। टाटा हैरियर नए OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसे टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है। टाटा मोटर्स ने नई एसयूवी को चार वेरियंट्स में आएगी, जिनमें XE, XM, XT और XZ शामिल हैं। टाटा हैरियर की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 1894 mm और ऊंचाई 1706 mm है। हैरियर का वीलबेस 2741 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm है। इस धांसू कार में आपको 50-लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दी गई हैं। हैरियर में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 rpm पर 140 PS का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टाटा हैरियर शानदार फीचर्स से लैस एसयूवी है। इसमें फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैम्प, एलईडी टेललाइट्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर हैं। कैबिन फॉक्स वुड इंसर्ट्स के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर थीम में दिया गया है। इसमें प्रीमियर फैब्रिक और लेदर अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन भी है।

Honda Activa और Grazia पर मिल रहा ₹5000 कैशबैक, जानें क्या है ऑफर September 25, 2020 at 09:36PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HSMI) अपने प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन सेल को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। लॉकडाउन के बाद सभी ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स ने ऑनलाइन सेल पर काफी जोर दिया है। कंपनियों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। ऑनलाइन कस्टमर्स जहां घर बैठे अपने लिए वीकल बुक कर सकते हैं साथ ही उन्हें कई बोनस और शानदार ऑफर भी मिलते हैं। और Grazia पर कैशबैक होंडा ऐक्टिवा और ग्राजिया ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। यह कैशबैक फेडरल बैंक के कार्ड पर EMI पेमेंट ऑप्शन चुनकर लिया जा सकता है। अगर आप फुल पेमेंट करते हैं तो बैंक ऑफ बड़ोदा कार्ड के जरिए आप इतना ही कैशबैक पा सकते हैं। BS6 होंडा ग्राजिया में BS6 ऐक्टिवा 125 वाला इंजन दिया गया है। ग्राजिया का इंजन 6000 rpm पर 8.14 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, ऐक्टिवा 125 में दिया गया यह इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा के इन दोनों स्कूटर में सबसे बड़ा अंतर इनकी डिजाइन में है। ऐक्टिवा 125 ज्यादा कम्यूटर-सेंट्रिक है, जबकि ग्राजिया का लुक स्पोर्टी है। ऐक्टिवा 125 का वजन (कर्ब वेट) 111 किलोग्राम और ग्राजिया का 108 किलोग्राम है। ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है।

Friday, September 25, 2020

जापान की कंपनी सिर्फ भारत में बनाएगी यह धांसू ऑफरोडर कार, जानें पूरी डीटेल September 25, 2020 at 05:46AM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Suzuki अपनी 5 डोर सुजुकी जिम्नी SUV लाने की तैयारी कर रही है। अब खबर है कि कंपनी इस कार की मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ भारत में करेगी। अब आ रही रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी जिम्नी के प्रॉडक्शन के लिए भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी कर रही है। शुरुआती दौर में कंपनी कार के 3 डोर वर्जन के लिए कलपुर्जे इंपोर्ट कर सकती है जिसकी बाद यहां 3 डोर वेरियंट को असेंबल किया जाएगा। भारत में इस कार का प्रॉडक्शन कंपनी के गुरूग्राम प्लांट में होगा। साल 2022-23 तक कंपनी 5 डोर जिमनी भी भारत में बनाना शुरू कर देगी। इसके लिए कंपनी लोकल वेंडर्स से पिछले 6 महीने से बातचीत कर रही है। सुजुकी की धांसू ऑफरोडर है जिम्नी सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें दिए गए राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स एसयूवी के लुक को शानदार बनाते हैं। भारतीय बाजार में आने वाली जिम्नी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। मिलेगा दमदार इंजन भारत में सुजुकी जिम्नी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर समेत अन्य कारों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस छोटी एसयूवी में कंपनी ऑल्टो के10 में मिलने वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। जिम्नी के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ नहीं आएगी। बता दें कि भारत में आने वाली जिप्सी एसयूवी असल में दूसरी जनरेशन सुजुकी जिम्नी थी। नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप न होने के चलते मारुति जिप्सी अब बंद कर दी गई है। हालांकि, नई जिम्नी चौथी जनरेशन है और भारत के सभी सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतरती है।

सबको पीछे छोड़ नंबर 1 बनी ह्यूंदै की यह कार, देखें टॉप 5 बेस्टसेलर्स September 25, 2020 at 02:27AM

नई दिल्ली Hyundai Motor India Ltd और कंपनी के सिस्टर ब्रैंड Kia को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ह्यूंदै ने हाल ही में ह्यूंदै क्रेटा और किआ ने सॉनेट लॉन्च की है। दोनों ही कारों को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ह्यूंदै अप्रैल से अगस्त तक अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार रही है। तो आइए देखते हैं पिछले हफ्ते की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट SUV कारें। ह्यूंदै क्रेटा यह कार अगस्त 2020 में अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। क्रेटा की कुल 33,726 यूनिट्स अगस्त महीने में बिकीं। क्रेटा सेल के मामले में सेल्टॉस और वेन्यू से आगे रही और पहले पायदान पर कब्जा किया। किआ सेल्टॉस बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह कार दूसरे नंबर पर रही। सेल्टॉस सिर्फ अपनी सिस्टर कंपनी की कार ह्यूंदी की क्रेटा से पीछे रही। इस कार की कुल 27,650 यूनिट्स बिकीं। ह्यूंदै वेन्यू इस लिस्ट में वेन्यू को तीसेरे नंबर पर जगह मिली है। 20,372 यूनिट्स की सेल के साथ इस कार ने मारुति की विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। इस कार की 19,824 यूनिट्स अगस्त 2020 में सेल हुई। विटारा ब्रेजा मारुति की यह कार बेस्ट सेलिंग एसयूवी सेल के मामले में चौथे नंबर पर रही। कार ने टाटा नेक्सॉन को सेल में जरूर पीछे छोड़ा पर ह्यूंदै की वेन्यू से पीछे रही। कार की 19,824 यूनिट्स सेल हुई। टाटा नेक्सॉन टाटा की नेक्सॉन भी टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रही। इस कार की 13,169 यूनिट बिकी। सेल में के मामले यह कार मारुति की विटारा ब्रेजा से पीछे रही।

मारुति बलेनो और ह्यूंदै i20 को पीछे छोड़ने आ रही टाटा की यह कार, जानें डीटेल September 24, 2020 at 09:53PM

नई दिल्ली Tata ने कुछ समय पहले अपनी JTP पावर्ड Tiago और Tigor बंद कर दी है। टाटा इन की इन हैचबैक और सिडैन कारों को BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद किया गया। अब कंपनी टाटा अल्ट्रॉज का ज्यादा पावरफुल वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इस अल्ट्रॉज को सड़को पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। कंपनी ने यह कार भारत में इसी साल लॉन्च की थी। बलेनो और ह्यूंदै इलीट i20 टाटा अल्ट्रॉज को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन जुड़ने के बाद यह अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बन जाएगी। अपने सेगमेंट में यह कार मारुति बलेनो और ह्यूंदै इलीट i20 को भी पीछे छोड़ने वाली है। जेनेवा मोटर शो में आई थी नजर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रॉज को जेनेवा मोटर शो में देखा गया था। इसके बाद से ही फैंस इस कार का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादा पावरफुल इंजन वाली अल्ट्रॉज इस सेगमेंट में राइवल्स को काफी कॉम्पटिशन देने वाली है। मौजूदा समय में अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है।

मारुति WagonR ने बनाया रेकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कार September 24, 2020 at 09:54PM

नई दिल्ली। WagonR S-CNG देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार बन गई है। कार के सीएनजी वेरियंट ने 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने वैगनआर हैचबैक को करीब दो दशक पहले लॉन्च किया था और इसे तीन जेनरेशन चेंज मिल चुके हैं। तबसे अब तक यह टॉप 10 बिकने वाली कारों में शामिल रही है। अगर सभी वेरियंट की बात करें तो इस कार की 24 लाख से ज्यादा यूनिट्स खरीदी जा चुकी हैं। क्या है कार की कीमत बता दें कि CNG वाली वैगनआर सिर्फ दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में ही आती है। जिसकी कीमत 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा कंपनी Alto 800 से लेकर S-Presso, Celerio, Eeco और Ertiga जैसे मॉडल्स की भी सीएनजी वेरियंट में बिक्री करती है। इंजन और माइलेज वैगनआर सीएनजी में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन आता है। सीएनजी के साथ यह इंजन 58bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह कार इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECUs) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि WagonR S-CNG कार 33.54 किमी. प्रति किग्रा का शानदार माइलेज देती है। वैगनआर सीएनजी के फीचर्स वैगनआर सीएनजी के एक्सटीरियर में रूफ एंटेना और बॉडी कलर्ड बंपर दिए गए हैं। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ फ्रंट केबिन लैंप्स और टिकट होल्डर के साथ ड्राइवर साइड सनवाइजर मिलता है। कंफर्ट और सेफ्टी के लिए कार में पावर विंडोज, एसी, वोटल होल्डर, रिक्लाइनिंग एंड फ्रंट स्लाइडिंग सीट्स और रियर पार्सल ट्रे मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ABS + EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होंगी ये 5 पावरफुल कारें, देखें लिस्ट September 24, 2020 at 08:41PM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिवल सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। इस मौके पर सभी बड़े कार निर्माता ब्रैंड्स अपने नए प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारते हैं। महिंद्रा, MG, टाटा और रेनॉ जैसे ब्रैंड्स अगले महीने भारत में अपनी नई कारें लॉन्च करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कौन कौन सी नई कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं। नई महिंद्रा थार महिंद्रा की यह धांसू ऑफरोडर कार 2 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। यह एसयूवी पहली बार पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली है। नई में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी ग्लॉस्टर यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है। यह भारत में कंपनी की चौथी कार है, जिसकी झलक ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई जा चुकी है। कंपनी ने फिलहाल कार के फीचर्स का खुलासा और बुकिंग्स का ऐलान कर चुकी है। माना जा रहा है कि इसे कंपनी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99 bhp की पावर और 141 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इस इंजन के साथ नए ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। Renault Kiger यह रेनॉ की सब कॉम्पैक्ट SUV है। क्विड प्लेटफॉर्म पर आधारित यह कार 1.0 लीटर टर्बो और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 95bhp पावर जेनेरेट करेगी। यह कार AMT और CVT ऑटोमेटिक यूनिट के साथ आएगी। नई फोर्स गुरखा नई फोर्स गुरखा भी अगले महीने भारत में लॉन्च हो जाएगी। इस कार की टक्कर महिंद्रा थार से होगी। कार को पावर देने के लिए 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 90 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 4 वील ड्राइव कार है। यानी कार को चारों पहियो को पावर मिलती है।

Thursday, September 24, 2020

4 वेरियंट्स और 4 कलर्स में मिलेगी MG Gloster, ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स September 24, 2020 at 08:20PM

नई दिल्ली। एमजी मोटर्स (MG Motors) भारतीय बाजार में अपनी Gloster SUV को पेश कर दिया है। ग्राहकों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। कार को कंपनी की वेबसाइट mgmotors.co.in या डीलरशिप पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने कार के फीचर्स का खुलासा किया है और इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्युनर और फोर्ड एंडेवर जैसी कारों के साथ है। चार वेरियंट्स में आएगी कार एसयूवी चार ट्रिम्स- स्मार्ट, शार्प, सैवी और सुपर में आएगी। स्मार्ट, शार्प और सैवी वेरियंट में 6 सीट का ऑप्शन मिलेगा, जबकि शार्प और सुपर में 7 सीट्स का विकल्प दिया जाएगा। इसमें कलर के भी 4 ऑप्शन दिए जाएंगे। ये चार कलर्स मेटल ब्लैक, ऐगिट रेड, वार्म वाइट और मेटल ऐश हैं। इंजन और ड्राइव मोड्स एसयूवी में 2.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन 215बीएचपी की पावर और 480एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में स्नै, सैंड, ईको, ऑटो, रॉक और स्पोर्ट समेत 7 डाइव मोड्स मिलते हैं। खास बात है कि कार में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉर्वर्ड कोलिश़न वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए एमजी ग्लोस्टर में 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक वीकल होल्ड, 360 अराउंड व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉ-मकैनिकल डिफ्रेंशियल लॉक, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हीटेड ORVMs मिलते हैं।

Harley Davidson ने भारत में बंद किए अपने ऑपरेशंस, जानें क्या है वजह September 24, 2020 at 03:13AM

नई दिल्ली प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस बंद कर दिए हैं। कंपनी अपने प्लान्स को रिस्ट्रक्चर कर रही है। इसे कंपनी ने 'The Rewire' स्ट्रेटिजी नाम दिया है। कंपनी ने आज अपने कर्मचारियों को अपनी रिस्ट्रक्चरिंग कॉस्ट की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक साल 2020 में कंपनी की रिस्ट्रक्चरिंग कॉस्ट 75 मिलियन डॉलर है। इसमें भारत में कंपनी के ऑपरेशंस बंद करना भी शामिल है। 'द रिवायर' स्ट्रैटिजी में खर्च होगा 169 मिलियन डॉलर कंपनी के प्रेजिडेंट Jochen Zeitz ने बताया कि इस साल कंपनी अपनी द रिवायर स्ट्रटिजी पर कुल 169 मिलियन डॉलर खर्च करेगी। अगस्त से शुरू हुआ कंपनी का रिस्ट्रक्चर अगले 12 महीनों में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। इस नीति की तहत कंपनी ने भारत में सेल और मैन्युफैक्चरिंग दोनों ऑपरेशंस ही बंद कर रही है। बीते कुछ समय से कंपनी ने पर बाइक्स की सेल बूस्ट करने का काफी दबाव रहा है। भारत समेत दुनिया के कई बाजारों में कंपनी की सेल बीते कुछ समय में काफी कम हुई है। हालांकि भारत में प्रीमियम बाइक्स सेगमेंट में हार्ले डेविडसन अभी भी लीड कर रही है। 11 साल से भारतीय बाजार में मौजूद इस प्रतिष्ठित अमेरिकन कंपनी ने भारत में 2009 में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे। साल 2010 में हार्ले डीलरशिप पर कंपनी की पहली बाइक आई। कंपनी के मेड इन इंडिया Street 750 मॉडल्स भारत में काफी फेमस हैं। पिछले आर्थिक वर्ष में कंपनी ने 2500 से भी कम यूनिट भारत में सेल की थी। अप्रैल से जून 2020 में भारत में कंपनी करीब 100 बाइक्स ही सेल हुई। यह कंपनी की सबसे खराब इंटरनेशनल परफॉर्मेंस में से एक है। Jochen Zeitz ने हाल ही में कंपनी की पूर्व प्रेजिडेंट Matt Levatich को रिप्लेस किया था। अब कंपनी नई नीति की तहत दुनिया भर में अपनी बाइक्स की सेल को बूस्ट करेगी।

फिर महंगी हुई BS6 Renault Triber, जानें कितनी बढ़ी कीमत September 24, 2020 at 01:36AM

नई दिल्ली भारत में जनवरी में BS6 लॉन्च हुई थी। कार को 4.99 लाख रुपये के शुरुआती प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। BS6 अपग्रेड के लिए कंपनी ने 29,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। अब इस कार की कीमत में कंपनी ने फिर बढ़ोतरी की है। कंपनी की इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने इस कार के बेस वेरियंट की कीमत भी बढ़ाई है। रेनॉ ट्राइबर की नई कीमत रेनॉ ट्राइबर का RxE वेरियंट की कीमत अब 5.12 लाख रुपये है। इस वेरियंट की कीमत में 13,000 रुपये बढ़ाई गई है। RxL, RxL AMT, RxT और RxT AMT वेरियंट की कीमत में 11,500 रुपये का बढ़ोतरी की गई है। RxZ और RxZ AMT वेरियंट की कीमत क्रमश: ₹ 6.94 लाख और ₹ 7.34 लाख रुपये है। इनकी कीमत में 12,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अगस्त में आई थी रेनॉ ट्राइबर भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च की गई थी। रेनॉ ने इस कार में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में 2 और एयरबैग्स यानी कुल 4 एयरबैग्स हैं।

Newer Posts Older Posts Home