Friday, December 3, 2021

BSA Motorcycles की हुई वापसी, नई बाइक अनवील, Royal Enfield की 650cc बाइक्स से मुकाबला December 03, 2021 at 09:19PM

नई दिल्ली।BSA Motorcycles New ‌Bike Launch To Rival Royal Enfield Bikes: भारत में आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक नए मोटरसाइकल लॉन्च होने वाले हैं, जो शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होंगे। इसी कड़ी में भारत में एक बार से बीएसए मोटरसाइकल (BSA Motorcycles) ब्रैंड की एंट्री होने वाली है, जो कि महिंद्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी क्लासिक लेजंड (Mahindra owned Classic Legends) के तहत आती है। बीएसए मोटरसाइकल की भारत में दोबारा वापसी की घोषणा के साथ ही इसकी पहली बाइक भी अनवील (BSA Motorcycles New Bike Unveiled) कर दी गई है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड से होगा कड़ा मुकाबलाबीएसए मोटरसाइकल अगले साल भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम संभवत BSA Goldstar 650 हो सकता है और भारत में यह रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन्स इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) और कंटीनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) जैसी धांसू बाइक से मुकाबला करेगी। अगले हफ्ते यूके स्थित बर्मिंघम में बीएसए की अपकमिंग बाइक लाइव शोकेस की जाएगी, जिसके बाद लोग देख पाएंगे कि इसके लुक और फीचर्स कैसे रखे गए हैं। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीएसए मोटरसाइकल्स ब्रैंड की नई बाइक में क्या कुछ देखने को मिलेगा? ये भी पढ़ें- देखें संभावित लुक, डिजाइन और फीचर्सBSA Motorcycle की अपकमिंग बाइक Goldstar 650 में 650cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 47 hp की पावर और 40 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। बीएसए की बाइक को डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया जाएगा। रेट्रो लुक वाली इस बाइक में इंटिग्रेटेड डीआरएल के साथ ही राउंड हेडलैंप, LED टेललैंप, टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार के साथ ही क्रोम देखने को मिलेंगे। बीएसए की अपकमिंग बाइक में लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगले साल इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा, जिसके बाद लोगों के सामने और भी पावरफुल ऑप्शन आ जाएंगे। ये भी पढ़ें-

एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Swift खरीदने पर कितनी EMI और ब्याज, देखें पूरी डिटेल्स December 03, 2021 at 07:24PM

नई दिल्ली।Maruti Swift LXI And Swift VXI Car Loan EMI Down Payment: भारत में मारुति सुजुकी की कुछ बेस्ट सेलिंग कारें (Maruti Suzuki Best Selling Cars) हैं, जिनमें मारुति ऑल्टो के साथ ही मारुति स्विफ्ट भी प्रमुख है। दरअसल, मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) अपने शानदार लुक, फीचर्स और माइलेज की वजह से लोगों की चहेती है। बीते दिनों हमने आपको मारुति ऑल्टो सीएनजी (Maruti Alto CNG) वेरिएंट्स पर मिलने वाले कार लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई की डिटेल जानकारी दी थी, आज हम आपको मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल और टॉप सेलिंग मॉडल पर मिलने वाले कार लोन, डाउनपेमेंट, ईएमआई के साथ ही इंट्रेस्ट रेट () के बारे में भी बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- जरा पहले ये सब जान लेंमारुति स्विफ्ट पर कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स बताने से पहले आपको ये बता दें कि मारुति की यह हैचबैक आपको बस एक लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर भी मिल जाएगी। इसके बाद आपको कुछ साल के लिए हर महीने एक निश्चित राशि ईएमआई के रूप में देनी होगी। फिलहाल आपको ये बता दें कि स्विफ्ट हैचबैक LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.85 रुपये से लेकर 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 1197 cc के पेट्रोल इंजन वाली यह कार 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकती है। यह 5 सीटर हैचबैक मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी है। मारुति सुजुकी का दावा है कि स्विफ्ट की माइलेज 23.76 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- Maruti Swift LXI Load EMI Optionमारुति स्विफ्ट एलएक्सआई की कीमत, वेरिएंट्स, लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई की डिटेल जानकारी दें तो सबसे पहले आपको ये बता दें कि बेस वेरिएंट Maruti Swift LXI की कीमत 5.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Car Dekho ईएमआई कैलकुलेटर की मानें तो अगर आप इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन अमाउंट) फाइनैंस कराते हैं तो 9.8 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट पर आपको 5,45,298 रुपये कार लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 11,532 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। स्विफ्ट के इस बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1,46,622 रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में देने होंगे। ये भी पढ़ें- Maruti Swift VXI Load EMI OptionMaruti Swift VXI टॉप सेलिंग मॉडल है, जिसकी कीमत 6.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Car Dekho ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन अमाउंट) खरीदते हैं तो आपको 6,49,548 रुपये कार लोन लेना होगा और फिर 9.8 पर्सेंट ब्याद दर से आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 13,737 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। स्विफ्ट का यह मॉडल कार फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1,74,672 रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे। Disclaimer- मारुति स्विफ्ट के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।ये भी पढ़ें-

इस मोटरसाइकल ब्रैंड ने इंडियन में मार्केट में किया बड़ा धमाका, हीरी, होंडा, टीवीएस सब रह गए पीछे December 03, 2021 at 06:51PM

नई दिल्ली बजाज ऑटो () ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है। इसके मुताबिक कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट में 3.8 लाख से ज्यादा मोटरसाइकल सेल की हैं। यह आंकड़े नवंबर 2021 के हैं। इन आंकड़ों के साथ नवंबर 2021 में यह कंपनी भारतीय टू वीलर मार्केट की नंबर 1 मोटरसाइकल ब्रैंड रहा। डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने 1,44,442 यूनिट्स सेल कीं। वहीं एक्सपोर्ट मार्केट में 1,93,520 यूनिट्स सेल हुई। कंपनी ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर बाइक Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज की दो नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च की थी। इन बाइक्स में Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) और Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) शामिल हैं। कंपनी ने इसे स्पोर्ट्स टेक डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। इसमें कई अपग्रेड्स दिए गए हैं। इनमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर कल्च, गियर इंडीकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। भारतीय बाजार में Pulsar F250 सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर की एक्स-शोरूम कीमत 1,40 लाख रुपये है। वहीं, Pulsar N250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर (Bajaj Pulsar N250 price) की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है। बजाज पल्सर 250 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज पल्सर 250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। बाइक के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। Bajaj Pulsar F250 का वेट 164 किलोग्राम और Bajaj Pulsar N250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है।

मारुति कार खरीदने का है प्लान तो जल्दी करें, अगले महीने से हो जाएंगी महंगी December 03, 2021 at 06:25PM

नई दिल्ली India Ltd (MSIL) भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और कंपनी का कस्टमर बेस काफी बड़ा है। कंपनी कई नए मॉडल्स भी भारत में उतारने वाली है। इतना ही नहीं कंपनी अपने मॉडल्स महंगे करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जनवरी से कारें महंगी करेगी। यानी अगर आप नई मारुति कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यही आपके लिए सही मौका है क्योंकि जनवरी में कार खरीदना आपको महंगा पड़ सकता है। क्यों बढ़ रही कीमत ? कार मैन्युफैक्चरिंग में इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने ये फैसला किया है। इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते ही कंपनी अपनी कारें महंगी करने की तैयारी कर रही है। बीते काफी समय से सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज की वजह से कार निर्माता ब्रैंड्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से प्रॉडक्शन भी कम हुआ है। दिसंबर 2021 में कंपनी का प्रॉडक्शन भी 20 फीसदी तक कम हुआ है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के एसयूवी सेगमेंट में खलबली मचाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले 3 साल में इस सेगमेंट में 1 या 2 नहीं बल्कि 5 एसयूवी लाने की प्लानिंग कर रही है। इनमें से कुछ एसयूवी कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर तैयार करेगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी अपने प्रॉडक्ट रेंज की कीमत बढ़ाने जा रही है। इससे पहले सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 7,500 रुपये से लेकर 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। तब कंपनी ने (मारुति सुजुकी ईको) की कीमतों में सबसे ज्यादा 22,500 रुपये का इजाफा किया गया था। जबकि, इस दौरान कंपनी ने अपनी (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) की कीमत में 7500 रुपये की बढ़ गई थी।

भारतीय बाजार में लगा Kia को बड़ा झटका, एक महीने के अंदर गिर गई गाड़ियों की मांग December 03, 2021 at 04:23AM

नई दिल्ली। () ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नवंबर 2021 में उसके कुल 14,214 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। पिछले साल के मुकाबले (नवंबर 2020) कंपनी की बिक्री 32.3 फीसदी घटी है। इतना ही नहीं, अक्तूबर महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री 13 फीसदी घटी है। इस दौरान (नवंबर 2021) में () कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 8859 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले महीने () की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। नवंबर 2021 में Kia Sonet के 4719 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी के 11,000 यूनिट्स बिके थे। नवंबर महीने में किया ने अपनी Carnival के 636 यूनिट्स की बिक्री की। The company is now set to launch the Carlens MPV in the country very soon and we expect that car to boost sales for the company as well.

Tata की गाड़ियों की भारत में बढ़ी मांग, पिछले 30 दिनों में बिके 50000 से भी ज्यादा यूनिट्स December 03, 2021 at 03:49AM

नई दिल्ली। Report November 2021: (Tata Motors) ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत की दिग्गज कार र्निमाता ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में जानकारी दी है कि नवंबर 2021 में उसने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 62,192 वाहनों की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 49,650 वाहनों की बिक्री की थी। यानी नवंबर 2020 के मुकाबले कंपनी ने इस साल नवंबर महीने में 25 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। भारतीय बाजार में Tata की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
58,073 यूनिट्स 47,859 यूनिट्स 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में Tata की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
29,778 यूनिट्स 21,641 यूनिट्स 38 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत में Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्रीपिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
26,172 यूनिट्स 27,982 यूनिट्स 15 फीसदी बढ़ी बिक्री
Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों के सभी कैटेगरी की बिक्री
कैटेगरी नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
मीडियम और हेवी कॉमर्शियल व्हीकल 6,266 यूनिट्स 5,699 यूनिट्स 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
इंटरमीडिएट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 5,099 यूनिट्स 4,025 यूनिट्स 27 फीसदी बढ़ी बिक्री
पैसेंजर कैरियर्स 1,183 यूनिट्स 685 यूनिट्स 73 फीसदी बढ़ी बिक्री
स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल एंट पिकअप 15,747 यूनिट्स 15,809 यूनिट्स
भारत में कुल कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री 28,295 यूनिट्स 26,218 यूनिट्स 8 फीसदी बढ़ी बिक्री
कॉमर्शियल व्हीकल निर्यात 3,950 यूनिट्स 1,764 यूनिट्स 124 फीसदी बढ़ी बिक्री

Maruti की इस सस्ती SUV के सामने Creta, Nexon, Seltos रही बेअसर, हो रही है बंपर सेल December 03, 2021 at 02:53AM

नई दिल्ली। Venue: दुनियाभर में एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है और इस सेगमेंट में भारत में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा (Mahindra) और किआ मोटर्स (Kia Motors) समेत अन्य कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी (Compact And Mid Size SUV In India) पेश की है। इन कंपनियों की एसयूवी की अन्य महीनों की तरह ही बीते महीने यानी नवंबर में भी खूब बिक्री (November 2021 SUV Sales Report) हुई और इसमें बाजी मार ली मारुति सुजुकी ने। जी हां पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Brezza Best Selling SUV) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई और इसने कई पॉपुलर एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है। ये भी पढ़ें- देखें 5 सबसे खास एसयूवीनवंबर 2021 एसयूवी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा ने सभी को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की और इसकी कुल 10,760 यूनिट बिकी। इसके बाद ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) दूसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 10,300 यूनिट बिकी। टॉप 10 एसयूवी में तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) रही, जिसकी कुल 9,831 यूनिट नवंबर 2021 में बिकी है। इसके बाद किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) का नंबर रहा, जिसकी कुल 8,859 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर ह्यूंदै वेन्यू रही (Hyundai Venue) रही, जिसकी कुल 7,932 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा बोलेरो की अच्छी डिमांडनवंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की टॉप 10 लिस्ट में टाटा पंच (Tata Punch) छठे नंबर पर रही, जिसकी कुल 6,110 यूनिट बिकी। इसके बाद महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की कुल 5,442 यूनिट बिकी है। पिछले महीने किआ सॉनेट (Kia Sonet) की कुल 4,719 यूनिट बिकी। महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की कुल 4,005 यूनिट बिकी और आखिर में यानी 10वें नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की कुल 3,370 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें-

जानना चाहते हैं भारत की टॉप 10 कार कंपनियां कौन सी हैं? यहां मिलेंगी सेल समेत सारी डिटेल्स December 03, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली।Top 10 Car Company In India November Sales Report: भारत में बीते कुछ महीनों के दौरान सेमीकंडक्टर शॉर्टेज (Semiconductor Shortage) की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियां काफी परेशान हुई हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण ये है कि कारों का प्रोडक्शन घट गया है और इसका सेल्स पर भी बुरा असर पड़ा है। हालांकि, इन सबके बीच भी मारुति सुजुकी देश की टॉप कंपनी बनी हुई है और फिर ह्यूंदै, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत अन्य देसी-विदेशी कंपनियों का भारत में जलवा दिख रहा है। ये भी पढ़ें- मारुति ने पिछले महीने एक लाख से ज्यादा कारें बेचींअब आप सोच रहे होंगे कि यहां बात होनी थी देश की टॉप 10 कार कंपनियों की लेकिन कुछ और ही बात हो रही है। नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट (November 2021 Sales Report) के आधार पर हम आपको टॉप 10 कंपनियों (Top 10 Automobile Company) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें इन कंपनियों ने कितनी कारें पिछले महीने बेचीं, इसकी भी डिटेल्स है। फिलहाल ये जानिए कि भारत में लंबे समय से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी के पद पर काबिज है और पिछले महीने भी इसने भारत में सबसे ज्यादा 1,09,726 कारें बेचीं। ये भी पढ़ें- टाटा और महिंद्रा धमाल मचा रही हैंमारुति सुजुकी के बाद ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसकी कुल 37001 यूनिट नवंबर में बिकी है। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी कुल 29,778 यूनिट बिकी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) चौथे नंबर पर है, जिसकी कुल19,458 यूनिट नवंबर में बिकी है। किआ मोटर्स (Kia Motors) ने पिछले महीने कुल 14214 यूनिट बेची। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों की भी हालत अच्छी टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर है, जिसकी कुल 13003 यूनिट बिकी। होंडा (Honda) सातवें नंबर पर है, जिसकी कुल 5,457 यूनिट बिकी है। आठवें नंबर पर रही रेनो (Renault) की कुल 5,052 यूनिट बिकी। फॉक्सवैगन (Volkswagen) की कुल 3000 यूनिट बिकी और टॉप 10 में आखिरी नंबर पर रही निसान (Nissan) ने कुल 2651 यूनिट बेची। ये भी पढ़ें-

5 लाख रुपये से सस्ती इस कार का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, 30 दिनों में 16000 से भी ज्यादा लोगों ने... December 03, 2021 at 12:35AM

नई दिल्ली। (मारुति सुजुकी वैगनआर) ने भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब (Best selling car) अपने नाम कर लिया है। नवंबर 2021 यानी कि पिछले महीने Maruti WagonR ने Nexa Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), (ह्यूंदै क्रेटा), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), (किया सेल्टॉस) और (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पिछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया। बता दें कि इससे पहले सितंबर से अक्तूबर महीने तक Maruti Suzuki Alto () देश की बेस्ट सेलिंग कार थी। पिछले महीने कितने मॉडल बिके? Maruti Suzuki की WagonR को पिछले महीने (नवंबर 2021) में 16,853 ग्राहकों ने खरीदा, जो पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले 3.6 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की WagonR को 16,256 ग्राहकों ने खरीदा था। जून महीने के बाद अब बनी नंबर 1 Maruti Suzuki की WagonR ने इससे पहले जून महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया था। इसके चार महीने बाद अब यह कार फिर से देश की सबसे ज्यााद बिकने वाली कार बन गई है। Maruti Suzuki WagonR: इंजन मारुति WagonR भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इसका 998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर इंजन 5500 आरपीएम पर 67.05 bhp का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1197 सीसी, K12M, 4 सिलिंडर इंजन 6000 आरपीएम पर 81.8 bhp का पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Maruti Suzuki WagonR: माइलेज
वैरिएंट्स/इंजन पेट्रोल 1 लीटर CNG 1 लीटर पेट्रोल 1.2 लीटर
मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) 21.79 kmpl 32.52 km/kg 20.52 kmpl
AGS 21.79 kmpl 20.52 kmpl
Maruti Suzuki WagonR: डायमेंशन मारुति वैगनआर की लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। वहीं, इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है। Maruti Suzuki WagonR: वैरिएंट्स भारतीय बाजार में मारुति की Wagon R कुल 8 वैरिएंट्स में आती है। इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L , VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। बता दें कि इन वैरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं। Maruti Suzuki WagonR: वैरिएंट्स भारतीय बाजार में Maruti Suzuki WagonR की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.93 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.46 लाख रुपये तक जाती है।

लॉन्च होने वाली हैं New Maruti Alto समेत ये 5 छोटी कारें, लिस्ट में टाटा और महिंद्रा कार भी December 02, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली।New Maruti Alto Swift Tiago eKUV100 Launch India: भारत में आने वाले दिनों में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च (Upcoming Car Launch India) करने वाली हैं। इनमें माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कारें तो हैं ही, साथ ही हैचबैक सेगमेंट की भी कई जबरदस्त कारें हैं, जिनमें कुछ पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल हैं। ये भी पढ़ें- भारत में अगले कुछ दिनों में न्यू मारुति ऑल्टो (2022 Maruti Alto), नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट (Next Generation Maruti Swift), न्यू टाटा टिएगो (New Tata Tiago) और महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra eKUV100) के साथ ही सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) जैसी हैचबैक और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कारें लॉन्च होने वाली हैं। ये भी पढ़ें- Next Gen Maruti Alto And New Swift Launchभारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस हो सकती है। बीते दिनों शिमला में नई ऑल्टो की टेस्टिंग की इमेज सामने आई, जिसमें पता चलता है कि यह बॉक्सी डिजाइन और बड़ी साइज वाली होगी। मारुति सुजुकी अगले साल अपनी धांसू एसयूवी स्विफ्ट का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश कर सकती है, जो कि ज्यादा अग्रेसिव और पावरफुल होने के साथ ही फीचर्स के मामले में लेटेस्ट होगी। ये भी पढ़ें- Mahindra eKUV100 And New Tata Tiagoअगले साल देसी कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा दो शानदार कारें लॉन्च करने वाली है, जिसमें हैचबैक सेगमेंट में नेक्स्ट जेनरेशन टाटा टिएगो के साथ ही महिंद्रा की सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 हो सकती है। बात करें अपकमिंग महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार तो ऑटो एक्सपो 2020 में दिखी इस कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। यह कम दाम में ज्यादा फीचर्स और अच्छी बैटरी रेंज वाली कार हो सकती है। वहीं टाटा मोटर्स भी अपनी सबसे सस्ती हैचबैक कार टाटा टिएगो को बेहतर लुक और फीचर्स में पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि टिएगो का इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट भी आ सकता है। ये भी पढ़ें- Citroen C3 India Launchफ्रांस की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन अगले साल भारत में टाटा पंच और मारुति इग्निस के साथ ही अन्य पॉपुलर हैचबैक और माइक्रो एसयूवी को टक्कर देने के लिए नई कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की भारत में दूसरी कार होगी और इसे अनवील किया जा चुका है। यह कार शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। आने वाले महीनों में इसकी कीमत की घोषणा कर दी जाएगी। ये भी पढ़ें-

साल के आखिरी महीने में Audi ने दिया ग्राहकों को झटका, कारों की कीमतों में की 3 फीसदी की बढ़ोतरी December 02, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता ऑडी इंडिया (Audi India) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कारों को महंगा () कर दिया है। कंपनी ने अपने पूरे लाइनअप में 3 फीसदी की बढ़ोतरी () की है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण वाहनों को बनाने में लागत बढ़ गई है, जिसके कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, 'ऑडी इंडिया की रणनीति एक स्थायी व्यापार मॉडल पर केंद्रित है। बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत को ऑफसेट करने के लिए, एक मूल्य सुधार आवश्यक है। हमारे चुनिंदा वाहनों की नई मूल्य सीमा ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति सुनिश्चित करेगी जिससे ब्रांड और हमारे डीलर भागीदारों दोनों के लिए सतत विकास सुनिश्चित होगा। कस्टमर ओरिएंटेड पर अपना ध्यान जारी रखते हुए, हमने सुनिश्चित किया है कि इसका असर कम से कम हो” यहां जानकारी के लिए बता दें कि इस साल ऑडी इंडिया (Audi India) ने भारतीय बाजार में अपनी 9 कारों को लॉन्च किया है, जिनमें 5 इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। इनमें Audi e-tron ब्रांड के साथ हाल ही में लॉन्च हुई Audi Q5 भी शामिल हैं। मौजूदा समय में भारतीय बाजार में ऑडी इंडिया (Audi India) जिन कारों की बिक्री कर रही है उनमें,
  • Audi A4
  • Audi A6
  • Audi A8 L
  • Audi Q2
  • Audi Q5
  • Audi Q8
  • Audi S5 Sportback
  • Audi RS 5 Sportback
  • Audi RS 7
  • Audi RS Q8
  • Audi e-tron 50
  • Audi e-tron 55
  • Audi e-tron Sportback 55
  • Audi e-tron GT
  • Audi RS e-tron GT शामिल हैं।

अगले महीने से जेब पर बोझ बढ़ेगा! ये विदेशी कंपनियां भारत में अपनी कारों के दाम बढ़ा रही हैं, देखें डिटेल्स December 02, 2021 at 09:54PM

नई दिल्ली।Car Price Hike Audi Mercedes january 2022: भारत में अगले साल की शुरुआत से ही, यानी जनवरी 2021 से कार ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। जी हां, कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने (Car Price Hike In 2022) वाली हैं और ऑडी (Audi) के साथ ही मर्सिडीज (Mercedes) ने अभी ही घोषणा कर दी है कि वह जनवरी 2022 के अपनी कारों की कीमत बढ़ा रही है। आने वाले समय में और भी कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती है। फिलहाल आप ये जानें कि ऑडी और मर्सिडीज ने अपनी कारों के दाम में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है? ये भी पढ़ें- ऑडी की सभी कारें अगले महीने महंगी हो जाएंगीजर्मन लग्जरी कार कंपनी Audi ने 1 जनवरी 2022 से अपनी सभी कारों की कीमत 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया गया है और इसके पीछे कंपनी की दलील है कि इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने की वजह से कार के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। फिलहाल ऑडी भारत में Audi A4, Audi A6, Audi A8 L, Audi Q5, Audi Q2, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS 5 Sportback, Audi RS Q8, Audi RS 7, Audi e-tron 50, Audi e-tron 55, Audi e-tron Sportback 55, Audi RS e-tron GT और Audi e-tron GT जैसी पॉपुलर कारें बिकती हैं। ऑडी ने इस साल 9 कारें लॉन्च कीं, जिनमें कुल 5 इलेक्ट्रिक कारें हैं। ये भी पढ़ें- मर्सिडीज की इन कारों की कीमत में बढ़ोतरीऑडी के साथ ही मर्सिडीज बेंज ने भी भारत में अपनी कुछ कारों की कीमत में जनवरी 2021 से बढ़ोतरी का ऐलान किया है। Mercedes-Benz A-Class, E-Class, GLE 400 और GLE 400d जैसी पॉपुलर कारों पर कंपनी ने 2 फीसदी प्राइस हाइक की घोषणा की है। ऐसे में जो लोग ये कारें बुक करा चुके हैं और डिविलरी का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें तो राहत रहेगी और जो लोग इस महीने मर्सिडीज की ये कारें खरीदना चाहते हैं, बाकी अगले महीने से इन कारों की कीमत बढ़ जाएगी और आपकी जेब पर अच्छा-खासा बोझ पड़ने वाला है। कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कंपनी कार की कीमत बढ़ाने को विवश है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-