Wednesday, August 19, 2020

Kia Sonet की प्री-बुकिंग हुई चालू, 25 हजार रुपये में करें बुक August 19, 2020 at 08:24PM

नई दिल्ली किआ मोटर्स की 4 मीटर से छोटी एसयूवी Sonet सितंबर 2020 में इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी। के लॉन्च से पहले कंपनी ने 20 अगस्त से अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV की ऑफिशल प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक खरीदार कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या किआ मोटर्स डीलरशिप में इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहक 25,000 रुपये के पेमेंट पर सॉनेट की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। Kia Sonet का इनसे होगा मुकाबला Kia Sonet का ग्लोबल डेब्यू 7 अगस्त 2020 को हुआ था और अब सितंबर में इसके लॉन्च की तैयारी है। Sonet कंपनी की पहली 4 मीटर से छोटी गाड़ी होगी। इंडियन मार्केट में Kia Sonet का मुकाबला ह्यूंदै वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा XUV300 और निसान की आने वाली कार Magnite से होगा। यह भी पढ़ें- Kia Sonet में होंगे कई क्लास-लीडिंग फीचर सेल्टॉस की तरह ही सॉनेट GT Line और Tech Line दो ट्रिम ऑप्शंस में आएगी। किआ मोटर्स का कहना है कि सॉनेट में वेंटिलेटेड सीट्स, बॉश सराउंड ऑडियो सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच HD टचस्क्रीन, वायरस प्रोटेक्शन के साथ इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट लाइटिंग, कूलिंग फंक्शन के साथ मोबाइल फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग जैसे क्लास-लीडिंग फीचर्स होंगे। यह भी पढ़ें- 57 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगी सॉनेट सेल्टॉस और कॉर्निवाल की तरह ही Kia Sonet में 57 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ कंपनी की UVO कनेक्ट टेक्नॉलजी होगी। इसमें वॉइस असिस्ट और मैप्स के लिए ओवर-द-एयर अपडेट्स मिलेंगे। किआ सॉनेट का प्लैटफॉर्म और इंजन ऑप्शंस ह्यूंदै वेन्यू जैसा ही है। सॉनेट 4 इंजन ऑप्शंस में आ सकती है। सॉनेट में 7 स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक, 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और इंटेलीजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन आ सकता है। किआ सॉनेट का एक्स-शोरूम प्राइस 7 लाख से 12 लाख रुपये के बीच हो सकता है।

Honda’s all-new electric motorcycle patent is based on CB125R August 19, 2020 at 08:24PM

20 मिनट की चार्जिंग में 480 किलोमीटर चलेगी यह धांसू कार August 19, 2020 at 06:53PM

नई दिल्ली लूसिड मोटर्स () की धांसू इलेक्ट्रिक कार आ रही है। कंपनी का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार Lucid Air रेंज के मामले में सबसे आगे होगी। कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी इलेक्ट्रिक सेडान 'लूसिड एयर' सबसे तेजी से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक वीकल होगी। लूसिड मोटर्स का दावा है कि Lucid Air इलेक्ट्रिक कार 1 मिनट की चार्जिंग पर ही 32 किलोमीटर तक जा सकेगी। इस हिसाब से करीब 20 मिनट की चार्जिंग पर यह इलेक्ट्रिक कार 480 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। फास्ट चार्जिंग के मामले में टेस्ला को भी छोड़ा पीछे कार को इतनी तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 900 वोल्ट चार्जर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 300kW से ज्यादा का पीक चार्जिंग रेट देता है। वहीं, टेस्ला का V3 सुपरचार्जर 250kW का पीक चार्जिंग रेट देता है। इस चार्जर से 1 मिनट की चार्जिंग के बाद टेस्ला की कार करीब 24 किलोमीटर चलती है। फास्ट चार्जर्स का एक नेटवर्क बनाने के लिए लूसिड मोटर्स, फोक्सवैगन की सहायक कंपनी इलेक्ट्रिफाई अमेरिका के साथ साझेदारी कर रही है। यह भी पढ़ें- फुल चार्ज के बाद सबसे ज्यादा रेंज वाली कार लूसिड मोटर्स ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि उसकी इलेक्ट्रिक कार Lucid Air एक बार फुल चार्ज करने के बाद 517 माइल्स (करीब 832 किलोमीटर) चलेगी। लूसिड एयर की रेंज, मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक वीकल टेस्ला मॉडल S लॉन्ग रेंज प्लस से 28 फीसदी ज्यादा होगी। लूसिड एयर को 9 सितंबर 2020 को पेश किया जाएगा और इसका शिपमेंट साल 2021 में शुरू होगा। यह भी पढ़ें- 320 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड लूसिड मोटर्स की वेबसाइट के मुताबिक, उसकी इलेक्ट्रिक कार 2.5 सेकंड्स से भी कम में करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी। इस कार की टॉप स्पीड के बारे में कंपनी का कहना है कि यह 200 माइल्स प्रति घंटे (करीब 320 किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक है। लूसिड एयर इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 100,000 डॉलर से अधिक (करीब 75 लाख रुपये) होगी। कंपनी आने वाले समय में लूसिड एयर के कम कीमत वाले वेरियंट भी लाएगी। लूसिड मोटर्स के मुताबिक, इंडीपेंडेंट टेस्टिंग में इस कार की रेंज को वैरिफाई किया गया है।

Hyundai Creta review: Decoding diesel demand August 19, 2020 at 05:31PM

Porsche teases 2021 Panamera, unveil on August 26 August 19, 2020 at 07:30PM

Porsche, the German luxury sportscar manufacturer has announced that it will reveal the new Panamera on August 26. Porsche has proven the performance potential of the new Panamera even before the car’s world premiere.

धांसू फीचर्स वाली BMW की नई कार, जानें कितनी है कीमत August 19, 2020 at 05:17AM

नई दिल्ली बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बुधवार को Gran Turismo शैडो एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है। नए शैडो एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 42.50 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू की यह कार ऐल्पाइन वाइट, मेल्बर्न रेड मटैलिक, ब्लैक सैफाइअर मटैलिक और एस्टोरिल ब्लू मटैलिक इन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। शैडो एडिशन का प्रॉडक्शन बीएमडब्ल्यू के चेन्नई प्लांट में किया गया है। 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार जर्मन लग्जरी कार कंपनी BMW का कहना है कि 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन सीमित संख्या में उपलब्ध होगा और यह पेट्रोल इंजन से पावर्ड होगा। शैडो एडिशन 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर ट्विन पावर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर्ड है जो कि 252bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 1,450-4,800 rpm पर 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह भी पढ़ें- कार में है 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कार में स्टीयरिंग वील माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। BMW 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन 9 स्लैट्स के साथ किडनी ग्रिल, LED हेडलैंप्स और टेल-लैंप्स जैसे ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश्ड डिजाइन एलीमेंट्स के साथ आया है। इसमें 18 इंच स्टार-स्पोक एलॉय वील्स दिए गए हैं, जिनमें जेट ब्लैक फिनिश दी गई है। केबिन के भीतर 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन में एल्युमीनियम डोर सिल प्लेट्स, M स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग वील, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रोम्ड एयर-कॉन वेंट्स दिए गए हैं। कार में यूनिवर्सल वायरलेस चार्जिंग, कॉम्प्लीमेंट्री अक्सेसरीज के रूप में दी गई है। यह भी पढ़ें- शैडो एडिशन में दिए गए हैं 6 एयरबैग्स अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, डायनामिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इसमें टच फंक्शन के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि BMW नैविगेशन सिस्टम पर बेस्ड है।

Kia Sonet pre-booking to begin on August 20 August 19, 2020 at 04:23AM

Harley-Davidson Bronx goes off the radar August 19, 2020 at 02:50AM

Skoda teases Enyaq iV again, reveals exteriors August 19, 2020 at 12:31AM

होंडा की यह धांसू बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत August 18, 2020 at 11:10PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकल X-Blade के दाम बढ़ा दिए हैं। होंडा ने भारत में इस बाइक का BS6 मॉडल लॉन्च करने के कुछ ही दिन बाद प्राइस रिवाइज्ड किया है। Honda X-Blade मोटरसाइकल पिछले महीने भारत में 1,05,325 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई थी। प्राइस रिवीजन के बाद इस मोटरसाइकल की कीमत 1,06,027 रुपये हो गई है। इतनी महंगी हो गई होंडा की यह धांसू बाइक होंडा ने X-Blade मोटरसाइकल के दाम में 702 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, BS6 इंजन वाली X-Blade मोटरसाइकल के ड्यूल डिस्क वेरियंट की कीमत 1,10,308 रुपये है। यह नोएडा में इस वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस हैं। अगर विजुअल्स की बात करें तो Honda X-Blade बाइक में शॉर्प और स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में रोबो-स्लाइल्ड ऑल-एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। स्टायलिंग के मामले में बाइक का BS6 वर्जन इसके बीएस4 मॉडल से अलग नहीं है। यह भी पढ़ें- बाइक के इंजन में दिया गया है फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम अगर Honda X-Blade बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करें तो इसमें ऑल-डिजिटल यूनिट दी गई है, इसमें गियर पोजिशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर और क्लॉक भी दी गई है। होंडा की इस बाइक में 162.7cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है। बाइक का इंजन 13.5hp का पावर 14.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सख्त इमिशन नॉर्म्स पूरा करने की प्रक्रिया के तहत इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। यह भी पढ़ें- इंडियन मार्केट में इनसे है मुकाबला बीएस-6 इंजन वाली Honda X-Blade बाइक में 17 इंच अलॉय वील्स दिए गए हैं। रियर मोनोशॉक के साथ बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। इंडियन मार्केट में होंडा मोटरसाइकल की इस धांसू बाइक का मुकाबला सुजुकी Gixxer, बजाज पल्सर NS 160, TVS अपाचे RTR 160 4V, यामाहा FZ-F से है।

BMW India drives in 3 Series Gran Turismo Shadow Edition at Rs 42.5 lakh August 18, 2020 at 09:47PM

2021 Porsche Taycan to get all-new tech upgrades August 18, 2020 at 10:00PM