Sunday, January 31, 2021

पुरानी गाड़ियों के लिए स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान, देशभर में बढ़ेगा रोजगार, वायु प्रदूषण पर लगेगी रोक January 31, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली। Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में 2021-22 का बजट पेश करते हुए अपने भाषण में स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान किया है। भारत सरकार पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी (Ccrap Policy) लाएगी। इसके तहत पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। मोदी सरकार के इस फैसले से प्रदूषण पर लगाम लगेगी। इसके अलावा तेल आयात बिल भी घटेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश () करते हुए कहा कि प्रदूषण पर कंट्रोल लगाने के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। वाहन मालिकों को निजी गाड़ियों को 20 साल बाद इन सेंटर पर ले जाना होगा। किस पर पड़ेगा असर मोदी सरकार की तरफ से जल्द लॉन्च होने वाली स्क्रैप पॉलिसी का सबसे बड़ा और सीधा असर मध्यम और निम्न वर्ग पर पड़ेगा। आसान भाषा में समझें तो अगर आपका वाहन पुराना होगा, तो उसे स्क्रैप किया जाएगा। प्रदूषण पर लगेगा लगाम स्क्रैप पॉलिसी के तहत सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाएगी। इस फैसले को वायु प्रदूषण के खिलाफ सबसे बड़ी जंग के तौर पर भी देखा जा रहा है। 2000 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार हवा को साफ करने के लिए सरकार आने वाले 5 सालों में 2000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। देश में बनेंगे ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से ऐलान किया गया है कि अब देशभर में तेजी से ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। इसके तहत निजी वाहनों को 20 साल बाद इन ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में जाना होगा। वहीं, कमर्शियल वाहनों को 15 साल बाद इन सेंटर्स पर ले जाना होगा। इन ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स पर वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा। क्या है सरकार का प्लान? स्क्रैप पॉलिसी के तहत सरकार वायु प्रदूषण पर तो रोक लगाएगी ही। वहीं, सरकार का मानना है कि इस फैसले से देशभर में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Taiwan to discuss supply chains with US amid semiconductor shortage January 31, 2021 at 07:21PM

Taiwan Economy Minister Wang Mei-hua will hold a virtual meeting with the United States next week to discuss supply chains, with semiconductor firms present, her ministry said on Friday, amid a global shortage of chips used by automakers.

Safari vs Harrier: Who is Tata's man in the arena? January 31, 2021 at 12:30AM

The Tata Safari is quite a unique model as it takes very little inspiration from its predecessor, the Tata Safari Storme, and more from not-so-little brother, the Tata Harrier. Design cues inside out, and the powertrains in their entirety is borrowed from the Harrier.

Renault Kiger vs Nissan Magnite: Siblings in bull ring January 30, 2021 at 03:47AM

Renault Kiger will be the automaker’s first-ever B-SUV in the Indian market and the fact that the French automaker has chosen to foray into the segment with the highest demand and growth could actually be enough to turn its fortune around.

आ रही Honda की नई बाइक, सामने आया फर्स्ट लुक January 31, 2021 at 12:02AM

नई दिल्ली कुछ वक्त पहले हमने आपको बताया था कि Honda अपनी प्लेटफॉर्म पर कई नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब कंपनी ने ऑफिशल तौर पर एक नई बाइक का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर को कंपनी ने “Powered By Legacy Here To Create Stories” टैगलाइन के साथ रिलीज किया है। लॉन्चिंग डेट से उठा पर्दा टीजर से यह साफ हो गया है कि कंपनी इस बाइक को 16 फरवरी 2021 को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि कौन सी बाइक लॉन्च की जाएगी पर उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक Honda CB350 पर आधारित Cafe Racer बाइक हो सकती है। 350cc का पावरफुल इंजन इस बाइक को कंपनी 350cc इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। जिसका इस्तेमाल होंडा हाइनेस में भी किया गया है जो 21bhp पावर और 30Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। कितनी होगी कीमत ? होंडा की इस नई बाइक कीमत तो अभी सामने नहीं आई है पर इस बाइक कीमत 2 लाख रुपये से कुछ कम हो सकती है। कंपनी ने हाइनेस को भी इसी प्राइस रेंज में बाजार में उतारा था। होंडा CB350 की खूबियां होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है।

महंगी हुई क्लासिक लुक वाली तीन Jawa बाइक्स, जानें नई कीमत January 30, 2021 at 09:49PM

नई दिल्ली ने अपनी बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है कंपनी Jawa, और की कीमत भारत में बढ़ा दी है। इन मॉडल्स के सभी वेरियंट्स की कीमत में कंपनी इजाफा किया है। कितनी बढ़ी जावा की कीमत यह बाइक अभी ब्लैक, ग्रे और मरून कलर स्कीम में उपलब्ध है। इन सभी वेरियंट्स की कीमत 2,987 रुपये बढ़ी है। जिसके बाद बाइक की शुरुआती कीमत 1,73,164 रुपये हो गई है। फोर्टी टू भी हुई महंगी जावा की यह बाइक भी महंगी हो गई है। इस बाइक की कीमत में भी 2,987 रुपये का इजाफा किया गया है। जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 1,60,300 रुपये हो गई है। वहीं सबसे महंगे वेरियंट की कीमत 1,65,228 रुपये है। Jawa Perak की नई कीमत यह बाइक का ब्लैक, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,94,500 रुपये थी। इस बाइक की कीमत 2,987 रुपये बढ़ी है जिसके बाद इस अब 1,97,487 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Jawa Perak देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड बॉबर बाइक है। रेट्रो-थीम टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। पेराक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। पेराक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है।