Thursday, July 2, 2020

क्रेटा का जबरदस्त जलवा, खूब हो रही बुकिंग July 02, 2020 at 07:59PM

नई दिल्ली इंडियन मार्केट में जबरदस्त पॉप्युलर एसयूवी है। पुराने मॉडल की तरह इसका नया मॉडल भी काफी पसंद किया जा रहा है। न्यू-जेनरेशन Hyundai की बुकिंग 40 हजार यूनिट पार कर गई है। यह आंकड़ा इसलिए खास है, क्योंकि नई क्रेटा को मार्च में लॉन्च किया गया था, जिसके कुछ दिनों बाद ही कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन लागू हो गया था। ह्यूंदै इंडिया को लॉन्चिंग से पहले ही 14 हजार यूनिट क्रेटा की प्री-बुकिंग मिल गई थी। मई में कंपनी को 20 हजार बुकिंग मिली थी। क्रेटा की अगली 10 हजार यूनिट की बुकिंग जून में हुई। अब ह्यूंदै ने नई 40 हजार यूनिट पार करने की घोषणा की है। दिलचस्प बात यह भी है कि के डीजल मॉडल की ज्यादा डिमांड है। क्रेटा की कुल बुकिंग में डीजल मॉडल की बुकिंग 67 पर्सेंट, जबकि पेट्रोल मॉडल की 33 पर्सेंट हुई है। तीन इंजन ऑप्शनह्यूंदै क्रेटा 5 वेरियंट लेवल (E, EX, S, SX और SX(O)) और कुल 14 वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन हैं। इनमें 138 bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 113 bhp पावर वाला 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 113 bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। गियरबॉक्स गियरबॉक्स की बात करें, तो टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। माइलेजटर्बो इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 16.8 किलोमीटर और IVT के साथ 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक के साथ 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। शानदार फीचर्सह्यूंदै क्रेटा में कई शानदार फीचर दिए गए हैं। इनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर के साथ Bose ऑडियो सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, रियर व्यू मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं।

Tesla shines during the pandemic as other automakers struggle July 02, 2020 at 06:05PM

Auto sales likely to see sequential growth in next 2 months: Report July 02, 2020 at 05:39PM

Honda WR-V vs rivals: Price and performance July 02, 2020 at 05:59AM

मारुति सुजुकी की नई स्कीम, अब लीज पर लें कार July 02, 2020 at 04:14AM

नई दिल्ली ने गुरुवार को नई कार लीज सर्विस की घोषणा की है। इसे नाम से लॉन्च किया गया है। मारुति ने यह नई सर्विस जापान की Orix के साथ पार्टनरशिप में शुरू की है। नई लीजिंग सर्विस मारुति की पुरानी लीजिंग स्कीम्स से अलग है, क्योंकि यह कॉर्पोरेट क्लाइंट्स के बजाय व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए है। क्या है सब्सक्राइब सर्विस?इस नई सर्विस के तहत कोई भी ग्राहक मारुति सुजुकी की नई कार को लीज पर ले सकता है। कंपनी ने 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने तक की लीज के ऑप्शन दिए हैं। इतना ही नहीं, अगर ग्राहक चुने गए लीज टेन्योर के बाद भी कार को लीज पर रखना चाहता है, तो उसे चल रहे टेन्योर को खत्म होने से 30 दिन पहले लिखित में रिक्वेस्ट भेजनी होगी। लीज टेन्योर के दौरान ग्राहक को हर महीने फिक्स मंथली चार्ज देना होगा। इसमें कार का मेनटेनेंस और इंश्योरेंस शामिल हैं। कार लीज पर लेने के लिए कोई डाउनपेमेंट नहीं देना होगा। कैसे लीज पर ले सकते हैं कार?किसी भी सब्सक्रिप्शन या लीजिंग सर्विस की तरह मारुति सुजुकी सब्सक्राइब में भी आपको कार, उसका वेरियंट और लीज टेन्योर चुनकर जरूरी फॉर्म भरना होगा। ऐप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद बुकिंग के 15 दिन के भीतर आपको चुनी गई कार मिल जाएगी। हालांकि, यह कार की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है। कार की डिलिवरी मिलने के बाद आप मेनटेनेंस, सर्विस और इंश्योरेंस समेत अन्य सर्विस के लिए क्लेम कर सकते हैं। क्या लीज का समय पूरा होने पहले वापस कर सकते हैं कार?हर लोन टेन्योर के साथ लॉक-इन पीरियड (तय समय) है। 24-महीने के लिए 12 महीने का लॉक-इन पीरियड, 36-महीने के लिए 18 महीने और 48-महीने के लिए 24 महीने का लॉक-इन पीरियड है। अगर आप लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले कार वापस करना चाहते हैं, तो आपको बाकी बचे महीनों और उसके साथ तीन महीने का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, अगर आप लॉक-इन पीरियड के बाद कार वापस कर रहे हैं, तो आपको 1-3 महीने के बीच का भुगतान करना होगा। लीज पर ले सकते हैं कौन सी कार?मारुति सुजुकी सब्सक्राइब स्कीम के तहत स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, ब्रेजा, सियाज, XL6 और अर्टिगा को आप लीज पर ले सकते हैं। सभी कारें नई मिलेंगी। कहां मिलेगी यह सर्विस?मारुति ने फिलहाल इस लीज सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है। अभी यह सर्विस बेंगलुरु और गुरुग्राम में उपलब्ध है।

Lexus India undeterred by COVID-19, planning to launch 3 cars in 2020 July 02, 2020 at 02:01AM

Volkswagen Group to implement AI tech to boost production July 02, 2020 at 03:11AM

पानी पर चलने वाली 'सुपरकार', 25 करोड़ से ज्यादा कीमत July 02, 2020 at 02:26AM

नई दिल्ली।एक ऐसी शानदार 'सुपरकार' आई है, जो पानी के ऊपर चलती है। दरअसल, यह एक याच (एक तरह की बोट) है, जिसका लुक बिल्कुल सुपरकार जैसा है। यह याच इटली की दिग्गज कंपनी Lamborghini की है, जो कंपनी की हाइपरकार Sian FKP 37 से प्रेरित है। इसकी कीमत 27 लाख पाउंड यानी करीब 25.22 करोड़ रुपये है। आइए आपको इस शानदार याच के बारे में बताते हैं।

इस शानदार याच का नाम 'Tecnomar for Lamborghini 63' है। इसे लैंबॉर्गिनी और याच कंपनी 'द इटैलियन सी ग्रुप' ने मिलकर बनाया है।

इस याच का वजन 24 टन है, जो एक लैंबॉर्गिनी सुपरकार से लगभग 15 गुना ज्यादा है। हालांकि, एक याच के लिहाज से यह काफी हल्का है। वहीं, इसकी लंबाई 63 फीट है।

Tecnomar for Lamborghini 63 याच जबरदस्त पावरफुल है। इसमें दो MAN V-12 इंजन दिए गए हैं, जो 4,000 हॉर्सपावर जेनरेट करते हैं।

लैंबॉर्गिनी का दावा है कि इस लग्जूरिअस याच की टॉप स्पीड करीब 111 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, क्रूजिंग स्पीड करीब 74 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Tecnomar for Lamborghini 63 लिमिटेड एडिशन बोट है। कंपनी ऐसी सिर्फ 63 याच बनाएगी। साल 2021 में इसकी डिलिवरी शुरू होगी। एक याच की कीमत करीब 25.22 करोड़ रुपये है।

पढ़ें: ऑल्टो की नंबर-1 पर वापसी, देखें टॉप 10 कारें


2020 Honda WR-V launched, starts at Rs 8.5 lakh July 02, 2020 at 01:47AM

HDFC Bank extends digital auto loan offering to 1,000 cities July 02, 2020 at 01:58AM

The announcement comes at a time when the recent data from auto industry has suggested a surge in sales in non-metro areas, which are less impacted by the COVID-19 infections

मारुति ऑल्टो की नंबर-1 पर वापसी, देखें टॉप 10 कारें July 02, 2020 at 12:45AM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित हुई कारों की बिक्री अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। देश भर में लॉकडाउन के चलते अप्रैल में कारों की बिक्री नहीं हुई। लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद मई में कारों का प्रॉडक्शन और बिक्री धीरे-धीरे शुरू हुई। अब जून में कारों की सेल्स में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। जून में Maruti Alto ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नंबर-1 पर वापसी कर ली है। टॉप 10 कारों में मारुति सुजुकी की 6 कारें हैं। आइए आपको जून में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताते हैं।

टाटा मोटर्स की यह एंट्री लेवल हैचबैक कार जून में देश में 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जून में 4069 यूनिट टियागो बिकी हैं। हालांकि, पिछले साल जून के मुकाबले इस बार टियागो की बिक्री करीब 27 पर्सेंट कम हुई है। जून 2019 में 5537 यूनिट टाटा टियागो बिकी थी।

ह्यूंदै की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। जून में 4129 यूनिट वेन्यू बिकी हैं। हालांकि, जून 2019 में इसकी बिक्री 8763 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार जून में सेल्स में करीब 53 पर्सेंट की गिरावट हुई है।

मारुति की यह कार 4145 यूनिट बिक्री के साथ जून में 8वें नंबर पर रही। जून 2019 में 4871 सिलेरियो बिकी थीं, जिसके मुकाबले इस साल जून में इसकी बिक्री करीब 15 पर्सेंट कम हुई है।

मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम हैचबैक टॉप 10 की लिस्ट में सातवें नंबर पर है। जून में 4300 यूनिट बलेनो बिकी हैं। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले इस बार जून में इसकी बिक्री में करीब 69 पर्सेंट की गिरावट हुई है। जून 2019 में 13689 मारुति बलेनो बिकी थी।

मारुति की यह पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 4542 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। जून 2019 में 8871 यूनिट ब्रेजा बिकी थी, जिसके मुकाबले इस बार जून में इसकी सेल्स में करीब 49 पर्सेंट की गिरावट हुई है।

मारुति की यह पॉप्युलर कार जून की टॉप 10 कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। जून में 5834 यूनिट डिजायर बिकी है। हालांकि, जून 2019 में इसकी बिक्री 14868 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार इसकी सेल्स लगभग 61 पर्सेंट गिरी है।

वैगनआर जून में 6972 यूनिट बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही। जून 2019 में यह कार 10228 यूनिट बिकी थी, जिसके मुकाबले जून 2020 में इसकी बिक्री में करीब 32 पर्सेंट की गिरावट हुई है।

किआ मोटर्स की यह पॉप्युलर एसयूवी जून की टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जून 2020 में किआ सेल्टॉस की बिक्री 7114 यूनिट रही है।

मई 2020 में ह्यूंदै क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जबकि जून में यह दूसरे नंबर पर आ गई है। जून 2020 में क्रेटा की बिक्री 7207 यूनिट रही। पिछले साल जून में 8334 यूनिट सेल्स के मुकाबले इस बार इसकी बिक्री करीब 14 पर्सेंट घटी है।


पढ़ें: मारुति, होंडा, MG... आ रहीं ये 5 शानदार कारें

मारुति की इस पॉप्युलर छोटी कार ने फिर से नंबर-1 पर अपना कब्जा जमा लिया है। जून 2020 में ऑल्टो की बिक्री 7298 यूनिट रही। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले इस बार इसकी सेल्स में 61 पर्सेंट की गिरावट हुई है। जून 2019 में 18733 यूनिट ऑल्टो बिकी थीं।

सोर्स


पढ़ें: सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास


Maruti Suzuki's lease subscription service: All you need to know July 02, 2020 at 12:24AM

Hyundai showcases hydrogen-powered HDC-6 Neptune Concept truck July 01, 2020 at 09:27PM

The HDC-6 Neptune employs a solid structure with a smooth and rounded front design to create an entirely unique frame for the hydrogen-powered electric truck. The HDC-6 Neptune will lead the transition into an eco-friendly commercial vehicle era

Voxan Wattman set to be world’s fastest electric motorcycle July 01, 2020 at 10:01PM

Bgauss debuts two electric scooters, launch in August July 01, 2020 at 11:23PM

Bgauss A2 and Bgauss B8, are designed especially for urban and developing areas, with an objective to elevate lifestyles and conserve the environment, the scooters come with a fluid design, ease, comfort, low maintenance, great power, quick charging, IoT, and more features

FICCI urges govt to extend FAME-II for two years to boost EV demand July 02, 2020 at 12:18AM

The recommendations, submitted by FICCI's EV committee to the government, seek immediate support from policymakers to enhance attractiveness for these vehicles in the short term and to encourage continued investments in the sector, a release said

होंडा लाया नई SUV, जानें कीमत से माइलेज तक July 01, 2020 at 09:54PM

नई दिल्लीHonda ने अपनी क्रॉसओवर एसयूवी WR-V का फेसलिफ्ट मॉडल गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। 2020 Facelift की शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये है। अपडेटेड Honda WR-V पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आई है। इसे दो वेरियंट (SV और VX) में बाजार में उतारा गया है। नई WR-V में अपग्रेडेड इंजन के साथ लुक और इंटीरियर में भी हल्के बदलाव हुए हैं। सभी वेरियंट की कीमत Honda WR-V फेसलिफ्ट पेट्रोल मॉडल के SV वेरियंट की कीमत 8.50 लाख और VX वेरियंट की 9.70 लाख रुपये है। वहीं, डीजल मॉडल के SV वेरियंट का दाम 9.80 लाख और VX वेरियंट का 11 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। फ्रेश लुक होंडा WR-V फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें नई ग्रिल, इंटीग्रेटेड डीआरएल और पोजिशन लैम्प के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी फॉगलैम्प्स और अपडेटेड बंपर दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीछे की तरफ एसयूवी में नए एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। वहीं, डीजल मॉडल में नए डिजाइन के अलॉय वील्ज भी मिलेंगे। कैबिन में क्या बदला?अपडेटेड होंडा डब्ल्यूआरवी के कैबिन में भी हल्के बदलाव हुए हैं। इसमें अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, मिररलिंक, वॉइस कमांड और नेविगेशन सिस्टम सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा एसयूवी में दी गई रिडिजाइन्ड लेदरेट अपहोस्ट्री इसके नए लुक को बढ़ाती है। फीचर्सनई डब्ल्यूआर-वी के ज्यादातर फीचर्स पुराने मॉडल से लिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, की-लेस एंट्री ऐंड गो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिमोट ऐंड सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर सीट हाइट अजस्ट, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, 16-इंच अलॉय वील्ज, रियर वॉशर ऐंड वाइपर और इलेक्ट्रिक अजस्टेबल विंग मिरर्स जैसे फीचर शामिल हैं। अपग्रेडेड इंजनहोंडा WR-V फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 6000 rpm पर 90 PS की पावर और 4800 rpm पर 110 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 3600 rpm पर 100 PS की पावर और 1750 rpm पर 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेजहोंडा का दावा है कि BS6 Honda WR-V फेसलिफ्ट के पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.5 किलोमीटर और डीजल इंजन का 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। इनसे होगा मुकाबलानई होंडा WR-V की मार्केट में टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सान, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी से होगी। इनके अलावा निसान मैग्नाइट, किआ सॉनेट और रेनॉ काइगर जैसी आने वाली एसयूवी से भी इसका मुकाबला होगा।

सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास July 01, 2020 at 08:40PM

नई दिल्ली।जापान की कार कंपनी Suzuki एक नई एसयूवी ACross लेकर आई है। यह सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई साझेदारी के तहत आने वाला प्रॉडक्ट है। नई Suzuki ACross मूलरूप से Toyota RAV4 Hybrid का रि-बैज वर्जन है। आइए आपको सुजुकी की इस नई एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं। साथ ही जानते हैं कि यह भारतीय बाजार में लॉन्च होगी या नहीं।

ACross, सुजुकी की सबसे बड़ी एसयूवी होगी, जो ग्लोबल मार्केट में सुजुकी विटारा से ऊपर रहेगी। सुजुकी एक्रॉस के ज्यादातर बॉडी पैनल्स Toyota RAV4 से लिए जाएंगे। कुछ डिजाइन एलिमेंट्स टोयोटा की आने वाली Corolla Cross के साथ भी शेयर किए जाएंगे। टोयोटा कोरोला क्रॉस किफायती कीमत में आने वाली मिड-साइज एसयूवी है, जिसे अगले कुछ महीनों में आसियान मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा।

सुजुकी एक्रॉस की लंबाई 4635mm, चौड़ाई 1855mm, ऊंचाई 1690mm है, जबकि इसका वीलबेस 2690mm लंबा है। एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। 5-सीट कैबिन लेआउट में एक्रॉस का बूट स्पेस (डिग्गी) 490-लीटर है। पीछे की सीट फोल्ड करके बूट स्पेस को 1,604-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

बॉडी पैनल्स और प्लैटफॉर्म की तरह सुजुकी एक्रॉस का पावरट्रेन भी टोयोटा RAV4 प्लग-इन हाइब्रिड से लिया गया है। इस प्लग-हाइब्रिड सिस्टम में 175bhp पावर वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। इनमें 182bhp की पावर और 270Nm टॉर्क वाला एक मोटर फ्रंट ऐक्सल पर, जबकि 54bhp की पावर और 121 Nm टॉर्क वाला दूसरा मोटर रियर पर दिया गया है। इस हाइब्रिड इंजन के कम्बाइंड पावर आउटपुट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन टोयोटा RAV4 में यह हाइब्रिड सिस्टम 300hp से ज्यादा की पावर देता है। कंपनी का दावा है कि सुजुकी एक्रॉस की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सुजुकी एक्रॉस में 4 ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इनमें प्योर इलेक्ट्रिक EV मोड, ऑटो EV/HV, HV मोड और बैटरी चार्जर मोड शामिल हैं। SUV की 18.1kWh बैटरी प्योर इलेक्ट्रिक मोड में फुल चार्ज पर 75 किलोमीटर की रेंज देगी।

ACross का इंटीरियर टोयोटा RAV4 से लिया गया है, जिसमें हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और मिरर लिंक सपॉर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में प्रीमियम क्वॉलिटी अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट टच मटीरियल हैं। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर की साइड ट्रे, सेंटर ट्रे, कपहोल्डर और कंसोल बॉक्स जैसे सुविधाजनक स्टोरेज स्पेस भी मिलते हैं।

सुजुकी की इस प्रीमियम एसयूवी में कई हाई-एंड सेफ्टी ऐंड सिक्यॉरिटी फीचर दिए गए हैं। इनमें प्री-कलिजन सिस्टम, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, रोड साइन असिस्ट, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉसिंग ट्रैफिक अलर्ट और ब्रेक होल्ड जैसे फीचर शामिल हैं।


पढ़ें: मारुति, होंडा, MG... आ रहीं ये 5 शानदार कारें

भारतीय बाजार में एक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने की सुजुकी की कोई योजना नहीं है। Toyota RAV4 भी भारत में नहीं आती है। इंडियन मार्केट में टोयोटा को मारुति सुजुकी अपनी कारें सप्लाई करेगी। इस पार्टनरशिप के तहत टोयोटा अपनी ग्लैंजा कार लॉन्च कर चुका है, जो मारुति बलेनो का रि-बैज वर्जन है। जल्द कंपनी मारुति ब्रेजा आधारित एसयूवी लाएगी, जिसे टोयोटा अर्बन क्रूजर नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा दोनों कंपनियां नई सी-सेगमेंट एमपीवी और नई मिड-साइज एसयूवी पर काम कर रही हैं।


पढ़ें: हीरो की नई बाइक या पल्सर-अपाचे, जानें कौन बेस्ट