
नई दिल्ली TVS Motor की एक बाइक ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह बाइक TVS Radeon है। इस बाइक का परफॉर्मेंस जबर्दस्त रहा है और इसकी 3 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई हैं। टीवीएस मोटर ने Radeon मोटरसाइकल को अगस्त 2018 में लॉन्च किया था और कंपनी इस साल अप्रैल में इस बाइक को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लेकर आई। कंपनी ने 2 साल में 3 लाख से ज्यादा Radeon मोटरसाइकल बेची हैं। इस बड़ी कामयाबी का जश्न मनाने के लिए Radeon बाइक को कंपनी 2 नए कलर में लेकर आई है। ये क्रोम पर्पल और रीगल ब्लू कलर हैं। ब्रैंड ने लॉन्च किया नया धाकड़ कैंपेन इसके अलावा, ब्रैंड ने नया धाकड़ कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें मोटरसाइकल के बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स और इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी (ET-Fi) को शोकेस किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि TVS Radeon 20 क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ आती है, जिसमें DRL के साथ क्रोम बेजल हेडलैंप, रिब्ड थाइ पैड्स के साथ स्टायलिश पेट्रोल टैंक, कार जैसा स्पीडोमीटर, सॉलिड सस्पेंशन शामिल हैं। नए कलर ऑप्शन पेश किए जाने के साथ बाइक के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बाइक को 59,942 रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यह दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- दो वेरियंट में आ रही है मोटरसाइकल TVS Radeon बाइक, बेस और कम्यूटर ऑफ द ईयर इन 2 वेरियंट्स में उपलब्ध है। नया रीगल ब्लू कलर केवल बेस वेरियंट में मिलेगा। जबकि क्रोम पर्पल कलर कम्यूटर वेरियंट के साथ मिलेगा। बाइक्स अब शोरूम्स में उपलब्ध हो गई हैं। अगर दूसरे कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह बाइक रॉयल पर्पल, पर्ल वाइट, गोल्डन बैश, मेटल ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, वोल्कॉनो रेड, क्रोम ब्लैक, क्रोम ब्राउन कलर में आ रही है। यह भी पढ़ें- मिलेगा 15 फीसदी ज्यादा माइलेज TVS Radeon में BS6 कंप्लायंट 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो कि 7350rpm पर 8.08bhp का पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड मोटर में न्यू-जेनरेशन इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नॉलजी दी गई है, जो कि फ्यूल इफीशिएंशी को 15 फीसदी बेहतर बनाती है। टीवीएस की इस बाइक की USP इसका पावरफुल इंजन और दिए गए धांसू फीचर हैं। बाइक में इको और पावर मोड को इंस्ट्रूमेंट कंसोल में डिस्प्ले किया जाता है। इसके अलावा, बाइक में USB चार्जर भी दिया गया है।