Thursday, June 24, 2021

खुशखबरी! मोदी सरकार के इस फैसले से रातों-रात 28,000 रुपये तक सस्ते हो गए... June 24, 2021 at 06:23PM

नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। दो साल पहले केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी (GST on Electric Vehicle) की दरों को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया था। इसके कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में अब मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने हाल ही में FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) किया है, जिसके बाद से देश में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। दरअसल, इस संशोधन के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों () पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी (Subsidy on Electric Vehicle) मिलने लगी है। पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, FAME II नीति में संशोधन के बाद अब 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तेजी से सस्ते होने लगे हैं। FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Amendment) के बाद से लगातार इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों () को घटाती जा रही हैं। इस कड़ी में अब टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), रेवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) और ओकिनावा (Okinawa) शामिल हो गई हैं। आज हम आपको उन सभी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतों में FAME II नीति में संशोधन के कारण भारी गिरावट आई है। तो डालते हैं एक नजर... TVS iQube TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 11,250 रुपये की कटौती की है।
TVS iQube पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
दिल्ली 112,027 रुपये 100,777 रुपये 11,250 रुपये
बेगलुरू 121,756 रुपये 110,506 रुपये 11,250 रुपये
Revolt Revolt Motors ने अपनी RV 400 को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 28,200 रुपये की कटौती की है। बता दें कि Revolt ने जून 18, 2021 से अपनी RV 400 और RV 300 जैसी मोटरसाइकिलों की दोबारा से बुकिंग शुरू की है। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
Revolt RV 400 पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
दिल्ली 1,18,999 रुपये 90,799 रुपये 28,200 रुपये
दूसरे शहरों में 1,18,999 रुपये 1,06,999 रुपये 12,000 रुपये
Okinawa Okinawa ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa iPraise+ को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7,200 से 17,900 रुपये की कटौती की है।
वेरिएंट पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
iPraise+ 117,600 रुपये 99,708 रुपये 17,892 रुपये
Praise Pro 84,795 रुपये 76,848 रुपये 7,947 रुपये
Ridge+ 69,000 रुपये 61,791 रुपये 7,209 रुपये

आ रही Hyundai की सबसे 'सस्ती' कार, यहां जाने डीटेल June 24, 2021 at 02:36AM

नई दिल्ली Hyudai बीते काफी समय से अपनी छोटी एसयूवी पर काम कर रही इस मॉडल के नाम के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल इसे AX1 कोडनेम दिया गया है। भारत में इस कार की टक्कर , और से होगी। आने वाले कुछ महीनों में इस कार से पर्दा उठ जाएगा। ह्यूंदै की सबसे छोटी और अफोर्डेबल कार यह कार कंपनी की सबसे छोटी और अफोर्डेबल कार होगी। सबसे पहले साउथ कोरिया में लॉन्च होगी। इसके बाद इस कार को अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। भारत में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है पर भारतीय बाजार में इसका लॉन्च लगभग तय है। कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे। अब इस कार की नई स्पाई इमेज सामने आए हैं जिसमें कार का लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है। यह मिनी एसयूवी ब्रैंड के सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन के साथ आने वाली है। कार के फ्रंट में प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए है। कार के बंपर के निचले हिस्से में LED DRLs इंटिग्रेट किए गए हैं। LED टेल लैम्प में ट्राइएंगुलर पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। टर्न अराउंड इंडिकेटर को सिंगल राउंड लैंप की तरह डिजाइन किया गया है। ह्यूंदै की इस मिनी एसयूवी की टक्कर Tata HBX से होने वाली है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

होंडा की इन 3 धांसू कारों पर मिल रही बंपर छूट, इस महीने 29000 रुपये तक की होगी बचत June 24, 2021 at 06:14AM

नई दिल्ली। इस जून अगर आप होंडा की नई कार खरीदने वाले हैं, तो आप कुल 29,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। दरअसल, इस महीने होंडा की कारों पर भारी डिस्काउंट () मिल रहा है। इन कारों में () से लेकर (होंडा डब्लूआर-वी) और () तक शामिल हैं। कंपनी अपनी इन कारों पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स दे रही है। आज हम आपको होंडा की इन तीनों ही कारों पर मिल रहे सभी ऑफर्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. Honda Amaze इस जून महीने होंडा अमेज पर ग्राहकों को कुल 29,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
SMT पेट्रोल के अलावा 5,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये 19,000 रुपये तक
SMT पेट्रोल वेरिएंट्स 15,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये 29,000 रुपये तक
Honda WR-V इस जून महीने होंडा WR-V पर ग्राहकों को कुल 24,000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। कंपनी की तरफ से इस पर,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये 24,000 रुपये तक
Honda Jazz 'होंडा जैज़' पर ग्राहकों को इस जून महीने कुल 24,000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। कंपनी इस पर,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये 24,000 रुपये तक
नोट- Honda City और Honda Amaze CVT पर कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफर नहीं दिया जा रहा है। इसके अलाव होंडा कार्स के ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में अपनी पसंद की होंडा कार को खरीदने से पहले कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर ऑफर के बारे में पूरा पता लगा लें।

Video: आ रही अल्ट्रामॉर्डन फीचर्स वाली 'देसी' कार, विदेशी मॉडल्स को देगी टक्कर June 24, 2021 at 01:13AM

नई दिल्ली Mahindra अपनी बहुप्रतीक्षित कार महिंद्रा XUV700 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की 7 सीटर कार है। यह कार इस साल की तीसरी तिमाही में सेल के लिए उपलब्ध होगी। अब कंपनी ने इस कार का नया टीजर पेश किया है। टीजर में कार का एक फीचर सामने आया है जिसे ‘Auto Booster Headlamps’ कहते हैं। मॉडर्न फीचर्स से लैस यह कार मॉडर्न फीचर्स से लैस है। विडियो टीजर से पता चलता है कि रात के वक्त ड्राइविंग करते समय कीर की स्पीड 80 किमी से ऊपर जाने पर ऑटोमेटिक तरीके से एक्सट्रा लाइट ऑन हो जाती है जिसे ड्राइवर को बेहतर विजिबिलिटी मिल सके। इन कारों से होगी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 की टक्कर Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। जबरदस्त हैं कार के फीचर्स इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है। खुफिया तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फुल LED हेडलाइट्स, नया बड़ा ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई हॉरिजॉन्टली माउंटेड LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं।

6 लाख से सस्ती इस 7-सीटर कार पर मिल रहा डिस्काउंट, करें 55000 रुपये तक की बंपर बचत June 24, 2021 at 12:57AM

नई दिल्ली। इस जून महीने अगर आप 6 लाख रुपसे से सस्ती एक नई 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको कुल 55,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। दरअसल, इस जून महीने Renault अपनी पर भारी डिस्काउंट () दे रही है। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल हैं। बता दें कि Triber देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार (Cheapest 7-seater car in India) है। आज हम आपको इस 7-सीटर कार (Discount on 7-seater car) पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको Renault Triber () के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Renault Triber पर क्या है ऑफर? Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 55,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके अलावा लॉयल्टी बोनस के तहत ग्राहकों को इस पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके 2021 मॉडल पर ग्राहकों को कुल 45,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट्स, 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। Renault Triber: परफॉर्मेंस Renault Triber में 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। Renault Triber: डायमेंशन और फ्यूल टैंक Renault Triber के डायमेंशन की बात करें, तो इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

2021 BMW 5 Series Facelift भारत में हुई लॉन्च, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस June 24, 2021 at 12:22AM

नई दिल्ली। 2021 Facelift भारत में लॉन्च हो गई है। BMW India ने अपनी इस प्रीमियम कार को भारतीय बाजार में 62.90 लाख रुपये की शरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 71.90 लाख रुपये तक जाती है। 5 Series Facelift (2021 फेसलिफ्ट) का बेस वेरिएंट 530i M Sport है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 530d M Sport है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन को रिवाइज्ड किया है। इसके अलावा नई 5 Series फेसलिफ्ट के इंटीरियर को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा लग्जरियस बनाया गया है। इसमें कई नए हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में 2021 BMW 5 Series Facelift का Audi A6, Mercedes-Benz E-Class facelift, Jaguar XF और Volvo S90 जैसी प्रीमियम कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। The 2021 BMW 5 Series फेसलिफ्ट में नए L-शेप्ड के LED DRLs और नए फुल-LED एडेप्टिव हेडलैंप्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्मोक्ड एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। इसमें ग्राहकों को अलॉय व्हील्स का एक नया सेट मिलता है। इसके M Sport वेरिएंट में 'बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट' मिलती है, जिससे 650 मीटर तक विजिबिलिटी बढ़ जाती है। इसके केबिन को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 12.3 इंच की स्क्रीन दी गई हैं। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम अब एंड्रॉइड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। इससे पहले इसमें केवल एप्पल कारप्ले का ही सपोर्ट मिलता था। इसके यूजर इंटरफेस को नए iDrive 7 के साथ अपडेट किया गया है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें सुरक्षा के लिए एडेप्टिव सस्पेंशन, 6-एयरबैग्स, BA के साथ ABS, DTC और कई सेफ्टी टेक फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai की कारों पर मिल रहा डिस्काउंट, 1.5 लाख रुपये तक की होगी भारी बचत June 23, 2021 at 06:33PM

नई दिल्ली। इस जून ह्यूंदै की कारों पर भारी डिस्काउंट () मिल रहा है। इन कारों में Santro, NIOS, Aura, Xcent Prime, i20, और Kona शामिल हैं। इन कारों पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स () के तहत ग्राहकों को ह्यूंदै की कारों पर कुल 1.5 लाख रुपये तक की भारी बचत होगी। आज हम आपको ह्यूंदै की सभी कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... : कुल डिस्काउंट 40,000 रुपये तक
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Era 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
CNG 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स 25,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
: कुल डिस्काउंट 50,000 रुपये तक
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Turbo 35,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
Magma MT 25,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
दूसरे MT वेरिएंट्स 15,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 30,000 रुपये तक
AMT वेरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
CNG - 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
Hyundai Aura : कुल डिस्काउंट 50,000 रुपये तक
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Turbo 35,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
MT वेरिएंट्स 15,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 30,000 रुपये तक
AMT वेरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
CNG - 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
: कुल डिस्काउंट 50,000 रुपये तक
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 50,000 रुपये - - 50,000 रुपये तक
: कुल डिस्काउंट 50,000 रुपये तक
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
iMT Turbo - 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
Diesel - 10,000 रुपये 5,000 रुपये 30,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स - - - -
Hyundai Kona: कुल डिस्काउंट 1.5 लाख रुपये तक
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
1.5 लाख रुपये - - 1.5 लाख रुपये तक

Yamaha FZ-X या Bajaj Pulsar NS160: आपके बजट में कौन है सबसे दमदार बाइक? पढ़ें कम्पेरिजन June 23, 2021 at 10:28PM

नई दिल्ली। (यामाहा एफजेड-एक्स) हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। यह एक नियो रेट्रो बाइक है, जिसे यामाहा ने दो वेरिएंट्स और तीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में Yamaha FZ-X का से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके बजट में सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yamaha FZ-X में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • Bajaj Pulsar NS160 में BS6 कम्प्लायंट वाला160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Yamaha FZ-X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Bajaj Pulsar NS160 का इंजन 9000 आरपीएम पर 17.2 PS की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Yamaha FZ-X का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Bajaj Pulsar NS160 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
डायमेंशन
  • Yamaha FZ-X की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,330 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है।
  • Bajaj Pulsar NS160 की लंबाई 2017 मिलीमीटर, चौड़ाई 803.5 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1372 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 177 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक
  • Yamaha FZ-X में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar NS160 में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
वजन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है।
  • Bajaj Pulsar NS160 का कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • Yamaha FZ-Xके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्पीड एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अबजॉर्बर के साथ केनिस्टर दिया है।
ब्रेक
  • Yamaha FZ-X के फ्रंट में 282 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
कीमत
  • Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
  • Bajaj Pulsar NS160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,11,962 रुपये है, जो स्पेशल एडिशन पर 108,750 रुपये तक जाती है।