नई दिल्ली।Hyundai Venue Loan EMI Down Payment Options: आप इन दिनों कम दाम में अच्छी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं और जिसका वेटिंग पीरियड भी कम है तो आपके लिए ह्यूंदै की किफायती एसयूवी वेन्यू बेस्ट ऑप्शन की तरह है। भारत में टाटा नेक्सॉन के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली यह एसयूवी बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज के साथ है। आप अगर यह एसयूवी एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो ये भी काफी आसान है, जहां आपको एक लाख रुपये डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 5 साल के लिए निश्चित ब्याज दर से लो मिलेगा और फिर हर महीने आपको एक निश्चित राशि ईएमआई के रूप में देनी होगी। आज हम आपको Hyundai Venue E Petrol और Venue S वेरिएंट पर कार लोन, ईएमआई और ब्याज तक की पूरी डिटेल बताएंगे। ये भी पढ़ें- कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरूभारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुछ बेस्ट ऑप्शंस में से एक ह्यूंदै वेन्यू को E, S, S+, S(O), SX, SX(O) Executive, SX+ और SX(O) जैसे 8 ट्रिम लेवल के 18 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन और मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 23.7 kmpl तक की है। चलिए, अब आपको इस 5 सीटर एसयूवी के बेस मॉडल Hyundai Venue E Petrol के साथ ही दूसरे सबसे सस्ते वेरिएंट Hyundai Venue S Petrol की ईजी फाइनैंस डिटेल्स देते हैं। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै वेन्यू ई पेट्रोल वेरिएंट लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सह्यूंदै वेन्यू ई पेट्रोल बेस मॉडल है, जिसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर यह वेरिएंट फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर इसे खरीद सकते हैं। इसके बाद कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 9 पर्सेंट ब्याद दर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए 6,85,478 रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद अगले 5 साल के लिए आपको हर महीने 14,229 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल मिलाकर ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको 1.68 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट बेस मॉडल के बाद वाला यानी वेन्यू का दूसरा सबसे सस्ता वेरिएंट है, जिसकी कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप ह्यूंदै वेन्यू के इस मॉडल को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर इसे घर ले जाएं। इसके बाद आपको 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 7,73,912 रुपये लोन मिलेगा। फिर अगले 5 साल के लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 16,065 रुपये देने होंगे। ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको 1.9 लाख रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा। Disclaimer- ह्यूंदै वेन्यू एसयूवी के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी ह्यूंदै मोटर्स डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, वहां आपको कुछ अंतर लग सकता है। ये भी पढ़ें-