Wednesday, February 5, 2020

Piaggio लाई कॉलिंग फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डीटेल February 05, 2020 at 07:29PM

नई दिल्ली के दूसरे दिन पियाज्जो इंडिया () ने दो नए स्कूटर पेश किए हैं। कंपनी ने पेट्रोल इंजन वाले Aprillia SXR 160 स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। एप्रिलिया SXR 160 की बुकिंग अगस्त 2020 में शुरू होगी। इसकी लॉन्चिंग तीसरी तिमाही में की जाएगी। इसके अलावा कंपनी एक फुली इलेक्ट्रिक स्कूटर लाई है जिसमें कॉलिंग जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं। Aprillia SXR 160 के फीचर्स यह स्कूटर दो इंजन ऑप्शन 160 सीसी और 125 सीसी में आएगा। दोनों ही BS6 कम्प्लायंट इंजन हैं। इसमें LED ट्विन हेडलाइट और टेल लाइट्स दी गई हैं। स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन भी है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर माइलेज इंडिकेटर के साथ आता है। यह स्कूटर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और डिस्क ब्रेक के साथ आता है। स्कूटर में 12 इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। एप्रिलिया SXR 160 चार कलर ऑप्शन - रेड, ब्लू, वाइट और ब्लैक में मिलेगा। सिंगल चार्ज में 100किमी. चलेगा Vespa Elettrica कंपनी ने एक और स्कूटर वेस्पा Elettrica पेश किया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात है कि यह सिंगल चार्ज में 100 किमी. तक चल जाता है। इसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते हैं। पावर मोड में इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी./घंटा की है। वहीं ईको मोड में इसकी अधिकतम स्पीड 45 किमी./घंटा की हो जाती है। इसे फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लग जाता है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। इससे आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक व कॉलिंग जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसपर आपके नोटिफिकेशन दिखाई देते हैं।

ऑटो एक्सपो Live: जानें आज आ रहीं कौन सी कारें February 05, 2020 at 06:20PM

नई दिल्ली का आज दूसरा दिन है। आज भी कंपनियां कई बहुप्रतीक्षित कारें लॉन्च करेंगी, तो कई शानदार कारों से पर्दा उठेगा। Maruti Suzuki आज ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है, तो Hyundai न्यू-जेनरशन क्रेटा से पर्दा उठाने वाली है। इनके अलावा मर्सेडीज, फोक्सवैगन और हीरो समेत अन्य कंपनियां भी नए प्रॉडक्ट पेश करेंगी। एनबीटी डिजिटल की टीम आज भी ऑटो एक्सपो में मौजूदा है, जहां से आपको पल-पल के अपडेट मिलते रहेंगे। ऑटो एक्सपो के लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ... -पियाज्जो ने पेश किया Aprillia SXR 160 स्कूटर। देखें, कैसा Piaggio Aprillia SXR 160 स्कूटर

Watch: In conversation with Rajeev Chaba, MG Motors India February 05, 2020 at 07:52AM

Maruti Suzuki targets sale of 1 million green cars February 05, 2020 at 04:28PM

Maruti Suzuki India vowed to introduce newer, greener and customer-friendly technologies as the market leaders showcased its first electric offering Concept Futuro-E at the Auto Expo on Wednesday.

2020 Hyundai Tuscon breaks cover at Auto Expo February 04, 2020 at 08:09PM

Hyundai Motor India unveiled the 2020 iteration of Tuscon SUV at the Auto Expo on Wednesday. The new Tuscon is loaded with penta-projector LED headlamps and tail lamps, cascading bold fromt grille and twin tip exhaust along with sun roof.

Watch: Kia Sonet concept showcased February 05, 2020 at 02:43AM

MG Marvel X concept showcased at Auto Expo February 04, 2020 at 08:04PM

MG Motor India on Wednesday showcased the Marvel X concept along with a range of products aimed at the future of mobility. The MG Marvel X is the world’s first mass-production model to achieve Level-3 Intelligent Driving.

Tata Motors unveils flagship SUV Gravitas February 04, 2020 at 06:56PM

Tata Motors unveiled the 7-seater top-of-the-line SUV Gravitas on Wednesday at the Auto Expo. Gravitas comes in 7-seat configuration with middle row captain seats. The current model on display has creature comforts like infotainment system, rear aircon vents, middle row captain seats but misses out on a sun roof.

Watch: Maruti Suzuki Concept Futuro-E February 05, 2020 at 01:00AM

Kia Carnival hits the road, starts at Rs 24.95 lakh February 04, 2020 at 07:49PM

Kia Motors India on Wednesday launched its second offering Carnival MPV here at the Auto Expo, starting at Rs 24.95 lakh (ex-showroom, Delhi). The Carnival comes in 7-, 8- and 9-seat options in three trims: Premium, Prestige and Limousine.

Renault unveils Triber Easy-R AMT at Auto Expo February 04, 2020 at 05:46PM

Renualt on Wednesday unveiled the Triber in easy-R AMT variant at the Auto Expo, which will hit the market in second quarter of 2020. Renault launched the Triber MPV last year, starting at Rs 4.99 lakh (ex-showroom) and was upgraded to BSVI compliant engine ahead of the Auto Expo.

Watch: Mahindra bets big on EVs February 05, 2020 at 01:49AM

ऑटो एक्सपो में इन दमदार बाइक्स का जलवा, जानें डीटेल February 05, 2020 at 04:19AM

नई दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में कई शानदार बाइक्स पेश की गईं हैं। देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-वीलर ब्रैंड हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल AE-47 शोकेस की है। जल्द ही यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक की कीमत 1.25-1.5 लाख के बीच हो सकती है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है और इको मोड में सिंगल चार्ज पर यह बाइक 160 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। वहीं, पावर मोड में यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर चलेगी। हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 बाइक 4,000 W इलेक्ट्रिक मोटर से पावर्ड है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। सुजुकी की ऑल-न्यू Katana सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने ऑटो एक्सपो में ऑल-न्यू पेश की है। 2020 सुजुकी Katana बाइक Suzuki GSX-S1000F पर बेस्ड है और 999cc इन-लाइन फोर-सिलिंडर इंजन से पावर्ड है, जो कि 10,000 rpm पर 147 bhp का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा, सुजुकी मोटरसाइकल ने 2020 Suzuki Gixxer और 2020 Suzuki Gixxer SF250 पेश की हैं। ये दोनों बाइक B6 इंजन के साथ आईं हैं। इन नई बाइक का डिजाइन और बॉडीवर्क इनके BS4 मॉडल जैसा ही है। BS6 इंजन के साथ आईं यामाहा की बाइक्स वहीं, यामाहा मोटर इंडिया ने MT-15, Fascino 125 और Ray-ZR को BS-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। BS6 इंजन के साथ आई के ब्लैक और ब्लू शेड्स की कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, नए ऑरेंज और वाइट कलर स्कीम की कीमत 1.4 लाख रुपये है। Yamaha Ray-ZR 125 नई ऑफरिंग है और इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 66,730 रुपये है। जबकि इस बाइक के डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 69,730 रुपये है। Ray-ZR स्ट्रीट रैली 125 FI की कीमत 70,730 रुपये है। ये सारी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। इसके अलावा, यामाहा मोटर इंडिया ने 2020 FZ 25 से भी ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाया है, अब यह बाइक BS6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करती है। साथ ही, कंपनी ने मोटरसाइकल का FZS 25 वेरियंट भी पेश किया है। 2020 Yamaha FZ 25 बाइक BS6 कंप्लायंट इंजन, नए इक्विपमेंट और नए कलर स्कीम के साथ आई है।