Tuesday, December 14, 2021

सिंगल चार्ज पर 120 Km चलने वाला देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Soul लॉन्च, Ola और Ather से टक्कर December 14, 2021 at 07:15PM

नई दिल्ली।Premium Electric Scooter EeVe Soul Price Features: देसी ईवी ब्रैंड ईवी इंडिया (EeVe India) ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिल वीइकल्स रेंज का विस्तार करते हुए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ईवी सोल (EeVe Soul) लॉन्च किया है, जो शानदार लुक के साथ ही ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स से लैस है। प्रीमियम सेगमेंट के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी के साथ पेश किया है और दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चल सकता है। भारत में ईवी सोल का मुकाबला ऐथर 450एक्स, टीवीएस आईक्यूब, सिंपल वन, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और ओला एस1 प्रो जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- ऑन-रोड प्राइस करीब डेढ़ लाख रुपयेईवी सोल (EeVe Soul) इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस की बात करें तो इसे करीब 1.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत के साथ पेश किया है और यह सिंगल वेरिएंट में है। कंपनी ने इसे सिंगल बैटरी और डुअल बैटरी ऑप्शन में पेश किया है। इसमें लिथियम फेरस फॉस्फेट (LFP) बैटरी लगी है, जो कि 2.2 किलोवॉट की पावर जेनरेट कर सकती है। इसमें 1200 वॉट का Bosch BLDC मोटर लगा है। कंपनी का दावा है कि इसकी दोनों बैटरी को फुल चार्ज करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 120 किलोमीटर जा सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। कंपनी का कहना है कि ईवी सोल की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स ईवी सोल (EeVe Soul) को रेड-वाइट और ग्रे ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अगले साल इसकी डिलिवरी शुरू होगी। ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक की बात करें तो यह देखने में काफी शानदार है। फ्रंट में लगे डीआरएल और एलईडी हेडलाइट्स काफी आकर्षक हैं। इसकी बॉडी की बिल्ट क्वॉलिटी भी अच्छी है। इसका रियर लुक भी काफी अच्छा है। ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नैविगेशन, यूएसबी पोर्ट, कीलेस, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, जियो टैगिंग, जियोफेसिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- अगले 2 साल में 1000 करोड़ रुपये निवेशईवी इंडिया के को-फाउंडर और डायरेक्टर हर्ष डिडवानिया का कहना है कि हमने बीते वित्तीय वर्ष में करीब 15000 इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं और आने वाले 5 साल में हमने कुल ईवी मार्केट में 10 पर्सेंट हिस्सेदारी हासिल करने का टारगेट रखा है और इसके लिए अगले 2 साल में इस सेगमेंट में 1000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। फिलहाल भारत में ईवी इंडिया के 100 से ज्यादा डीलरशिप हैं और आने वाले समय में इसका और भी तेजी से विस्तार होने वाला है। आपको बता दें कि ओडिशा बेस्ड ईवी स्टार्टअप ईवी इंडिया ने अब तक 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किए हैं। ये भी पढ़ें-

किआ की धांसू 7 सीटर MPV की बंपर बिक्री, 56 फीसदी बढ़ गई सेल December 14, 2021 at 05:14AM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इन दिनों स्लोडाउन के दौर से गुजर रहा है। इसलिए कारों की सेल में कमी आई है। हालांकि हर कार की सेल निगेटिव नहीं है। कुछ कारों ने पॉजिटिव सेल भी दर्ज की है। ऐसी ही एक कार है किआ कार्निवल () जिसने 56 फीसदी की सेल ग्रोथ दर्ज की। नवंबर 2021 में इस कार की 636 यूनिट्स सोल्ड आउट हुई। कंपनी ने इस कार को नए फीचर्स और ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया था। प्राइस की बात करें तो वेरिएंट को 24,95,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, Kia Carnival Premium 8 Seater वेरिएंट की कीमत 25,15,000 रुपये है। Kia Carnival Prestige 7 Seater वेरिएंट की कीमत 29,49,000 रुपये और Kia Carnival Prestige 9 Seater वेरिएंट की कीमत 29,95,000 रुपये है। लिमोजीन ट्रिम में Kia Carnival Limousine 7 Seater वेरिएंट की कीमत 31,99,000 रुपये और Kia Carnival Limousine Plus 7 Seater वेरिएंट की कीमत 33,99,000 रुपये है। 2021 Kia Carnival का Limousine वेरिएंट इस शानदार एमपीवी का काफी फ्रेश वेरिएंट है, जिसमें कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें प्रीमियम लेदरेट सीट्स के साथ ही OTA मैप अपडेट्स, UVO सपोर्ट, 10.1 इंच का रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरस प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, Harman Kardon के 8 प्रीमियर स्पीकर वाले साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, 10 वे पावर ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट वेंटिलेशन, प्रीमियम वुड गार्निश, डुअल रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसी खूबियां दिखेंगी।

खत्म हुआ इंतजार! Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब से कुछ घंटे में शुरू होगी डिलीवरी, जानें कीमत और खासियतें December 14, 2021 at 05:12AM

नई दिल्ली। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कंपनी अब से कुछ घंटों के बाद यानी कि बुधवार को इसकी डिलीवरी () शुरू करने जा रही है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया था। लेकिन, इसकी डिलीवरी को लेकर लगातार कंपनी की तरफ से देरी की जा रही थी। हालांकि, अब कंपनी इसकी डिलावरी बुधवार से शुरू कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है, जहां उन्होंने लिखा है 'गड्डी निकल चुकी है' Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो Ola S1 वैरिएंट में 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी दोनों स्कूटर दमदाम है। इसका S1 Pro वैरिएंट 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। तो वहीं, इसका S1 वैरिएंट 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। Ola S1 वैरिएंट फुल सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक चलता है। दोनों ही वैरिएंट में डीसेंट पिकअप स्पीड मिलती है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

Tata की इस फैमिली कार ने बनाया लोगों को दीवाना, 22 kmpl तक का देती है धांसू माइलेज December 14, 2021 at 02:09AM

नई दिल्ली। नवंबर महीने में टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने () कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार () रही, जहां इसने () को मात देते हुए कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान (टाटा टियागो) ने टॉप-3 में अपनी जगह बनाई। वहीं, टॉप-5 कारों की बात करें तो इसमें (अल्ट्रॉज) और (टाटा हैरियर) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप जान सकें कि टाटा की जो कार आपको पसंद है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टाटा की कारें मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Tata Nexon 9,831 यूनिट्स 6,021 यूनिट्स 63.8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Tata Punch 6,110 यूनिट्स - -
3 Tata Tiago 4,998 यूनिट्स 5,890 यूनिट्स 15.14 फीसदी घटी बिक्री
4 Tata Altroz 3,025 यूनिट्स 6,260 यूनिट्स 51.68 फीसदी घटी बिक्री
5 Tata Harrier 2,607 यूनिट्स 2,210 यूनिट्स 17.96 फीसदी बढ़ी बिक्री
6. Tata Tigor 1,785 यूनिट्स 1,259 यूनिट्स 41.78 फीसदी बढ़ी बिक्री
7. Tata Safari 1,424 यूनिट्स - -
कुल बिक्री 29,780 यूनिट्स 21,640 यूनिट्स 37.62 फीसदी बढ़ी बिक्री
Tata Nexon Tata Nexon की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,29,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 13,34,900 रुपये तक जाती है। इसमें 16 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। भारतीय बाजार में यह दो इंजन में आती है। इसका 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 120 PS का मैक्सिमम पावर और 1750 से 4000 आरपीएम पर 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 170 PS का मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield की दो सबसे पावरफुल बाइक लॉन्च के लिए है तैयार, लोगों को है बेहद इंतजार December 14, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली।Royal Enfield Super Meteor 650 Shotgun 650 launch: भारत में क्लासिक 350 और मीटियॉर 350 जैसी बाइक से हंगामा बरपा रही देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में दो पावरफुल बाइक लॉन्च करने वाली है, जो कि क्रूजर (Cruiser Bike) और बॉबर (Bobber Bike) सेगमेंट की होगी। ये दोनों बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 और रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 नाम से मार्केट में अगले साल मार्च से लेकर जून के दौरान लॉन्च हो सकती है। 650 सीसी की ये दोनों बाइक रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे महंगी बाइक हो सकती है। चलिए, जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक लुक और फीचर्स में कैसी हो सकती है? ये भी पढ़ें- मिड 2022 तक हो सकती है लॉन्च...लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि रॉयल एनफील्ड भारत में 650 सीसी की क्रूजर बाइक लॉन्च करने वाली है। बीते दिनों इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2021 ऑटो शो में कंपनी ने अपनी अपकमिंग 650 सीसी बाइक Royal Enfield SG650 का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया। इस बीच भारतीय सड़कों पर भी रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग क्रूजर बाइक की टेस्टिंग के दौरान झलक तो दिखी, लेकिन उसके बारे में कुछ खास पता नहीं चल पाया। माना जा रहा है कि भारत में एसजी650 को रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, यह भारत में हार्ले डेविडसन और इंडियन मोटरसाइकल्स जैसे ब्रैंड की बॉबर स्टाइल बाइक का सस्ता विकल्प बन सकती है। ये भी पढ़ें- Royal Enfield Super Meteor 650फिलहाल आपको रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक की संभावित खूबियों के बारे में बताएं तो Royal Enfield Super Meteor 650 में सर्कुलर हेडलैंप, राउंड हेडलैंप, बड़ी विंडस्क्रीन, फॉरवर्ड फूट पेग्स, ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ही 19 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियर व्हील होगी। इस बाइक को RE Interceptor 650 और Continental GT 650 से ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। सुपर मीटियॉर 650 को KX Concept की तर्ज पर डिवेलप किया गया है। ये भी पढ़ें- Royal Enfield Shotgun 650रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की संभावित खूबियों की बात करें तो यह Royal Enfield SG650 का प्रोडक्शन रेडी वर्जन हो सकता है, जिसमें राउंड हेडलैंप, सिंगल सीट, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, बड़ा फ्यूल टैंक, बड़ी टायर समेत कई खास और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि यह बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक हो सकती है और यह देखने में भी काफी अलग होगी। ये भी पढ़ें-

बड़ा झटका! नए साल से पहले TVS Apache RTR 160 के दाम बढ़ाए गए, देखें नई प्राइस लिस्ट December 14, 2021 at 12:23AM

नई दिल्ली। Hike: साल के आखिरी महीने में टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (TVS Best Selling Bike) के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां, ऐसे समय में जब टू-व्हीलर कंपनियां ईयर एंड सेल के तहत अपनी पॉपुलर बाइक्स पर ऑफर्स की घोषणा के मूड में है, वहीं टीवीएस ने अपनी धांसू बाइक टीवीएस अपाचे 160 (TVS Apache RTR 160) के ड्रम और डिस्क वेरिएंट के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही TVS Apache RTR 160 4V Special Edition की कीमत में भी मामूली बढ़त की गई है। ऐसे में इस महीने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी (TVS Apache RTR) 160 खरीदने वालों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है? ये भी पढ़ें- देखें बढ़ी हुईं कीमतेंटीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के डिस्क और ड्रम वेरिएंट की कीमत में इस महीने 1500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद TVS Apache RTR 160 Drum वेरिएंट की कीमत 1,07,865 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। वहीं, TVS Apache RTR 160 Disc वेरिएंट की कीमत 1,10,865 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। इस महीने TVS Apache RTR 160 4V Special Edition वेरिएंट की कीमत 87 रुपये बढ़कर 1,21,459 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। खुशी की बात ये है कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के ड्रम, डिस्क और ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत में इस महीने इजाफा नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली मोटरसाइकलआपको बता दें कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की भारत में खूब बिक्री होती है। इस बाइक में 159.7 cc का इंजन लगा है, जो कि 15.53 PS तक की पावर और 13.9 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस है। कंपनी ने बीते दिनों इस बाइक का बेहतर वेरिएंट TVS Apache RTR 160 4V मार्केट में पेश किया, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये तक है। यह बाइक 17.63 PS तक की पावर और 14.73 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टीवीएस की इस नई बाइक को ज्यादा पावरफुल तो बनाया ही गया है, साथ ही इसमें बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक की माइलेज 48 Kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

Hyundai Creta ने Venue समेत कंपनी की इन कारों को पछाड़ा और बनी नंबर 1, देखें बाकी कारों के हाल December 13, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली।Hyundai Creta Best Selling SUV Price Features: ह्यूंदै मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और यह हर महीने हजारों कारें बेचती हैं, जो कि हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की हैं। बीते महीने यानी नवंबर में कंपनी की लंबे समय तक बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही ह्यूंदै क्रेटा ने फिर से नंबर 1 की पोजिशन हासिल की और उसने ह्यूंदै वेन्यू (Venue), आई20 (i20), ऑरा (Aura), सेंट्रो (Santro), नियॉस आई10 (Nios i10), अल्कजार (Alcazar) समेत अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। आप भी देखें कि ह्यूंदै की भारत में पॉपुलर कारों की पिछले महीने कितनी यूनिट बिकी? ये भी पढ़ें- Crata का हर तरफ जलवानवंबर 2021 में ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग कार रही ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) की कुल 10,300 यूनिट बिकी, जो कि अक्टूबर 2021 के मुकाबले करीब 60 फीसदी ज्यादा है। यानी फेस्टिवल सीजन में ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दिखी। इसके बाद कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार ह्यूंदै वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसकी कुल 7,932 यूनिट बिकी और यह अक्टूबर के मुकाबले कम है। इसके बाद ह्यूंदै की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही ह्यूंदै नियॉस आई10, जिसकी कुल 5,466 यूनिट बिकी है। इस हैचबैक कार की बिक्री में भी अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में कमी देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- Hyundai Alcazar की बिक्री में तेजीपिछले महीने ह्यूंदै की पॉपुलर कारों में प्रीमियम हैचबैक आई20 चौथे नंबर पर रही, जिसकी कुल 4391 यूनिट बिकी है। इसके बाद ह्यूंदै ऑरा सिडैन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई और आंकड़ा 2562 पर जाकर सिमट गया। ह्यूंदै की नवंबर 2021 में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में छठे नंपर पर ह्यूंदै अल्कजार रही, जिसकी कुल 2453 यूनिट बिकी। अल्कजार एसयूवी की बिक्री में फेस्टिवल सीजन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके बाद कंपनी की सस्ती हैचबैक ह्यूंदै सेंट्रो का नंबर रहा, जिसकी कुल 2141 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कार इंडियन मार्केट में फुस्सकंपनी की प्रीमियम सिडैन ह्यूंदै वरना की कुल 1648 यूनिट बीते नवंबर में बिकी है। इसके बाद ह्यूंदै की महंगी एसयूवी ह्यूंदै टुसो की कुल 108 यूनिट बिकी। नवंबर में ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक कार के साथ ही प्रीमियम सिडैन ह्यूंदै एलेंट्रा की एक भी यूनिट नहीं बिकी। ये भी पढ़ें-

इन 10 गाड़ियों को खरीदने के लिए शोरूम में लगी भीड़, पिछले 30 दिनों में रही बंपर डिमांड December 13, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली। पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कारों (Best selling car) की लिस्ट आ गई है, जहां मारुति सुजुकी की कारों का एकतरफा दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की 7 गाड़ियों ने अपनी जगह बनाई। नवंबर 2021 यानी कि पिछले महीने (मारुति सुजुकी वैगनआर) भारत की बेस्ट सेलिंग कार रही, जहां इसने (ह्यूंदै क्रेटा), Nexa Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), (किया सेल्टॉस) और (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया। यहां जानकारी कि लिए बता दें कि नवंबर से पहले पिछले दो महीनों (सितंबर से अक्तूबर) तक () देश की बेस्ट सेलिंग कार रही।
बेस्ट सेलिंग कारों के नाम नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Maruti Suzuki WagonR 16,853 यूनिट्स 16,252 यूनिट्स 3.67 फीसदी बिक्री बढ़ी
Maruti Suzuki Swift 14,568 यूनिट्स 18,498 यूनिट्स 21.25 फीसदी बिक्री घटी
Maruti Suzuki Alto 13,812 यूनिट्स 15,321 यूनिट्स 9.85 फीसदी बिक्री घटी
Maruti Suzuki Vitara Brezza 10,760 यूनिट्स 7,838 यूनिट्स 37.28 फीसदी बिक्री बढ़ी
Hyundai Creta 10,300 यूनिट्स 12,017 यूनिट्स 14.29 फीसदी बिक्री घटी
Maruti Suzuki Baleno 9,931 यूनिट्स 17,872 यूनिट्स 44.83 फीसदी बिक्री घटी
Tata Nexon 9,831 यूनिट्स 6,021 यूनिट्स 63.28 फीसदी बिक्री बढ़ी
Maruti Suzuki Eeco 9,571 यूनिट्स 11,183 यूनिट्स 14.41 फीसदी बिक्री घटी
Maruti Suzuki Ertiga 8,752 यूनिट्स 9,557 यूनिट्स 8.42 फीसदी बिक्री घटी
Kia Seltos 8,659 यूनिट्स 9,205 यूनिट्स 5.93 फीसदी बिक्री घटी