Saturday, November 20, 2021

इस दिन लॉन्च होगा एक और मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें Bounce Infinity की खास बातें November 20, 2021 at 08:21PM

नई दिल्ली। Launch Price Battery Range: भारत में अगले कुछ दिनों में एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री होने वाली है और यह पूरी तरह मेड इन इंडिया है। बाउंस कंपनी (Bounce) अगले महीने 2 दिसंबर को भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity Electric Scooter) लॉन्च करने वाली है, जो शानदार लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। बीते दिनों कई मौकों पर इसकी टेस्टिंग की तस्वीर (Bounce Infinity Electric Scooter Image) सामने आई। लॉन्च से पहले बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग (Bounce Infinity Booking) शुरू हो गई है। आप भी 499 रुपये टोकन अमाउंट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करा सकते हैं। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स अच्छेBounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका प्रोफाइल एयरोडायनैमिक रखा गया है, जिसमें रेट्रो स्टाइल फ्रंट फेंडर, राउंड हेडलैंप, किनारे से लगे टेललैंप, सिंगल पीस सीट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पोर्टी अलॉय व्हील और अच्छे खासे ग्रैब रेल्स जैसी एक्सटीरियर खूबियां दिखती हैं। बाउंस इनफिनिटी को सिंगल कलर टोन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- देखें संभावित कीमतमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Bounce Infinity Electric Scooter को तरह के बैटरी ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, जिसें स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन की कीमत करीब 50,000 रुपये और नॉर्मल बैटरी ऑप्शन की कीमत करीब 70 हजार रुपये हो सकती है। भारत में बाउंस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola S1, Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube, Bajaj Chetak Electric जैसी धांसू कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही Hero Electric, Komaki, Okaya समेत अन्य कंपनियों के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें-

Top 10 Bikes: भारत में Splendor, Deluxe समेत ये दस बाइक लोगों की फेवरेट, देखें डिटेल्स November 20, 2021 at 07:05PM

नई दिल्ली।Best Selling bikes in india October 2021 sale: भारत में डेली इस्तेमाल के लिए यानी 40-50 किलोमीटर प्रतिदिन सफर करने के लिए मोटरसाइकल की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है और लोग ज्यादातक यही इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कम्यूटर बाइक (Commute Bike) के रूप में हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus), हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) जैसी मोटरसाइकल की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। दरअसल, इन बाइक की कीमत भी कम होती है और ये लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज (Best Mileage Bikes) के मामले में भी जबरदस्त हैं। ये भी पढ़ें- आप भी इन दिनों सस्ती और अच्छी बाइक खरीदना का मन बना रहे हैं तो आपको हीरो, होंडा, बजाज और टीवीएस के कुछ किफायती बाइक्स के साथ ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वालीं टॉप 10 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन मोटरसाइकल की पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में बंपर बिक्री हुई है। ये भी पढ़ें- हीरो की बाइक्स का जलवाभारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) है, जिसकी कुल 2,67,871 यूनिट बिकी है। इसके बाद हीरो की ही सबसे सस्ती बाइक हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) का नंबर है, जिसकी कुल 1,64,311 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) का नंबर आता है, जिसकी अक्टूबर 2021 में कुल 1,13,554 यूनिट बिकी है। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) का नंबर चौथे स्थान पर है, जिसकी कुल 86,500 यूनिट पिछले महीने बिकी है। पांचवें नंबर पर बजाज की सस्ती और जबरदस्त माइलेज वाली बाइक बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) है, जिसकी कुल 84,109 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- टॉप 10 लिस्ट में New Classic 350 भीटॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस अपाचे (TVS Apache) है, जिसकी कुल 39,799 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) सातवें नंबर पर है और इसकी कुल 25,663 यूनिट पिछले महीने बिकी है। आठवें नंबर पर होंडा ड्रीम (Honda Dream Yuga) है, जिसकी कुल 22,407 यूनिट पिछले महीने बिकी है। 9वें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) है, जिसकी कुल 19,730 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। बेस्ट सेलिंग बाइक की टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) है, जिसकी कुल 19,728 यूनिट बिकी है। हालांकि, यहां बता दें कि सालाना बिक्री के मामले में प्लैटिना को छोड़ बाकी सभी बाइक्स का परफॉर्मेंस खराब हुआ है। ये भी पढ़ें-

जानें कब लॉन्च होगी Apple Electric Car, चलाने के लिए स्टीयरिंग नहीं, फीचर्स में होगी बेस्ट November 20, 2021 at 03:42AM

नई दिल्ली। Launch: दुनियाभर में अपनी आईफोन सीरीज के स्मार्टफोन्स (iPhones) से जलवा बिखेर रही सबसे मूल्यवान टेक कंपनी एप्पल इंक (Apple Inc.) की पहली इलेक्ट्रिक कार (Apple First Electric Car) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जी हां, हम-आप-सब एप्पल इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब खबर है कि साल 2025 तक मार्केट में पहली पहली एप्पल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो जाएगी, जो कि संभवत: सेल्फ ड्राइविंग कार (Self Driving Car) होगी और इसमें पैडल और स्टीयरिंग देखने को नहीं (Car Withot Paddle And Steering) मिलेंगे। ये भी पढ़ें- ड्राइवरलेस कार पर जोर एप्पल अपने प्रोजेक्ट टाइटन (Project Titan) के तहत लंबे समय से फ्यूचरिस्टिक कार को लेकर प्लानिंग कर रही है और अब चूंकि ऑटोनोमस फीचर्स और इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट का तेजी से दायरा बढ़ रहा है, ऐसे में एप्पल ड्राइवरलेस कार लाने की तैयारी में लगी है। ड्राइवरलेस कार का मतलब है कि कार पूरी तरह सेंसर बेस्ड होगी और इसमें बैठे लोग अपने स्मार्ट डिवाइस से ही कार को कंट्रोल कर सकेंगे और इसमें दाएं-बाएं घुमाने के लिए स्टीयरिंग को नचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Tesla और Rivian जैसी कंपनी इस सेगमेंट की कार लाने की पूरी कोशिश में लगी है और ट्रायल भी चल रहे हैं। ये भी पढ़ें- और भी टेक कंपनियां EV ला रही हैं...मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुनियाभर के ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट एप्पल की पहली इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए योजना और क्रियान्वयन पर काम कर रहे हैं। उससे पहले कंपनी दुनियाभर के पॉपुलर मार्केट में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की भी कोशिश कर सकती है। आने वाले समय में एप्पल के अपकमिंग कार की और भी डिटेल सामने आ जाएगी। फिलहाल आपको बता दें कि आने वाले समय में शाओमी, वनप्लस और रियलमी जैसी टेक कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री करने वाली है और इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-

Hyundai ला रही 480km बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5, टेस्टिंग शुरू, देखें फीचर्स November 20, 2021 at 02:20AM

नई दिल्ली।Hyundai IONIQ 5 Electric SUV India Launch: भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Upcoming Electric Car Launch0 करने की रेस तेज हो रही है। बीते दिनों टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) के बाद दूसरी कार टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) लॉन्च की और अब ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै कोना (Hyundai Kona) के बाद भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक एसयवी ह्यू्ंदै आयोनिक 5 लॉन्च करने जा रही है। भारतीय सड़कों पर Hyundai IONIQ 5 Electric SUV की टेस्टिंग शुरू हो गई है, जो कि वाकई खुशखबरी है और इसे जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये भी पढ़ें- भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैHyundai IONIQ 5 कंपनी की बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो कि विदेशी मार्केट में पहले से मौजूद है और जल्द ही इसकी इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है। दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट का विस्तार हो रहा है और आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है। ऐसे में ह्यूंदै भी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में रेट्रो फील में मॉडर्न लुक वाली होगी, जिसमें फ्लैट सरफेस के साथ ही एक्सटीरियर को काफी आकर्षक रखा गया है। इलमें एलईडी लाइट्स, बेहतरीन अलॉय व्हील्ज समेत कई खास बातें दिखेंगी। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज जबरदस्तअपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 की पावर, बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स की बात करें तो इसमें 72.6kWh और 58kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 481km और 385km तक की है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 169hp से लेकर 306hp तक की पावर और 350Nm से लेकर 605Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे महज 5.2 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185kph तक की है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारइस इलेक्ट्रिक एसयूवी खास बात ये भी है कि 220kW DC चार्जर की मदद से इसे 20 मिनट से भी कम में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, जीपीएस डेटा और फ्रंट व्यू कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

Maruti Ertiga XL6 Facelift भारत में जल्द होगी लॉन्च, देखें लुक और फीचर्स November 19, 2021 at 10:12PM

नई दिल्ली।Maruti Ertiga XL6 Facelift India Launch Soon: भारत में एमपीवी सेगमेंट (MPV Segment Cars) में अपनी दो शानदार कारों से जलवा बिखेर रही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही इनका फेसलिफ्ट अवतार पेश करने वाली है। आप सोच रहे होंगे कि यहां मारुति की किन कारों की बात हो रही है, तो आपको बता दें कि यहां मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) और मारुति सुजुकी एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6) की बात हो रही है। अगले साल इनका फेसलिफ्ट वर्जन यानी मारुति एर्टिगा एक्सएल6 फेसलिफ्ट (Maruti Ertiga XL6 facelift) लॉन्च होने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- पहले से बेहतर अवतार मेंयहां बताना जरूरी है कि मारुति एक्सएल6 को एर्टिगा वाले प्लैटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है, हालांकि इसकी मजबूती ज्यादा है और इसी वजह से यह लुक और प्राइस में भी एर्टिगा के मुकाबले बेहतर है। हाल ही में 2022 Maruti Ertiga XL6 Facelift के टेस्ट म्यूल की झलक दिखी है और इसमें पता चलता है कि अपकमिंग मारुति एमपीवी में रिवाइज्ड फ्रंट के साथ ही नया बंपर और अलॉय देखने को मिलेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई अपहॉल्स्ट्री के साथ ही लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सॉफ्ट टच वाली प्रीमियम रूफलाइन देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और फीचर्स अपकमिंग मारुति एर्टिगा एक्सएल6 फेसलिफ्ट के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा एक्सएल6 की तरह ही 1.5 लीटर K15B स्मार्ट हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा, जो 103 hp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस एमपीवी के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस कमांड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक एसी, पावर एंड टिल्ट स्टीयरिंग, सनरूफ, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, सिक्योरिटी अलार्म और हाई स्पीड अलर्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

भारत में Honda Activa और TVS Jupiter समेत इन 10 स्कूटर्स का जलवा, देखें आपके लिए बेस्ट कौन? November 19, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली।Best Selling Scooter Top 10 List Activa Jupiter: भारत में बाइक के साथ ही स्कूटर की बिक्री (‌Bike And Scooter Sale In India) पर भी सेमीकंडक्टर शॉर्टेज (Semiconductor Shortage) से प्रोडक्शन कम होने का असर पड़ा है, लेकिन कुछ बाइक और स्कूटर ऐसे हैं, जिनकी खूब बिक्री (Best Selling Bike And Scooters) हो रही है और इनमें हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) मोटरसाइकल के साथ ही होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर प्रमुख हैं। पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 के आंकड़े देखें तो होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर (Best Selling Scooter Honda Activa) रहा और उसके बाद टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) दूसरे नंबर पर है। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग होंडा एक्टिवाआप भी अगर इन दिनों स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि बीते अक्टूबर में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर (Top 10 Best Selling Scooters) कौन-कौन सी कंपनियों के रहे और उनकी कितनी यूनिट बिकी। भारत में पिछले महीने बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा होंडा एक्टिवा (Honda Activa), जिसकी कुल 1,96,699 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- टीवीएस के कई पॉपुलर स्कूटरइसके बाद टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) का नंबर रहा, जिसकी कुल 72,161 यूनिट बिकी। इसके बाद सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access) को लोगों ने ज्यादा पसंद किया और इसकी कुल 46,450 यूनिट बिकी। चौथे नंबर पर टीवीएस का स्पोर्टी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTorq) रहा, जिसकी कुल 25,693 यूनिट बिकी। बेस्ट सेलिंग स्कूटर में पांचवें नंबर पर होडा डिओ (Honda Dio) है, जिसकी कुल 25,641 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- हीरो का इस सेगमेंट में जलवा नहींबेस्ट सेलिंग टॉप 10 स्कूटर में छठे नंबर पर हीरो प्लीजर (Hero Pleasure) है, जिसकी कुल 21,716 यूनिट बिकी। इसके बाद यामाहा रेजेडआर (Yamaha RayZR) का नंबर रहा, जिसकी कुल 13,601 यूनिट बिकी। यामाहा फसीनो (Yamaha Fascino) का नंबर आठवें नंबर पर है, जिसकी कुल 13,487 यूनिट बिकी। इसके बाद हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) का नंबर रहा, जिसकी कुल 12,898 यूनिट बिकी। होंडा ग्रैजिया (Honda Grazia) आखिरी नंबर पर है, जिसकी कुल 8,321 यूनिट बिकी। भारत में अक्टूबर 2021 में इन 10 स्कूटर की कुल 4,63,667 यूनिट बिकी, जो कि सालाना कमी के साथ है। ये भी पढ़ें-