Thursday, February 13, 2020

CNG के साथ आई BS6 इंजन वाली Maruti Suzuki WagonR, जानें कीमत February 13, 2020 at 09:38PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपने BS6 कंप्लायंट CNG लाइन अप को बढ़ाते हुए आज (शुक्रवार) WagonR BS6 S-CNG वेरियंट लॉन्च कर दिया। इसे 5.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। यह मॉडल सिर्फ LXI ट्रिम में ही लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का तीसरा मॉडल है जो S-CNG टेक्नॉलजी के साथ लॉन्च किया गया है। इससे पहले कंपनी Alto 800 और Ertiga MPV को CNG के साथ लॉन्च कर चुकी है। यह कार कंपनी के 'मिशन ग्रीन मिलियन' का हिस्सा है जिसकी घोषणा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में की थी। वैगनआर सीएनजी में हैं ये खूबियां वैगन आर का सीएनजी मॉडल 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 58bhp पावर CNG के साथ 81bhp पावर पेट्रोल मोड के साथ जनरेट करता है। बात करें टॉर्क की तो यह मॉडल CNG मोड में 78Nm और 113Nm टॉर्क पेट्रोल मॉडल में जनरेट करता है। कार का S-CNG वर्जन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह कार इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECUs) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है। S-CNG टेक्नॉलजी के साथ आने वाली कंपनी की तीसरी कार वैगनआर कंपनी की तीसरी कार है जो S-CNG टेक्नॉलजी के साथ बाजार में उतारी गई है। इससे पहले कंपनी ऑल्टो 800 और अर्टिगा एमपीवी को इस टेक्नॉलजी के साथ लॉन्च कर चुकी है। ऑल्टो के दो वेरियंट LXI और LXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 4.32 लाख और 4.36 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी का दावा है कि Alto CNG का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। अर्टिगा भी CNG के साथ हो चुकी है लॉन्च कंपनी अपनी पॉप्युलर MPV अर्टिगा को भी CNG के साथ लॉन्च कर चुकी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये है। Maruti को पिछले साल जुलाई में बाजार में उतारा गया था, अब इसे BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। बीएस4 के मुकाबले बीएस6 अर्टिगा सीएनजी की कीमत करीब 7 हजार रुपये ज्यादा है।

आ रही ज्यादा पावरफुल ग्रैंड i10 नियोस, जानें कीमत February 13, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) अपनी पॉप्युलर हैचबैक का ज्यादा पावरफुल वेरियंट ह्यूंदै ग्रैंड i10 नियोस टर्बो (Hyundai Grand i10 Nios turbo) ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। हालांकि यह वेरियंट लॉन्च होने में अभी कुछ हफ्तों का समय बाकी है लेकिन लॉन्च से पहले ग्रैंड i10 के इस वेरियंट की कीमत सामने आ गई है। इस कार कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। टर्बो इंजन वाले वेरियंट की कीमत स्टैंडर्ड वेरियंट से ज्यादा है। ग्रैंड i10 नियोस की कीमत लीक हुए डॉक्यूमेंट के मुताबिक Grand i10 Nios Turbo पेट्रोल दो वेरियंट में लॉन्च की जाएगी। यह कार Sportz और Sportz DT (ड्यूल टोन) वेरियंट में लॉन्च की जाएगी जिनकी कीमत क्रमश: 7.68 लाख रुपये और 7.73 लाख रुपये है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमत के बारे में कोई जानकारी ऑफिशली नहीं दी है। इंजन और पावर Grand i10 Nios Turbo में 1.0L पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसी इंजन का इस्तेमाल ह्यूंदै की ऑरा में किया जाता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। ग्रैंड आई10 नियोस की खूबियां यह कार भारत में अगस्त में लॉन्च की गई थी। ग्रैंड आई10 नियोस का इंटीरियर को वाइट-ब्लैक ड्यूल टोन ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें आपको ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट-की जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इस कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन (पैदल यात्री सुरक्षा) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन में 20.7 किलोमीटर और एएमटी में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल और एएमटी में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Over 60% Lamborghini cars sold on EMIs in India February 13, 2020 at 08:47PM

Contrary to a belief that super-rich would not think much when it comes to buying their favourite car, the Indian arm of super sports car manufacturer Lamborghini has said around 60 to 65 per cent of their cars are sold on car finance in the country.

Maruti Suzuki WagonR S-CNG gets BS-VI nod, starts at Rs 5.25 lakh February 13, 2020 at 08:35PM

Maruti Suzuki India on Friday launched the BS-VI-compliant S-CNG variant of WagonR, starting at Rs 5.25 lakh (ex-showroom). Vehicles are factory fitted, and specially tuned and calibrated to deliver optimum performance and enhanced drivability across all kinds of terrains.

Toyota Vellfire: 8 things to expect ahead of India debut February 13, 2020 at 07:57PM

After the runaway success with Innova Crysta and Fortuner, Toyota Kirloskar Motor is aiming to raise the bar here with much-anticipated luxury MPV Vellfire. With India unveil around the corner, here's a quick look at the specifications and features of the Vellfire:

BMW 530i Sport: All you need to know about athletic sedan February 13, 2020 at 07:19PM

German luxury carmakers BMW on Thursday zoomed in the BS-VI iteration of the BMW 530i Sport, starting at Rs 55.40 (ex-showroom, Delhi). Available in Sport variant, the new BMW 530i is locally produced at BMW Group Plant Chennai and is BS-VI compliant.

मारुति ला रही 5 डोर वाली नई SUV, जानें डीटेल February 13, 2020 at 07:30PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी जिम्नी() पेश की थी। भारत में यह SUV मारुति सुजुकी जिप्सी की जगह लेगी जिसका प्रॉडक्शन पिछले साल कंपनी ने बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा कि ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस करके कंपनी लोगों की प्रतिक्रिया देखना चाहती थी। कंपनी ने इस कार का 3 डोर वेरियंट एक्सपो में पेश किया था लेकिन भारत में लॉन्च किए जाने वाला वेरियंट एक्सपो में पेश किए गए वेरियंट से अलग होगा। भारत में लॉन्च होगा जिम्नीका 5 डोर वेरियंट अब Cardekho की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी भारत में 3 डोर वेरियंट नहीं लॉन्च करेगी बल्कि इस एययूवी का 5 डोर वेरियंट भारत में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कंपनी अगले साल तक यह कार भारतीय बाजार में उतारेगी। ऑफ-रोड एसयूवी है जिम्नी सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें दिए गए राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स एसयूवी के लुक को शानदार बनाते हैं। भारतीय बाजार में आने वाली जिम्नी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इंजन और पावर भारत में सुजुकी जिम्नी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर समेत अन्य कारों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस छोटी एसयूवी में कंपनी ऑल्टो के10 में मिलने वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। जिम्नी के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ नहीं आएगी। भारत में लेगी जिप्सी की जगह बता दें कि भारत में आने वाली जिप्सी एसयूवी असल में दूसरी जनरेशन सुजुकी जिम्नी थी। नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप न होने के चलते मारुति जिप्सी अब बंद कर दी गई है। हालांकि, नई जिम्नी चौथी जनरेशन है और भारत के सभी सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतरती है। भारतीय बाजार में आने वाली सुजुकी जिम्नी की कीमत 5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Electric cars likely to get same power specs February 13, 2020 at 12:30PM

In a bid to standardise the various parts of the electric vehicle (EV) ecosystem, several constituents, including original equipment manufacturers (OEMs), have come together to define standards. The move is primarily aimed at commercial vehicles that will ply with swappable batteries.

Exports positive despite slowdown in Motown February 13, 2020 at 12:30PM

As the auto industry battles its worst slowdown in 20 years, one segment has continued to remain positive — exports, which has risen 5% in the first none of the fiscal, as companies push exports in an attempt to use up idle production capacity.

किआ की छोटी SUV कब होगी लॉन्च? जानें February 13, 2020 at 02:05AM

नई दिल्लीKia Motors की Seltos एसयूवी को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी दूसरी एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। इसे Kia Sonet नाम से बाजार में उतारा जाएगा। यह सब-कॉम्पैक्ट (4-मीटर से छोटी) एसयूवी है। हाल में हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने सॉनेट एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था। अब इसकी लॉन्चिंग डीटेल सामने आई है। नई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किआ सॉनेट अगस्त में लॉन्च की जाएगी। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की। अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी। 4-मीटर से छोटी सॉनेट एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। किआ सॉनेट को ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। 16-इंच अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज और बोल्ड वील आर्च इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। पीछे की तरफ बड़े टेललैम्प दिए गए हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं। फीचर लोडेड एसयूवी सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे। पढ़ें: पावर और कीमत सॉनेट के इंजन ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। इनमें 83PS पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 120PS पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90PS पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इस नई एसयूवी की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें:

TVS का धांसू स्कूटर हुआ महंगा, जानें नई कीमत February 13, 2020 at 12:47AM

नई दिल्ली 125 का मॉडल आ गया है। की शुरुआती कीमत 65,975 रुपये है। बीएस4 मॉडल की तरह बीएस6 मॉडल भी तीन वेरियंट (ड्रम, डिस्क और रेस एडिशन) में उपलब्ध है। वहीं, बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 एनटॉर्क स्कूटर की कीमत करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है। टीवीएस ने अभी अपडेटेड एनटॉर्क को ऑफिशली लॉन्च नहीं किया है, लेकिन वेबसाइट पर इसकी कीमत अपडेट कर दी गई है। बीएस6 मॉडल में अपडेटेड इंजन के अलावा स्टाइलिंग और फीचर में कोई बदलाव हुए हैं या नहीं, इसकी जानकारी स्कूटर की लॉन्चिंग के समय सामने आएगी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि बीएस6 स्कूटर में कुछ नए फीचर मिलेंगे। साथ ही इसकी डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पावर 125 में 124.79 cc का इंजन है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के बीएस6 वर्जन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है, जबकि बीएस4 में कार्ब्यूरेटर सिस्टम मिलता है। नई टेक्नॉलजी शामिल होने की वजह से बीएस6 वर्जन में इंजन का आउटपुट थोड़ा प्रभावित हो सकता है। टीवीएस एनटॉर्क 125 के बीएस4 और बीएस6 मॉडल की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
वेरियंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर
ड्रम 65,975 रुपये 59,462 रुपये 6,513 रुपये
डिस्क 69,975 रुपये 59,995 रुपये 9,980 रुपये
रेस एडिशन 72,455 रुपये 64,925 रुपये 7,530 रुपये
पढ़ें: बता दें कि एनटॉर्क 125 टीवीएस का काफी पॉप्युलर स्कूटर है। लॉन्चिंग के 7 महीने से भी कम समय में इस स्कूटर ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। पहले की तरह बीएस6 एनटॉर्क का मार्केट में मुकाबला होंडा ऐक्टिवा 125 और सुजुकी ऐक्सेस 125 जैसे स्कूटर्स से रहेगा। पढ़ें:

Tesla seeks approval to build longer range Model 3s in China February 12, 2020 at 09:10PM

Tesla Inc is seeking approval from Chinese regulators to offer a new China-made Model 3 variant, a government document shows. The variant would have a longer driving range, a source familiar with the matter said.

57 लाख में लैंड रोवर की नई SUV, जानें क्या खास February 12, 2020 at 11:18PM

नई दिल्ली ने भारत में नई Discovery Sport एसयूवी लॉन्च कर दी। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 57.06 लाख रुपये है। दो वेरियंट (S और R-Dynamic SE) में बाजार में उतारी गई है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई की न सिर्फ स्टाइलिंग बदली है, बल्कि इसे नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। नए मॉडल की डिजाइनिंग पहले से ज्यादा शार्प है। इसमें काफी ब्लैक डिटेलिंग दी गई है। एसयूवी में नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसकी ग्रिल, हेडलाइट और टेललैम्प की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। इंटीरियर नए डिजाइन का डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नए एसी कंट्रोल्स और स्टीयरिंग मांउटेड कंट्रोल्स के लिए टचपैड जैसी सुविधाएं देकर कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी फ्रेश लुक दिया है। हालांकि, यह एसयूवी पहले की तरह 5+2 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो दोनों वेरियंट में मिलता है। पावर नई रेंज रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। पेट्रोल इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है और 245hp का पावर व 365Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 177hp का पावर और 430Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो इस के टॉप वेरियंट में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12-तरफ इलेक्ट्रिक अजस्टेबल फ्रंट सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, एलईडी हेडलाइट्स, हीटेड डोर मिरर्स, पावर्ड टेलगेट और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मौजूद हैं। सेफ्टी सेफ्टी के लिए नई डिस्कवरी स्पोर्ट में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी, इमर्जेंसी ब्रेक असिस्ट, रोल स्टैबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। पढ़ें: इन एसयूवी से टक्कर भारतीय बाजार में नई डिस्कवरी स्पोर्ट की टक्कर बीएमडब्यू एक्स3, मर्सेडीज-बेंज जीएलसी, आउडी क्यू5 और वॉल्वो एक्ससी60 जैसी एसयूवी से होगी। पढ़ें:

2020 Discovery Sport arrives at Rs 57.06 lakh February 12, 2020 at 10:37PM

Land Rover on Thursday launched the 2020 edition of Discovery Sport, starting at Rs 57.06 lakh (ex-showroom, Delhi). Land Rover Discovery Sport is built on the Evoque Transverse Architecture and has been offered with BS VI-compliant 2.0-litre petrol and diesel Ingenium engines.

Hero Electric appoints Piyush Prasad as national business head February 12, 2020 at 09:29PM

Hero Electric on Thursday announced the appointment of Piyush Prasad as the National Business Head. Prasad will be responsible for the overall business growth, expanding product sales and will oversee the customer satisfaction program for Hero Electric, the company announced.