Tuesday, February 9, 2021

2021 Royal Enfield Himalayan set for launch on February 11 February 09, 2021 at 06:43PM

Royal Enfield is set to bring in the 2021 facelifted model of Himalayan on February 11, the company announced on social media.

6 लाख रुपये से भी सस्ती है 7-सीटर वाली ये धांसू कार, कंपनी दे रही 60000 रुपये का डिस्काउंट February 09, 2021 at 06:23PM

नई दिल्ली।अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक 7-सीटर वाली एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो फरवरी महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल रेनॉ इंडिया (Renault India) इस महीने अपनी Renault Triber पर भारी छूट दे रही हैं, जहां ग्राहक 60,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। बता दें कि Triber देश की सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल है। तो डालते हैं एक नजर Triber पर दिए जा रहे ऑफर्स पर...

देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber पर इस महीने 60000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है


6 लाख रुपये से भी सस्ती है 7-सीटर वाली ये धांसू फैमिली कार, कंपनी दे रही 60000 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली।

अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक 7-सीटर वाली एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो फरवरी महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल रेनॉ इंडिया (Renault India) इस महीने अपनी Renault Triber पर भारी छूट दे रही हैं, जहां ग्राहक 60,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। बता दें कि Triber देश की सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल है। तो डालते हैं एक नजर Triber पर दिए जा रहे ऑफर्स पर...



Renault Triber: क्या है ऑफर?
Renault Triber: क्या है ऑफर?

Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5.99 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।



Renault Triber: परफॉर्मेंस
Renault Triber: परफॉर्मेंस

Renault Triber की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Triber का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।



Renault Triber: डायमेंशन
Renault Triber: डायमेंशन

Renault Triber का व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।



Renault Triber: ब्रेक और सस्पेंशन
Renault Triber: ब्रेक और सस्पेंशन

Renault Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक लगा है।

Renault Triber में क्वाइल स्प्रिंग, लोवर ट्राइएंगल के साथ MacPherson Strut फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Torsion बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।



Renault Triber: कीमत
Renault Triber: कीमत

Renault Triber की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये है. जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.50 लाख रुपये तक जाती है।




आ रहा है Smart Helmet का जमाना, सेफ्टी पर ज्यादा फोकस: Studds MD February 09, 2021 at 09:41AM

नई दिल्ली।भारत में हेलमेट इंडस्ट्री में देसी कंपनी Studds ने अपनी प्रमुख जगह बना ली है और हर साल लाखों हेलमेट के प्रोडक्शन और सेल के साथ ही एक्सपोर्ट पर भी फोकस किया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली स्थित करोलबाग में Studds Exclusive Brand Outlet (EBO) खुला है, जहां हर तरह के रेंज के हेलमेट उपलब्ध हैं और जल्द ही मार्केट में स्टड्स के राइडिंग गियर भी लॉन्च किए जाएंगे। हमने स्डट्स के एमडी सिद्धार्थ भूषण खुराना से इंटरव्यू किया और भारत में हेल्मेट इंडस्ट्री के साथ ही सेफ्टी, बिजनेस प्लान समेत अन्य जरूरी बातें जानने की कोशिश की कि जो बाइक लवर्स और राइडिंग के वक्त सेफ्टी नॉर्म्स का ध्यान रखने वालों के लिए बेहद जरूरी है। देखें डीटेल। ये भी पढ़ें- सवाल: Studds के एक्सपेंशन को लेकर इस साल आपने क्या प्लान किया है? जवाब: हमने इस साल बहुत कुछ प्लान किया है, जिसमें खासकर प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर है। पहले हम हर साल 60 लाख हेलमेट बनाते थे, अब हमारी कैपेसिटी है 1.2 करोड़ हेलमेट बनाने की। इस साल हम 90 लाख हेलमेट बनाएंगे। अगले साल और ज्यादा एक्सपेंशन की हमारी कोशिश थी, अगले साल हम अन्य फेज में और ज्यादा कुछ करेंगे। ये भी पढ़ें- सवाल: Helmet Industry में क्या कुछ नया आने वाला है, क्या कुछ बेहतर किया जा सकता है, इसपर आप क्या कहेंगे? जवाब: हेलमेट इंडस्ट्री में आगे चलकर बहुत कुछ नया होने वाला है, जिनमें स्मार्ट हेलमेट पर जोर दिया जाएगा। मुझे लगता है कि आज से 5 साल बाद 25 पर्सेंट लोग स्मार्ट हेलमेट खरीदना चाहेंगे, जिनमें ब्लूटूथ और कैमरा देखने को मिलेंगे। सारी डिवेलपमेंट इलेक्ट्रॉनिक साइट पर हो रही है। सेफ्टी साइड पर गवर्नमेंट ने कुछ स्टैंडर्ड चेंज किया है, जिनकी वजह से हेलमेट हल्के हो गए हैं, जो कि कस्टमर के लिए अच्छा है। ये भी पढ़ें- सवाल: हेलमेट में Certification और Ventilation जैसी बातों की अहमियत बताएं? जवाब: सर्टिफिकेशन मुख्य रूप से ये है कि गवर्नमेंट मिनिमम स्टैंडर्ड सेट करती है और कंपनियां इस बात का ध्यान रखती हैं, लेकिन जो अच्छी और बड़ी कंपनियां हैं, वो सिर्फ इन्हीं बातों तक सीमित नहीं रहती और कई सेफ्टी मेजर्स का ध्यान रखती हैं। वहीं वेंटिलेशन की बात करें तो इंडिया जैसी कंट्री में कोई फुल फेस हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा/रही है तो उसे स्वेटिंग होती है। हाल ही में गवर्नमेंट ने जो नॉर्म्स सेट किए हैं, उनमें वेंटिलेशन के साथ ही हेलमेट का वजन कम करने पर भी फोकस किया गया है, जो कि कस्टमर के लिए फायदेमंद है। ये भी पढ़ें- सवाल: Studds किस तरह सरकार की Make In India initiative को सपोर्ट कर रही है? आपने इस बारे में क्या सोचा है? जवाब: कोविड से पहले हमारा 2 पर्सेंट मटीरियल इंपोर्ट होता था, अब कोई मटीरियल इंपोर्ट नहीं हो रहा और कहें तो वह 2 पर्सेंट अब 0.1 पर्सेंट पर आ गया है। हम सारा मटीरियल इंडिया में ही खरीद रहे हैं और इंडिया में बना रहे हैं। सरकार ने इसके लिए हमारा उदाहरण भी दिया था। चीन से तो स्टड्स का इंपोर्ट जीरो हो गया है। ये भी पढ़ें- सवाल: कोरोना क्राइसिस की वजह से Auto Industry में जो मंदी आई थी, उसका जो भी प्रभाव पड़ा है, वो तो हम सब देख रहे हैं, साल 2021 ऑटो इंडस्ट्री के लिहाज से कैसा होगा, इसके बारे में आपकी राय जानना चाहूंगा। जवाब: कोरोना के आने की वजह से एक बात जो देखने को मिली, वो ये कि लोगों ने पब्लिक मोबिलिटी का इस्तेमाल कम किया और डर की वजह से लोग पर्सनल मोबिलिटी पर फोकस कर रहे हैं, ऐसे में उम्मीद कर रहे हैं कि यह साल ऑटोमोबिल और खासकर टू व्हीलर्स के लिए काफी अच्छा साबित तो सकता है। सरकार ने बजट में भी इन्फ्रास्ट्रक्टर पर काफी फोकस किया है। ये भी पढ़ें- सवाल: Studds डायरेक्टली या इनडायरेक्टली कितने लोगों को एंप्लॉय कर रही है और आगे एक्सपेंशन प्लान में Job Creattion के लिए आप क्या करने वाले हैं? जवाब: फिलहाल स्टड्स 2500 लोगों को डायरेक्टली एंप्लॉय कर रही है और इस साल के अंत तक यह आंकड़ा 3000 होने की उम्मीद है। वहीं इनडायरेक्ट एंप्लॉय की बात करें तो करीब 10 हजार लोग हममे संबद्ध हैं। सवाल: STUDDS की 2020 में ग्रोथ रिपोर्ट के बारे में बताना चाहेंगे? जवाब: कोविड के बावजूद साल 2020 में हमारी ग्रोथ रिपोर्ट अच्छी रही और करीब 10 पर्सेंट का ग्रोथ हमें हुआ। स्ट्डस कुछ ऐसी कंपनियों में है, जिसने कोविड क्राइसिस में भी ग्रो किया। ये भी पढ़ें- सवाल: Riding Gear और Helmet की डिमांड इनदिनों रॉयल एनफील्ड समेत और कंपनियों की बढ़ी हैं, ऐसे में आपके सामने कॉम्पिटिशन निश्चित रूप से बढ़ा है। इस बारे में आप क्या सोचते हैं और इसको टेकल करने के लिए कोई खास योजना? जवाब: मुझे लगता है कि न्यू प्रोडक्ट पर फोकस करना, मार्केट की जरूरतों को सुनकर, समझकर और उसी अनुसार लोगों को प्रोडक्ट्स मुहैया कराने पर हमारा फोकस है। इसके साथ ही एक्सपोर्ट मार्केट काफी बड़ा हो गया है। इस साल हम करीब 10 लाख हेलमेट एक्सपोर्ट करेंगे। करीब 10 कंपनियों में हम अपने हेलमेट एक्सपोर्ट करेंगे। ये भी पढ़ें- सवाल: Steelbird, Vega, Royal Enfield, Wrangler, MT, Axor, Gliders जैसी कंपनियों के हेलमेट से आपका प्रोडक्ट कैसे बेहतर है, लोग जानना चाहते हैं? जवाब: हेलमेट में सबसे जरूरी पार्ट है थर्मोकोल, जो कि सेफ्टी इक्विपमेंट है। हम खुद थर्मोकोल डिवेलप कर रहे हैं और सेफ्टी पर जोर दे रहे हैं, जो कि हमारे लिए प्लस पॉइंट है। इसके साथ ही हम रिसर्च एंड डिवेपलमेंट पर काफी फोकस कर रहे हैं। साथ ही इस कोशिश में हैं कि लोगों को उनकी जरूरत अनुसार हेलमेट मिले, जो लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस हो। ये भी पढ़ें- सवाल: आप स्टड्स के हेलमेट और राइडिंग गियर की रेंज बताएंगे?जवाब: हमारे दो ब्रैंड हैं- एक है Studds और दूसका SMK है। स्टड्स हेलमेट की रेंज शुरू होती है 800 रुपये और ये जाती है 2200 रुपये तक। वहीं एसएमके की स्टार्टिंग रेंज है 3000 और वो जाती है 15000 तक। एसएमके प्रीमियम ब्रैंड है।

Renault Kiger का इंतजार अब जल्द होगा खत्म, लॉन्च से पहले डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी गाड़ियां February 09, 2021 at 05:23AM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी आने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। Renault अपने चन्नई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस सब-4 मीटर एसयूवी के यूनिट्स का प्रोडक्शन कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपनी आने वाली इस गाड़ी को देशभर के 500 डीलरशिप्स पर भी पहुंचाना शुरू कर दिया है। बता दें कि हाल ही में रेनो ने Renault Kiger के प्रोडक्शन स्पेसिफिकेशन मॉडल पर से पर्दा हटया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक Renault Kiger की डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू हो गई। ग्राहकों से 10,000 रुपये की टोकन राशि ली जा रही है, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी आधिकारिक बुकिंग शुरू होने की कोई भी घोषणा नहीं की गई है। प्लेटफॉर्म यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करेगी, जिस पर Renault Triber काम करती है। परफॉर्मेंस Renault Kiger भारत में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। इसका 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 92 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Kiger में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। ड्राइविंग मोड्स Kiger में Eco, Normal और Sport जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे। कलर वेरिएंट्स Renault Kiger भारतीय बाजार में कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कीमत रिपोर्ट्स की मानें तो Renault Kiger भारत में 6 लाख से 8 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च होगी। मुकाबला लॉन्च के बाद Renault Kiger का भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon जैसी B-SUV गाड़ियों से कड़ा मुकाबला होगा।

Honda की कारों ने भारत में मचाई धूम, बंपर बिक्री से टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड February 09, 2021 at 05:02AM

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया () के लिए जनवरी महीना बिक्री के मामले में काफी शानदार रहा। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जनवरी 2021 में उसकी कुल 11,310 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 5,299 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस साल जनवरी महीने में कंपनी की बिक्री में 114 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, अगर दिसंबर महीने से तुलना की जाए तो होंडा के कारों की बिक्री में 31 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि दिसंबर 2020 में कंपनी के 8,638 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। निर्यात जनवरी 2021 में होंडा के कारों की निर्यात में 6 गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने जनवरी 2021 में कुल 1,233 कारों की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 182 यूनिट्स का निर्यात किया था। दिसंबर महीने से अगर तुलना करें, तो होंडा के कारों के निर्यात में 75 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि दिसंबर 2020 में कंपनी ने 713 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की थी।

Honda के दोपहिया वाहनों की बढ़ी भारत में मांग, जनवरी महीने में 11.39 फीसदी बढ़ी बिक्री February 09, 2021 at 02:21AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( & Scooter India) ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है, जहां कंपनी की बिक्री में 11.39 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। होंडा टू-व्हीलर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि जनवरी 2021 में उसके कुल 416,716 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 374,114 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। निर्यात जनवरी 2021 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निर्यात में 30 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई है। होंडा टू-व्हीलर ने जनवरी 2021 में कुल 20,467 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 29,292 यूनिट्स का निर्यात हुआ था।

3 लाख रुपये से सस्ती कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 39000 रुपये तक की होगी भारी बचत February 09, 2021 at 12:31AM

नई दिल्ली। फरवरी महीने में अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट तीन लाख रुपये से कम है, तो आज हम आपके लिए दो ऐसी कारें लेकर आए हैं, जिन पर 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इन कारों में Datsun Redi-Go और शामिल हैं। हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Redi-Go अगर आप इस महीने Datsun की Redi-Go को खरीदने जा रहे हैं, तो आपको इस पर कुल 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस महीने कंपनी की तरफ से इस पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा पुरानी कार को बदल कर नई Redi-Go को खरीदने पर ग्राहकों को 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
  • कीमत- Datsun Redi-Go की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.82 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Alto फरवरी महीने में अगर आप की Alto को खरीदते हैं, तो आपको कुल 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी इस पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।
  • कीमत- Datsun Redi-Go की की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।

नई Toyota Fortuner ने देश में मचाई धूम, एक महीने में इतने ग्राहकों की बनी पहली पसंद February 08, 2021 at 09:55PM

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के Fortuner फेसलिफ्ट और नए Legender वेरिएंट को भारतीय ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक लॉन्च के बाद से अब तक में इन वेरिएंट्स ने 5000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस अपडेट एसयूवी को इस साल जनवरी महीने में पेश किया था। Fortuner अपने सेगमेंट में एक लोकप्रिय कार है। कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल में सभी अपडेट्स दिए हैं, जो इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Ford Endeavour में दिए गए हैं। Toyota Fortuner फेसलिफ्ट- पेट्रोल मॉडल की कीमतें
  • 4X2 मैनुअल ट्रिम: 29.98 लाख रुपये
  • 4X2 ऑटो ट्रिम: 31.57 लाख रुपये
Toyota Fortuner फेसलिफ्ट- Diesel मॉडल की कीमतें
  • 4X2 मैनुअल ट्रिम: 33.48 लाख रुपये
  • 4X2 ऑटो ट्रिम: 34.84 लाख रुपये
  • 4X4 मैनुअल ट्रिम: 35.14 लाख रुपये
  • 4×4 ऑटोट्रिम : 37.43 लाख रुपये
4X2 ऑटो: Rs 37.58 लाख रुपये लुक और फीचर 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदवाल किए गए हैं। इनमें नए हेडलैंप, नई एलईडी टेललैंप, 18 इंच के नए अलॉय व्हील्स, बड़ी फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन के रियर बंपर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि स्मार्ट कनेक्टेड फीचर के साथ ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें सीट वेंटिलेशन सिस्टम, 11 स्पीकर प्रीमियम जेबीएल भी देखने को मिलते हैं। इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Eco, Normal और Sport जैसे 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। परफॉर्मेंस Toyota ने अपनी Fortuner फेसलिफ्ट में अपग्रेड इंजन दिया, जो पहले के मुकाबले ज्यादा पावर देता है। Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो फेसलिफ्ट मॉडल का 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 Bhp की मैक्सिमम पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 2.8-लीटर V-GD डीजल इंजन 204 Bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका Legender वर्जन केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन में ऑप्शनल 4X4 सिस्टम उपलब्ध है। हालांकि, Legender में 4X4 सिस्टम नहीं मिलेगा।