
नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपना BSVI पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। नए एमिशन नॉर्म्स के चलते अपने कई पुराने इंजन को बंद करेगी। कंपनी ने कुछ समय पहले यह घोषणा भी कर चुकी है कि BSVI नॉर्म्स के चलते कंपनी अपने डीजल इंजन को बंद कर रही है। इस कड़ी कंपनी अपना फायट 1.3 लीटर DDiS फोर सिलिंडर इंजन भी बंद कर रही है। Vitara Brezza और S-Cross दोनों ही कारों में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। ऑटो एक्सपो 2020 में हो सकती है लॉन्च अब मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर S-Cross कार को BSVI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2020 ऑटो एक्सपो में यह कार नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी एस-क्रॉस में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी (मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी। नए पेट्रोल इंजन की खूबियां मारुति सुजुकी का यह 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी है। हाइब्रिड इंजन होने से पेट्रोल वाली का माइलेज बेहतर होगा। एस-क्रॉस में दिया जाने वाला यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है S-Cross भारतीय बाजार में अभी मारुति एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन 89 bhp का पावर और Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में एस-क्रॉस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली एस-क्रॉस इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। इस क्रॉसओवर एसयूवी का पेट्रोल वेरियंट ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स और रेनॉ कैप्चर जैसी एसयूवी को टक्कर देगा।