Tuesday, September 7, 2021

Yamaha RayZR 125 का Fi Hybrid अवतार भारत में लॉन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानें कीमत September 07, 2021 at 08:07PM

नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने अपने 2021 Fi Hybrid (2021 एफआई हाईब्रिड) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,830 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 79,830 रुपये है। नई Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कलर वैरिएंट
  • Ray ZR डिस्क वैरिएंट: कॉकटेल येलो, रेसिंग ब्लू, स्थान ब्लू, मैट रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर का ऑप्शन्स मिलता है।
  • Ray ZR ड्रम वैरिएंट: स्यान ब्लू और मैटेलिक ब्लू कलर का ऑप्शन्स मिलता है।
2021 Yamaha RayZR 125 के Fi Hybrid में यामाहा का ब्लूटूथ इनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट-X एप भी दिया गया है। इसकी मदद से राइडर्स आंसर बैक, लोकेट माई व्हीकल, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड और हजार्ड जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें क्लास-सी एलईडी हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, पास स्विच, एलईडी पोजिशन लाइट, पावर असिस्ट इंडिकेटर, सीट ओपनर के साथ मल्टी-फंक्शन की, वाइड 100 मिलीमीटर रियर टायर औऱ बड़ा 21 लीटर का अंडर स्टोरेज दिया गया है। इसमें एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया गया है। इसमें हाइब्रिड सिस्टम का एक अतिरिक्त फंक्शन दिया गया है। इसमें SMG एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है। यह रुकी हुई गाड़ी को स्पीड देने पर पावर असिस्ट का काम करता है। इससे पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान या टैंडम राइडिंग की स्थिति में गाड़ी डगमगाने के कारण होने वाली असुरक्षा का खतरा कम होता है। स्कूटर को स्टार्ट करने के लगभग तीन सेकंड बाद या थ्रॉटल कट बैक होने या इंजन आरपीएम पर निर्धारित स्तर से अधिकर हो जाने के बाद पावर असिस्ट फंक्शन अपने आप बंद हो जाता है। इसके साथ ही इसके इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में एक इंडिकेटर लाइट पावर असिस्ट (हाइब्रिड सिस्टम) के चालू होने की जानकारी राइडर को देती है। SMG की मदद से इंजन बिना आवाज के स्टार्ट होता है।

6 लाख रुपये से सस्ती इस कार का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, 30 दिनों में पूरा देश हुआ दीवाना September 07, 2021 at 07:50PM

नई दिल्ली। अगस्त महीने में () ने बड़ा उलटफेर करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि Maruti Baleno (मारुति बलेनो) कंपनी की फ्लैगशिप हैचबैक है, जिसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप (Maruti Nexa) पर होती है। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक है, जब नेक्सा ब्रांड की गाड़ी देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है। Maruti Suzuki Nexa Baleno () ने Maruti Suzuki Alto ( ऑल्टो), (ह्यूंदै क्रेटा), ने Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर, Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम किया है। ऐसे में आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Baleno: इंजन
1197 सीसी पेट्रोल इंजन 1197 सीसी पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
Maruti Suzuki Baleno: परफॉर्मेंस
इंजन 1197 सीसी, 4 सिलिंडर, पेट्रोल इंजन 1197 सीसी, 4 सिलिंडर, पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
मैक्सिमम पावर 6000 आरपीएम पर 61 KW 6000 आरपीएम पर 66 KW
पीक टॉर्क 4200 आरपीएम पर 113 Nm 4200 आरपीएम पर 113 Nm
Maruti Suzuki Baleno: ट्रांसमिशन
पेट्रोल मॉडल पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल
5 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT का विकल्प मिलता है। 5 मैनुअल ट्रांसमिशन
Maruti Suzuki Baleno: फ्यूल क्षमता
पेट्रोल मॉडल पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल
37 लीटर की क्षमता 37 लीटर की क्षमता
Maruti Suzuki Baleno: माइलेज
पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल CVT पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
21.01 किलोमीटर प्रति लीटर 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर
Maruti Suzuki Baleno: डायमेंशन
डायमेंशन पेट्रोल पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
लंबाई 3995 मिलीमीटर 3995 मिलीमीटर
चौड़ाई 1745 मिलीमीटर 1745 मिलीमीटर
ऊंचाई 1510 मिलीमीटर 1510 मिलीमीटर
व्हीलबेस 2520 मिलीमीटर 2520 मिलीमीटर
बूट स्पेस 339 लीटर 339 लीटर
सीटिंग क्षमता 5 लोग बैठ सकते हैं 5 लोग बैठ सकते हैं
Maruti Suzuki Baleno: कीमत Maruti Suzuki Nexa Baleno (मारुति सुजुकी नेक्सा बलेनो) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.45 लाख रुपये तक जाती है।

भारत में स्टाइलिश लुक वाली इन Electric Bikes की बंपर बिक्री, 150 Km की बैटरी रेंज, देखें प्राइस September 07, 2021 at 05:29PM

नई दिल्ली।Best Selling Electric Bikes Price features India: भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों की भी अच्छी बिक्री हो रही है। भारत में भी कई कंपनियों ने सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च किए हैं। महंगे पेट्रोल के खर्च से बचने की कोशिश में आप भी अगर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, जो बैटरी रेंज और स्पीड के साथ ही लुक और स्टाइल में भी अच्छी हो और उसकी कीमत भी अपेक्षाकृत कम हो तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए बिल्कुल सही साबित होंगे। ये भी पढ़ें- भारत में इलेक्ट्रिक बाइक की जब भी बात होती है तो Revolt कंपनी का जिक्र जरूर होता है। रिवॉल्ट ने भारतीय बाजार में दो शानदार इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है, जो Revolt RV 400 और Revolt RV300 है। इनकी कीमत और खासियत की बात करें तो शानदार लुक और फीचर्स वाली Revolt RV400 की एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये है। 3000W मोटर पावर इस बाइक के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 150 KM तक आसानी से चला सकते हैं। वहीं इसती टॉप स्पीड 85 kmph है। रिवॉल्ट ने भारतीय बाजार में Revolt RV300 इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश की है, जिसकी कीमत 94,999 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक चला सकते हैं, वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 kmph तक की है। ये भी पढ़ें- Ultraviolette F77 शानदार लुक वाली बाइकटॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक में रिवॉल्ट कंपनी की दो धांसू बाइक के बाद Ultraviolette F77 बाइक का नंबर आता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये है। देखने में स्पोर्ट्स बाइक जैसी अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की मोटर पावर 25000 W है और यह 33.9 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं, वहीं इसकी टॉप स्पीड 140 kmph तक है। यहां बता दूं कि इलेक्ट्रिक वीइकल्स पर स्टेट और सेंटर की तरफ से सब्सिडी दी जाती है, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है। ये भी पढ़ें- ये ऑप्शंस भी हैं जबरदस्तइलेक्ट्रिक बाइक की बात हो रही है तो आपके पास Joy E-Bike E-Monster भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1,01,055 रुपये है। डुकाटी मॉन्स्टर बाइक से इंस्पायर्ड शानदार-लुक फीचर्स वाली इस बाइक में 1,500 W BLDC मोटर लगा है और दावा किया गया है कि इसे सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph तक की है। इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप 5 ऑप्शंस में Odysse Evoqis भी आपके लिए अच्छी साबित होगी। बेहद स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक की कीमत 1,57,000 रुपये है। 4.32 kWh की बैटरी से लेस इस बाइक के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 140 Km तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 80 Kmph है। ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! खत्म हुआ Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार, इस दिन से शुरू हो रही ऑनलाइन बिक्री September 07, 2021 at 04:08AM

नई दिल्ली। (Ola Electric) ने अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसकी बिक्री शुरू होने का इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में अगर आप भी ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल, कंपनी अपने Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 8 सितंबर 2021 से ऑनलाइन बिक्री ( online sale) शुरू करने जा रही है। बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमतों (Ola S1 electric scooter price) पर से पहले ही पर्दा हटा दिया था। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8.5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। रेंज की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है। शानदार राइडिंग अनुभव के लिए S1 वैरिएंट में 2 और S1 Pro में 3 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। Ola S1 में ग्राहकों को 5 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं। वहीं, Ola S1 Pro में 10 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं।

खत्म हुआ इंतजार! ग्राहकों के घर पहुंचने लगी Honda की ये धांसू बाइक, आज से डिलीवरी शुरू September 07, 2021 at 02:29AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने पिछले महीने अपनी () को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी () भी शुरू कर दी है। यह एक एंट्री लेवल क्रॉसओवर बाइक है, जो 184 सीसी Honda Hornet 2.0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। हालांकि, यह एक तरह से कम्यूटर बाइक है, जिसमें लंबा स्टांस, अपराइट राइडिंग पोजिशन, ADV-एस्क्यू डिजाइन और डुअल-स्पोर्ट ब्लॉक पैटर्न वाले टायर्स दिए गए हैं। नई Honda CB200X की डिलीवरी होंडा के Red Wing डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है। Honda CB200X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 184 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda CB200X का कर्ब वजन 147 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Honda CB200X के डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 843 मिलीमीटर और ऊंचाई 1248 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,355 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है। Honda CB200X के फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क (USD) दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो, इसके फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। Honda CB200X की एक्स-शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है।

स्मार्टफोन के बाद अब Electric Car, मार्केट में ‘Xiaomi EV’ से तहलका मचाएगी शाओमी September 07, 2021 at 02:01AM

नई दिल्ली।Xiaomi EV Electric Car Launch Price Features: भारत में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों की बाढ़ सी आ रही है। जी हां, पॉपुलर कंपनी Tesla के भारत आने के बाद से दुनियाभर की कंपनियां अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारें इंडिया में लॉन्च करने की कोशिश में है और इसी कोशिश में कुछ नई कंपनियां भी लगी हुई हैं, जिनमें Xiamoi का भी नाम आ रहा है। जी हां, वहीं Xiaomi, जिसके Redmi और Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस चाइनीज कंपनी ने अब मार्केट में ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ये भी पढ़ें- कम दाम में आएगी अच्छी इलेक्ट्रिक कार?लंबे समय से सुनने को मिल रहा था कि Xiaomi की जल्द ही कार भी आने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। शाओमी की एक खास बात ये भी है कि यह कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले प्रोडक्ट पेश कर देती है, ऐसे में कंपनी आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तहलका मचाने की कोशिश में है और उसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। ये भी पढ़ें- 10 बिलियन डॉलर खर्च करेगी शाओमीआपको बता दें कि Xiaomi ने अगले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक वीइकल ऑपरेशंस की प्लानिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और डिलेवपमेंट पर 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि खर्च करने की योजना बनाई है। माना जा रहा है कि शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार सिडैन या एसयूवी सेगमेंट की हो सकती है। हाल ही में शाओमी के सीईओ और सह-संस्थापक ली जून ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी ने Xiaomi EV नाम की नई सब्सिडरी कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही सड़कों पर दिखने लगेगी और लोगों के सामने सस्ते विकल्प आएंगे। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार फ्यूचर मोबिलिटीआपको बता दें कि जल्द ही टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च होगी। इसके साथ ही और भी देसी-विदेशी कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारें पेश करेंगी। महिंद्रा और टाटा जैसी देसी कंपनी तो काफी आक्रामक होकर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है। दरअसल, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, ऐसे में काफी सारे लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों को ही फ्यूचर मोबिलिटी मान रहे हैं। ऐसी स्थिति में आने वाले 5 वर्षों में भारतीय सड़कों पर लाखों इलेक्ट्रिक कारें दिख सकती हैं और सरकार के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलव करने की कोशिश में लगी हैं। ये भी पढ़ें-

युवाओं को रिझाने आ रही है नई TVS Apache RTR 165 RP बाइक, लॉन्च से पहले देखें खूबियां September 07, 2021 at 01:05AM

नई दिल्ली।New TVS Apache RTR 165 RP Launch Price Features: TVS Motor Company जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर Apache सीरीज में एक और धांसू बाइक New TVS Apache RTR 165 RP पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसे भारत में पेश कर दिया जाएगा। खबर आ रही है कि यह बाइक मौजूदा Apache RTR 160 4V में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आएगी। कंपनी ने बीते दिनों TVS Apache RTR 165 RP नेमप्लेट नाम से ट्रेडमार्क अप्लिकेशन डाली थी। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सटीवीएस मोटर कंपनी की अपकमिंग बाइक TVS Apache RTR 165 RP को बेहतर एर्गोनॉमिक डिजाइन और लोअर हैंडलबार के साथ पेश किया जाएगा। इसमें फूटपेग्स भी आगे की तरफ खिसके होंगे। इसमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ऑप्शन मिलेंगे और एबीएस भी देखने को मिलेगा। वहीं इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 159.7cc का सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंज देखने को मिलेगा, जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस होगा। यह बाइक 17.63bhp तक की पावर और 14.73Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। Apache RTR 160 4V की अपेक्षा यह बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक होगी। ये भी पढ़ें- टीवीएस बहुत कुछ नया ला रही हैआपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते दिनों रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए TVS Apache RR 310 बाइक लॉन्च की है, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। आने वाले समय में वह भारत में इलेक्ट्रिक बाइक के साथ ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश करने वाली है। दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और बजट स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड बढ़ रही है और फिलहाल टीवीएस अपाचे भारत में 150-200 cc बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। ऐसे में टीवीएस अपना यह पोर्टफोलियो डिवेलप करना चाहती है। ये भी पढ़ें-

पिछले 7 दिनों में लॉन्च हुईं ये 2 नई कारें, कीमत 4.06 लाख रुपये से शुरू: देखें तस्वीरें September 06, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन दो कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 7 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में () और () शामिल हैं। हम आपको इन दोनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai i20 N Line Hyundai i20 N Line की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत (Hyundai i20 N Line price) 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है। 'ह्यूंदै आई20 एन' एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं। इसके स्पेसिफिकेशन्स (Hyundai i20 N Line specifications) की बात करें तो,
  • फ्यूल टैंक: इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
  • परफॉर्मेंस: ह्यूंदै आई20 एन लाइन में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 120 PS की पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है।
  • डायमेंशन: इसकी लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है।
  • ब्रेकिंग: इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
2021 Renault Kwid 2021 रेनो क्विड के 0.8 लीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत (2021 Renault Kwid price) 4.06 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.51 लाख रुपये तक जाती है। यह एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं। इसके स्पेसिफिकेशन्स (2021 Renault Kwid specifications) की बात करें तो,
  • फ्यूल टैंक: इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका 799 सीसी (0.8-लीटर), 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी (1.0-लीटर), 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
  • डायमेंशन: इसकी लंबाई 3,731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,579 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,474/1,490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,422 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिलीमीटर है।
  • ब्रेकिंग: इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।