Monday, August 31, 2020

Maruti Suzuki posts 17.1% growth in August, sold 1.24 lakh units August 31, 2020 at 06:56PM

Maruti Suzuki on Monday said the company posted total sales of 124,624 units in August 2020, witnessing a growth of 17.1% over the year-ago period.

Tesla cars to now visually detect speed limit signs August 31, 2020 at 07:32PM

EV maker Tesla has rolled out a software update that will let its vehicles Autopilot system detect speed limit signs using cameras. When the camera detects a speed limit sign, it will display it on the driver visualisation screen in case. A user can also set a speed limit warning.

फिर महंगा हुआ TVS का यह धांसू स्कूटर, जानें नई कीमत August 31, 2020 at 05:56AM

नई दिल्ली पिछले कुछ महीनों में ज्यादातर टू-वीलर्स, BS6 इंजन के साथ आ गए हैं। लॉन्च के बाद से BS6 इंजन के साथ आए ज्यादातर नए टू-वीलर्स के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। TVS ने अपने एक स्कूटर के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। यह स्कूटर है। मार्च 2020 में BS6 मॉडल के लॉन्च के बाद से इस स्कूटर के दाम तीसरी बार बढ़े हैं। इससे पहले, अगस्त के पहले हफ्ते में TVS Ntorq 125 स्कूटर के दाम 1,000 रुपये बढ़े थे। अब Ntorq 125 स्कूटर 500 रुपये और महंगा हो गया है। 68,385 रुपये है इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लेटेस्ट प्राइस रिवीजन के बाद TVS Ntorq 125 की शुरुआती कीमत 68,385 रुपये हो गई है। यह कीमत ड्रम ब्रेक वेरियंट की है। वहीं, डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 72,385 रुपये है। टीवीएस के इस स्कूटर के रेस एडिशन की कीमत 74,865 रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। TVS ने हाल में Ntorq 125 रेस एडिशन को नए ब्लैक और येलो पेंट स्कीम में लॉन्च किया है। पहले, यह केवल रेड एंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध था। यह भी पढ़ें- टीवीएस के इस स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक शानदार कलर्स और ग्राफिक्स के अलावा, स्कूटर के इस वेरियंट को फुल LED हेडलैंप और हेजर्ड लैंप समेत कई एडिशनल फीचर्स मिले हैं। वहीं, इसके दूसरे फीचर्स स्टैंडर्ड ट्रिम जैसे ही हैं। BS6 TVS Ntorq 125 स्कूटर 124.8cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में 12 इंच एलॉय वील्स दिए गए हैं। स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक दिए गए हैं। स्कूटर के दोनों इंड्स पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। फ्रंट डिस्क, ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

MG Motors rejigs prices of Hector Plus, hiked up to Rs 46,000 August 31, 2020 at 01:11AM

MG has rejigged the price list of six-seater Hector Plus for the first time since the car’s launch in June this year. MG Hector Plus has now priced between Rs 13.74 lakh and Rs 18.69 lakh (ex-showroom).

Rolls Royce to unveil new Ghost on September 1 August 30, 2020 at 11:12PM

Rolls Royce has announced that the new Ghost will be unveiled on September 1. It has been confirmed that the Ghost will get a four-wheel drive.

Toyota, Honda join hands to provide electricity in disaster times August 30, 2020 at 10:01PM

The two Japanese auto giants Toyota Motors and Honda have joined hands to create a mobile power generation/output system, Moving e, that consists of a fuel cell bus that can carry a large amount of hydrogen, portable external power output devices and portable batteries, and will begin demonstration testing of the system's ability to deliver electricity anytime and anywhere.

Hyundai Venue iMT review: Clutch-less manual still fun-to-drive? August 30, 2020 at 09:22PM

Hyundai's runaway success Venue now gets a brand-new, top-of-the-line Sport trim along with an exclusive iMT gearbox. The biggest positive I found in IMT over is a manual is the way it operates. In case, you are in a gear or two high you should be, the engine doesn’t come to a standstill, instead, the sensors inform the driver through constant beeping.

Sunday, August 30, 2020

Watch: Hyundai Venue iMT first drive review August 30, 2020 at 08:07PM

Maruti Suzuki Arena completes 3 years, expands to 2,300 outlets August 30, 2020 at 07:45PM

Maruti Suzuki India on Monday celebrated three years of its newest retail channel Arena. Over the last three years, Maruti Suzuki has further strengthened its strong network of over 2,300 sales outlets in India with 745 Maruti Suzuki Arena showrooms, spread across the country.

Toyota launches Yaris Cross in Japan, Hybrid EV model introduced August 30, 2020 at 07:09PM

The development of the new-generation Yaris Cross aims to pursue new value as a compact SUV that not only offers convenience but also carries on the nimble driving, advanced security and safety technology, and superior fuel economy features of the Yaris series.

Hyundai remains cautiously optimistic about upcoming festive season amid COVID-19 pandemic August 30, 2020 at 06:41PM

Leading automaker Hyundai Motor India is cautiously optimistic regarding the upcoming festive season with the COVID-19 pandemic shadow looming large over the period which otherwise witnesses robust offtakes for the entire domestic automobile industry, as per a company official.

Royal Enfield 650cc Cruiser मोटरसाइकल का लुक दिखा, सामने आया विडियो August 30, 2020 at 12:27AM

नई दिल्ली भारत में Continental GT 650 और Interceptor 650 की सक्सेस के बाद रॉयल एनफील्ड अपनी 650cc मोटरसाइकल रेंज में नया मॉडल ऐड करने जा रहा है। सामने आईं स्पाई इमेजेस में एक नई क्रूजर मोटरसाइकल दिखी है, जिसे रॉयल एनफील्ड अपने RE 650cc प्लैटफॉर्म पर लेकर आ सकता है। अब इस बाइक का डिजाइन सामने आया है और इसमें बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। नई मोटरसाइकल RE के नए सिंगल सिलेंडर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करेगी, जिसे आने वाले दिनों में Meteor 350 के साथ इंट्रोड्यूस किया जाना है। सामने आई पिक्चर में दिख रहा है कि मोटरसाइकल Royal Enfield 650 Twins से मिलती-जुलती हो सकती है। टेस्ट बाइक में 650cc इंजन्स के क्रोम केसेज की जगह ब्लैक केस दिया गया है। इसके अलावा फ्रेम के फ्रंट में ऑयल कूलर माउंटेड दिख रहा है। पढ़ें: नए फ्रेम पर आएगी मोटरसाइकल ICN की रिपोर्ट में कहा गया है कि नई मोटरसाइकल पूरी तरह अलग फ्रेम पर आ सकती है क्योंकि साइड में दी गई मेटल ट्यूबिंग 650cc Twins अलग दिख रही है। इसके अलावा रियर शॉक्स भी अलग तरह से प्लेस किए गए हैं। लीक्ड विडियो में दिख रहे मॉडल में USD फ्रंट फोर्क दिया गया है, जो पहली बार किसी रॉयल एनफील्ड में देखने को मिला है। नई मोटरसाइकल का लो और लॉन्ग प्रोफाइल है और फ्रंट वील पिछले से बड़ा दिख रहा है। पढ़ें: दिख रहे हैं ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप्स नई Royal Enfield 650cc क्रूजर मोटरसाइकल में अलॉय वील्स और चौड़ा रियर टायर दिख रहा है। यह क्रूजर Royal Enfield KX कॉन्सेप्ट से इंस्पायर लग रही है, जिसे EICMA 2018 में शोकेस किया गया था। इसके अलावा दिखे मॉडल में बड़ा टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और बड़ा रियर फेंडर दिखा है। इसके अलावा मोटरसाइकल में ड्यूल-एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं, जो Interceptor 650 की तरह दिखते हैं।

TVS Scooty Pep+ हो गई महंगी, पहले से इतनी बढ़ गई कीमत August 29, 2020 at 10:54PM

नई दिल्ली लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से ही अगर आप नई स्कूटी खरीदने का मन बना रहे हैं और Scooty Pep+ आपकी लिस्ट में थी, तो एक बुरी खबर है। इस स्कूटी में एमिशन नॉर्म्स से लेकर कई बदलाव अब तक देखने को मिल चुके हैं और BS4 से BS6 पर अपग्रेड होने के बाद भी Pep+ सबसे अफॉर्डेबल स्कूटी या फिर सबसे अफॉर्डेबल टू-वीलर बनी हुई है। अब कंपनी की ओर से इसकी कीमत बढ़ा दी गई है। नए BS6 वर्जन के लॉन्च के वक्त Scooty Pep+ की शुरुआती कीमत 51,754 रुपये बेस वेरियंट के लिए रखी गई थी। वहीं, टॉप बेब्लिशियस वेरियंट की कीमत 52,954 रखी गई थी। अब TVS Motor कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है और बेस वेरियंट का प्राइस 52,554 रुपये हो गया है। वहीं, टॉप वेरियंट को अब 53,754 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों ही एक्स-शोरूम प्राइस हैं। पढ़ें: इस वजह से बढ़ाई गई कीमत माना जा रहा है कि स्कूटी की कीमत में कंपनी को कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए नुकसान के बाद बदलाव करना पड़ा है। 800 रुपये की बढ़ोत्तरी सभी मॉडल्स पर तुरंत लागू हो गई है। TVS Scooty Pep+ को सात कलर ऑप्शंस- फ्रॉस्टेड ब्लै, क्वा मैट, कोरल मैट, नीरो ब्लू, ग्लिटरी गोल्ड, रेविंग रेड और प्रिंसेज पिंक में ऑफर किया जा रहा है। पढ़ें: कोई मकैनिकल बदलाव नहीं कीमत बढ़ने के अलावा स्कूटी में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। अब भी Scooty Pep+ में 87.9cc सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड मोटर से पावर मिलेगी, जो 5.36hp की पावर और 6.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। BS4 के मुकाबले BS6 Scooty Pep+ के आउटपुट फिगर्स हाई हैं। इसका मतलब है कि 93 किलो वजनी स्कूटी अब कम फ्यूल खर्च करती है।

Saturday, August 29, 2020

Hyundai की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेगी 3 धांसू गाड़ियां August 29, 2020 at 07:57PM

नई दिल्ली। ह्यूंदै क्रेटा () को मिली बड़ी सफलता के बाद अब कंपनी भारत में अपनी एसयूवी रेंज को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी भारत में दो एसयूवी और एक हैचबैक कार ला सकती है। रिपोर्ट की मानें तो अपनी क्रेटा का 7 सीटर वर्जन तो ला ही रही है, साथ में 8 सीटर SUV पर भी काम कर रही है। 7 सीटर क्रेटा को भारत में 2021 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका नाम Hyundai Alcazar हो सकता है। बड़ी क्रेटा की कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसका डिजाइन काफी हद तक सामने आ गया है। ऐसी होगी 7 सीटर क्रेटा वर्तमान क्रेटा मॉडल के मुकाबले 7 सीटर क्रेटा साइज में जाहिर तौर पर बड़ी होगी। यह 30mm ज्यादा लंबी होगी और इसमें 20mm ज्यादा बड़ा वीलबेस मिल सकता है। एक्सटीरियर डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसमें नया क्रोम ग्रिल, छोटी स्किड प्लेट, बड़ा लोअर एयर इनटेक, फ्लैटर रूफ और नया रियर डिजाइन मिलेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह दो सीटिंग ऑप्शन- 6 सीटर और 7 सीटर में आएगी। 6 सीटर मॉडल की सेकंड रो में कैप्टन सीट्स दी जा सकती हैं वहीं 7 सीटर मॉडल की सेकंड रो में बेंच जैसी सीट मिल सकती है। हालांकि इंजन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसी होगी 8 सीटर ह्यूंदै पैलिसेड यह साइज में काफी बड़ी कार होगी। इसकी लंबाई 4980mm, चौड़ाई 1975mm और ऊंचाई 1750mm हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में यह कार 3.8 लीटर V6 डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 291bhp की पावर जेनरेट करता है। भारत में यह 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आ सकती है, जो 200bhp की पावर और 441Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। नई i20 हैचबैक कंपनी इन दो एसयूवी के अलावा थर्ड-जेनरेशन i20 प्रीमियम हैचबैक कार भी लाने की तैयारी में है, जो इसी साल अक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है। नई i20 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें बड़ी ग्रिल, LED डीआरएल के साथ नए हेडलैंप, LED टेललैंप्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिए जा सकते हैं। इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे- 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन। ये इंजन क्रमश 82bhp पावर व 113Nm टॉर्क, 118bhp पावर व 172Nm टॉर्क, और 82bhp पावर व 113Nm टॉर्क वाले होंगे।

आ रहा धांसू वेस्पा स्कूटर, जानें क्या होगा इसमें खास August 29, 2020 at 02:11AM

नई दिल्ली पियाजियो ने घोषणा की है कि उसका 'Racing Sixties'(रेसिंग सिक्स्टीज) स्कूटर 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज (Vespa Racing Sixties) के इंटर्नल SXL 150 मॉडल जैसे होंगे। नए की ग्राफिक स्कीम 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड होगी। इस स्कूटर को इस साल मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 क्राइसिस के कारण कंपनी के लॉन्चिंग प्लान में देरी हुई। USB चार्जर के साथ अंडर-सीट लाइट वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर का लुक बेहद शानदार है। स्कूटर में इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड वील्स दिए गए हैं। इसके अलावा, स्कूटर में USB चार्जर दिया गया है। साथ ही, इसमें अंडर-सीट लाइट दी गई है। स्कूटर में रेड और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ वाइट बेस कलर होगा। वहीं, हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक फिनिश होगी। यह भी पढ़ें- स्कूटर में दिया गया है 150cc का इंजन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर में BS6 कंप्लायंट 150cc, थ्री वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि 7,600rpm पर 10.4hp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स दिया गया है। राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज के फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इतनी हो सकती है स्कूटर की कीमत स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडआर्म अब्जॉर्बर सस्पेंशन ड्यूटी निभाता है, जबकि रियर में यह काम ड्यूल-इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन यह काम करता है। भारत में बीएस-6 इंजन वाले SXL 150 स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपये है। लिमिटेड एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपये हो सकता है।

Toyota की छोटी SUV का इंटीरियर, धांसू हैं फीचर्स August 29, 2020 at 12:29AM

नई दिल्ली। जैपनीज़ कार मेकर कंपनी टोयोटा भारत में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser लाने वाली है। यह असल में मारुति सुजुकी Vitara Brezza ही है, जो टोयोटा लोगो के साथ आएगी। कार की लॉन्चिंग अगले महीने की जाएगी। कंपनी ने अब इसकी ऑफिशल तस्वीरें जारी कर दी है। इसमें कार का इंटीरियर भी दिखाया गया है।

टोयोटा की सबसे छोटी एसयूवी Urban Cruiser का इंटीरियर सामने आ गया है। बाकी फीचर्स की तरह कार का इंटीरियर भी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसा ही है। हालांकि इसमें कुछ धांसू फीचर्स भी स्टैंडर्ड रूप में दिए गए हैं।


Toyota की छोटी एसयूवी Urban Cruiser का इंटीरियर, धांसू हैं फीचर्स

नई दिल्ली।

जैपनीज़ कार मेकर कंपनी टोयोटा भारत में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser लाने वाली है। यह असल में मारुति सुजुकी Vitara Brezza ही है, जो टोयोटा लोगो के साथ आएगी। कार की लॉन्चिंग अगले महीने की जाएगी। कंपनी ने अब इसकी ऑफिशल तस्वीरें जारी कर दी है। इसमें कार का इंटीरियर भी दिखाया गया है।



​कैसा है इंटीरियर
​कैसा है इंटीरियर

एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर भी विटारा ब्रेजा जैसा ही रखा गया है। एक बदलाव जो साफ तौर पर देखा जा सकता है वह कार स्टीयरिंग पर दी गई Toyota की बैजिंग है। इसके अलावा केबिन को भी डार्क ब्राउन और ब्लैक का नया ड्यूल-टोन थीम दिया गया है। साइज के मामले में विटारा ब्रेजा का केबिन काफी स्पेसियस था।



​क्या होंगे फीचर्स
​क्या होंगे फीचर्स

तस्वीरों से नई टोयोटा कार में मिलने वाले फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसके सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रो-क्रोमिक रियरव्यू मिरर और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। मारुति के इस स्मार्टप्ले स्टूडियो को टोयोटा ने Smart Playcast नाम दिया है।



​1.5 लीटर का इंजन
​1.5 लीटर का इंजन

नई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तरह टोयोटा अर्बन क्रूजर में भी 1.5 लीटर k-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जुड़ा होगा। इसमें आपको प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) मिलेंगे। इसके डीआरएल ही टर्न इंडिकेटर्स का भी काम करेंगे। कार में 16 इंच का मशीन कट अलॉय वील्ज दिए जाएंगे।



​क्या होगी कीमत
​क्या होगी कीमत

बता दें कि कार की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं। यह टोयोटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार होगी। अनुमान के मुताबिक, इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।




Nissan Magnite SUV का डिजाइन धांसू और इंटीरियर होगा झक्कास, देखें विडियो August 28, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली जापानी कारमेकर कंपनी Nissan की ओर से नई Magnite सुपरकॉम्पैक्ट SUV का एक विडियो शेयर किया गया है। इस विडियो में बताया गया है कि एसयूवी का इंटीरियर और बाहर का कॉन्सेप्ट कैसे डिजाइन किया गया। में बोल्ड डिजाइन के साथ शानदार इंटीरियर भी दिया गया है। इसके ऑक्टागोनल ग्रिल पर रेड इंसर्ट लाइट्स अग्रेसिव फ्रंट फील देती हैं और एक्सटीरियर अच्छी तरह डिफाइन किया गया है। Nissan Magnite SUV में स्लीक हेडलैंप्स, L-शेप की LED DRLs और लंबी बेल्टलाइन वाला बोनट दिया गया है। एसयूवी में फ्लेयर्ड वील्स आर्क ब्लैक क्लैडिंग के साथ देखने को मिलता है और चंकी MG Hector Plus की कीमत बढ़ी, इतनी महंगी हुई Innova Crysta के टक्कर की कारस्किड प्लेट साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाती हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल में ऑफ-रोड टायर्स और रग्ड स्कफ दिया गया है लेकिन प्रोडक्शन रेडी वर्जन से उन्हें हटाया जा सकता है। एसयूवी में पावर्ड मिरर और रियर एसी वेंट भी देखने को मिले हैं। पढ़ें: मिलेंगे अडवांस्ड फीचर्स ऑफिशल इंटीरियर पिक्चर्स से सामने आया है कि Nissan Magnite में ढेर सारा केबिन स्पेस मिलेगा। मॉडल में मल्टी-लेयर्स डैशबोर्ड अलग-अलग टेक्सचर और फॉक्स ब्रश्ड एल्युमिनियम के साथ दिया गया है। कॉन्सेप्ट की तरह ही फाइनल मॉडल में भी 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोनी कंट्रोल्स मिल सकते हैं। पढ़ें: अगले साल शुरू होगी सेल नई Nissan Magnite SUV को Renault-Nissan Alliance के CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। बायर्स को दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 72bhp, 1.0L नैचरली ऐस्पायरेटेड पेट्रोल और दूसरा 95bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल वाला होगा और दूसरे इंजन को टॉप-एंड वेरियंट्स के लिए रिजर्व रखा गया है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। यह SUV जनवरी, 2021 में शोरूम्स तक पहुंच सकती है।

649cc वाली Kawasaki बाइक लॉन्च, कीमत ₹5.79 लाख August 28, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली। सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी मोटर्स इंडिया ने भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये रखी गई है। यह कंपनी की पुरानी बाइक का बीएस6 मॉडल है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले नई बाइक 30 हजार रुपये महंगी है। इसमें बीएस6 इंजन के अलावा नया मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रोस्टोन कलर भी दिया गया है। दरअसल यह एक मैटेलिक ग्रो कलर है जिसमें रेड और ब्लैक कलर का जगह-जगह इस्तेमाल किया गया है। सिर्फ यही एक कलर ऑप्शन ही जिसमें अब बाइक उपलब्ध होगी। बाइक के स्टाइलिंग और फीचर्स पहले जैसे ही रखे गए हैं। कंपनी ने बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। दमदार है इंजन इस बाइक में 649 सीसी का पैरलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 60 बीएसपी की पावर और 63 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का वजन 235 किग्रा का है और इसका फ्यूल टैंक 14 लीटर का है। मोटरसाइकिल की सीट हाइट 705mm की है। में Ergofit सिस्टम दिया गया है, जिसके जरिए राइडर हैंडलबार और फुटपेग को अपने हिसाब से अजस्ट कर सकता है। इस बाइक में कंपनी अलग-अलग सीट ऑप्शन भी ऑफर कर रही है। इसमें आगे की तरफ 41mm का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है। इसमें दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक, बिखरेगी ब्रिटेन में जलवा August 28, 2020 at 10:16PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड ने यूके मार्केट में एक धांसू बाइक उतारी है। कंपनी ने यहां के मार्केट में नया Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन उतारा है। यूके में इस दमदार बाइक की कीमत 5,499 GBP (करीब 5.38 लाख रुपये) है। यूके मार्केट के अलावा, इस बाइक को दुनिया के कई दूसरे मार्केट्स में भी उपलब्ध कराया गया है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी 500cc लाइन-अप को पहले ही इंडियन पोर्टफोलियो से हटा दिया है। लिमिटेड एडिशन की केवल 1,000 यूनिट रॉयल एनफील्ड Classic 500 Tribute ब्लैक एक लिमिटेड-एडिशन मॉडल है और यह केवल 1,000 यूनिट्स तक ही सीमित है। इस बाइक की 1,000 यूनिट्स में से 210 यूनिट्स यूके लिए रिजर्व्ड रखी गई हैं। Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसे टू-टोन मैट ब्लैक और ग्लॉस ब्लैक कलर के साथ यूनीक पेंट स्कीम दी गई है। इसके अलावा, बॉडी पैनल्स और वील्स पर गोल्ड पिनस्ट्रीपिंग दी गई है। बाइक में 499cc का सिंगल-सिंडिलर इंजन नई पेंट स्कीम के अलावा, लिमिटेड एडिशन माउंटिंग रैक्स के साथ कैनवस पैनिअर्स, टूरिंग मिरर्स, पिछली सीट और मशीन्ड ऑयल फिलर कैप जैसी अक्सेसरीज के साथ आया है। बाइक में बैटरी बॉक्स के ऊपर यूनीक नंबर्ड प्लैक दिया गया है। एक्सटीरियर स्टायलिंग अपडेट्स के अलावा बाइक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 499cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 27.2PS का पावर और 41.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के दोनों इंड्स पर दिए गए हैं डिस्क ब्रेक लिमिटेड-स्पेक क्लासिक 500 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक्स दिए गए हैं। बाइक में दोनों इंड्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो कि एडेड सेफ्टी के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ काम करते हैं। Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन भारत में फरवरी 2020 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था।

नई Mahindra Bolero हुई ₹35 हजार तक महंगी, जानें नई कीमत August 28, 2020 at 09:11PM

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार मेकर कंपनी महिंद्रा ने अपनी कार की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब 35 हजार रुपये महंगी कर दी गई। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब इसके बेस मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इस साल मार्च में बोलेरो SUV को अपडेट किया था। कार में एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़े बदलाव के साथ बीएस-6 कंप्लायंट इंजन दिया गया था। साथ ही नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए थे। क्या है कार की नई कीमत 2020 महिंद्रा बोलेरो तीन वेरियंट- BS4, BS6 और BS6 (O) में आती है। मार्च में इनकी कीमत क्रमश: 7.98 लाख रुपये, 8.64 लाख रुपये, और 8.99 लाख रुपये रखी गई थी। कीमत में हुए इजाफे के बाद अब इसके बेस-वेरियंट (BS4) की कीमत 8 लाख रुपये, मिड-वेरियंट (BS6) की कीमत 8.66 लाख रुपये और टॉप वेरियंट BS6 (O) की कीमत 9.01 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) हो गई है। दमदार है इसका इंजन बता दें कि महिंद्रा बोलेरो 2020 में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 75 bhp की पावर और 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार का फ्यूल टैंक 60-लीटर का है। क्या हैं बोलेरो के फीचर्स इसके फीचर्स की बात करें तो कार में नया ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और अपडेटेड हेडलैम्प मिलते हैं। पीछे की तरफ नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल दिए गए हैं। इंटीरियर में Aux और USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलता है। कार के सभी वेरियंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालांकि स्टेटिक बेंडिंग हेडलैंप, फॉग लैंप्स और रियर पैसेंजर एयरबैग सिर्फ टॉप वेरियंट में ही मिलते हैं। कार में सीटिंग के लिए एक तीसरी लाइन भी दी गई है। हालांकि थर्ड-रो की सीट्स साइड फेसिंग रहती हैं और इनमें रियर AC वेंट्स भी नहीं मिलते। नई बोलेरो में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Friday, August 28, 2020

Renault Triber AMT review: Convenience or compromise? August 28, 2020 at 07:11PM

Affordable and spacious for Indian families are some words to describe the Renault Triber. Introduced in 2019, Triber’s first innings with the manual gearbox resulted in healthy acceptance. Now, Renault has rolled out AMT gearbox as an option, thus increasing the practicality of the car, especially for city commute.

Watch: Renault Triber AMT road test review August 28, 2020 at 05:41PM

BMW to commence pre-bookings for 2020 G310R, G310GS from September 1 August 28, 2020 at 02:34AM

BMW Motorrad India on Friday announced that it will open pre-launch bookings for the new BMW G 310 R and BMW G 310 GS from September 1 in India.

होंडा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज August 28, 2020 at 01:15AM

नई दिल्ली जापान की कंपनी होंडा मोटर अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक अर्बन कार लेकर आई है। इसका नाम है। कंपनी का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार में दमदार परफॉर्मेंस, कम्फर्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलजी का बेजोड़ मेल है। होडा के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का कहना है कि Honda e शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर से ज्यादा Honda e इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज करने के बाद 137 माइल्स (करीब 221 किलोमीटर) तक चलती है। यह कार प्लैटिनम वाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, चार्ज येलो, क्रिस्टल ब्लू मैटेलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल इन 5 कलर ऑप्शन में आई है। यह भी पढ़ें- इतनी है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 26,600 यूरो (करीब 23 लाख रुपये) है। वहीं, Honda e Advance वेरियंट की शुरुआती कीमत 25.40 लाख रुपये के करीब है। Honda e में हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कि 154PS का पावर और 315Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 35.5kWh बैटरी दी गई है। कार में Sport मोड भी दिया गया है, जो कि तेज ऐक्सेलरेशन रिस्पॉन्स के जरिए परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। कुछ ऐसे हैं Honda e के सेफ्टी फीचर्स होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर SRS एयरबैग, कट ऑफ स्विच के साथ पैसेंजर SRS एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, फ्रंट में साइड एयरबैग्स, फ्रंट और रियर में साइड कर्टन एयरबैग्स दिए गए हैं। कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, पार्किंग सेंसर, इंटेलीजें स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पढ़ें- कार में दिए गए हैं पॉप-आउट डोर हैंडल्स Honda e में पॉप-आउट डोर हैंडल्स दिए गए हैं। कार में साइड कैमरा मिरर सिस्टम है, जो कि कार के भीतर दो 6 इंच की स्क्रीन्स में लाइव इमेज देता है। अगर फ्रंट लाइट की बात करें तो इसमें eye-like LED हेडलाइट्स दी गई हैं। कार में परफेक्ट राउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं। कार में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट भी हैं। होंडा की यह कार फिलहाल यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है। कंपनी जल्द ही इसे दुनिया के दूसरे मार्केट्स में ला सकती है। पढ़ें- यह भी पढ़ें- कार की चार्जिंग में लगता है इतना वक्त होंडा की यह कार 16 इंच और 17 इंच वील्स ऑप्शन में आई है। कार में कोई सेंट्रल कंसोल नहीं है, इसलिए इसका इंटीरियर काफी चौड़ा फील होता है। कार में 171 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा, बैक सीट्स को फोल्ड करके आप लगेज और दूसरे बड़े आइटम्स के लिए ज्यादा जगह बना सकते हैं। अगर इस कार को चार्ज करने में लगने वाले समय की बात करें तो रैपिड चार्जिंग में यह 50kW चार्जर पर लो बैटरी वॉर्निंग इंडीकेटर से 80% सिर्फ 31 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, पब्लिक चार्जिंग में लो चार्ज से 100 फीसदी चार्ज होने में करीब 246 मिनट लगते हैं। वहीं, घर में भी लो-चार्ज से फुल चार्ज (100 फीसदी) करने में 246 मिनट लगते हैं।

17,600 रुपये में मिल रही मारुति की नई कार, कंपनी लाई नई सर्विस August 28, 2020 at 12:30AM

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी एक खास सर्विस लेकर आई है। इसके तहत ग्राहक की नई कार खरीदने की जगह इसे किराये पर ले सकते हैं। कंपनी ने इसे Maruti Suzuki सब्सक्राइब सर्विस नाम दिया है। फिलहाल यह एक पायलेट प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत पुणे और हैदराबाद में हुई है। इसके लिए मारुति सुजुकी ने सेल्फ-ड्राइव कार रेंटल कंपनी Myles Automotive Technology के साथ साझेदारी की है। क्या है सब्सक्राइब सर्विस यह सर्विस ग्राहकों को बिना कार खरीदे ही इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। सर्विस के तहत मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और XL6 जैसी गाड़ियां उपलब्ध हैं। इन्हें 12 महीने से लेकर 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं। इसके बदले में ग्राहकों को मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज चुकाना पड़ेगा। उदाहरण के लिए Swift Lxi का पुणे में मंथली चार्ज 17,600 रुपये और हैदराबाद में मंथली चार्ज 18,350 रुपये है। इस चार्ज में सभी तरह के टैक्स शामिल हैं और किसी तरह का डाउन पेमेंट भी नहीं चुकाना पड़ता। इसके अलावा इसी चार्ज में मेंटनेंस, रोडसाइड असिस्टेंट और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल होती हैं। सब्सक्रिप्शन की समयसीमा पूरी हो जाने के बाद ग्राहक बायबैक ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि मारुति से पहले कुछ अन्य कंपनियां भी इस तरह की सर्विस ला चुकी हैं। इसके तहत ग्राहक एक निश्चित समय के लिए कार किराये पर लेते हैं। खास बात है कि इसके लिए ग्राहकों को कार की पूरी कीमत नहीं देनी होती। साथ ही कार पर मालिकाना हक भी कंपनी का ही रहता है।

Nissan reveals interiors, exteriors of Magnite Concept SUV August 27, 2020 at 10:42PM

Nissan India revealed the design approach of its new Magnite Concept B-SUV on Friday along with the newer design elements of its interiors and exteriors. The newest offering in the Nissan family that will take its global SUV legacy into the future is designed for India and for export countries.

MG Hector Plus की कीमत बढ़ी, इतनी महंगी हुई कार August 27, 2020 at 08:56PM

नई दिल्ली MG Motor इंडिया की ओर से Hector Plus की कीमत भारत में बढ़ा दी गई है। अब तक मिल रहे इंट्रोडक्टरी ऑफर के बाद MG Hector Plus को 45,000 रुपये महंगा कर दिया गया है। हालांकि, यह प्राइस हाइक अलग-अलग वर्जन्स के हिसाब से अलग-अलग है और कुछ वर्जन्स पर यह प्राइस हाइक 5,000 रुपये से भी कम है। इसके ज्यादातर फीचर्स स्टैंडर्ड रेग्युलर वर्जन जैसे ही हैं और Hector Plus के ट्रिम लाइनअप में स्टाइल, स्मार्ट, सुपर ऐंड शार्प शामिल हैं। नए MG Hector Plus की भारत में कीमत 13.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) तक जाती है। यह इंडियन कार मार्केट में कंपनी की पहली 6-सीटर है और जल्द ही इसका 7-सीटर वर्जन भी मार्केट में आएगा। फिलहाल, Hector Plus में टर्बो पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिडऔर डीजल इंजन का ऑप्शन बायर्स को मिलता है। Hector Plus लंबाई में 5-सीटर वेरियंट से ज्यादा बड़ी है लेकिन दोनों का वील-बेस एक जैसा है। पढ़ें- मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स Hector Plus के टॉप वेरियंट्स 6 एयरबैग्स, अराउंड व्यू मॉनीटर और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं। Hector Plus एक फीचर रिच कार है और इसमें LED लाइट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, पैनोरेमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक मिलता है। इसके अलावा कार में कैप्टन सीट्स भी मिल जाती हैं। कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम वॉइस इनपुट्स को सपॉर्ट करता है और कार को रिमोट स्टार्ट करने के साथ ही केबिन को प्री-कूल भी किया जा सकता है। पढ़ें- इन कारों से है टक्कर MG Hector Plus की मार्केट में टक्कर Toyota Innova Crysta और Mahindra Marazzo से है। इसका 2 लीटर डीजल इंजन 170hp पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अभी यह केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 143hp पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्मार्ट हाइब्रिड को इस इंजन के साथ पेयर भी किया जा सकता है।

Maruti Suzuki launches subscription offer in Pune, Hyderabad on pilot basis August 27, 2020 at 07:44PM

The subscription program offers solutions for everyone who is seeking to experience the benefits of owning a car without purchasing it. Customers can choose to subscribe a new Swift, Dzire, Vitara Brezza and Ertiga from Maruti Suzuki ARENA and a new Baleno, Ciaz and XL6 from NEXA for a period of 12, 18, 24, 30, 36, 42 and 48 months.

Bollinger Motors unveils electric Deliver-E van, to go on sale in 2022 August 27, 2020 at 09:09PM

The DELIVER-E has a modern, streamlined style that’s a stark contrast to Bollinger's boxy B1 and B2 Class 3 medium-duty off-road trucks. The front wheels share similarities to the other 4x4 models of the company but the van sits on an all-new platform.

Thursday, August 27, 2020

Moon-bound JAXA-Toyota vehicle named ‘Lunar Cruiser’ August 27, 2020 at 07:00PM

The Japan Aerospace Exploration Agency (JAXA) and Toyota Motor Corporation (Toyota) announced on Friday that they have named the manned pressurized rover which is currently under joint research by JAXA and Toyota the "LUNAR CRUISER" as nickname.

Elon Musk confirms Tesla factory was target of 'serious' cyberattack August 27, 2020 at 06:32PM

2 करोड़ रुपये से महंगी SUV, 3.8 सेकंड में 100 की रफ्तार August 27, 2020 at 06:45AM

नई दिल्ली लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने इंडियन मार्केट में नई SUV लॉन्च की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये है। ऑडी RS Q8 भारत में Audi की सबसे तेज, सबसे पावरफुल SUV है। ऑडी RS Q8 एसयूवी ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0 लीटर V8 इंजन से पावर्ड है, जो कि 2,200 और 4,500 rpm के बीच 600 PS का पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी सिर्फ 3.8 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ऑप्शनल डायनमिक पैकेज प्लस ऑफर करती है, जो कि RS Q8 SUV की टॉप स्पीड को 305 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ा देती है। SUV का V8 इंजन 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से कंबाइंड है, जो कि हाई इफीशिएंसी के साथ मैक्सिमम परफॉर्मेंस ऑफर करता है। ऑडी की इस एसयूवी में सिलिंडर ऑन डिमांड (COD) टेक्नॉलजी दी गई है। यह भी पढ़ें- कुछ ऐसे हैं ऑडी की इस एसयूवी के फीचर्स 8 स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स के जरिए परमानेंट ऑल-वील ड्राइव Quattro सिस्टम को पावर ट्रांसमिटेड किया जाता है। Audi RS Q8 SUV में ऑल-वील स्टीयरिंग, RS रूफ स्पॉइलर, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, सेल्फ-लॉकिंग डेफरेंशियल के साथ Quattro, स्पोर्ट एडाप्टिव एयर सस्पेंशन और पर्सनलाइज्ड ड्राइव सेटिंग्स के लिए 2RS मोड्स दिए गए हैं। एसयूवी में 23 इंच 5Y स्पोक डायमंड टर्न्ड अलॉय दिए गए हैं। 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एयर क्वॉलिटी पैकेज दिया गया है। यह भी पढ़ें- 15 लाख के शुरुआती पेमेंट पर बुक कर सकते हैं SUV इसके अलावा, कस्टमर्स ब्लैक स्टायलिंग पैकेज, पैनोरैमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, मैट्रिक्स LED हेडलैप्स, RS स्पोर्ट्स एग्जास्ट और 3D साउंड के साथ B&O स्टायलिंग पैकेज जैसे ऑप्शनल फीचर्स ले सकते हैं। ऑडी RS Q8 एसयूवी को 15 लाख रुपये के शुरुआती अमाउंट में बुक कर सकते हैं। ऑडी की इस एसयूवी में 7 ड्राइव मोड्स ऑफर किए गए हैं। यह भी पढ़ें-

Honda Hornet 2.0 vs rivals: Price and performance August 27, 2020 at 02:50AM

Honda Motorcyles and Scooters India (HMSI) on Thursday rode in the new BS6 comliant 200 cc Hornet 2.0 on the back of its first-ever digital launch. The new bike competes with the TVS Apache RTR200 4V and Bajaj Pulsar NS200.

2020 Honda Jazz: What’s new and what’s dropped in BS6-era transition August 27, 2020 at 01:02AM

होंडा लाएगी सस्ती बाइक, 60 हजार से कम हो सकती है कीमत August 27, 2020 at 12:25AM

नई दिल्ली होंडा एक नई मोटरसाइकल लाने की तैयारी में है। एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इस नई बाइक से रूरल मार्केट को टारगेट करेगी। यह होंडा की सबसे किफायती मोटरसाइकल हो सकती है। इसके अलावा, होंडा देश में अपने बाइक पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है, क्योंकि कंपनी ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों से ग्राहकों के एक वर्ग को अपने पाले में जोड़ना चाहती है। यह बात कंपनी के एक टॉप ऑफिसर ने कही है। मिड-सेगमेंट और सुपर बाइक पोर्टफोलियो को करेगी मजबूत हाल में होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर बने अत्सुशी ओगाता ने कहा है कि कंपनी ग्रामीण इलाकों के लिए एंट्री-लेवल किफायती प्रॉडक्ट्स लाना चाहती है। साथ ही, अलग-अलग कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी अपनी मिड-सेगमेंट रेंज (150cc से ऊपर) और सुपर बाइक पोर्टफोलियो को मजबूत करना चाहती है। ऐक्टिवा और डिओ जैसे प्रॉडक्ट्स के साथ देश के स्कूटर सेगमेंट में दबदबा रखने वाली कंपनी नई मोटरसाइकल के साथ ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच मजबूत बनाना चाहती है। यह भी पढ़ें- 60 हजार रुपये से कम हो सकती है इसकी कीमत इसकी CD110 रेंज के नीचे होगी। फिलहाल, CD110 रेंज कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। CD100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,505 रुपये है। ऐसे में होंडा की नई मोटरसाइकल की कीमत 60 हजार रुपये से कम हो सकती है। होंडा की नई बाइक को हीरो स्प्लेंडर, TVS Radeon के अलावा बजाज CT100, टीवीएस विक्टर के मुकाबले पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- 'रूरल एरियाज के लिए एक मजबूत प्रॉडक्ट की जरूरत' कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हासिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो के गैप्स को भरना चाहती है। ओगाता ने कहा है कंपनी के पास अभी ऐसी एंट्री लेवल बाइक की कमी है, जो कि प्रतिस्पर्धियों के साथ मुकाबला कर सके। उन्होंने कहा कि हमारे पास रूरल एरियाज के लिए मजबूत प्रॉडक्ट नहीं है। हमें ऐसे कस्टमर्स तक पहुंच बनाने के लिए एक ऐसे एंट्री लेवल मॉडल की जरूरत है। ओगाता ने कहा, 'ऐसा प्रॉडक्ट उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे ग्रामीण इलाकों में लोग खरीद सकें।' एंट्री-लेवल बाइक के लॉन्च की टाइमलाइन के बारे में पूछे जाने पर ओगाता ने कहा इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन 5 या 10 साल नहीं। यह भी पढ़ें- कंपनी जल्द ही कुछ आकर्षक मॉडल्स रिलीज करेगी उन्होंने कहा कि कंपनी अपने मिड-रेंज पोर्टफोलियो को भी मजबूत करेगी। ओगाता ने कहा कि भारत में हाई इनकम ग्रुप्स हैं और होंडा के पास इस कैटिगरी में नए प्रॉडक्ट्स लाने के लिए टेक्नॉलजी है। उन्होंने बताया, 'हमारे पास 150cc से ज्यादा वाले सेगमेंट में यूनिकॉर्न और दूसरी बाइक हैं। लेकिन, यह काफी नहीं है। शहरी इलाकों में नए कस्टमर्स ग्रुप्स बनाने के लिए हम कुछ आकर्षक मॉडल्स रिलीज करें।' मौजूदा समय में HMSI भारत में 2 सुपरबाइक्स समेत 8 बाइक मॉडल्स बेचती है।

2020 Honda Jazz: All you need to know August 26, 2020 at 11:31PM

Skoda commences pre-bookings of Rapid Automatic August 26, 2020 at 11:54PM

Skoda Auto India on Thursday announced that it has commenced the pre-bookings of the Rapid Automatic against an initial amount of Rs 25,000.

दमदार इंजन और धांसू फीचर वाली होंडा की नई बाइक, जानें कीमत August 26, 2020 at 10:50PM

नई दिल्ली होंडा 2वीलर्स इंडिया ने आखिरकार नई () बाइक के साथ 180cc मोटरसाइकल सेगमेंट में एंट्री की है। यह बाइक कई शानदार और प्रीमियम फीचर्स के साथ आई है। होंडा की इस नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत (गुरुग्राम में) 1,26,345 रुपये है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और इसके अर्थोराइज्ड डीलरशिप्स में Hornet 2.0 बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। होंडा, सितंबर के पहले हफ्ते से इस नई बाइक की डिलीवरी शुरू कर देगा। कई धांसू फीचर्स के साथ आई है नई होंडा बाइक नई Honda Hornet 2.0 बाइक CBF190R पर बेस्ड है। यह बाइक प्रीमियम गोल्ड-फिनिश्ड USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए दोनों वील्स पर पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर के रूप में आया है। नई होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक सिंगल-क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है। होंडा की यह बाइक शॉर्प LED हेडलैंप, LED टेल लैंप्स, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मस्कलर फ्यूल टैंक, स्टायलिश एलॉय, इंजन स्टॉप स्विच जैसे शानदार फीचर्स के साथ आती है। यह भी पढ़ें- 11.25 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार Honda Hornet 2.0 मोटरसाइकल नए 184cc HET BS6 PGM-FI इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17bhp का पावर और 6,000 rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह धांसू मोटरसाइकल सिर्फ 11.25 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नई Hornet 2.0 बाइक 2,047mm लंबी, 783mm चौड़ी और 1,064mm ऊंची है। इस बाइक का वीलबेस 1,355mm है। यह भी पढ़ें- 4 कलर ऑप्शन में आई है नई होंडा बाइक होंडा की इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपसिटी 12 लीटर है। नई Hornet 2.0 मोटरसाइकल पर्ल इग्निअस, मैट सैन्ग्रिया रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वेल ब्लू मैटेलिक इन 4 कलर ऑप्शन में आई है। मोटरसाइकल में नई स्पिल्ट सीट, शॉर्ट मफलर, नए अलॉय वील डिजाइन दिया गया है। होंडा अपनी इस बाइक पर 6 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड+3 साल ऑप्शनल स्टैंडर्ड वॉरंटी) दे रही है। यह भी पढ़ें-

Sometime soon, your car will park itself in urban garages August 26, 2020 at 10:32PM

Honda forays into 200cc segment with all-new Hornet 2.0 August 26, 2020 at 08:52PM

Honda goes small with first all-electric car August 26, 2020 at 06:21PM

The Honda e, released in Europe earlier this month, is a compact model meant solely for city driving. That contrasts with Tesla Inc, whose Model 3 sedan dominates the battery EV market, and others such as Audi AG and Hyundai Motor Co that have focused on SUVs with long driving ranges

Wednesday, August 26, 2020

Audi RS Q8 Sportback launched in India, starts at Rs 2.07 crore August 26, 2020 at 07:11PM

RS Q8 Sportback is the most powerful SUV coupe from the Audi family. The numerous RS design details enhance the independent character of the new top model of the RS family.

आ रहीं नई Kona और Kona N Line, सामने आईं टीजर इमेज August 26, 2020 at 04:56AM

नई दिल्ली ह्यूंदै मोटर कंपनी ने अपनी जल्द आने वाली नई Kona और एसयूवी की टीजर इमेज रिलीज की हैं। दोनों ही SUV कंपनी की 'सेन्सुवस स्पोर्टीनेस' ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी पर बेस्ड हैं। में चौड़े स्टैन्स और शार्क-इंस्पायर्ड फ्रंट फैशिआ दिया गया है, जो कि इसके लुक को स्लीकर और ज्यादा शॉर्प बनाते हैं। अपडेटेड मॉडल में नए स्टाइल की डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें नई फ्रंट स्किड प्लेट और रिवाइज्ड बंपर दिया गया है। नई कोना में बोल्ड गार्निश के साथ नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। अभी सामने नहीं आया है नई कोना का रियर डिजाइन इसके अलावा, लोअर बंपर एरिया और हेडलैंप्स को भी रीडिजाइन किया गया है। फिलहाल, इसके रियर डिजाइन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें रिवाइज्ड बंपर और टेल लैंप्स दिए जा सकते हैं। पहली बार, Hyundai Kona रेंज को N Line स्पोर्टी वेरियंट मिलेगा। टीजर से खुलासा हुआ है कि N Line वेरियंट में लो-सेट एयर डैम के साथ बेहतर एरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। साथ ही, इसमें ज्यादा आक्रामक फ्रंट बंपर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- नई कोना में मिलेगा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Hyundai Kona N Line में अपडेटेड 1.6 लीटर स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया जाएगा, जो कि 214bhp का पावर जेनरेट करता है। उम्मीद की जा रही है कि i30 सेडान L Line समेत फ्यूचर N Line मॉडल्स में यही इंजन दिया जा सकता है। वहीं, नई Hyundai Kona में कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजीज के साथ बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। मौजूदा मॉडल में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह भी पढ़ें- नई Hyundai Kona और Kona N Line एसयूवी की असल लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा आने वाले हफ्तों में की जाएगी। भारत में कंपनी Kona SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन बेच रही है। कंपनी की फिलहाल SUV का रेगुलर पेट्रोल और डीजल वेरियंट इंडियन मार्केट में लाने की योजना नहीं है।

Porsche drives in 2021 Panamera, introduces powerful Turbo S model August 26, 2020 at 04:33AM

The new Panamera Turbo S which replaces basic Turbo model draws power from twin-turbo 4.0-liter V8 that delivers 622 PS and 820 Nm of torque, 50 Nm more than the previous model. The new Panamera base model is now equipped with the familiar 2.9-liter V6 biturbo engine, delivering 330 PS and 450 Nm.

17 लाख रुपये की गजब सुपरबाइक, जानें क्या है खास August 26, 2020 at 02:59AM

नई दिल्ली लग्जरी सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती (Ducati) ने भारत में Panigale V2 बाइक लॉन्च कर दी है। इस सुपरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है। दुकाती के मुताबिक, मोटरसाइकल में रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट ये 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं और बाइक चलाने वाला व्यक्ति हैंडल में दिए गए स्विचगियर का इस्तेमाल करते हुए इनमें से कोई एक मोड चुन सकता है। प्रत्येक राइडिंग मोड की सेटिंग्स को नए 4.3 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है। पहले ही शुरू हो गई थी सुपरबाइक की बुकिंग दुकाती 959 Panigale के मुकाबले Panigale V2 करीब 1.70 लाख रुपये महंगी है। 959 Panigale जब बिक्री के लिए उपलब्ध थी, तब इसकी कीमत 14.74 लाख रुपये थी। में 955cc सुपरक्वार्डो, ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 155 PS का पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दुकाती का यह साल का पहला BS6 लॉन्च है। बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है। 1 लाख रुपये के शुरुआती पेमेंट पर दुकाती ने पहले ही इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी थी। यह भी पढ़ें- Panigale V4 से इंस्पायर्ड है बाइक का डिजाइन Ducati Panigale V2 के कई डिजाइन एलीमेंट्स Panigale V4 से लिए गए हैं, जिनमें LED DRL के साथ ट्विन LED हेडलैंप, दो बड़े एयर इनटेक्स, एक टॉल विंडस्क्रीन, डबल लेयर फेयरिंग, मस्क्यलर फ्यूल टैंक, सेट-अप स्टाइल स्पिल्ट सीट और सिग्नेचर 5-स्पोक एलॉय वील्स दिए गए हैं। दुनिया भर में Panigale, दुकाती रेड और रेड एक्सेंट्स के साथ वाइट रोसो इन 2 कलर में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- दुकाती Panigale V2 में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं। दुकाती की सुपरबाइक में अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट में फुली एडजस्टबल 43mm Showa Big पिस्टन फॉर्क और रियर में फुली एडजस्टबल साइड-माउंटेड Sachs मोनोशॉक शामिल हैं।