Wednesday, June 30, 2021

पिछले 30 दिनों में इन 9 धांसू कारों की भारत में हुई एंट्री, तस्वीरों में चुनें अपनी पसंद June 30, 2021 at 07:52PM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए। दरअसल, आज हम आपको उन 9 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन कारों में मिड बजट सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... '' को कंपनी ने 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही सीटिंग ऑप्शन्स में उतारा है। यह 12 वैरिएंट्स में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है।
'' दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है।
2021 2021 में 2.0-लीटर का TSI (टर्बो) इंजन दिया गया है, जो 4180 से 6000 आरपीएम पर 188 bhp की पावर और 1500 से 3990 आरपीएम पर 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार 6.9 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.99 लाख रुपये तक जाती है।
2021 BMW 5 Series Facelift 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज फेसलिफ्ट में पावर के लिए 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।
  • भारतीय बाजार में इसकी शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 71.90 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Jaguar F-Pace जगुआर F-Pace फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 244 bhp की पावर और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 198 bhp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मॉडलों में ZF-सोर्स वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।
  • 2021 Jaguar F-Pace की एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है।
2021 Range Rover Velar जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी नई 'रेंज रोवर वेलार' एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में उतारा है। यह एक 5-सीटर कार है। इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 247 bhp की पावर और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 177 bhp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक टार्क कनवर्टर से लैस हैं।
  • इसके पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की कीमत 79.87 लाख रुपये है।
2021 Mercedes-Benz S-Class मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई जेनरेशन वाली S-Class को दो वर्जन में उतारा है। इनमें 400d और 450 4Matic शामिल हैं। S-Class 400d में पावर के लिए 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। बात करें, 450 4Matic की तो इसमें 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
  • 2021 Mercedes-Benz S-Class 400d की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। वहीं, S-Class 450 4Matic की कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।
Mercedes-Maybach GLS 600 'मर्सिडीज मेबैक GLS 600' में 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है, जो इसका इंजन 542 bhp की पावर और 730 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम से लैस है, जो इसमें अतिरिक्त 250 Nm का टॉर्क और 21 bhp की पावर जेनरेट करता है।
  • भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.43 करोड़ है।
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder 'लैंबॉर्गिनी हुराकन इवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर' में 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसका इंजन 602 bhp की पावर और 560 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।

पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुईं ये बाइक्स और कारें, 2 मिनट में देखें 12 तस्वीरें, चुनें अपनी पसंद June 30, 2021 at 08:12AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी कार या बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। लेकिन, इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि इन सभी कार और बाइक्स की हमने लॉन्च स्टोरी की है, जिन्हें आप हमारे ऑटो सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर।

आज हम आपको उन कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में बताएंगे।


पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुईं ये बाइक्स और कारें, 2 मिनट में देखें 12 तस्वीरें, चुनें अपनी पसंद

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी कार या बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। लेकिन, इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि इन सभी कार और बाइक्स की हमने लॉन्च स्टोरी की है, जिन्हें आप हमारे ऑटो सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर।



Yamaha FZ-X
Yamaha FZ-X

'यामाहा एफजेड-एक्स' में 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन्स में आती है।

Yamaha FZ-X की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।



2021 Mercedes-Benz S-Class
2021 Mercedes-Benz S-Class

नई जेनरेशन वाली 'मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास' दो वर्जन में आती है। इनमें 400d और 450 4Matic शामिल हैं। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है। बात करें, 450 4Matic की, तो इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।

2021 Mercedes-Benz S-Class 400d की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। वहीं, 450 4Matic की कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।



2021 Skoda Octavia
2021 Skoda Octavia

'स्कोडा ऑक्टाविया' में पावर के लिए 2.0-लीटर का TSI (टर्बो) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार महज 6.9 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.99 लाख रुपये तक जाती है।



Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

'स्कोडा कुशक' में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं। यह पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है।



​​​​​Hyundai Alcazar
​​​​​Hyundai Alcazar

'ह्यूंदै अल्काजार' में ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों का विकल्प मिलता है। यह 12 वैरिएंट्स में आती है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन चुनने का विकल्प मिलता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है।



2021 BMW S 1000 R
2021 BMW S 1000 R

यह बाइक महज 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 999 सीसी, इनलाइन 4-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

'बीएमडब्ल्यू एस100 आर' की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 22.50 लाख रुपये तक जाती है।



BS6 Ducati Diavel 1260
BS6 Ducati Diavel 1260

डुकाटी डेविल दो वैरिएंट्स में आती है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,262 सीसी का L-ट्विन Testastretta DCT इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21.49 लाख रुपये तक जाती है।



2021 BMW 5 Series Facelift
2021 BMW 5 Series Facelift

'2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज फेसलिफ्ट' में 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।

इसकी शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 71.90 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Range Rover Velar
2021 Range Rover Velar

'रेंज रोवर वेलार' में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। यह एक 5-सीटर कार है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक टार्क कनवर्टर से लैस हैं।

इसके पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है।



2021 Jaguar F-Pace
2021 Jaguar F-Pace

भारतीय बाजार में 'जगुआर एफ-पेस' फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। दोनों ही मॉडलों में ZF-सोर्स वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है।



Mercedes-Maybach GLS 600
Mercedes-Maybach GLS 600

'मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600' में 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम से लैस है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.43 करोड़ रुपये है।



Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder

'लैंबॉर्गिनी हुराकन इवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर' में 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।




जून महीने में लॉन्च हुईं ये 6 प्रीमियम कारें, लुक और परफॉर्मेंस से बना देंगी दीवाना June 30, 2021 at 04:38AM

नई दिल्ली। अगर आप प्रीमियम कारों के दीवाने हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए। दरअसल आज हम आपको उन 6 प्रीमियम कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस जून महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में , , , , और शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... 2021 BMW 5 Series Facelift (2021 फेसलिफ्ट) कंपनी ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन को रिवाइज्ड किया है। इसके अलावा नई 5 Series फेसलिफ्ट में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावर के लिए 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें सुरक्षा के लिए एडेप्टिव सस्पेंशन, 6-एयरबैग्स, BA के साथ ABS, DTC और कई सेफ्टी टेक फीचर्स दिए गए हैं। इसका बेस वेरिएंट 530i M Sport हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 530d M Sport है।
  • 2021 BMW 5 Series Facelift की भारतीय बाजार में शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 71.90 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Jaguar F-Pace (जगुआर एफ-पेस) भारतीय बाजार में Jaguar F-Pace फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 244 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 198 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मॉडलों में ZF-सोर्स वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।
  • 2021 Jaguar F-Pace की एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है।
2021 Range Rover Velar (रेंज रोवर वेलार) जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने अपनी नई 2021 Range Rover Velar एसयूवी को भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में उतारा है। यह एक 5-सीटर कार है। इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 247 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 177 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक टार्क कनवर्टर से लैस हैं।
  • 2021 Range Rover Velar के पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है।
2021 Mercedes-Benz S-Class () मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी नई जेनरेशन वाली S-Class को दो वर्जन में उतारा है। इनमें 400d और 450 4Matic शामिल हैं। S-Class 400d में पावर के लिए 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है। बात करें, 450 4Matic की, तो इसमें पावर के लिए 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।
  • 2021 Mercedes-Benz S-Class 400d की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। वहीं, 2021 Mercedes-Benz S-Class 450 4Matic की एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।
Mercedes-Maybach GLS 600 (मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600) Mercedes-Maybach GLS 600 में पावर के लिए 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है। इसका इंजन 542 bhp की मैक्सिमम पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम से लैस है, जो इसमें अतिरिक्त 250 Nm का पीक टॉर्क और 21 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
  • मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में 2.43 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder (लैंबॉर्गिनी हुराकन इवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर) Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder में पावर के लिए 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 602 bhp की मैक्सिमम पावर और 560 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है, जो RWD कूपे वर्जन से 0.2 सेकंड धीमी है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।

इस महीने लॉन्च हुईं ये 3 धांसूु बाइक्स, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन June 29, 2021 at 10:59PM

नई दिल्ली। इस जून महीने भारतीय बाजार में तीन पावरफुल बाइक्स की एंट्री हुई है। इनमें (), () और () शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालतें हैं एक नजर जून महीने की इन तीन स्टाइलिश मोटरसाइकिलों पर... Yamaha FZ-X (यामाहा एफजेड-एक्स)
  • इंजन: इसमें पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कलर: Yamaha FZ-X तीन कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं।
  • कीमत: Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
2021 BMW S 1000 R (बीएमडब्ल्यू एस100 आर)
  • वैरिएंट: कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Standard, Pro और Pro M Sport शामिल हैं।
  • कीमत: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 22.50 लाख रुपये तक जाती है।
  • इंजन: नई जेनरेशन वाली BMW S 1000 R में पावर के लिए 999 सीसी, इनलाइन 4-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका इंजन 11,000 आरपीएम पर 162 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • माइलेज: इस बाइक में इंजन की स्पीड को 8 फीसदी घटाया गया है। वहीं, पहले के मुकाबले इसमें 8 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा।
  • रफ्तार: इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। यह बाइक महज 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
BS6 Ducati Diavel 1260 (डुकाटी डेविल)
  • वैरिएंट: कंपनी ने अपनी नई 'डुकाटी डेविल' को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Diavel 1260 और Diavel 1260 S शामिल है।
  • इंजन: इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,262 सीसी का L-ट्विन Testastretta DCT इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 160 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 129 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • फीचर्स: ग्राहकों को इसके Diavel 1260 S वेरिएंट में Thrilling Black के साथ अब नया Ducati Red कलर ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसके बेस वेरिएंट में ग्राहकों को केवल Total Black कलर ही मिलेगा।
  • कीमत: भारत में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21.49 लाख रुपये तक जाती है।