Thursday, December 16, 2021

किआ की नई कार Kia Carens की भारत में बुकिंग शुरू, इस 6-7 सीटर MPV में फीचर्स की भरमार December 16, 2021 at 12:42AM

नई दिल्ली।Kia Carens MPV Unveil Booking Launch Date Price: लंबे इंतजार के बाद दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी नई एमपीवी किआ करेन्स से पर्दा उठा दिया है। आज 16 दिसंबर को भारत में इसकी ग्लोबल अनवीलिंग की गई, जिसके बाद दुनिया को पता चल गया कि किआ करेन्स एमपीवी लुक और फीचर्स (Kia Carens Look And Features) के मामले में कैसी है। किआ मोटर्स का दावा है कि करेन्स भारत की सबसे सुरक्षित कारों में है, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- इन कारों से होगा मुकाबलाकिआ करेन्स को अनवील किए जाने के बाद से ही भारत में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। आप भी अगर किआ की नई कार खरीदना चाहते हैं तो करेन्स को बुक करा सकते हैं। अगले साल फरवरी में इसे भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा और फिर मार्च 2022 से इसकी डिलिवरी शुरू होने की संभावना है। भारत में किआ करेन्स का मुकाबला मारुति सुजुकी एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6) और ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) जैसी बड़ी कारों से होगा। फिलहाल आपको किआ करेन्स एमपीवी के लुक और फीचर्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- मल्टीपल इंजन ऑप्शन के साथKia Carens की लंबाई 4540 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1700 एमएम है। इस एमपीवी को कई सारे इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.4 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm टॉर्क जेनरेट करता है। करेन्स को 1.5 लीटर 4 डीजल मोटर के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। किआ करेन्स को 6 स्पीड मैनुएल और सीवीीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- किआ की नई कार में फीचर्स की भरमारKia Carens के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल के साथ ही एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ज्यादा स्पोर्टी बंपर समेत कई खास बातें दिखती हैं। इसमें 10.25 इंच तक का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस के 8 स्पीड से लैस प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, किआ की यूवीओ कनेक्ट टेक्नॉलजी, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 64 एंबिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और डिस्क ब्रेक समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। भारत में किआ करेन्स की कीमत 12 से 16 लाख रुपये के आसपास रह सकती है। ये भी पढ़ें-

कियारा आडवाणी बनीं इस लग्जरी कार की मालकिन, कीमत देख होंगे हैरान, देखें उनकी गैराज में कितनी कारें December 15, 2021 at 11:17PM

नई दिल्ली।Kiara Advani New Car Audi A8 L Price Features: शेरशाह और भूल-भुलैया 2 जैसी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक शानदार लग्जरी सिडैन कार ऑडी ए8एल (Audi A8 L) खरीदी है। जी हां, कियारा की गैराज में अब एक और कार जुड़ गई है। Audi A8L शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली सिडैन है, जो भारत में कुछ खास लोगों के ही पास है। ऑडी इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से किआरा आड‌वाणी की नई कार की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो कार की चाबी सौंपते दिख रहे हैं। ये भी पढ़ें- कीमत है 1.57 करोड़ रुपयेआपको बता दें कि कियारा आडवाणी महंगी कारों की बेहद शौकीन हैं और उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5), मर्सिडीज बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class) और बीएमडब्ल्यू 530डी (BMW 530d) जैसी कारें है और अब इस काफिले में ऑडी ए8एल (Audi A8L) भी जुड़ गई है। इस लग्जरी सिडैन की कीमत 1.57 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। कियारा ने जो ऑडी कार खरीदी है, वह ब्लैक कलर की है। ये भी पढ़ें- ऑडी की इस कार की खास बातेंआपको बता दें कि ऑडी इंडिया ने अपनी लग्जरी सिडैन Audi A8L को साल 2020 में लॉन्च किया था। इस कार में 3.0 लीटर का 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और यह 336 bhp की पावर और 500 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ऑडी की यह लग्जरी सिडैन महज 5.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ऑडी ए8एल का लुक बेहद शानदार है और इसमें डुअल टचस्क्रीन सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट, एबिएंट लाइटिंग समेत कई खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

साल के आखिरी महीने में Datsun की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कितनी होगी बचत December 15, 2021 at 10:53PM

नई दिल्ली। इस महीने Datsun India (डैटसन इंडिया) अपने कारों पर भारी डिस्काउंट (car discount offers) दे रही है। दरअसल, कई कार कंपनियां साल के आखिरी महीने में अपने स्टॉक को खाली करने में लगी हैं। इसी कड़ी में Datsun भी शामिल है। कंपनी की तरफ से इस महीने (), (डैटसन गो) और () पर भारी छूट दी जा रही है। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Datsun RediGo (डैटसन रेडीगो) Datsun RediGo (डैटसन रेडीगो) की खरीद पर इस महीने ग्राहकों को कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को इस पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Datsun GO Plus ( प्लस) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,97,800 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 4,95,600 रुपये तक जाती है।
Datsun GO (डैटसन गो) इस महीने Datsun GO (डैटसन गो) पर ग्राहकों को कुल 40000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। इसके तहत ग्राहकों को इस गाड़ी पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
  • Datsun GO (डैटसन गो) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,02,778 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6,51,238 रुपये तक जाती है।
Datsun GO Plus (डैटसन गो प्लस) इस महीने Datsun GO Plus (डैटसन गो प्लस) की खरीद पर ग्राहकों को कुल 40,000 रुपये तक बचत होगी। कंपनी की तरफ से दिए ज रहे ऑफर के तहत ग्राहकों को इसकी खरीद पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक की बचत होगी।
  • Datsun GO Plus (डैटसन गो प्लस) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,25,926 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6,99,976 रुपये तक जाती है।

TVS और BMW Motorrad भारत में मिलकर अब इलेक्ट्रिक स्कूटर करेंगे लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स पर जोर December 15, 2021 at 09:41PM

नई दिल्ली।Upcoming TVS And BMW Motorrad Electric Scooter Launch India: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स मार्केट में आने वाले समय में बवाल होने वाला है। जी हां, पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस और बीएमडब्ल्यू मोटराड ने अपनी पार्टनरशिप का विस्तार करते हुए घोषणा की है कि वे भारतीय मार्केट में जल्द ही संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक वीइकल्स लॉन्च करेंगे। इसके बाद से माना जा रहा है कि टीवीएस मोटर कंपनी और बीएमडब्ल्यू मोटराड के जॉइंट वेंचर (TVS And BMW Motorrad JV) में साल 2024 तक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो सकते हैं, जो कि प्रीमियम सेगमेंट के होंगे और उनका मुकाबला बजाज, हीरो, होंडा समेत अन्य कंपनियों के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से होंगे। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट टेक्नॉलजी और वर्ल्ड क्लास क्वॉलिटी पर जोरटीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) और बीएमडब्ल्यू मोटराड (BMW Motorrad) की पिछले 9 साल से पार्टनरशिप है और अब उन्होंने अपनी पार्टनरशिप को और ज्यादा विस्तार देने की घोषणा के साथ ही यह भी बताया है कि दोनों कंपनियों के संयुक्त प्रयास से आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स भी बनाए जाएंगे और वे फ्यूजर टेक्नॉलजी से लैस होंगे। दोनों कंपनियां मिलकर ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास क्वॉलिटी और लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस टू-व्हीलर्स देने की कोशिश में है। इस पार्टनरशिप में टीवीएस बीएमडब्ल्यू मोटराड प्रोडक्ट्स को डिजाइन और डिवेलप करेगी। ये भी पढ़ें- दोनों की पार्टनरशिप में आई हैं 3 शानदार बाइक्सटीवीएस मोटर कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणू और और बीएमडब्ल्यू मोटराड के प्रमुख डॉक्टर मार्कस स्क्रैम ने अपनी पार्टनरशिप आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए आगामी योजना के बारे में भी बताया है। फिलहाल आपको बता दें कि साल 2013 में इन दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप हुई थी और फिर दोनों कंपनियों ने मिलकर 500cc से कम की मोटरसाइकल सेगमेंट में BMW G 310 R, BMW 310 GS और TVS Apache RR 310 जैसी शानदार बाइक्स पेश की हैं। दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप में तैयार ये मोटरसाइकल्स भारत के साथ ही अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान समेत अन्य देशों में बिकती हैं और ये काफी पॉपुलर हैं। आने वाले समय में इनकी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार! Kia Carens से उठा पर्दा, स्टाइलिश लुक के साथ दिए गए हैं हाइटेक फीचर्स December 15, 2021 at 09:34PM

नई दिल्ली। Kia India (किया इंडिया) ने अपनी 3-रो वाली कार को ग्लोबली पेश कर दिया है। कंपनी की तरफ से इसके इंजन और पावर परफॉर्मेंस के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कंपनी ने यह जरूर साफ कर दिया है कि नई Carens के टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT और डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इसमें 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहकों को इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और बोस के स्पीकर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी। इसमें ग्राहकों को 6 एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा इसमें हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इसे 6 और 7 दोनों ही सीटर अरेंजमेंट के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि यह 3-रो व्हीकल सेगमेंट में सबसे लंबी व्हीलबेस वाली कार होगी। इसमें नया कैबिन दिया गया है, जहां ग्राहकों को स्मार्ट डिजाइन डैशबोर्ड मिलेगा।