Tuesday, January 19, 2021

Kia ने बढ़ाई सॉनेट और सेल्टॉस की कीमत, अब कितना हुआ दाम January 19, 2021 at 08:38PM

नई दिल्ली Kia ने कुछ वक्त पहले ही अपनी लेटेस्ट कार किआ सॉनेट लॉन्च की थी। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी ने किआ सेल्टॉस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इन दोनों कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। 20,000 रुपये तक बढ़ी कीमत कंपनी ने इन दोनों कारों की कीमत बढ़ा दी है। ये दोनों मॉडल्स अब 20,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। किआ सॉनेट 1.2 लीटर पेट्रोल वेरियंट 10,000 रुपये तक महंगी हुई है। 1.5 लीटर डीजल मॉडल की कीमत 20,000 रुपये बढ़ी है। 1.0 लीटर वेरियंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। सेल्टॉस एनीवर्सरी एडिशन की कीमत 11,000 रुपये बढ़ी है। किआ कार्निवाल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। किआ कार्निवल MPV 7,8,9 सीट लेआउट के साथ आती है और इसकी कीमत 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये है। अगस्त 2019 में उठा था सॉनेट से पर्दा किआ की इस कॉम्पैक्ट SUV को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस कार में Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इस कनेक्टेड कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है। किआ ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है। किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे।

खरीदनी है अपनी पसंद की गाड़ी तो कौन सी कंपनी रहेगी सबसे बेहतर, 2 मिनट में लगाएं पता January 19, 2021 at 08:28AM

नई दिल्ली। कार खरीदने से पहले क्या आपने कभी यह ध्यान दिया है कि कौन सी कार कंपनी किस सेगमेंट में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री कर रही है? इस सवाल को अगर आसान भाषा में समझें तो सभी कार कंपनियां बाजार में अपनी कारों की बिक्री करती हैं। लेकिन किसी कंपनी की हैचबैक गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती हैं, तो किसी कंपनी की एसयूवी गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको सभी कार कंपनियों की सेगमेंट दर सेगमेंट बिक्री के बारे में बताएंगे। यानी आज हम आपको बताएंगे कि एक कंपनी बाजार में बिकने वाली 100 कारों में कितनी फीसदी हैचबैक, एमयूवी, सिडान और एसयूवी गाड़ियों की बिक्री करती है। इसके बाद, आप यह खुद पता लगा सकें कि जिस कैटेगरी की कार आपको पसंद है, उस कैटेगरी में किस कार कंपनी को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki
  • हैचबैक- 67 फीसदी
  • एमयूवी- 71 फीसदी
  • सिडान- 49 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 14 फीसदी
Hyundai
  • हैचबैक- 17 फीसदी
  • एमयूवी- -
  • सिडान- 18 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 25 फीसदी
Tata
  • हैचबैक- 8 फीसदी
  • एमयूवी- 0 फीसदी
  • सिडान- 4 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 9 फीसदी
Kia
  • हैचबैक- - फीसदी
  • एमयूवी- 2 फीसदी
  • सिडान- - फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 19 फीसदी
Mahindra
  • हैचबैक- - फीसदी
  • एमयूवी- 2 फीसदी
  • सिडान- 0 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 18 फीसदी
Renault
  • हैचबैक- 3 फीसदी
  • एमयूवी- 14 फीसदी
  • सिडान- - फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 1 फीसदी
Toyota
  • हैचबैक- 2 फीसदी
  • एमयूवी- 12 फीसदी
  • सिडान- 1 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 2 फीसदी
Honda
  • हैचबैक- 0 फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 21 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 1 फीसदी
Ford
  • हैचबैक- 1 फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 1 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 5 फीसदी
MG
  • हैचबैक- - फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- - फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 4 फीसदी
Volswagen
  • हैचबैक- 1 फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 1 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 0 फीसदी
Skoda
  • हैचबैक- - फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 4 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 0 फीसदी
Datsun
  • हैचबैक- 1 फीसदी
  • एमयूवी- 0 फीसदी
  • सिडान- - फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- - फीसदी
Nissan
  • हैचबैक- 0 फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 0 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 0 फीसदी

Maruti की इन कारों में होगी डीजल इंजन की वापसी, जानें पूरी डीटेल January 19, 2021 at 12:53AM

नई दिल्ली कुछ दिन पहले हमने आपको अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही बाजार में डीजल इंजन के साथ वापसी कर सकती है। कंपनी मारुति सुजुकी अर्टिगा () और विटारा ब्रेजा () में अपने डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। मिलेगा 1.5 लीटर डीजल इंजन Team BHP की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इन दोनों कारों में डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार में और Maruti Suzuki Ertiga में इस इंजन का इस्तेमाल सबसे पहले करेगी। विटारा ब्रेजा में डीजल इंजन कंपनी दिवाली से पहले विटारा ब्रेजा को लॉन्च करेगी। इस कार को पहले आप पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। बाद में इस कार को डीजल इंजन के साथ भी कंपनी बाजार में उतारेगी। इसके अलावा कंपनी D22 कोडनेम वाली कार में भी इस इंजन का इस्तेमाल करेगी। यह कार टोयोटा और मारुति के जॉइंट वेंचर के साथ बनाई जाएगी। इसमें एसयूवी, क्रॉसओवर और एमपीवी शामिल हैं। ये सभी मॉडल्स कंपनियां भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही हैं। मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 3 नए मॉडल लॉन्च करेगी। ये सभी मॉडल सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कैटिगरी में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी अपनी बेहद पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2022 में ला रही है। इसके अलावा कंपनी नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ला रहा है। यह क्रॉसओवर कार बलेनो प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन से होगी। तीसरी सब 4 मीटर कैटेगरी में कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी उतार सकती है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि कंपनी 5 डोर जिम्नी भारत में 2023 तक लॉन्च कर सकती है।

Mahindra की इन 6 दमदार कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 3.06 लाख रुपये तक की होगी भारी बचत January 19, 2021 at 04:50AM

नई दिल्ली।अगर आप इस महीने एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की तरफ से दिया जा रहा डिस्काउंट ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस महीने कंपनी अपनी Mahindra Marazzo, Bolero, XUV500, KUV100 NXT, Scorpio और Alturas G4 पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 3.06 लाख रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर महिंद्रा के डिस्काउंट ऑफर पर,

Mahindra Marazzo, Bolero, XUV500, KUV100 NXT, Scorpio और Alturas G4 पर 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है


Mahindra की इन 6 दमदार कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 3.06 लाख रुपये तक की होगी भारी बचत

नई दिल्ली।

अगर आप इस महीने एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की तरफ से दिया जा रहा डिस्काउंट ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस महीने कंपनी अपनी Mahindra Marazzo, Bolero, XUV500, KUV100 NXT, Scorpio और Alturas G4 पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 3.06 लाख रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर महिंद्रा के डिस्काउंट ऑफर पर,



Mahindra Alturas G4
Mahindra Alturas G4

Mahindra Alturas G4 पर ग्राहकों को कुल 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें, 2.20 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा इस पर 16,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस और 20,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।



KUV100 NXT
KUV100 NXT

Mahindra KUV100 NXT पर ग्राहकों को कुल 62,055 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 38,055 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।



Mahindra XUV500 2
Mahindra XUV500 2

Mahindra XUV500 पर ग्राहकों को कुल 59,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 9,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।



Mahindra Scorpio 2
Mahindra Scorpio 2

Mahindra Scorpio पर ग्राहकों को कुल 39,502 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,002 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 4,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।



Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo

महिंद्रा की एमपीवी Marrazo पर ग्राहकों को कुल 36,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।



Mahindra Bolero
Mahindra Bolero

Mahindra Bolero पर ग्राहकों को कुल 24,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें 3,500 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस और 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।




MG Hector vs Jeep Compass: 2021 Facelift showdown January 19, 2021 at 04:47AM

TOI Auto takes a look at both the rivals to see which one comes out on top, at least on paper, and based on the new additions, which one actually deserves a spot in your garage.

बुरी खबर! महंगी हो गई Maruti Suzuki की कारें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें January 19, 2021 at 02:25AM

नई दिल्ली। इंडिया लिमिटेड ( India Ltd) ने साल के पहले महीने में अपने ग्राहकों झटका देते हुए अपनी कई कारों की कीमतों को 34,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। कंपनी का कहना है कि बढ़ी कीमतों के पीछे कच्चे माल (एल्युमिनियम, प्लास्टिक और स्टील ) की कीमतों का महंगा होना और उत्पादन लागत में आई बढ़ोतरी एक बड़ा कारण है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में ही कर दी थी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने उस समय कोई भी जानकारी नहीं दी थी। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों को ऐसे समय में बढ़ाया है, जब हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Ltd) ने अपने पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बता दें कि महिंद्रा ने अपने पर्सनल और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.9 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। दरअसल कोरोना के कारण मांग में आई कमी और लागत में बढ़ोतरी के कारण भारतीय वाहन निर्माताओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वाहनों की कीमतों का बढ़ाना इसी कड़ी का हिस्सा है। मारुति सुजुकी की बढ़ी मांग इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया के लिए दिसंबर 2020 बिक्री के मामले में काफी शानदार रहा। पिछले साल के आखिरी महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने कुल 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी ने कुल 1,33,296 वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की साल-दर-साल बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। घरेलू बाजार की बात करें, तो दिसंबर 2020 में मारुति ने भारतीय बाजार में कुल 1,60,226 वाहनों की बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी ने कुल 1,22,784 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की साल-दर-साल बिक्री में 14.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

How did we end up with this chip shortage? January 18, 2021 at 09:55PM

From India to China to the United States, carmakers can’t make cars – not that no one wants any, but because a more than $450 billion industry for semiconductors got blindsided. How did both sides end up here?

Hyundai i20 की बंपर डिमांड, जानें किस शहर में कितना वेटिंग परियड January 18, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली Hyundai ने अपनी सबसे पॉप्युलर हैचबैक कार को भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। भारत में इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब तक इस कार की 35,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी है। बुकिंग नंबर बढ़ने के साथ ही इस कार का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। किस शहर में कितना वेटिंग पीरियड ग्रुरुग्राम - 6 से 8 हफ्ते अहमदाबाद - 6 से 8 हफ्ते दिल्ली - 4 से 6 हफ्ते लखनऊ - 4 से 6 हफ्ते चैन्नै - 4 से 6 हफ्ते सूरत - 3 महीना पुणे - 3 महीना पटना- 3 महीना 24 वेरियंट्स में उपलब्ध पेट्रोल और डीजल फ्यूल ऑप्शन में ऑल न्यू ह्युंदै आई20 के 24 वेरियंट्स को लॉन्च किया गया है। जहां नई ह्युंदै आई20 के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स शो रूम, दिल्ली) है, वहीं इसके डीजल वेरियंट की कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होकर 10.60 रुपये तक जाती है। All New Hyundai i20 को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे ट्रिम लेवल में लॉन्च किया गया है, जिसके अलग-अलग फीचर्स वाले 24 वेरियंट्स हैं। कितनी है कीमत ? नई ह्युंदै आई20 के अलग-अलग वेरियंट्स की कीमतों की बात करें तो इसके शुरुआती पेट्रोल वेरियंट मॉडल Magna 1.2 लीटर MT की कीमत 6.79 लाख रुपये, Sportz 1.2 लीटर MT की कीमत 7.59 लाख रुपये, Asta 1.2 लीटर MT की कीमत 8.7 लाख रुपये, Asta (O) 1.2 लीटर MT की कीमत 9.2 लाख रुपये, Sportz 1.2 लीटर CVT की कीमत 8.6 लाख रुपये, Asta 1.2 लीटर CVT की कीमत 9.7 लाख रुपये है।

Entry of Tesla in India doesn't worry us: Mercedes-Benz January 18, 2021 at 08:14AM

Mercedes-Benz, the leader of the Indian luxury car market, has said that the entry of Tesla “doesn’t worry the company at all” and added that the addition of the American electric giant will only help in strengthening the position of premium green cars in the country.

Tata Motors bags 98 patents in 2020 January 18, 2021 at 09:33PM

Tata Motors said on Tuesday it has accelerated its drive for engineering excellence and innovation by filing 80 and receiving 98 patents in 2020.