
नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी Bounce (बाउंस) भारत में अपना पहला लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसका नाम Bounce Infinity होगा। यह एडवांस्ड 'मेड इन इंडिया' स्कूटर है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 2 दिसंबर 2021 को लॉन्च करेगी। इसी दिन कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करेगी, जहां ग्राहकों को 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इसकी अगले साल (2021) के जनवरी महीने में डिलीवरी शुरू होगी। भारतीय बाजार में अपने Bounce Infinity का अपने सेगमेंट में रेंज, , , और आने वाले Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को Bounce Infinity में इंटेलिजेंट फीचर्स मिलेंगे। इसके फीचर्स के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है अभी। हालांकि, जो जानकारियां साझा की गई हैं उनके मुताबिक Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी। यानी ग्राहक अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक इसे बार निकाल कर चार्ज कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि Infinity के साथ ग्राहकों को 'Battery as a service' का ऑप्शन मिलेगा। इसके तहत, बिना बैटरी के किफायती मूल्य पर ग्राहकों के पास Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने और इसके बजाय बाउंस के बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने का विकल्प रहेगा। इसे आसान भाषा में समझें तो ग्राहक बैटरी स्वैप के लिए भुगतान करेंगे, जब भी वे बाउंस के स्वैपिंग नेटवर्क से खाली बैटरी को पूरी तरह चार्ज बैटरी से बदलेंगे। यह पारंपरिक स्कूटरों की तुलना में स्कूटर की चलने की लागत को 40 प्रतिशत तक कम कर देगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल लागत का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा बैटरी पर खर्च होता है। ऐसे में स्कूटर से बैटरी की कीमत को हटाने पर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आसान हो जाएगा। इससे भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तेजी से अपनाने में मदद मिलेगी।