नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी Bounce (बाउंस) भारत में अपना पहला लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसका नाम Bounce Infinity होगा। यह एडवांस्ड 'मेड इन इंडिया' स्कूटर है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 2 दिसंबर 2021 को लॉन्च करेगी। इसी दिन कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करेगी, जहां ग्राहकों को 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इसकी अगले साल (2021) के जनवरी महीने में डिलीवरी शुरू होगी। भारतीय बाजार में अपने Bounce Infinity का अपने सेगमेंट में रेंज, , , और आने वाले Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को Bounce Infinity में इंटेलिजेंट फीचर्स मिलेंगे। इसके फीचर्स के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है अभी। हालांकि, जो जानकारियां साझा की गई हैं उनके मुताबिक Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी। यानी ग्राहक अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक इसे बार निकाल कर चार्ज कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि Infinity के साथ ग्राहकों को 'Battery as a service' का ऑप्शन मिलेगा। इसके तहत, बिना बैटरी के किफायती मूल्य पर ग्राहकों के पास Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने और इसके बजाय बाउंस के बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने का विकल्प रहेगा। इसे आसान भाषा में समझें तो ग्राहक बैटरी स्वैप के लिए भुगतान करेंगे, जब भी वे बाउंस के स्वैपिंग नेटवर्क से खाली बैटरी को पूरी तरह चार्ज बैटरी से बदलेंगे। यह पारंपरिक स्कूटरों की तुलना में स्कूटर की चलने की लागत को 40 प्रतिशत तक कम कर देगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल लागत का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा बैटरी पर खर्च होता है। ऐसे में स्कूटर से बैटरी की कीमत को हटाने पर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आसान हो जाएगा। इससे भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तेजी से अपनाने में मदद मिलेगी।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, November 22, 2021
अमेरिका में धूम मचा रहा 'मेड इन इंडिया' स्कूटर, गजब के हैं फीचर्स November 22, 2021 at 07:35PM
नई दिल्ली होंडा ने पिछले साल भारत में अपना स्कूटर होंडा नवी () भारत में बंद कर दिया था। अब कंपनी ने यह स्कूटर अमेरिका में लॉन्च किया है। लैटिन अमेरिका में यह स्कूटर काफी पॉप्युलर रहा। अब इसका 2022 मॉडल होंडा ने अमेरिका में लॉन्च किया है। अमेरिका में लॉन्च किया गया यह स्कूटर मेड इन इंडिया है। अमेरिका में इसे कंपनी ने Navi miniMOTO नाम से लॉन्च किया गया है। कितनी है कीमत ? इस स्कूटर को 1807 डॉलर में यानी लगभग 1.34 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारत में लॉन्च हुए मॉडल की कीमत की तुलना में लगभग 3 गुना है। कंपनी 2020 में BS6 ट्रांजीशन से ठीक पहले बंद कर दिया गया था। होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर होंडा का यह स्कूटर अमेरिका में भले ही भारतीय कीमत क मुकाबले 3 गुना कीमत पर लॉन्च किया गया हो लेकिन इस प्राइस टैग के साथ यह अमेरिका में होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर है। इससे पहले लॉन्च हुए Honda Grom और Honda Monkey की कीमत $3,399 (Rs 2.52 lakh) और $4,199 (Rs 3.12 lakh) है। भारत में लॉन्च हुए Honda Navi में 109 सीसी सिंगल सिलिंडर और एयर-कूल्ड मोटर है। इंजन से 7000rpm पर 8bhp और 5500rpm पर 8.96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर से कंपनी को बहुत उम्मीद थी लेकिन भारत में यह स्कूटर कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
मारुति बलेनो से ह्यूंदै i20 तक, इस महीने सस्ती मिल रहीं ये प्रीमियम हैचबैक November 22, 2021 at 06:26PM
नई दिल्ली भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट बीते कुछ सालों में काफी पॉप्युलर हो गया है लेकिन हैचबैक कारें पसंद करने वाले ग्राहकों की संख्या भी इंडिया में काफी ज्यादा है। भारत एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है। इसीलिए यहां हम आज आपको ऐसी प्रीमियम हैचबैक कारों के बारे में बताएंगे जो इस महीने डिस्काउंट के साथ आप खरीद सकते हैं। मारुति बलेनो इस पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक कार को आप 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ आप खरीद सकते हैं। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी आपको मिलने वाला है। होंडा जैज इस कार पर आप 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या फिर 12,417 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज ले सकते हैं। इतना ही नहीं 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस कार पर आपको नवंबर 2021 में मिलोगा। ह्यूंदै i20 यह कंपनी की एक पॉप्युलर कार है और इस पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस भी मिलेगा। टोयोटा ग्लैंजा यह कार टोयोटा की ब्रैंडिग के तहत लॉन्च किया गया बलेनो का रिबैज्ड वर्जन है। 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट का फायदा आप उठा सकते हैं। इसके अलावा पर 18,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस भी इस कार पर मिलेगा।
Tata की सबसे सस्ती कार का कौन सा मॉडल है सबसे किफायती? 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद November 22, 2021 at 05:23AM
नई दिल्ली। () भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती कार है। देश की दिग्गज कार निर्माता की यह एंट्री लेवल हैचबैक 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है। ऐसे में आज हम आपको () के सभी वैरिएंट्स और ट्रिम्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Tata Tiago में 1199 सीसी (1.2 लीटर), 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS की मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Tata Tiago में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है। वही, इसमें 2400 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है। भारतीय बाजार में Tata Tiago कुल 5 वैरिएंट्स में आती है। इनमें XE, XT(O), XT/XTA, XZ/XZA और XZ+/ XZA+ शामिल हैं। Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
Tata Tiago के सभी ट्रिम्स और वैरिएंट्स | दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें |
Tata Tiago XE पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन | 4,99,900 रुपये |
Tata Tiago XTO पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन | 5,52,900 रुपये |
Tata Tiago XT पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन | 5,72,900 रुपये |
Tata Tiago XZ पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन | 6,12,900 रुपये |
Tata Tiago XZ+ पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन | 6,40,900 रुपये |
Tata Tiago XZ+ DT पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन | 6,52,900 रुपये |
Tata Tiago XTA पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 6,27,900 रुपये |
Tata Tiago XZA पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 6,67,900 रुपये |
Tata Tiago XZA+ पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 6,95,900 रुपये |
Tata Tiago XZA+ DT पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 7,07,900 रुपये |
20.3 kmpl का धांसू माइलेज देती है Hyundai की सबसे सस्ती कार, कीमत 5 लाख रुपये से कम November 22, 2021 at 04:19AM
नई दिल्ली। अगर आप 5 लाख रुपये से कम कीमत () में ह्यूंदै की एक किफायती कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको ह्यूंदै की सबसे सस्ती () और लोकप्रिय कार के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार का नाम () है, जिसमें 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है। ह्यूंदै सेंट्रो न सिर्फ देश की सबसे सस्ती कारों (cheapest car) में गिनी जाती है। बल्कि, इसे देश की सबसे ज्यादा माइलेज () वाली कारों में भी शुमार किया जाता है। आज हम आपको इसके सभी ट्रिम्स और वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
भारतीय बाजार में Hyundai Santro कुल 6 वैरिएंट्स में आती है। इनमें Era Executive, Magna Executive, Sportz Executive, Magna, Sportz और Asta शामिल हैं। इसमें में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Hyundai Santro में 1.1-लीटर, 4-सिलेंडर, 12 वाल्व का SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम 69 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 99 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3610 मिलीमीटर, चौड़ाई 1645 मिलीमीटर और ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। इसमें 2400 मिलीमीटर का का व्हीलबेस दिया गया है। Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Coupled Torsion Beam Axle यूनिट दिया गया है।
Hyundai Santro के ट्रिम्स और वैरिएंट्स की कीमतें | दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें |
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल Santro - Era Exe | 4,76,690 रुपये |
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Magna | 5,23,190 रुपये |
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Sportz | 5,59,690 रुपये |
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto AMT Santro - Magna - AMT | 5,72,190 रुपये |
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Asta | 5,97,690 रुपये |
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Santro - Sportz - AMT | 5,99,990 रुपये |
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Santro - Asta - AMT | 6,44,690 रुपये |
1.1 लीटर Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Magna - CNG | 5,99,900 रुपये |
1.1 लीटर Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Sportz - CNG | 6,21,100 रुपये |
Hyundai Alcazar एसयूवी 7 सीटर Petrol AT वेरिएंट में आई, देखें कीमत और खासियत November 22, 2021 at 02:03AM
नई दिल्ली।Hyundai Alcazar 7 Seater SUV Petrol AT Price Features: ह्यूंदै मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी ह्यूंदै अल्कजार का नया वेरिएंट बिक्री के लिए पेश किया है, जो कि पेट्रोल ऑटोमैटिक ऑप्शन में है। ह्यूंदै की 7 सीटर एसयूवी को बिना किसी शोर-शराबे के टॉप-एंड लाइनअप में शामिल किया गया है। भारत में ह्यूंदै अल्कजार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी समेत अन्य एसयूवी कारों से मुकाबला है। चलिए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै अल्कजार के इस नए टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत और खासियत क्या है? ये भी पढ़ें- जरा कीमत देख लें...Hyundai Alcazar Signature (O) 7 सीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 24.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। पहले अल्कजार का 7 सीटर पेट्रोल ऑप्शन एंट्री लेवल प्रेस्टिज और प्लैटिनम वेरिएंट में उपलब्ध था और इसमें मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलते थे। अब आपके पास 7 सीटर पेट्रोल इंजन से लैस कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीदने का विकल्प है। इस कार को 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 159bhp तक की पावर और 192Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। अल्कजार को 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी पेश किया गया है, जो कि 115bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- काफी शानदार एसयूवीHyundai Alcazar को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक इसके पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक की माइलेज 14.5kmpl तक की है। वहीं, अल्कजार डीजल मॉडल की माइलेज 20.4kmpl तक की है। आपको बता दें कि आपको बता दें कि ह्यूंदै अल्कजार को भारत में 16.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 18 इंच की अलॉय व्हील्ज और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। ह्यूंदै की इस एसयूवी में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर समेत कई खास खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-
बच्चे, बूढ़े और जवान... हर कोई हुआ दीवाना, 30 दिनों के भीतर 2.68 लाख लोगों ने खरीदी यह बाइक November 22, 2021 at 01:02AM
नई दिल्ली। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की अक्तूबर महीने की लिस्ट आ चुकी है। (हीरो स्पलेंडर) पिछले महीने भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (Best Selling bike) रही। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि न सिर्फ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। बल्कि, पिछले महीने यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर भी रही। Hero Splendor ने HeroHF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स), Honda CB Shine (होंडा सीबी शाइन), (बजाज पल्सर), (टीवीएस अपाचे), Bajaj Platina (बजाज प्लेटिना), TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) और Bajaj CT 100 (बजाज सीटी 100) जैसी बेस्ट सेलिंग बाइक्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (best selling motorcycle in India) हालिस किया। नंबर 1 होने के बावजूद घटी बिक्री पिछले महीने (अक्तूबर 2021) में Hero Splendor को 2,67,821 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल यानी कि अक्तूबर 2020 में इसे 3,15,798 लाख लोगों ने खरीदा था। इस अक्तूबर हीरो स्पलेंडर भले ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, लेकिन पिछले साल (अक्तूबर 2020) के मुकाबले इसकी बिक्री 15.19 फीसदी घटी है। हालांकि, इस साल के सितंबर महीने के मुकाबले इसकी बिक्री बढ़ी है। बता दें कि सितंबर 2021 में Hero Splendor को 2.77 लाख ग्राहकों ने खरीदा था। नंबर 1 और नंबर 2 में है बड़ा अंतर Hero HF Deluxe पिछले महीने देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। अक्तूबर 2021 में इसके 1,64,311 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, अक्तूबर 2020 में इसे 2,33,061 लोगों ने खरीदा था। कहने के लिए HF Deluxe देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, लेकिन इसकी और Hero Splendor की बिक्री में 1 लाख से भी ज्यादा का अंतर है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल (अक्तूबर 2020) के मुकाबले इस साल अक्तूबर महीने में HF Deluxe की बिक्री भी घटी (-29.50 फीसदी) है। भारतीय बाजार में Hero Splendor के इन मॉडलों की होती है बिक्री Hero Splendor Plus BS6 Hero Splendor ISmart BS6 Hero Super Splendor BS6 Hero Splendor Plus Black and Accent Hero Splendor सीरीज की कीमतें हीरो स्पलेंडर सीरीज की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,850 रुपये है, जो 77,600 रुपये तक जाती है।
New Car: 2022 Kia Niro की दिखी पहली झलक, देखें इस इलेक्ट्रिक कार की खास बातें November 22, 2021 at 12:44AM
नई दिल्ली।Kia Upcoming Electric SUV 2022 Kia Niro Launch: दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल्स (Electric Vehicles) पर फोकस कर रही हैं और आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च (Latest Electric Car Launch) कर रही है। कुछ दिनों पहले इंडोनेशियाई ऑटो शो (GIIAS, 2021) और अब अमेरिकी शहर लॉस ऐंजिलिस में चल रहे ऑटो शो (LA Auto Show 2021) में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में कोरियन कार कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने किआ ईवी9 (Kia EV9) लेकर आई और अब इस सेगमेंट में कंपनी ने अपनी अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार किआ नीरो (Kia Niro) की झलक दिखाई है। ये भी पढ़ें- किआ नीरो इलेक्ट्रिक एसयूवी लंबे समय से चर्चा है कि किआ नीरो जल्द लॉन्च की जाएगी और अब मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही है कि अगले साल किआ नीरो लॉन्च कर दी जाएगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। टीजर इमेज के मुताबिक, किआ नीरो का लुक काफी अग्रेसिव होगा और इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी नई-नई खूबियां देखने को मिलेंगी। आने वाले दिनों में कोरिया स्थित सोल में आयोजित होने वाले ऑटो शो में नेक्स्ट जेनरेशन किआ नीरो अनवील की जाएगी। ये भी पढ़ें- जल्द भारत आएंगी किआ की इलेक्ट्रिक कारेंअपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांड और नई-नई कंपनियां भारत को इलेक्ट्रिक कारों का हब मानने लगी है। किआ मोटर्स की पैरेंट कंपनी ह्यूंदै ने साल 2024 तक कम से कम 4 नई इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही किआ की इलेक्ट्रिक कार भी भारत आने वाली है। फिलहाल किआ मोटर्स अपनी शानदार एसयूवी किआ सेल्टॉस, किआ सॉनेट और किआ कार्निवल से मार्केट में हंगामा मचा रही है। अब किआ आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक कारों का भी प्रोडक्शन कर सकती है। ये भी पढ़ें-
Royal Enfield Bikes की मंथली सेल में इजाफा, Bullet 350 की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ी November 21, 2021 at 11:13PM
नई दिल्ली। Sale: भारत में अपनी एक से बढ़कर एक पावरफुल बाइक्स (Powerful Bikes In India) के लिए फेमस देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के लिए अक्टूबर का महीना अच्छा साबित हुआ। जी हां, क्योंकि इस महीने कंपनी ने सितंबर 2021 के मुकाबले ज्यादा बाइक्स (Royal Enfield Bikes October 2021 Sales Report) बेचीं और कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड न्यू क्लासिक 350 (New Classic 350) रही। ये भी पढ़ें- मंथली सेल बढ़ी है...बीते कुछ महीनों के दौरान रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की बिक्री में भारी कमी देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी ने अक्टूबर में अपनी स्थिति सुधारी और कुल 40,611 बाइक्स बेचीं, जो कि सितंबर 2021 की 27,233 यूनिट के मुकाबले 49 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, अक्टूबर महीने की सालाना बिक्री के रेकॉर्ड देखें तो अक्टूबर 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2021 में 35 फीसदी कम बाइक्स बिकी हैं। चिप शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और इसका बिक्री पर भी बुरा असर पड़ा है। यहां बता दें कि रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली कंपनी है और पिछले कई वर्षों से इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत है। ये भी पढ़ें- क्लासिक 350 का तो जलवा है...अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार रॉयल एनफील्ड की किस बाइक की भारत में कितनी यूनिट पिछले महीने बिकी है तो आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में नई क्लासिक 350 (Royal Enield Classic 350) की सबसे ज्यादा 19,728 यूनिट बिकी है। क्लासिक 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 (Royal Enfield Meteor 350) की कुल 7851 यूनिट बिकी है। तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) है, जिसकी कुल 5,822 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- हिमालयन की अच्छी डिमांडरॉयल एनफील्ड की चौथी बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) है, जिसकी कुल 3,728 यूनिट अक्टूबर में बिकी है। इसके बाद इलेक्ट्रा 350 (Royal Enfield Electra 350) की कुल 2246 यूनिट पिछले महीने बिकी है। अक्टूबर 2021 में रॉयल एनफील्ड की 650 ट्वीन्स (RE 650 Twins) इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 560) और कंटिनेंटल जीटी 650 (Continental GT 650) की सम्मिलित रूप से कुल 1236 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें-
Ducati ने भारत में लॉन्च की 36.07 लाख रुपये की बाइक, जानें ऐसा क्या है इसमें खास? November 21, 2021 at 10:53PM
नई दिल्ली। डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने अपनी नई को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह रेंज का नया टॉप-ऑफ-द-लाइन वर्जन है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 2021 V4 SP की एक्स-शोरूम कीमत 36.07 लाख रुपये रखी है। यानी यह V4 S से काफी महंगी है। बता दें कि V4 S की एक्स-शोरूम कीमत 28.40 लाख रुपये है। डुकाटी की यह नई बाइक ट्रैक फोकस वर्जन है, जिसमें कई अपग्रेड्स किए गए हैं। यही कारण है कि यह पहले के मुकाबले ज्यादा हल्की हो गई है। कंपनी ने इसमें नए और हल्के अलॉय व्हील्स के साथ कार्बन फाइबर बॉडीवर्क दिया है। फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें क्विकशिफ्टर, टैक्शन कंट्रोल, राइडिंग और पावर मोड्स, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल जैसे कई हाइटेक फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसमें ओपेन कार्बन फाइबर कल्च कवर, लाइसेंस प्लेट रिमूवेबल प्लग और मशीन्ड मिरर ब्लॉक ऑफ प्लेट्स जैसे ट्रैक एक्सेसरीज दिए गए हैं। इंजन Ducati Panigale V4 SP में पावर के लिए 1103 सीसी का Desmosedici Stradale 90 डिग्री V4, 4 वाल्व, काउंटर रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट, 4-Desmodromic टाइमिंग, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस Ducati Panigale V4 SP का इंजन 13000 आरपीएम पर 214 hp का मैक्सिमम पावर और 9500 आरपीएम पर 124 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन Ducati Panigale V4 SP का इंजन डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS) Up/Down EVO 2 के साथ 6 स्पी ट्रांसमिशन से लैस है। डायमेंशन Ducati Panigale V4 SP का व्हीलबेस 1469 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 83 मिलीमीटर है। वजन Ducati Panigale V4 SP का ड्राइवेट 173 किलोग्राम है। यानी यह V4 S के मुकाबले 1 किलोग्राम हल्की है। इसके कर्ब वजन की बात करें तो यह 194 किलोग्राम है। फ्यूल क्षमता Ducati Panigale V4 SP में 16 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
Mahindra की इस SUV की बिक्री में 263 फीसदी की उछाल, जानें कौन-कौन सी कारें कितनी बिकीं? November 21, 2021 at 10:17PM
नई दिल्ली। XUV700 XUV300 Scorpio Thar: भारत में पिछले कुछ वर्षों के दौरान देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों (Mahindra Cars In India) की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिली है और इनके पीछे महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) और हालिया लॉन्च महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी एसयूवी का बड़ा योगदान है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले महीने यानी अक्टूबर में महिंद्रा की एक सस्ती एसयूवी महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) ने इन सभी एसयूवी को पीछे छोड़ दिया। ये भी पढ़ें- बोलेरो की सबसे ज्यादा बिक्रीमहिंद्रा की कारों की अक्टूबर 2021 सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) रही, जिसकी कुल 6,375 यूनिट रही। बोलेरो की अक्टूबर में सालाना सेल अक्टूबर 2020 के मुकाबले भले ही कम हो, लेकिन मंथली सेल के मामले में यह सितंबर 2021 के मुकाबले 263.5 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने महिंद्रा की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), जिसकी कुल 4,207 यूनिट बिकी। इसके बाद कंपनी की हालिया लॉन्च एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) पिछले महीने तीसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही। इसके बाद महिंद्रा की धांसू एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) का नंबर रहा, जिसकी कुल 3304 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी। ये भी पढ़ें- महिद्रा थार का भी जलवादेसी कंपनी महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर महिंद्रा थार (Mahindra Thar) रही। इस शानदार और पावरफुल एसयूवी की अक्टूबर में कुल 2692 यूनिट बिकी। इसके बाद महिंद्रा की सबसे महंगी एसयूवी महिंद्रा अल्टूरास जी4 (Mahindra Alturas G4) की कुल 12 यूनिट बिकी। सातवें नंबर पर महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) रही, जिसकी कुल 12 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है। महिंद्रा की सबसे सस्ती कार महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100) की सिर्फ एक यूनिट पिछले महीने बिकी है। सालाना ग्रोथ के मामले में महिंद्रा की सभी एसयूवी का परफॉर्मेंस अक्टूबर 2021 में खराब रहा। ये भी पढ़ें-
Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 500 किमी की लंबी रेंज, 18 मिनट में हो जाएगी चार्ज November 21, 2021 at 09:53PM
नई दिल्ली ह्यूंदै (Hyundai) के लग्जरी कार ब्रैंड जेनेसिस (Genesis) ने हाल ही में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार शोकेस की है। कंपनी ने इस कार को में इस कार से पर्दा उठाया। में फ्यूल पावर्ड मॉडल के कंपैरिजन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक लंबी रेंज के साथ आती है। स्पेशल बूस्ट मोड यह कार एक स्पेशल बूस्ट मोड के साथ आती है। यह बूस्ट मोड शॉर्ट ड्यूरेशन के लिए कार का पावर आउटपुट बढ़ा देता है जिससे ड्राइव करने वाले व्यक्ति को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। 500 किमी की लंबी रेंज () में आपको लबी रेंज मिलती है। इसके अलावा यह कार रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ भी आती है। इस प्रीमियम EV को नॉर्थ अमेरिका के अलाबामा प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया है। इस प्लांट में 4.5 सेकंड में 0-100 किमी स्पीड यह कार महज 4.5 सेकंड में 100 किमी की तक रफ्तार पकड़ सकती है। कार की बैटरी 350kW फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बूस्ट मोड में इसका पावरट्रेन 483hp/700Nm प्रोड्यूस करता है। इस कार को कंपनी अगले साल बाजार में उतार सकती है।
कार नहीं ! चलता फिरता घर बना दिया, बैठने पर आएगी बंगले वाली फीलिंग November 21, 2021 at 09:38PM
नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में चल रहे ऑटो शो (2021 Los Angeles Auto Show) में कार कंपनियां अपने मॉडलों को शोकेस कर रही हैं। इस कड़ी में Hyundai (ह्यूंदै) ने अपने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल सेवन (Hyundai Seven Concept Electric SUV) से पर्दा हटा दिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने E-GMP (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म) पर बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में आने वाली Kia EV6, Ioniq 5 और जेनेसिस GV60 EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों में इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। Hyundai Seven का लुक फ्यूचरिस्टिक है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगती है। यह एसयूवी चलता फिरता घर है। इसके अंदर बैठे इंसान को लिविंग रूम वाली फिलिंग आएगी। इसमें कोच-स्टाइल डोर के साथ एडजस्टेबल सिटिंग अरेंजमेंट दिया गया है। बता दें कि इस तरह की कार को लॉन्च करने के लिए Volvo, BMW और Audi जैसी कार कंपनियां पहले से काम कर रही हैं। इस कॉन्सेप्ट कार में हेल्थ और हाइजीन का खासा ध्यान दिया गया है। यही कारण है कि इसका इंटीरियर रिन्यूएबल और रिसाइकल होने वाले सामानों से बनाया गया है। इनमें बांस और कॉपर का इस्तेमाल किया गया है। क्या होती है कॉन्सेप्ट कार? कॉन्सेप्ट कार को आसान भाषा में समझें तो एक ऐसी कार जिसे कंपनी आगे चल कर लॉन्च कर सकती है। दरअसल, कार कंपनियों की तरफ से हर साल ऑटो शो में अलग-अलग कॉन्सेप्ट कार को पेश किया जाता है, जहां कंपनी बताती है कि आने वाली समय में वह इस तरह कि किसी कार को लॉन्च करेगी या कर सकती है। यही कारण है कि कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी कई बदलाव करती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि कॉन्सेप्ट मॉडल का प्रोडक्शन मॉडल कंपनी लॉन्च ही नहीं करती है। ऐसे में कंपनी अपनी Hyundai Seven को लॉन्च करेगी या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। हालांकि, ह्यूंदै के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह अपने कॉन्सेप्ट कार का प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च करती है। ऐसे में Hyundai Seven के हकीकत बनने के चान्स काफी ज्यादा हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)