Sunday, August 23, 2020

Maruti Suzuki’s MPV market share touches 50% as XL6 completes a year August 23, 2020 at 08:06PM

Automakers expect demand to pick up in festive season even as Covid shadow looms large August 23, 2020 at 05:57PM

Automobile demand picking up, but cautious finance companies making market bit slow: Toyota Kirloskar August 23, 2020 at 06:05PM

Okinawa लाया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, ₹2000 में कर सकते हैं बुकिंग August 23, 2020 at 04:01AM

नई दिल्ली ने भारत में R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। भारत में यह स्कूटर 58,992 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह स्कूटर बुक करने के लिए आपको 2000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। यह एक लो-स्पीड सेगमेंट का स्कूटर है जो 25KMPH की टॉप स्पीड के साथ आता है। स्कूटर में 1.25kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। मिलेगी 60 किमी की रेंज स्कूटर में इस्तेमाल की गई बैटरी फुल चार्ज होने पर 60 किमी तक माइलेज देती है। इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर एक माइक्रो चार्जर के साथ आता है जो ऑटो कट फंक्शन के साथ आत है। स्कूटर की बैटरी 3 साल की वॉरंटी के साथ आती है। वहीं 250 वॉट BLDC मोटर पर 30,000 किमी/3 साल की वॉरंटी मिलती है। 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध यह स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ आता है। यह स्कूटर ग्लॉसी रेड, मेटैलिक ऑरेंज, सनराइज येलो, पर्ल वाइट और सी ग्रीन कलर के साथ खरीदा जा सकता है। स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। वहीं वहीं रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्वर्स दिए गए हैं। स्कूटर के दोनों वील्ज ड्रम ब्रेक्स के साथ आते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में कंपनी कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी लाएगी। इलेक्ट्रिक टू-वीलर मैन्युफैक्चरर Okinawa अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर के बीच) में लॉन्च करेगी। इसे Oki100 नाम से भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। ओकिनावा का दावा है कि बैटरी सेल्स को छोड़कर Oki100 इलेक्ट्रिक बाइक के सभी कम्पोनेन्ट्स भारत में मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें लिथियम-आयन बैटरी बेस होगा।

दो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही मारुति की नई कार, दिवाली से पहले लॉन्च August 23, 2020 at 02:43AM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिवल सीजन ज्यादा दूर नहीं है। इस दौरान सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियां नए लॉन्च करने की फिराक में हैं जिससे इस सीजन में अपने सेल्स के आंकड़ों को बेहतर किया जा सके। अब देश की सबसे सफल कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी इस रेस में शामिल होने जा रही है। कंपनी अपनी नई भारत में अक्टूबर में लॉन्च करने जा रही है। यह इस कार का सेकेंड जेनेरेशन मॉडल होगा। सेकेंड जेनेरेशन सिलैरियो में नया क्या ? नई सिलैरियो वैगन आर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। नई सिलैरियो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। नया मॉडल मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबा और चौड़ा होगा। आपको बता दें कि यह सिलैरियो का फेसलिफ्ट मॉडल नहीं है बल्कि सेकेंड जेनेरेशन मॉडल है। यानी नई कार में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंजन और पावर नई सिलैरियो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। आउटगोइंग मॉडल सिर्फ 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। कंपनी ने नई सिलैरियो में दो इंजन देने का फैसला किया है। CNG के साथ भी आती सिलैरियो कंपनी ने हाल ही में इस कार को CNG के साथ लॉन्च किया था। यह कार दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। S-CNG वेरिंयट की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये है। VXi वेरियंट 5.60 लाख और VXi (O) वेरियंट 5.68 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए कंपनी ने Tour H2 वेरियंट भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5.36 लाख रुपये होगी। मारुति ने अपने मिशन ग्रीन मिलियन के तहत यह कार लॉन्च की है। इस मिशन की घोषणा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में की थी। कंपनी का अगले 2 साल में एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा ग्रीन वीकल्ज सेल करने की योजना है।

दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक Rolls Royce से उठा पर्दा, कीमत कर देगी हैरान August 22, 2020 at 10:27PM

नई दिल्ली ब्रिटिश कार कंपनी Lunaz ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक पेश की है। Luzan क्लासिक कारों को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ इंटिग्रेट करने के लिए जानी जाती है। कार 120kWh बैटरी के साथ आती है। इस क्लासिक कार की लिमिटेड यूनिट्स की दुनिया भर में सेल की जाएंगी। बीते कुछ समय में इलेक्ट्रॉनिक कारों का चलन काफी बढ़ा है। अब रेग्युलर कारों के अलावा क्लासिक कार मेकर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारें ला रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बैटरी इस कार में दी गई 120kWh बैटरी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बैटरी है। इस बैटरी के साथ यह कार 480KM की दूरी आसानी से तय कर सकती है। इस कार की दुनिया भर में सिर्फ 30 यूनिट्स की सेल की जाएंगी। इलेक्ट्रिक रॉल्स रॉयस की कीमत इस कार की कीमत 500,000GBP यानी लगभग 4.90 करोड़ रुपये से शुरू है। यह एक लिमिटेड एडीशन कार है। इसलिए इसे सिर्फ फैक्ट्री के साथ रिलेशनशिप के आधार पर ही खरीदा जा सकता है। कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में अपनी कार लॉन्च की थी। भारत में इस कार की कीमत 8.2 करोड़ रुपये है। यह इस कार का एक्स-शोरूम प्राइस है। कार का फाइनल प्राइस बायर्स के कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन पर निभर करता है। ब्लैक बैज ने साल 2016 में रैथ (Wraith) और घोस्ट (Ghost) के साथ किया था। इसके बाद साल 2017 में कंपनी ने डॉन (Dawn) लॉन्च की थी। इन्हीं मॉडल्स की तरह इस मॉडल में भी ब्लैक पेंट शेड का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 6.75 लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 मोटर दिया गया है। यह इंजन 592bhp पावर और 900Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 8.2 करोड़ की इस कार की कीमत कस्टमाइजेशन और पर्नलाइजेशन पर निर्भर करती है।