नई दिल्ली निसान इंडिया ( India) ने BS6 निसान किक्स (Nissan Kicks) के बारे में कुछ डीटेल शेयर की हैं। नई किक्स एसयूवी दमदार 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी। यह इंजन 156hp पावर और 254Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन किक्स को सबसे पावरफुल मिड साइज एसयूवी बनाता है। किक्स के बाद रेनॉ डस्टर में भी यह इंजन देखने को मिलेगा। निसान किक्स को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस इंजन को कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। किक्स के मौजूदा मॉडल में क्या है खास निसान किक्स का भारतीय मॉडल इसके इंटरनैशनल मॉडल से बड़ा है। इसके बेस वेरियंट में 6-तरफ अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एलईडी डीआरएल, पावर विंडो, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर अजस्टेबल विंग मिरर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और चार-स्पीकर्स के साथ ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एसयूवी के टॉप वेरियंट XV Pre-Option में 360-डिग्री कैमरा, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टेलीमैटिक्स स्मार्टवॉच, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रूफ के लिए ऑप्शनल कंट्रास्ट फिनिश, एलईडी हेडलैम्प्स, लेदर फिनिश अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और वाइपर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। निसान किक्स एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड हैं यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। टॉप वेरियंट में दो और एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर फॉग लैम्प्स भी दिए गए हैं। किक्स के मौजूदा मॉडल में मिलता है ये इंजन ऑनगोइंग मॉडल में किक्स के साथ इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110hp का पावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और डीजल इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। पेट्रोल इंजन दो वेरियंट में, जबकि डीजल इंजन चारों वेरियंट में मिलेगा।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, April 30, 2020
...तो रॉयल एनफील्ड की इन बाइक का होगा दुनिया भर में 'दबदबा' April 30, 2020 at 03:20AM
नई दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बड़ी मोटसाइकल (हेवी इंजन कपैसिटी वाली) बन सकती हैं। दरअसल, और बाइक नवंबर 2018 में लॉन्च हुई थीं। तब से अब तक कंपनी इन दोनों बाइक की 25,356 यूनिट बेच चुकी है। इनमें साल 2018 में 954 यूनिट, 2019 में 20134 यूनिट और 2020 मार्च तक 4200 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हुई है। इनकी कपैसिटी के हिसाब से बिक्री का यह आंकड़ा अच्छा है और ऐसी बिक्री के दम पर ये दोनों दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हेवी-कपैसिटी बाइक बन सकती हैं। ने हाल में 650 ट्विन्स को बीएस6 में अपग्रेड किया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अब की कीमत 2.64 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच है। वहीं, का दाम 2.80 लाख से 3.01 लाख रुपये के बीच है। पावर रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में BS6-कम्प्लायंट 648cc, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7150rpm पर 46.8bhp का पावर और 5250rpm पर 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक हैं। दोनों बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)