
नई दिल्ली निसान इंडिया ( India) ने BS6 निसान किक्स (Nissan Kicks) के बारे में कुछ डीटेल शेयर की हैं। नई किक्स एसयूवी दमदार 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी। यह इंजन 156hp पावर और 254Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन किक्स को सबसे पावरफुल मिड साइज एसयूवी बनाता है। किक्स के बाद रेनॉ डस्टर में भी यह इंजन देखने को मिलेगा। निसान किक्स को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस इंजन को कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। किक्स के मौजूदा मॉडल में क्या है खास निसान किक्स का भारतीय मॉडल इसके इंटरनैशनल मॉडल से बड़ा है। इसके बेस वेरियंट में 6-तरफ अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एलईडी डीआरएल, पावर विंडो, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर अजस्टेबल विंग मिरर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और चार-स्पीकर्स के साथ ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एसयूवी के टॉप वेरियंट XV Pre-Option में 360-डिग्री कैमरा, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टेलीमैटिक्स स्मार्टवॉच, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रूफ के लिए ऑप्शनल कंट्रास्ट फिनिश, एलईडी हेडलैम्प्स, लेदर फिनिश अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और वाइपर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। निसान किक्स एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड हैं यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। टॉप वेरियंट में दो और एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर फॉग लैम्प्स भी दिए गए हैं। किक्स के मौजूदा मॉडल में मिलता है ये इंजन ऑनगोइंग मॉडल में किक्स के साथ इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110hp का पावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और डीजल इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। पेट्रोल इंजन दो वेरियंट में, जबकि डीजल इंजन चारों वेरियंट में मिलेगा।