Saturday, March 7, 2020

₹21 हजार में बुक करें होंडा की नई WR-V March 07, 2020 at 07:53PM

नई दिल्लीHonda भारतीय बाजार में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी WR-V का फेसलिफ्ट मॉडल ला रहा है। कंपनी ने नई Honda WR-V की बुकिंग शुरू कर दी है। 21 हजार रुपये में होंडा की डीलरशिप से इसकी बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने कहा है कि नई WR-V इस महीने के अंत तक बाजार में उतारी जाएगी। हालांकि, लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। के एक्सटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें नई ग्रिल, रिवाइल्ड बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग शामिल हैं। होंडा ने कहा है कि इस क्रॉसओवर एसयूवी का नया मॉडल एलईडी पैकेज के साथ आएगा, जिसमें इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ अडवांस्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए एलईडी फॉग लैम्प और नए एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प होंगे। कार के अंदर हल्के बदलाव किए जाने की उम्मीद है। इंजन Honda WR-V फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 89bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 99bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। पढ़ें: कीमत नई डब्ल्यूआरवी की कीमत मौजूदा मॉडल से 7-8 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। अभी इसकी कीमत 8.08 लाख से 10.48 लाख रुपये के बीच है। डब्ल्यूआरवी फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, ह्यूंदै वेन्यू और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगा। पढ़ें:

2020 Honda WR-V bookings commence ahead of launch in April March 07, 2020 at 04:04AM

Honda Cars India on Friday commenced the pre-launch bookings of its upcoming new WR-V with an amount of Rs 21,000 at all authorised HCIL dealerships across the country.

CEAT Ltd launches limited edition colourful Zoom RAD tyres March 07, 2020 at 03:50AM

Leading tyre manufacturers CEAT has launched a limited edition Zoom RAD tubeless tyres in three sidewall colours (Blue, Orange, Blue and Orange) on the colourful occasion of Holi. The tyres are compatible with and available for sports bikes such as Yamaha FZ, Yamaha Fazer, Suzuki Gixxer and Suzuki Intruder.

टाटा अल्ट्रॉज का जलवा, टोयोटा ग्लैंजा को पीछे छोड़ा March 06, 2020 at 10:53PM

नई दिल्ली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने पिछले साल टोयोटा ग्लैंजा () भारत में लॉन्च की थी। यह कार मारुति की बलेनो का रिबैज्ड वर्जन थी। टोयोटो का सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने में इस कार का काफी योगदान रहा। बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन होने के बावजूद इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया। जनवरी 2020 तक यह B2 सेगमेंट हैचबैक बलेनो और ह्यूंदै एलीट i20 के बाद तीसरे नंबर पर कब्जा जमाए रखा। अल्ट्रॉज ने ग्लैंजा को पछाड़ा टाटा मोटर्स ने जनवरी में अपनी नई हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) पेश की। इस कार ने ग्लैंजा को सेल्स के मामले में पछाड़ दिया। फरवरी 2020 में इस कार की 2806 यूनिट्स बिकीं जबकि ग्लैंजा की 2710 यूनिट्स बिकीं। कंपनी ने सबसे पहले अल्ट्रॉज के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में 45X नाम से पेश किया था। कार का लुक इसके कॉन्सेप्ट 45X से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती है। इसमें हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प्स और राइजिंग विंडो लाइन दी गई है। पीछे की तरफ विंडस्क्रीन के ठीक नीचे टेलगेट पर ब्लैक एलिमेंट दिया गया है, जिसमें टेललैम्प लगे हुए हैं। यह अल्ट्रॉज के रियर लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाता है। अल्ट्रॉज में हैं ये धांसू फीचर्स अल्ट्रॉज के टॉप-एंड वेरियंट में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर फॉग लैम्प और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स हैं। कैबिन की बात करें, तो इसमें 4 तरफ अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 2 तरफ अजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट दी गई है। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 7-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा अल्ट्रॉज में पावर विंडो, इंजन पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट की, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, आइडल स्टार्ट स्टॉप और ऑटो हेडलैम्प समेत अन्य फीचर्स मौजूद हैं।