Saturday, February 20, 2021

Benelli लाई 500cc इंजन वाली बाइक, पहले से ₹20 हजार रुपये सस्ती February 19, 2021 at 10:52PM

नई दिल्ली इटली की टू वीलर बनाने वाली कंपनी ने को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह बाइक कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसे बाइक को स्टील ग्रे कलर और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कितनी होगी कीमत ? कंपनी ने इस बाइक को 4,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। यह बाइक ग्रे कलर मॉडल की कीमत है। वहीं रेड कलर ऑप्शन के लिए आपको 4,69,900 रुपये खर्च करने होंगे। BS4 मॉडल से सस्ती Benelli ने इस बाइक के BS6 मॉडल को कम कीमत के साथ लॉन्च किया है। BS4 की तुलना में 2021 BS6 मॉडल 20,000 रुपये सस्ता है। इस बाइक के साथ कंपनी 3 साल वॉरंटी दे रही है जो अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ आती है। बाइक में क्या है नया ? बात करें इस बाइक के लुक की तो कंपनी ने इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने बाइक में नए फ्रंट हेडलैम्प्स दिए हैं जो LED टेक्नॉलजी से लैस हैं। इसके अलावा बाइक में नया फ्यूल टैंक और सीट भी दी गई हैं। इंजन और पावर इस बाइक में 500cc इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन 47.5PS पावर और 46Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में 17 इंच अलॉय वील्ज के अलावा 50mm फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं।

फिर महंगी हुई Apache RR 310, जानें अब कितनी बढ़ी कीमत February 20, 2021 at 12:12AM

नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर बाइक की कीमत फिर से बढ़ा दी है। यह पहली बार नहीं कि कंपनी इस बाइक की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने इस बाइक को कुछ वक्त पहले BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। कितनी बढ़ी कीमत ? कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2,000 रुपये बढ़ा दी है। अब इस बाइक की कीमत 2,49,990 रुपये हो गई है। इस बाइक को कंपनी ने शुरू में 2.40 लाख रुपये में लॉन्च किया था। कंपनी ने जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। 3 बार बढ़ी कीमत कंपनी ने इस बाइक की कीमत 3 बार बढ़ाई है। सबसे पहले जुलाई में कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाई थी तब इसकी कीमत 2.45 लाख रुपये हुई। इसके बाद जनवरी 2021 में कंपनी ने फिर इसकी कीमत बढ़ाई तब इस बाइक की कीमत 2.48 लाख रुपये हो गई थी। जनवरी 2020 में लॉन्च इस अपडेटेड बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट, 312.2cc का इंजन है, जो 9,700rpm पर 34hp का पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्पिलर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि अपाचे आरआर 310 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस बाइक को 2.9 सेकंड का समय लगेगा। टीवीएस ने बीएस6 अपाचे आरआर 310 में चार राइडिंग मोड (रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक) के साथ राइड-बाय-वायर टेक्नॉलजी दी है। मोड के आधार पर इंजन का पावर, थ्रॉटल रेस्पॉन्स और एबीएस की सेटिंग्स बदल जाती हैं। साथ ही मोड के हिसाब से इंस्ट्रूमेंट पैनल की डिस्प्ले थीम भी चेंज हो जाती है।