Thursday, February 11, 2021

Tata की कारों पर 70000 रुपये तक की भारी बचत करने का शानदार मौका, पढ़ें ऑफर February 11, 2021 at 08:22PM

नई दिल्ली।Tata Motors (टाटा मोटर्स) इस महीने अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जहां ग्राहक 70,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें Nexon, Tigor, Tiago और Harrier शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले हम आपको ऑफर्स के बारे में बताएं, यहां जानना जरूरी है कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर,

Tata Nexon, Tigor, Tiago और Harrier जैसी गाड़ियों पर इस महीने भारी डिस्काउंट मिल रहा है


Tata की कारों पर 70000 रुपये तक की भारी बचत करने का शानदार मौका, पढ़ें ऑफर

नई दिल्ली।

Tata Motors (टाटा मोटर्स) इस महीने अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जहां ग्राहक 70,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें Nexon, Tigor, Tiago और Harrier शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले हम आपको ऑफर्स के बारे में बताएं, यहां जानना जरूरी है कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर,



Tata Tiago
Tata Tiago

इस महीने टाटा की Tiago पर कुल 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी अपनी इस एंट्री लेवल कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।



Tata Tigor
Tata Tigor

Tigor को इस महीने खरीदने पर ग्राहक कुल 33,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस महीने टाटा मोटर्स अपनी Tigor पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।



Tata Harrier
Tata Harrier

Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स के अलावा: सभी मॉडल्स पर कुल 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें, 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।

Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स पर: कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।



Tata Nexon
Tata Nexon

डीजल मॉडल:

कुल 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।

पेट्र्रोल मॉडल:

कुल 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें केवल 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस ही शामिल है।

इलेक्ट्रिक मॉडल:

कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें केवल 15,000 रुपये का क्सचेंज बोनस ही शामिल है।




किस कंपनी की गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक, पढ़ें जनवरी महीने की पूरी लिस्ट February 11, 2021 at 06:51AM

सभी कार कंपनियों ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। ऐसे में आज हम आपको उन सभी कार कंपनियों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी महीने में कार कंपनियों की बिक्री में क्या अंतर आया है। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको जनवरी महीने में हुई कार कंपनियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं।


किस कंपनी की गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक, पढ़ें जनवरी महीने की पूरी लिस्ट

सभी कार कंपनियों ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। ऐसे में आज हम आपको उन सभी कार कंपनियों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी महीने में कार कंपनियों की बिक्री में क्या अंतर आया है। तो डालते हैं एक नजर...



Maruti Suzuki India
Maruti Suzuki India

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2021 में कुल 1,60,752 वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में मारुति ने कुल 1,54,123 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी की बिक्री में 4.3 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई।



Hyundai Motor India
Hyundai Motor India

ह्यूंदै मोटर इंडिया ने जनवरी 2021 में कुल 52,005 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 42,002 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 23.8 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, दिसंबर 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि दिसंबर 2020 में कंपनी के कुल 47,400 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।



Mahindra & Mahindra
Mahindra & Mahindra

जनवरी 2021 में महिंद्रा एंड महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों (इनमें कार, यूवी और वैन्स शामिल हैं) की बिक्री में 4 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में महिंद्रा के कुल 20,634 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में महिंद्रा के कुल 19,797 पैसेंजर वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।



Tata Motors
Tata Motors

देश की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में कुल 26,978 वाहनों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में टाटा ने कुल 13,894 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री में 94 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई।



MG Hector
MG Hector

एमजी मोटर इंडिया के जनवरी 2021 में कुल 3.602 वाहनों की बिक्री की। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी की बिक्री में 15 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में भले ही बिक्री में बढ़त दर्ज की हो, लेकिन पिछले महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री 10 फीसदी घटी है। बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में अपने 4010 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।



Toyota India
Toyota India

टोयोटा इंडिया ने जनवरी 2021 में 11,126 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। वहीं, जनवरी 2020 में टोयाटा के कुल 5,804 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। इसकी तुलना अगर पिछले साल के जनवरी महीने से करें, तो इस जनवरी कंपनी की बिक्री में 92 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में टोयोटा ने 5,322 गाड़ियों की भारत में ज्यादा बिक्री की है।



Honda Cars India
Honda Cars India

होंडा कार्स इंडिया ने जनवरी 2021 में कुल 11,310 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी के 5,299 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस साल जनवरी महीने में कंपनी की बिक्री में 114 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है।




Renault Kiger की बुकिंग भारत में कब होगी शुरू? सामने आया जवाब... February 11, 2021 at 02:42AM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) अपनी को भारतीय बाजार में 15 फरवरी 2021 को लॉन्च करेगी। हालांकि, जैसे ही कंपनी ने लॉन्च की तारीख का ऐलान किया वैसे ही यह सवाल उठने लगा कि इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी। ऐसे में कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वो अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग लॉन्च के दिन से ही शुरू करेगी। यानी, ग्राहक 15 फरवरी से Renault Kiger की बुकिंग कर सकेंगे। हमने आपको बताया था कि Renault Kiger की डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू हो गई। जहां, ग्राहकों से 10,000 से लेकर 25,000 रुपये तक की टोकन राशि ली जा रही है, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में Renault Kiger का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया। Renault अपने चन्नई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस सब-4 मीटर एसयूवी के यूनिट्स का प्रोडक्शन कर रही है, जहां से कंपनी के 500 डीलरशिप्स पर इसके यूनिट्स पहुंचने शुरू हो गए हैं। प्लेटफॉर्म Renault Kiger सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी की मल्टी परपज व्हीकल Renault Triber काम करती है। ड्राइविंग मोड्स Kiger में Eco, Normal और Sport जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे। कलर वेरिएंट्स Renault Kiger भारतीय बाजार में कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। परफॉर्मेंस Renault Kiger भारत में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। इसका 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 92 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Kiger में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। कीमत रिपोर्ट्स की मानें तो Renault Kiger भारत में 6 लाख से 8 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च होगी। मुकाबला लॉन्च के बाद Renault Kiger का भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon जैसी B-SUV गाड़ियों से कड़ा मुकाबला होगा।

कोरोना से लड़खड़ाए ऑटो सेक्टर का क्या है हाल, पढ़ें FADA की हैरान करने वाली रिपोर्ट February 11, 2021 at 02:14AM

कोरोना के बाद से लगातार ऑटो सेक्टर में सुधार देखने को मिल रहा है। लेकिन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस () की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट निराश करने वाली है। दरअसल फाडा ने जनवरी 2021 में हुए वाहनों के रजिस्ट्रेशन की रिपोर्ट पेश की है, जहां पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में 9.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। फाडा की तरफ से बताया गया है कि जनवरी 2021 में 15,92,636 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि, जनवरी 2020 में 17,63,011 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। आज हम आपको सभी सेगमेंट की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... दो पहिया वाहन: 8.8 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में कितने दो-पहिया वाहन बिके जनवरी 2021 में कितने दो-पहिया वाहन बिके थे
11,63,322 यूनिट्स 12,75, 308 यूनिट्स
जनवरी 2020 की तुलना में इस साल जनवरी महीने में 8.8 फीसदी दो-पहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री घटी है। पैसेंजर वाहन: 4.5 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में कितने पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितने पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई
2,81,666 यूनिट्स 2,94,817 यूनिट्स
भारतीय बाजार में जनवरी 2020 की तुलना में इस साल जनवरी महीने में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। तीन पहिया वाहन: 8.8 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में कितने पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितने पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई
31,059 यूनिट्स 63,785 यूनिट्स
जनवरी 2020 की तुलना में जनवरी 2021 में तीन पहिया वाहनों की बिक्री में 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ट्रैक्टर: 11.1 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी 2021 में कितने ट्रैक्टर बिके जनवरी 2021 में कितने ट्रैक्टर बिके थे
60,754 यूनिट्स 54,662 यूनिट्स
जनवरी 2020 की तुलना में इस साल जनवरी महीने में 8.8 फीसदी ट्रैक्टरों की भारतीय बाजार में 11.1 फीसदी बिक्री बढ़ी है। कॉमर्शियल वाहन: 25 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में कितने कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितने कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई
55,835 यूनिट्स 74,439 यूनिट्स
भारतीय बाजार में जनवरी 2020 की तुलना में इस साल जनवरी महीने में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Royal Enfield Himalayan भारत में लॉन्च, जानें सभी वेरियंट्स की कीमत February 10, 2021 at 10:03PM

नई दिल्ली Royal Enfield ने भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.36 लाख रुपये है। कंपनी ने नई बाइक को डीलरशिप्स के लिए डिस्पैच करना शुरू कर दिया है। 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड हिमालयन 6 नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें मिराज सिल्वर, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू, रॉक रेड, ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। बाइक की कीमत 2,36,286 रुपये से 2,44,284 रुपये के बीच है। मिराज सिल्वर - 2,36,286 रुपये ग्रेवल ग्रे - 2,36,286 रुपये लेक ब्लू - 2,40,285 रुपयेरॉक रेड - 2,40,285 रुपयेपाइन ग्रीन - 2,44,284 रुपयेग्रेनाइट ब्लैक - 2,44,284 रुपये में 411cc सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.3bhp और 32Nm टॉर्क जेनेरेट करती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल ABS दिया गया है।