
Tata Nexon, Tigor, Tiago और Harrier जैसी गाड़ियों पर इस महीने भारी डिस्काउंट मिल रहा है

नई दिल्ली।
Tata Motors (टाटा मोटर्स) इस महीने अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जहां ग्राहक 70,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें Nexon, Tigor, Tiago और Harrier शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले हम आपको ऑफर्स के बारे में बताएं, यहां जानना जरूरी है कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर,
Tata Tiago

इस महीने टाटा की Tiago पर कुल 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी अपनी इस एंट्री लेवल कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।
Tata Tigor

Tigor को इस महीने खरीदने पर ग्राहक कुल 33,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस महीने टाटा मोटर्स अपनी Tigor पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।
Tata Harrier

Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स के अलावा: सभी मॉडल्स पर कुल 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें, 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स पर: कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
Tata Nexon

डीजल मॉडल:
कुल 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
पेट्र्रोल मॉडल:
कुल 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें केवल 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस ही शामिल है।
इलेक्ट्रिक मॉडल:
कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें केवल 15,000 रुपये का क्सचेंज बोनस ही शामिल है।