Sunday, August 29, 2021

कौन है ​Royal Enfield की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक? August 29, 2021 at 05:25PM

नई दिल्ली। आज हम आपको भारत में बिकने वाली (रॉयल एनफील्ड) की सभी मोटरसाइकिलों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की किस बाइक को ग्राहकों का सबसे ज्यादा (Royal Enfield best selling bike) साथ मिला। इसके बाद आप खुद जान सकेंगे कि रॉयल एनफील्ड की जो बाइक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल के मुकाबले किसकी बिक्री बढ़ी
नंबर Royal Enfield की बाइक्स जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 Royal Enfield Classic 350 25,534 यूनिट्स 17,890 यूनिट्स 42.73 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Royal Enfield Meteor 350 8,777 यूनिट्स - -
3 Royal Enfield Bullet 350 7,133 यूनिट्स 7,112 यूनिट्स 0.30 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Royal Enfield Electra 350 2,949 यूनिट्स 3,742 यूनिट्स 21.19 फीसदी बिक्री घटी
5 Royal Enfield Himalayan 2,730 यूनिट्स 479 यूनिट्स 470 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Royal Enfield 650 Twins 811 यूनिट्स 1,058 यूनिट्स 23.35 फीसदी बिक्री घटी
जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड के कुल 47,934 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में रॉयल एनफील्ड के कुल 30,281 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जुलाई 2020 की तुलना में जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 58.30 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान, Royal Enfield Classic 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। 30 दिनों में कितना अंतर आया?
नंबर Royal Enfield की बाइक्स जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 Royal Enfield Classic 350 25,534 यूनिट्स 17,377 यूनिट्स 46.94 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Royal Enfield Meteor 350 8,777 यूनिट्स 8,770 यूनिट्स 0.08 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Royal Enfield Bullet 350 7,133 यूनिट्स 5,317 यूनिट्स 34.15 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Royal Enfield Electra 350 2,949 यूनिट्स 3,137 यूनिट्स 5.99 फीसदी बिक्री घटी
5 Royal Enfield Himalayan 2,730 यूनिट्स 684 यूनिट्स 299 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Royal Enfield 650 Twins 811 यूनिट्स 530 यूनिट्स 53.02 फीसदी बिक्री बढ़ी
जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड के कुल 47,934 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जून 2021 में रॉयल एनफील्ड के कुल 35,815 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जून 2021 की तुलना में जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 33.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

कौन है यामाहा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक या स्कूटर? पढ़ें जुलाई महीने की टॉप-6 लिस्ट August 29, 2021 at 05:02PM

नई दिल्ली। अगर आप Yamaha की नई मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको यामाहा के सभी दोपहिया वाहनों (TVS two wheelers) की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें यामाहा के स्कूटर (Yamaha best selling scooters) और यामाहा की मोटरसाइकिलें (Yamaha best selling bikes) दोनों शामिल हैं। हम आपको बताएंगे कि यामाहा का वो कौन सा दोपहिया वाहन है, जिसे पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा खरीदा गया। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि यामाहा की जो बाइक या स्कूटरआपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... भारत में कितनी बिक्री हुई
यामाहा के दोपहिया वाहन जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Yamaha FZ 18,066 यूनिट्स 15,048 यूनिट्स 20.06 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha Fascino 9,525 यूनिट्स 11,584 यूनिट्स 17.77 फीसदी बिक्री घटी
Yamaha R15 7,280 यूनिट्स 6,869 यूनिट्स 5.98 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha RayZR 7,053 यूनिट्स 12,032 यूनिट्स 41.38 फीसदी बिक्री घटी
Yamaha MT15 5,316 यूनिट्स 3,928 यूनिट्स 35.34 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha FZ25 831 यूनिट्स 528 यूनिट्स 57.39 फीसदी बिक्री बढ़ी
जुलाई 2021 में यामाहा के कुल 48,071 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में यामाहा के कुल 49,989 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जुलाई 2020 के मुकाबले जूलाई 2021 में यामाहा की बिक्री में 3.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। वहीं, इस बीच कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। भारत से बाहर कितनी बिक्री हुई?
यामाहा के दोपहिया वाहन जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ था निर्यात में कितना अंतर आया
Yamaha FZ 12,455 यूनिट्स 5,072 यूनिट्स 146 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha RayZR 3,277 यूनिट्स 924 यूनिट्स 255 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha FZ25 2,471 यूनिट्स 1,086 128 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha SZ 2,338 यूनिट्स 1,152 यूनिट्स 103 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha YD125 1,950 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
Yamaha Crux 1,904 यूनिट्स 1,052 यूनिट्स 81 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha R15 962 यूनिट्स 610 यूनिट्स 58 फीसदी बिक्री बढ़ी
Yamaha R15 Saluto 680 यूनिट्स 2,172 69 फीसदी बिक्री घटी
Yamaha Alpha 224 यूनिट्स 244 -
Saluto RX 36 यूनिट्स 1,516 98 फीसदी बिक्री घटी
Yamaha MT15 3 यूनिट्स 40 यूनिट्स 93 फीसदी बिक्री घटी
Yamaha Fascino 0 364 यूनिट्स 100 फीसदी बिक्री घटी
जुलाई 2021 में यामाहा के कुल 26,300 दोपहिया वाहनों का निर्यात हुआ। जबकि, जून 2020 में यामाहा के कुल 14,212 यूनिट्स की भारतीय बाजार से बाहर बिक्री हुई। जुलाई 2020 के मुकाबले जूलाई 2021 में यामाहा के निर्यात में 85.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

फोर्ड की इन 5 धांसू कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं फायदा August 29, 2021 at 04:50PM

नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया (Ford India) इस अगस्त महीने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी की तरफ से , Ecosport, Aspire, Freestyle और Endeavour जैसी कारों पर एक्सचेंज बोनस से लेकर लॉयल्टी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक दिया जा रहा है। आज हम आपको फोर्ड की इन सभी 5 कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि फोर्ड की जो कार आपको पसंद है उस पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... Ford Figo:
फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Aspire:
फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Ecosport:
फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Freestyle:
फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Endeavour:
फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
नोट- फोर्ड की कारों पर मिल रहे ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैंं। ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में इन कारों को खरीदने से पहले कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर ऑफर्स के बारे में पूरी तरह से पता लगा लें।

2021 TVS Apache RR 310 अब से कुछ देर में होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत August 29, 2021 at 04:11PM

नई दिल्ली। 2021 () लॉन्च के लिए तैयार है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अब से कुछ देर में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च (2021 RR 310 launch) करेगी। कंपनी इसे पहले ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसका लॉन्च टल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें हल्के कॉस्मैटिक बदलाव के साथ हल्के अपडेट और नए कलर ऑप्शन्स दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 TVS Apache RR 310 में रिवाइज्ड सस्पेंशन सेटअप मिलेगा। माना जा रहा है कि इसमें प्री-लोड एडजस्टेबल USD फ्रंट फॉर्क्स दिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी पहले से प्री-लोड एडजस्टेबल फीचर अपनी Apache RTR 200 4V बाइक में देती आ रही है। नए कलर ऑप्शन्स या ग्राफिक्स के साथ लॉन्च हो सकती है। हालांकि, इसकी डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें पहले जैसा ही ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फुल फेयरिंग, स्प्लिट सीट्स और साइड स्लंग एग्जॉस्ट मिलेगा। Apache RR 310 की मौजूदा दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.55 लाख रुपये है। माना जा रहा है कि 2021 TVS Apache RR 310 मॉडल की कीमत में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

अब से 24 घंटे के अंदर भारत में लॉन्च होगी नई TVS Apache RR 310, जानें क्या होगा खास August 29, 2021 at 02:50AM

नई दिल्ली। 2021 () भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भारतीय बाजार में अपनी इस फ्लैगशिप बाइक को 30 अगस्त 2021 को लॉन्च (2021 RR 310 launch) करेगी। बता दें कि कंपनी इसे पहले ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण नई RR 310 का लॉन्च टल गया। इसमें हल्के कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इसे हल्के अपडेट और नए कलर ऑप्शन्स के साथ उतार सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैकेनिकली इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें मौजूदा TVS Apache RR 310 जैसा ही पावर परफॉर्मेंस मिलेगा। हालांकि, इसके परफॉर्मेंस को थोड़ा ट्यून किया जा सकता है। TVS Apache RR 310 मौजूदा TVS Apache RR 310 के परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें 313 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसके ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके रेन मोड में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है, जो स्लिपर क्लच के साथ आता है। महंगी हुई TVS Apache RR 310 इससे पहले कुछ समय पहले ही 2020 TVS Apache RR 310 की कीमत में कंपनी ने बढ़ोतरी की है। पुराना मॉडल पहले के मुकाबले 5,000 रुपये महंगा हो गया है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,54,990 रुपये हो गई है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी के अलावा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद Apache RR 310 इस सेगमेंट में अभी भी वैल्यू फॉर मनी बाइक है, जो KTM RC390 से सस्ती है।

कम दाम में अच्छी माइलेज वाली इन 10 हैचबैक कारों का जवाब नहीं, जानें फीचर्स समेत सबकुछ August 29, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली।Top 10 Hatchback Cars In India Price Features: भारत में हैचबैक कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और खासकर Maruti Suzuki, Hyundai Motors और Tata Motors की हैचबैक कारों का जलवा देखने को मिलता है। इनकी बिक्री का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इनकी कीमतें सिडैन और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों की अपेक्षा कम होती हैं। साथ ही कई पॉपुलर हैचबैक कारों का अब सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में आ चुका है, जिससे कि लोग महंगे पेट्रोल की खर्च से निजात पा सकते हैं। तो चलिए, आपको भारत में सबसे पॉपुलर हैचबैक कारों की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताते हैं। ये भी पढ़ें- आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपको टॉप 10 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें Maruti Suzuki WagonR, Maruti Swift, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Alto 800, Hyundai Nios i10, Hyundai Santro, Tata Tiago, Tata Altroz, Renault Kwid, Volkswagen Polo और Ford Figo जैसी कारें प्रमुख हैं। इन कारों के लुक और फीचर्स तो शानदार हैं ही, साथ ही इनकी माइलेज भी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की कारों का जवाब नहींबेस्ट सेलिंग हैचबैक कार का जब भी जिक्र होता है तो इसमें सबसे पहला नाम Maruti Suzuki WagonR का आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1197 cc की इस कार की माइलेज 20.52 kmpl है। यह हैचबैक सीएनजी ऑप्शन में भी है। Maruti Baleno की भारत में अच्छी बिक्री होती है और यह आपको 5.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जााएगी। 1197 cc की इस कार की माइलेज 19.56 kmpl है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Swift बेस्ट सेलिंग कारों में से है और इसकी शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये है। 1197 cc की इस कार की माइलेज 21.21kmpl तक की है। Maruti Suzuki Alto 800 आपको 2.94 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। 796 cc की इस एंट्री लेवल हैचबैक की माइलेज 25kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै की टॉप सेलिंग कारबेस्ट सेलिंग कारों में Hyundai Grand i10 Nios का भी नंबर है और यह फिलहाल 5.04 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। 1197 सीसी की इस कार का माइलेज 26.2 kmpl तक की है। Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 5.52 लाख रुपये है। 1086 सीसी की इस कार की माइलेज 20.3 Kmpl है। टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz आपको 5.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। 1199 से 1497 cc तक की इस हैचबैक कार की माइलेज 25.11 kmpl तक की है। टाटा की पॉपुलर हैचबैक Tata Tiago को आप 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। 1199 cc की इस हैचबैक की माइलेज 23.84 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- जरा इन ऑप्शंस पर भी गौर फरमाएंभारत में Renault जैसी कंपनी ने शानदार हैचबैक Renault Kwid पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.31 लाख रुपये है। 999 cc तक की इस कार की माइलेज 25 kmpl तक की है। प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में Volkswagen Polo भी इंडियन यूजर्स को काफी पसंद है। इसकी शुरुआती कीमत 6.21 लाख रुपये है। 999 cc की इस कार की माइलेज 17.99 kmpl तक की है। भारत में Ford Figo जैसी कार की भी अच्छी डिमांड है और आप इसे 5.82 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। 1499 cc तक की इस हैचबैक की माइलेज 24.4 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

इन 25 कारों का पूरा देश हुआ दीवाना, जुलाई महीने में हाथों-हाथ हुई इनकी खरीदारी August 29, 2021 at 01:28AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 25 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय ग्राहकों की तरफ से जुलाई महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया। हम आपको इन कारों के नाम और जुलाई महीने में हुई इनकी बिक्री के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आप जिस कार को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं टॉप-25 बेस्ट सेलिंग कारों ( in india) की लिस्ट पर एक नजर... टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारें जुलाई 2021 में कितने बिके इनके मॉडल्स
1 Maruti Suzuki WagonR 22,836 यूनिट्स
2 Maruti Suzuki Swift 18,434 यूनिट्स
3 Maruti Suzuki Baleno 14,729 यूनिट्स
4 Maruti Suzuki Ertiga 13,434 यूनिट्स
5 Hyundai Creta 13,000 यूनिट्स
6 Maruti Suzuki Alto 12,867 यूनिट्स
7 Maruti Vitara Brezza 12,676 यूनिट्स
8 Maruti Suzuki Dzire 10,470 यूनिट्स
9 Tata Nexon 10,287 यूनिट्स
10 Maruti Suzuki Eeco 10,057 यूनिट्स
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की 8 कारें शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में टाटा मोटर्स और ह्यूंदै की 1-1 कार शामिल है। टॉप- 20 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप 11-20 बेस्ट सेलिंग कारें जुलाई 2021 में कितने बिके इनके मॉडल्स
11 Hyundai Grand i10 9,379 यूनिट्स
12 Hyundai Venue 8,185 यूनिट्स
13 Kia Sonet 7,675 यूनिट्स
14 Kia Seltos 6,983 यूनिट्स
15 Tata Altroz 6,980 यूनिट्स
16 Maruti Suzuki S Presso 6,818 यूनिट्स
17 Tata Tiago 6,794 यूनिट्स
18 Hyundai i20 Elite 6,518 यूनिट्स
19 Mahindra Bolero 6,491 यूनिट्स
20 Toyota Innova Crysta 6,093 यूनिट्स
टॉप- 25 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप 21-25 बेस्ट सेलिंग कारें जुलाई 2021 में कितने बिके इनके मॉडल्स
21 Mahindra XUV300 6,027 यूनिट्स
22 Maruti Suzuki XL6 4,190 यूनिट्स
23 Nissan Magnite 4,073 यूनिट्स
24 Hyundai Xcent/Aura 4,034 यूनिट्स
25 Mahindra Scorpio 3,855 यूनिट्स

मोदी सरकार का तोहफा! 15 सितंबर से लागू होंगे नंबर प्लेट के नए नियम, एक साथ होंगे इतने फायदे August 28, 2021 at 11:49PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई वाली मोदी सरकार (Modi 2.0) ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से नए वाहनों के लिए भारत सीरीज (BH registration series) की अधिसूचना जारी की गई है। BH सीरीज का नंबर लेने के बाद वाहन मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर अपनी गाड़ी का फिर से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।यह नियम 15 सितंबर से लागू होगा। मंत्रालय की तरफ से इसके नियम और फीस भी तय कर दी गई है। आज हम आपको इससे जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि इस नई सीरीज के आपको क्या फायदा होगा। तो डालते हैं एक नजर... कौन कर सकता है अप्लाई? सड़क परिवहन मंत्रालय ने जिनके लिए नई सीरीज की शुरुआत की है उनमें,
  • रक्षा कर्मियों के वाहन
  • केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों के वाहन
  • सार्वजनिक उपक्रमों के वाहन
  • निजी क्षेत्र की कंपनियों के वाहन
  • संगठनों के स्वामित्व वाले निजी वाहन शामिल हैं।
आसान भाषा में समझें तो जिनके ऑफिस चार या अधिक राज्यों में है उनके कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं। नई BH सीरीज के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सस्थानों के कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं। नंबर प्लेट बदलना अनिवार्य नहीं है नई BH सीरीज के लिए अप्लाई करना अनिवार्य नहीं है। बल्कि, यह लोगों के मर्जी पर निर्भर करता है। इन्हें होगा सबसे ज्यादा फायदा इस नई BH सीरीज का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जिनका ट्रांसफर अक्सर होता रहता है। नई BH सीरीज की शुरुआत के बाद ऐसे लोगों को अब दूसरे राज्य में जाने के बाद वाहन का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। किस रंग का होगा नंबर प्लेट? नई BH सीरीज वाला नंबर प्लेट काले और सफेद रंग का होगा, जहां सफेद बैकग्राउंड पर काले रंग से नंबर लिखा होगा। कैसे होगी नंबर की शुरुआत? नंबर प्लेट की शुरुआत BH से होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेश के साल का अंतिम दो अंक होगा और फिर आगे का नंबर होगा। कितना टैक्स और कितने साल के लिए होगा? वाहन मालिकों के पास दो विकल्प होंगे। इनमें 2 साल या 2 के गुणा में रोड टैक्स का भुगतान करना होगा।
  • 10 लाख रुपये तक की लागत वाले वाहनों के लिए 8 फीसदी रोड टैक्स
  • 10-20 लाख रुपये की लागत वाले वाहनों के लिए 10 फीसदी रोड टैक्स
  • 20 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले वाहनों के लिए 12 फीसदी रोड टैक्स तय किया है।
  • डीजल वाहनों के लिए 2 फीसदी अतिरिक्त शुल्क
  • इलेक्ट्रिक वाहनों पर 2 फीसदी कम टैक्स लगाया जाएगा।
ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया नई BH सीरीज के लिए वाहन मालिकों को आरटीओ के पास जाने की जरूरत नहीं है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।