Monday, March 29, 2021

बुरी खबर! 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Toyota की कारें, बचत करने का आखिरी मौका March 29, 2021 at 07:27PM

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor-TKM) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने पूरे लाइन-अप में किमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यानी, 1 अप्रैल 2021 से टोयोटा की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। हालांकि, कारों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इतना जरूर तय है कि बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होंगी। ऐसे में अगर आप टोयोटा की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको इनकी खरीदारी 31 मार्च 2021 तक करनी होगी। टोयोटा का कहना है कि उसने लागत में बढ़ोतरी को कंट्रोल करने की कोशिश की है और केवल एक न्यूनतम हिस्सा ही ग्राहकों को दिया जाएगा। बढ़ती कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में लागत काफी बढ़ गई है, जिसके कारण यह फैसला लिया जा रहा है। टोयोटा ने एक बयान मेंकहा, "लागत में आई भारी बढ़ोतरी को कम करने के लिए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की जरूरत पड़ी है। हमने बढ़ी कीमतों को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की है और केवल एक छोटा सा हिस्सा ही ग्राहकों को दिया जा रहा है।" ऐसा नहीं है कि केवल Toyota ही अपने कारों की कीमतों को बढ़ा रही है। Toyota के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), रेनो इंडिया (Renault India) और Isuzu भी अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही हैं। इन सभी कंपनियों की कारें अप्रैल 2021 से महंगी हो जाएंगी। इससे पहले फरवरी 2021 में टोयोटा की कुल 14,075 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में टोयाटा के कुल 10,352 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में टोयोटा की बिक्री में 36 फीसदी की बढ़ोतरी आई। हालांकि, इसकी तुलना अगर जनवरी 2021 से की जाए, तो इस दौरान कंपनी की बिक्री में 27 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई।

2021 TVS Star City Plus नए रंग में हुई लॉन्च, कीमत 65,865 रुपये March 29, 2021 at 06:49PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी 2021 TVS Star City Plus को नए डुअल टोन कलर में लॉन्च कर दिया है। अब ग्राहक इस बाइक को पर्ल ब्लू-सिल्वर कलर में भी खरीद सकते हैं। यह नया कलर ड्रम और डिस्क दोनों ही वेरिएंट में मिलेगा। TVS Star City Plus के पर्ल ब्लू-सिल्वर कलर ऑप्शन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है। बता दें कि इसी महीने कंपनी ने 2021 TVS Star City Plus को लॉन्च किया, जिसमें ET-Fi तकनीक (इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) दी गई है। इस तकनीक की मदद से यह मोटरसाइकिल पहले की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा माइलेज (फ्यूल इफिशियंट) देती है। इसमें नई LED हेडलाइट के साथ यूएसबी मोबाइल चार्जर दिया गया है। बता दें कि TVS Star City Plus कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक है, जिसने भारतीय बाजार में पिछले 15 सालों से अपनी धाक जमा रखी है। इसके अब तक 30 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। नई Star City Plus के Roto Petal Disc ब्रेक्स की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये है। इसमें रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम भी उपलब्ध है। TVS Star City Plus में बीएस6 कम्प्यांट वाला 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 17 इंच का व्हील दिया गया है, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है। इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है। बता दें कि सीबीएस फीचर से लैस 2़021 TVS Star City Plus के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है। इसका रेगुलर मॉडल पांच कलर ऑप्शन्स के साथ आता है। इनमें ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ग्रे ब्लैक, रेड ब्लैक और व्हाइट ब्लैक शामिल हैं।

कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ​प्रीमियम हैचबैक, पढ़ें फरवरी महीने की टॉप-7 लिस्ट March 29, 2021 at 05:41PM

नई दिल्ली। प्रीमियम हैचबैक की सभी गाड़ियों की फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली सभी 7 कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इन प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि जो प्रीमियम हैचबैक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों के नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Nexa Baleno 20,070 यूनिट्स 16,585 यूनिट्स 21 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Hyundai i20 9,001 यूनिट्स 8,766 यूनिट्स 3 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Tata Altroz 6,832 यूनिट्स 2,806 यूनिट्स 143 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Toyota Glanza 2,743 यूनिट्स 2,710 यूनिट्स 1 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Volkswagen Polo 1,937 यूनिट्स 144 यूनिट्स 1245 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Ford Freestyle 1,285 यूनिट्स 1,004 यूनिट्स 28 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Honda Jazz 856 यूनिट्स 0 -
फरवरी 2021 में Maruti Suzuki Nexa की Baleno देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही, जहां इसके 20,070 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, इस महीने दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही। जबकि, Tata Altroz फरवरी 2021 में देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही।

NBT Auto Wrap: इस महीने ये 3 धांसू बाइक्स भारत में हुईं लॉन्च, रफ्तार के दीवानों का जीत लेंगी दिल March 29, 2021 at 05:30PM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन तीन फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन बाइक्स में BS6 Kawasaki Ninja 300 से लेकर Honda CB500X और Benelli TRK 502X BS6 तक शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन तीन फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारत में लॉन्च हुईं।


NBT Auto Wrap: इस महीने ये 3 धांसू बाइक्स भारत में हुईं लॉन्च, रफ्तार के दीवानों का जीत लेंगी दिल

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन तीन फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन बाइक्स में BS6 Kawasaki Ninja 300 से लेकर Honda CB500X और Benelli TRK 502X BS6 तक शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Kawasaki Ninja 300
2021 Kawasaki Ninja 300

कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने इस महीने अपनी BS6 Kawasaki Ninja 300 को लॉन्च किया। इसमें बीएस6 कम्प्यांट वाले इंजन के अलावा कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें बीएस6 कम्प्यांट वाला 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्लिपर कल्च के साथ आता है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं।

BS6 Kawasaki Ninja 300 की भारतीय बाजार में 3.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है, जो इसके बीएस 4 मॉडल की तुलना में 20,000 रुपये ज्यादा है।



Honda CB500X
Honda CB500X

Honda CB500X कंपनी की नई एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसकी बिक्री Honda के बिगविंग (BigWing) डीलरशिप नेटवर्क के जरिए हो रही। बता दें कि ‘बिगविंग’ कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन है, जहां Honda H’Ness CB 350 और Honda H'Ness CB 350 जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिलों की पहले से बिक्री हो रही है। कंपनी ने इसे ‘ग्रेंड प्रिक्स रेड’ और ‘मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक’ जैसे दो कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इसमें 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 43.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन असिस्ट/स्लिपर कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Honda CB500X की गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत 6,87,386 रुपये है।



Benelli TRK 502X BS6
Benelli TRK 502X BS6

Benelli TRK 502X BS6 में ज्यादा ऑफरोडिंग फीचर्स को लेकर फोकस किया गया है। बता दें कि TRK 502 कंपनी की एडवेंचर टूरर बाइक है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

TRK 502X BS6 के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपये है। वहीं, इसके प्योर व्हाइट और बेनेली रेड कलर वेरिएंट की कीमत 5,29,900 रुपये है।