Thursday, December 26, 2019

Auto industry drives into 2020 with hope after a forgettable 2019 December 26, 2019 at 08:02PM

Battered by an unprecedented slowdown, the Indian auto industry is desperately pinning hopes on the next financial year for a turnaround, banking on a host of new and upgraded models slated to make their way to the market.

Electric 3-W market hots up as companies look at alternate mobility December 26, 2019 at 12:30PM

The electric three-wheeler market is suddenly red hot right now as a host of technology startups and vehicle manufacturers look to enter alternative mobility.

कावासाकी लाई नई स्पोर्ट्स-नेकेड बाइक, जानें कीमत December 26, 2019 at 07:53PM

नई दिल्ली ने अपनी स्पोर्ट्स-नेकेड बाइक Z900 का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया। में इंजन दिया गया है। यह बीएस6 कम्प्लायंट इंजन वाली की पहली बाइक है। इसकी कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये ज्यादा है। Kawasaki Z900 के बीएस4 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये है। अपडेटेड कावासाकी जेड900 के लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसमें कई लेटेस्ट फीचर शामिल किए गए हैं। कावासाकी की इस शानदार बाइक में अब चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रेन, रोड और मैन्युअल मिलेंगे। साथ ही इसमें 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और दो पावर मोड दिए गए हैं। बीएस6 कावासाकी जेड900 में नया 10.9 सेमी का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें कावासाकी राइडियोलॉजी ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नए फीचर्स का ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा बाइक में एलईडी हेडलैम्प दिया गया है, जबकि बीएस4 मॉडल में हैलोजन यूनिट है। इंजन अपडेटेड मॉडल में दिए गए इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर है, लेकिन अब यह इंजन बीएस6 कम्प्लायंट है। बीएस6 कावासाकी जेड900 में 948 cc इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन है। यह मोटर 9500 rpm पर 123 bhp का पावर और 7700 rpm पर 98.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पढ़ें: इनसे होगा मुकाबला नई कावासाकी जेड900 दो कलर- मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक और मेटैलिक स्पार्क ब्लैक/मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध है। मार्केट में इस बाइक की टक्कर ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस, सुजुकी GSX-S750 और केटीएम 790 ड्यूक से होगी। पढ़ें:

Govt proposes BSVI emission norms for quadricycles from April 2020 December 26, 2019 at 04:41PM

"The Road Transport and Highways Ministry in a draft notification has proposed amendment of Rule 115 to mandate the next level emission norms for quadricycles. The BS VI emission norms for quadricycle are being proposed with effect from 1st April 2020," an official said.

GPS trackers, CCTV cameras: 100 buses flagged off in Delhi December 26, 2019 at 04:14AM

Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday flagged off 100 standard-floor buses in Delhi. Equipped with state-of-the-art features like hydraulic lifts for differently-abled persons, GPS trackers, panic buttons and CCTV cameras, the buses will augment the public transport system in the national capital.

Coalition of Road Safety writes to govt to notify new helmet law December 25, 2019 at 01:27PM

Concerned about the dilution of helmet law by states, Road Safety Network, a national coalition of road safety NGOs across the country, has written to the ministry of road transport and highways to notify Section 129 of the amended Motor Vehicles Act.

BS4 and BS6 price gap to boost used car market December 25, 2019 at 02:56PM

As the auto industry readies itself for a transition to BS6 emission norms, how will the used car market react to the shift? Pre-owned car marketeers say the price differential between a BS4 and BS6 vehicle will be sharp enough to make second-hand cars an attractive proposition, ensuring that the industry continues to clock double-digit sales growth throughout 2020.

NPCI offers recharge option for FASTag through BHIM UPI December 25, 2019 at 10:23PM

National Payments Corporation of India on Thursday said that customers can recharge NETC FASTags through BHIM UPI. Any BHIM UPI-enabled mobile app would now give vehicle owners the opportunity to recharge their FASTags on the go and avoid queues at toll plazas. FASTag has been made mandatory on national highways throughout the country from December 15, 2019.

Mahindra offering discounts up to Rs 4 lakh on selected models December 26, 2019 at 12:53AM

As 2019 draws a closure, leading carmakers Mahindra is offering benefits on most cars in its portfolio till December 31. M&M's flagship SUV, Alturas G4, is offered with a maximum discount of Rs 4 lakh. The seven-seater MPV, Marazzo, comes with benefits up to Rs 1.71 lakh.

FASTags overtake cash in NH toll collection December 25, 2019 at 10:21AM

While average daily toll collection through FASTags increased by nearly 66% in a month — from Rs 26.4 crore in the third week of November (17-23) to Rs 44 crore in the third week of December (15-21), daily cash collection dipped by 30% during this period — from Rs 51 crore to Rs 35.5 crore. Highway ministry officials are hopeful the collection will go up further.

महिंद्रा की कारों पर 4 लाख तक के फायदे December 26, 2019 at 12:14AM

नई दिल्लीसाल 2019 के अंत में कंपनियां भारी दे रही हैं, ताकि इस साल के स्टॉक को ज्यादा से ज्यादा खत्म किया जा सके। साथ ही साल के अंत तक जितना संभव हो, बिक्री बढ़ाई जा सके। की कारों पर दिसंबर में 4 लाख तक का बंपर मिल रहा है। हालांकि, यह छूट जल्द खत्म हो सकती है, क्योंकि फिलहाल यह डिस्काउंट 31 दिसंबर तक ही है। अगर आप महिंद्रा की कार लेने का मन बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा की किस कार पर कितने रुपये तक की छूट मिल रही है। प्रीमियम पर 4 लाख तक की छूट महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस जी4 पर 4 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसके बाद दूसरा बड़ा 1.71 लाख रुपये का है, जो मराजो पर मिल रहा है। वहीं, महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी एक्सयूवी500 पर 84 हजार रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इन कारों पर भी डिस्काउंट ऑफर दिसंबर में मिलने वाले ऑफर के तहत महिंद्रा टीयूवी300 पर 75 हजार और एक्सयूवी300 पर 70 हजार रुपये तक का फायदे पा सकते हैं। इसके अलावा स्कॉर्पियो पर 60 हजार और बोलेरो पर 47 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। पढ़ें- महिंद्रा की किन कारों पर नहीं है छूट सिर्फ केयूवी100 और कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों पर फिलहाल ऑफर नहीं मिल रहा है। इसके अलावा थार एसयूवी का लिमिटेड एडिशन मार्केट में उपलब्ध है, जिस पर कंपनी पहले से अच्छे ऑफर दे रही है। पढ़ें:

ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में रेनॉ ला रहा नई SUV, लॉजी होगी बंद December 25, 2019 at 11:31PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में नई लाने की तैयारी में है। कोडनाम वाली 4 मीटर से छोटी यह साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। वहीं, दूसरी ओर कंपनी बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले अपनी Lodgy एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) को बंद कर देगी। यह जानकारी कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने दी। की यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सॉन और किआ की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टक्कर में लॉन्च होगी। रेनॉ एचबीसी का प्लैटफॉर्म और इसके कम्पोनेन्ट्स ट्राइबर से लिए जाएंगे। वहीं, इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। अभी इस नई एसयूवी के ऑफिशल डीटेल सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एचबीसी एसयूवी में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 95hp का पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। रेनॉ एचबीसी की डिजाइन और स्टाइलिंग कंपनी की डस्टर और कैप्चर एसयूवी से प्रेरित होने की उम्मीद है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस ट्राइबर से ज्यादा होगा। पढ़ें: क्यों बंद हो रही लॉजी?रेनॉ ने 25 दिसंबर को अपनी नई कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर को साउथ अफ्रीकी बाजार में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया। इस मौके पर रेनॉ इंडिया के सीईओ वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी K9K डीजल इंजन बंद कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि लॉजी मल्टी परपज वीइकल को भी बंद किया जा रहा है, क्योंकि इसे बीएस6 में अपग्रेड करने की योजना नहीं है। (पीटीआई से इनपुट के साथ)पढ़ें:

रॉयल एनफील्ड ला रहा 'स्लिम बाइक', जानें क्या खास December 25, 2019 at 09:50PM

केतन ठक्कर/आशुतोष आर श्याम, मुंबईबाइकर्स के बीच पॉप्युलर Bullet बनाने वाली कंपनी इस ब्रैंड की पहुंच महिलाओं और युवाओं तक ले जाकर अपने कंज्यूमर्स का दायरा बढ़ाना चाहती है। इसके लिए वह एक रणनीति पर काम कर रही है। कंपनी 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) लॉन्च करने वाली है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी, जिसे एक्सप्लोरर या हंटर कहा जा सकता है। डिवेलपमेंट के समय तक के लिए इसे आंतरिक तौर पर J1C कोडनाम दिया गया है। की इस नई बाइक की सीट कुछ नीचे होगी। यह वजन में हल्की होने के साथ रॉयल एनफील्ड की अब तक की मोटरसाइकल्स में सबसे किफायती भी होगी। मामले से वाकिफ कई लोगों ने बताया कि महिलाओं और युवाओं को इसे संभालने में आसानी होगी। इसी सोच के साथ इस बाइक को डिजाइन किया गया है। इसके लिए महिलाओं और युवाओं से कंपनी ने फीडबैक लिया था। कंपनी उन्हें रॉयल एनफील्ड की भारी-भरकम बाइक वाली छवि से हटकर एक हल्की बाइक देना चाहती है। सड़कों पर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की स्पोर्ट्स और स्ट्रीट बाइक की भरमार से रॉयल एनफील्ड को चुनौती मिल रही है। इससे वह मोटरसाइकल्स में अपग्रेड करने वाले लोगों का एक बड़ा हिस्सा खो रही थी। एक्सप्लोरर बाइक इस उभरते सेगमेंट को हथियाने की एक कोशिश है। J1C की लॉन्चिंग रॉयल एनफील्ड की तरफ से नए प्रॉडक्ट्स की आक्रामक रेंज का हिस्सा है। इसके तहत वह 2020 से हर तिमाही कम से कम एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी। J1C के बाद कंपनी थंडरबर्ड की न्यू जेनरेशन लॉन्च करेगी। इसे 2020 में क्लासिक और बुलेट के बीएस-6 वर्जन को पेश किए जाने से पहले मीटियोर के रूप में पेश किया जा सकता है। नई पीढ़ी के मॉडल में आरामदायक ट्रांजिशन को मैनेज करने के लिए रॉयल एनफील्ड पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहता है। इसके लिए उसने बीएस-6 नियमों को ध्यान में रखते हुए उसके मौजूदा यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन को अपग्रेड किया है। बाइक की सेल्स को एक लाख के पार ले जाने और वॉल्यूम में दो अंकों की गिरावट को रोकने की कोशिश में लगे रॉयल एनफील्ड ने अक्सेसिबिलिटी बढ़ाने के लिए कई उपाय किए हैं। इनमें उसने प्रॉडक्ट्स के स्तर पर, भौगोलिक स्तर पर और छोटे रिटेल स्टोर्स के स्तर पर काम किया है। पढ़ें: 'लोगों को शानदार बाइकिंग का अनुभव देने की कोशिश'संपर्क करने पर रॉयल एनफील्ड के प्रवक्ता ने ईटी को बताया कि कंपनी के पास प्रॉडक्ट्स के लिए सख्त टेस्टिंग और रिसर्च प्रोग्राम हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी जो भी नई मोटरसाइकल बनाती है, आमतौर पर उनकी राइडर्स और ऑडियंस के विविध सेट के साथ रिसर्च और टेस्टिंग होती है। प्रवक्ता ने कहा, 'हम आने वाले प्रॉडक्ट्स के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। हम यह जरूर कह सकते हैं कि हम अधिक से अधिक लोगों को शानदार बाइकिंग का अनुभव देना चाहते हैं। इसके लिए रॉयल एनफील्ड में हमारा जोर मोटरसाइकल्स की पहुंच सभी तक सुनिश्चित करने पर होता है।' पढ़ें-