Friday, March 27, 2020

टोयोटा की नई SUV की तस्वीरें लीक, जानें डीटेल March 27, 2020 at 03:59AM

नई दिल्लीToyota एक नई कॉपैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी कर रहा है। यह कंपनी की यारिस हैचबैक पर आधारित है। हाल में टोयोटा की इस नई एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जहां से इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से इसके काफी डीटेल सामने आए हैं। टोयोटा यारिस हैचबैक के मुकाबले इस एसयूवी में स्पोर्टी लुक वाले फ्रंट और रियर बंपर, बड़े वील्ज और ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। यारिस से अलग इसमें नए डिजाइन के वील्ज और नए टेललैम्प होंगे। 4-मीटर से थोड़ी बड़ी यह नई एसयूवी टोयोटा के ग्लोबल प्रॉडक्ट लाइनअप में C-HR एसयूवी से नीचे रहेगी। टोयोटो की यह नई कॉम्पैक्ट एसयूवी नए TNGA-B प्लैटफॉर्म पर डिजाइन की जाएगी। इसमें 10-इंच HUD (हेड-अप-डिस्प्ले) यूनिट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कई एयरबैग समेत अन्य फीचर मिलेंगे। पावर पावर की बात करें, तो इसमें 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो नई यारिस हैचबैक में दिया गया है। यह हाइब्रिड इंजन 115bhp का पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक यूनिट होंगी। पढ़ें: कब होगी लॉन्च? यारिस पर आधारित यह एसयूवी इस साल की दूसरी छमाही में पेश की जा सकती है। पहले इसे यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद दूसरे मार्केट्स में इसे उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी मार्केट लॉन्चिंग साल 2021 की पहली छमाही में होगी। भारत में इसकी लॉन्चिंग अभी टोयोटा की योजना में शामिल नहीं है। यहां कंपनी मारुति ब्रेजा का रिबैज वर्जन लाने की तैयारी में है। पढ़ें: