Saturday, September 25, 2021

Volkswagen Taigun का सर्विस पैकेज लॉन्च, कीमत 21,999 रुपये से शुरू September 25, 2021 at 04:09AM

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अभी हाल ही में अपनी (फॉक्सवैगन टाइगुन) को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका 'सर्विस वैल्यू पैकेज' भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी 4 साल के लिए शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। बता दें कि नई VW Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है। Volkswagen Taigun 1.0-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन के लिए कंपनी ने 21,999 रुपये का सर्विस वैल्यू पैकेज लॉन्च किया है। वहीं, इसके 1.0-लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन के लिए कंपनी ने 27,999 रुपये का सर्विस वैल्यू पैकेज लॉन्च किया है। Volkswagen Taigun 1.5-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन के लिए कंपनी ने 23,999 रुपये का सर्विस वैल्यू पैकेज लॉन्च किया है। वहीं, इसके 1.5-लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन में भी 27,999 रुपये का सर्विस वैल्यू पैकेज कंपनी की तरफ से ऑफर किया जा रहा है। Volkswagen Taigun में कंपनी की तरफ से 4एवर केयर पैकेज दिया जा रहा है। इसमें स्टैंडर्ड 4 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी, जिसे ग्राहक 11,999 रुपये देकर 7 साल तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा 4एवर पैकेज में 4-साल का रोड-साइड असिस्टेंस (RSA) मिल रहा है, ग्राहक 10 साल और 3 फ्री सर्विस तक बढ़ा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को Taigun के 1.0 लीटर वाले मॉडल पर 37 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। जबकि, Taigun के 1.5 लीटर मॉडल पर 40 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।

2021 Volkswagen Taigun या Skoda Kushaq में कौन है सबसे किफायती? पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट September 25, 2021 at 02:57AM

नई दिल्ली। (फॉक्सवैगन टाइगुन) अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। खास बात यह है कि फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने इसे 10,49,900 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। बता दें कि लगभग इसी कीमत (10,49,999 रुपये) पर भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है। अभी हाल ही में ने 10000 बिक्री का आंकड़ा पार किया है। आज हम आपको Taigun और Kushaq के सभी मॉडलों की कीमतों (2021 )के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Volkswagen Taigun एक्स-शोरूम कीमत Skoda Kushaq एक्स-शोरूम कीमत
1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Comfortline 10,49,900 रुपये 1.0लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Active 10,49,999 रुपये
1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Highline 12,79,900 रुपये 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Ambition 12,79,999 रुपये
1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Highline 14,09,900 रुपये 1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Ambition 14,19,999 रुपये
1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Topline 14,56,900 रुपये 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Style 14,59,999 रुपये
1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Topline 15,90,900 रुपये 1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Style 15,79,999 रुपये
1.5 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन GT 14,99,900 रुपये 1.5 लीटर Style ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 16,19,999 रुपये
1.5 लीटर DSG GT Plus 17,49,900 रुपये 1.5 लीटर Style DSG 17,59,999 रुपये
Skoda Kushaq एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।Skoda Kushaq की बात करें तो इसका 1.0 लीटर TSI Dynamic Line का इंजन 5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड MT के साथ 6-AMT का विकल्प मिलता है। वहीं, इसका1.5 लीटर TSI EVO Performance Line का इंजन5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड MT के साथ 6-DSG का विकल्प मिलता है।

जानें Hero Motocorp का पहला Electric Scooter कब होगा लॉन्च और फीचर्स होंगे कैसे? September 25, 2021 at 02:10AM

नई दिल्ली।Hero Motocorp Electric Scooter Launch Price Features: भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी Hero MotoCorp मौजूदा समय की जरूरत और लोगों की डिमांड को देखते हुए जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो कि TVS iQube, Bajaj Chetak, Ather 450X के साथ ही हालिया लॉन्च Simple One और Ola S1 Series Electric Scooters से मुकाबला करेगी। हीरो मोटोकॉर्प आने वाले समय में ताइवान बेस्ट ईवी मेकर Gogoro के साथ मिलकर किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की कोशिश में लगेगी। ये भी पढ़ें- दिखा था प्रोटोटाइपमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ निरंजन गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि मार्च 2022 तक इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का पहला स्कूटर लॉन्च हो जाएगा। इसे हीरो मोटोकॉर्प स्वतंत्र रूप से डिवेलप करने की कोशिश में है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल को कंपनी के पहले प्रीज-प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रोटोटाइन के साथ देखा गया था। आने वाले समय में हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें- दिख सकते हैं लेटेस्ट फीचर्सहीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स भी हीरो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिखेंगे। फिलहाल आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ही फ्यूचर मोबिलिटी मान रही है। ये भी पढ़ें- कारें

1 लाख रुपये से कम कीमत में कौन है 125cc सेगमेंट में सबसे धांसू बाइक? 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद September 25, 2021 at 12:32AM

नई दिल्ली। अगर आप 125 सीसी सेगमेंट (125cc bikes) में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारी आज की यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको इस सेगमेंट की 4 लोकप्रिय बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें (), Bajaj Pulsar 125(), Hero Glamour Xtec () और Honda SP 125 (होंडा एसपी 125) शामिल हैं। बता दें कि Raider 125 और Glamour Xtec अभी हाल ही में लॉन्च हुई हैं। तो डालते हैं इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों पर एक नजर... TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) TVS Raider 125 में 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • इसकी शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 98,234 रुपये है।
(बजाज पल्सर 125) Bajaj Pulsar 125 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i Ei इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 80,698 रुपये है।
Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) Hero Glamour Xtec एक तरह से स्टैंडर्ड Glamour का टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंड i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया गया है।
  • Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) की में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है।
Honda SP 125 (होंडा एसपी 125) Honda SP 125 में 125 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसमें 11 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • इसके फ्रंट में डिस्क या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।

अगले महीने आ रहा है New TVS Jupiter 125, देखें क्या कुछ नया और संभावित कीमत September 24, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली।New TVS Jupiter 125 Launch Date Price Features: टीवीएस मोटर कंपनी दिनों TVS Raider 125 बाइक लॉन्च करने के बाद अब अगले महीने 125cc सेगमेंट में नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो कि New TVS Jupiter 125 होगा। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि वह 125 सीसी का स्कूटर ला रही है और अब मीडिया रिपोर्ट्स में पता चल रहा है कि आगामी 7 अक्टूबर को नेक्स्ट जेनरेशन टीवीएस जुपिटर इंडिया में लॉन्च होगा, जो कि 125 सीसी सेगमेंट का स्कूटर होगा। भारत में टीवीएस जुपिटर की बंपर बिक्री होती है और अब कंपनी इसे नए लुक और फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस करके पेश करेगी, जिसका मुकाबला Honda Activa जैसी बेस्ट सेलिंग स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- होंगे बेहतर फीचर्सअपकमिंग TVS Jupiter 125 को बेहतर लुक के साथ पेश किया जाएगा और मौजूदा मॉडल के मुकाबले स्लीकर और शार्पर होगा। इसमें LED DRL के साथ ही LED हेडलाइट और टेललाइट तो होंगे ही, साथ ही इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है। मौजूदा जुपिटर 110 सीसी के मुकाबले इसमें काफी सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही अंडर सीट स्टोरेज भी ज्यादा हो सकती है। बाद बाकी हैंडलबार और सीट में किसी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये भी पढ़ें- कारें ज्यादा पावरफुल इंजनNew TVS Jupiter 125 को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 124.8cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो कि फिलहाल TVS Ntorq जैसे पावरफुल स्कूटर में है। अपकमिंग टीवीएस जुपिटर 125 का इंजन 10.2 PS की पावर और 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे ET Fuel Injector के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग जुपिटर स्पीड के मामले में भी मौजूदा मॉडल से बेहतर होगा और नए इंजन की वजह से इसका वजन भी ज्यादा होगा। आने वाले समय में टीवीएस जुपिटर 125 के बाकी फीचर्स की जानकारी मिल जाएगी। ये भी पढ़ें-

Yamaha R15 V4 और R15M का एक्सेसरीज पैकेज लॉन्च, कीमत 190 रुपये से शुरू September 24, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने अभी हाल ही में अपनी नई () और () मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया है। Yamaha R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है। वहीं, R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है। बता दें कि इन बाइक्स की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। वहीं, अब कंपनी ने इन बाइक्स के एक्सेसरीज भी लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी कीमत 190 रुपये से होती है और 1650 रुपये तक जाती है। आज हम आपको इन सभी एक्सेसरीज के नाम और इनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Yamaha R15M और Yamaha R15 V4 मोटरसाइकिलों की एक्सेसरीज
एक्सेसरीज कीमत
फ्रेम स्लाइडर 1,650
एडजस्टबल कल्च/ब्रेक लेवर 950
लेवर गार्ड 900
मोबाइल चार्जर 750
सीट कवर 490
स्किड प्लेट 550
टैंक पैड 190
Yamaha R15M और R15 V4 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इनमें 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। इनका इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही बाइक्स में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इन बाइक्स की लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। वहीं, इनका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इनकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है। इन दोनों ही बाइक्स में सेफ्टी के लिए डुअल ABS फीचर दिया गया है। इनके फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इनमें ग्राहकों को 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इन बाइक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।

180km बैटरी रेंज के साथ आया Super Soco CT-3 Electric Maxi Scooter, देखें खूबियां September 24, 2021 at 10:02PM

नई दिल्ली।Super Soco CT3 Electric Maxi Scooter Price Features: चीन की पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक कंपनी Super Soco ने अपने पहले इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर Super Soco CT3 से पर्दा उठा दिया है। सुपर सोको सीटी3 की एक नहीं, बल्कि कई खास बातें हैं और इनमें एक इसकी बेहतरीन बैटरी रेंज है। जी हां, Super Soco CT3 की बैटरी रेंज को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर तक चल सकता है। सुपर सोको सीटी3 इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर का मुकाबला BMW CE04 Maxi scooter से होगा। चलिए, जानते हैं कि सुपर सोको के नए इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर के लुक और फीचर्स कैसे हैं? ये भी पढ़ें- कारें देखने में शानदार हैSuper Soco CT3 Electric Maxi Scooter की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठा है और जल्द इसे चीन के साथ ही यूरोपीय देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। हो सकता है कि आने वाले समय में इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जाए, क्योंकि यहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड बढ़ रही है। सुपर सोको सीटी-3 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इस मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट फेसिया काफी बड़ा है, जिसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट, बड़ा वाइजर लगा है। इसका पिछला हिस्सा भी कड़ा बड़ा है, जिसमें एलईडी टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर्स लगे हैं। ये भी पढ़ें- टॉप स्पीड भी जबरदस्तSuper Soco CT-3 में 7 इंच का TFT डिस्प्ले लगा है, जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी है। इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील्ज, टेलिस्कोपिक फॉर्क, ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर, डिस्क ब्रेक, एबीएस जैसे फीचर्स भी हैं। सुपर सोको सीटी3 में 18kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 7.2kWh की बैटरी पैक है, जिसे 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक चला सकते हैं। सुपर सोको सीटी3 इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर की टॉप स्पीड 125kmph है। ये भी पढ़ें- और भी बहुत आएगा भारत मेंआपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड काफी बढ़ गई है और लोग अब धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार खरीद रहे हैं। आने वाले समय में इसकी बंपर डिमांड को देखते हुए और भी नई कंपनियां इलेक्ट्रिकल वीइकल सेगमेंट में एंट्री की कोशिश में है। बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए और अब आने वाले समय में टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में और भी प्रोडक्ट पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार! Yamaha R15 V4 और R15M की शुरू हुई डिलीवरी, जानें कीमत और खासियतें September 24, 2021 at 09:17PM

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने अपनी नई () और () की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इन्हें हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जहां Yamaha R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है। वहीं, R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है। बता दें कि भारत पहला ऐसा देश है, जहां यामाहा ने अपनी R15 V4 को लॉन्च किया है। नई-जेनरेशन वाली Yamaha R15 V4 में कंपनी की तरफ से कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। इसकी स्टाइलिंग नई YZR-R7 से प्रेरित है, जिसे कंपनी ने इस साल मई महीने में पेश किया था। R15 V4 के फ्रंट को अपडेट किया गया है। इसमें नया LED प्रोजेक्टर सेटअप दिया गया है, जो मौजूदा R15 V3 के ट्विन- आई LED हेडलाइट्स को रिप्लेस कर रहा है। इसके हेडलैंप्स के पास शार्प LED DRLs दिए गए हैं, जो ब्राइक को अग्रेसिव लुक देते हैं। Yamaha R15M और R15 V4 में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनका इंजन वेट, मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। Yamaha R15M और R15 V4की लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। वहीं, इनका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इनकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है। इन बाइक्स के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इनके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इन दोनों बाइक्स के फ्रंट और रियर दोनों में ABS फीचर दिया गया है। दोनों बाइक्स में 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

हीरो इलेक्ट्रिक फैलाएगा भारत में अपना जाल, अगले साल तक 20000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य September 24, 2021 at 08:21PM

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता () ने अगले एक साल में देश भर में 10,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए दिल्ली स्थित स्टार्ट-अप मैसिव मोबिलिटी के साथ करार किया है, जो एंड-टू-एंड ईवी चार्जिंग सुविधा देगा। इस करार के लेकर हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि चार्जिंग नेटवर्क का लाभ सभी इलेक्ट्रिक वाहन उठा सकते हैं और कंपनी निर्माताओं के बीच अधिक मानकीकरण पर जोर देगी। अब तक, हीरो इलेक्ट्रिक ने 1,650 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं और 2022 के अंत तक 20,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का टार्गेट है। साझेदारी के बारे में बात करते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में भारत सरकार द्वारा हाल की घोषणाओं ने ईवी उद्योग को अगले स्तर पर ले जाने में मदद की है। हम अपनी योजनाओं को तेजी से विस्तार करने पर जोर दे रहे हैं। हम अगले साल तक 20,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट सेट करने में कामयाब रहेंगे। ईवी सेगमेंट में हीरो पिछले कुछ वर्षों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के लिए कम लागत वाले चार्जिंग स्टेशनों को बनाने में निवेश कर रहा है। अब तक, हमने लगभग 1650 चार्जिंग स्टेशन बना चुके हैं। मैसिव मोबिलिटी के साथ यह जुड़ाव अपने उद्देश्य तक पहुंचने के हमारे प्रयासों को व्यापक बनाएगा। इस साझेदारी से न केवल हीरो को एक कंपनी के रूप में बल्कि उद्योग को भी फायदा होगा।"

ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं Tata की इलेक्ट्रिक कारें, पार हुआ 10000 बिक्री का आंकड़ा September 24, 2021 at 08:06PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में काफी लोग पसंद करने लगे हैं, इसी क्रम में वाहन निर्माता कंपनी ने देशभर में ग्राहकों को 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेलिंग कर नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने कहा कि पहले 10,000 ईवी को जिस भी ग्राहक ने खरीदा है, वह इलेक्ट्रिक वाहने के समर्थन का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे हमें काफी प्रोत्साहना मिली है। इससे भविष्य ऑटोमेकर को इस तरह की और भी वाहन को पेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। वाहन निर्माता वर्तमान में FY2022 में EV सेगमेंट में सबसे ज्यादा मार्केट में प्रभाव रख रहा है। कंपनी ने अकेले दम पर मार्केट में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी की है। बिक्री के आंकड़ों में हालांकि न केवल निजी खरीदार बल्कि फ्लीट ऑपरेटर भी शामिल हैं। फिलहाल टाटा निजी ग्राहकों के लिए नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी की बिक्री करती है, जबकि टिगोर-आधारित एक्सप्रेस-टी को फ्लीट ऑपरेटरों को बेचा जाता है। इस कामयाबी के बारे में बात करते हुए टाटा मोटर्स के पीवीबीयू के अध्यक्ष, शैलेश चंद्रा ने कहा, "सड़क पर 10,000 ईवी की उपलब्धि इस बात का एक मजबूत प्रमाण है कि कैसे हमारे इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों ने इसे अपना समर्थन दिया है, इस बात का हमें काफी गर्व भी है। शुरुआती ईवी अपनाने वालों की उम्मीदें हैं और ब्रांड में उनके निरंतर विश्वास के लिए उनके आभारी हैं। इन ग्राहकों ने ईवी पर भरोसा कायम करके इसके आगे विस्तार के लिए मजबूत नींव रखी है और अन्य संभावित खरीदारों को ध्यान इस ओर खींचा है।" टाटा मोटर्स ने इस साल अगस्त में एक ही महीने में ईवी के लिए 1,000 इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार किया। ऑटोमेकर ने हाल ही में नए टाटा यूनीवर्स इकोसिस्टम की भी घोषणा की, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए टाटा समूह की सहक्रियाओं को सामने लाता है इसमें एक विस्तृत ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम के माध्यम से टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटोकॉम्प, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा शामिल हैं। कंपनी 120 शहरों में 700 से अधिक इंस्टॉलेशन के साथ अपने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ा रही है। हाल ही में, टाटा पावर ने कारैंडबाइक से पुष्टि की कि वह कुछ वर्षों में 200 शहरों में अपने नेटवर्क को 10,000 चार्जिंग स्टेशनों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।

आपकी फैमिली के लिए आ रहीं New Celerio, Alto, Punch, New Tiago समेत ये 5 छोटी कारें September 24, 2021 at 08:08PM

नई दिल्ली।Upcoming Hatchback And Micro SUV Launch India: भारत में अगले कुछ महीनों के दौरान एक से बढ़कर एक हैचबैक और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कारें लॉन्च होनी हैं, जिनमें कुछ तो मौजूदा हैचबैक कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल हैं, वहीं कुछ नई माइक्रो एसयूवी हैं, जो लोगों को दीवाना बनाने आ रही हैं। जहां Maruti Suzuki अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Alto और Maruti Suzuki Celerio का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- Tata Motors भी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक Tata Tiago को बेहतर लुक के साथ उतारने वाली है। इसके साथ ही वह अगले महीने भारत में अपनी नई Micro SUV Tata Punch भी लॉन्च करने वाली है। नई कंपनी की Citroen C3 भी जल्द आ रही है। ये भी पढ़ें- मारुति और टाटा बेहतर ऑप्शन लेकर आ रही हैMaruti Suzuki अगले कुछ महीनों में New Generation Maruti Celerio को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही नए इंजन के साथ आ सकती है। दरअसल, भारत में सेलेरियो की बिक्री काफी घट गई है, ऐसे में कंपनी इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाकर ग्राहकों को अपनी तरह खींचना चाहती है। हैचबैक सेगमेंट में ही कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार ऑल्टो का अपग्रेडेड वर्जन Next Gen Maruti Alto पेश करेगी, जो ज्यादा स्पेस, ज्यादा ऊंचाई के साथ ही नए इंजन ऑप्शन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- Tata और Citroen की अपकमिंग कारेंभारत में हैचबैक सेगमेंट में एक से बढ़कर कार लॉन्च करने वाली टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी धांसू कार Tata Tiago का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। उससे पहले टाटा मोटर्स अगले महीने बहुप्रतीक्षित माइक्रो-एसयूवी Tata Punch को दुनिया के सामने पेश करने वाली है। टाटा पंच कम दाम में कई खास फीचर्स से लैस होगी। भारत में जल्द ही फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन भी अपनी दूसरी कार Citroen C3 लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। सिट्रोएन सी3 को बीते दिनों अनवील किया गया है। ये भी पढ़ें-