
नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अभी हाल ही में अपनी (फॉक्सवैगन टाइगुन) को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका 'सर्विस वैल्यू पैकेज' भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी 4 साल के लिए शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। बता दें कि नई VW Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है। Volkswagen Taigun 1.0-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन के लिए कंपनी ने 21,999 रुपये का सर्विस वैल्यू पैकेज लॉन्च किया है। वहीं, इसके 1.0-लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन के लिए कंपनी ने 27,999 रुपये का सर्विस वैल्यू पैकेज लॉन्च किया है। Volkswagen Taigun 1.5-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन के लिए कंपनी ने 23,999 रुपये का सर्विस वैल्यू पैकेज लॉन्च किया है। वहीं, इसके 1.5-लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन में भी 27,999 रुपये का सर्विस वैल्यू पैकेज कंपनी की तरफ से ऑफर किया जा रहा है। Volkswagen Taigun में कंपनी की तरफ से 4एवर केयर पैकेज दिया जा रहा है। इसमें स्टैंडर्ड 4 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी, जिसे ग्राहक 11,999 रुपये देकर 7 साल तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा 4एवर पैकेज में 4-साल का रोड-साइड असिस्टेंस (RSA) मिल रहा है, ग्राहक 10 साल और 3 फ्री सर्विस तक बढ़ा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को Taigun के 1.0 लीटर वाले मॉडल पर 37 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। जबकि, Taigun के 1.5 लीटर मॉडल पर 40 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।